*धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार‚ लगातार चोरी की वारदातों से मचा हुआ था हड़कंप, सीसीटीवी से पुलिस ने की पहचान*
यूपी के कन्नौज जिले में एक महीने में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की गिरफ्त में उसने खुद अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह धार्मिक स्थलों की गोलक का ताला तोड़कर रूपये चोरी करता था‚ पुलिस ने अभियुक्त कब्जे से कुल 2560 /- रूपये व चोरी की घटना में इस्तेमाल की जाने वाली एक अपाचे मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बताया कि अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 अरविन्द कुमार के कुशल निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी सदर कन्नौज डॉ प्रियंका बाजपेई के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज अजय कुमार अवस्थी के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों की गोलक का ताला तोड़कर रूपये चोरी करने वाला अभियुक्त शहंशाह पुत्र फहीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मिर्जापुर थाना मल्लांवा जिला हरदोई को चोरी के कुल 2560/- रूपये व चोरी की घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जाने कब और कहां कैसे हुई घटनाएं
लगातार धार्मिक स्थलों पर हुई चोरियों से जिले में हड़कम्प मचा हुआ था। दिनांक 03.10.2023 की रात्रि में सुल्तानपीर दरगाह में रखे गोलक का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा रूपये चोरी कर लेने व दिनांक 06.09.2023 को शहर की मीरा टोला स्थित जामा मस्जिद के अन्दर रखे चन्दे वाली गोलक को अज्ञात चोर द्वारा तोड़कर उसमें रखे रूपये चोरी किए जाने के सम्बन्ध में एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया उपरोक्त वीडियो के आधार पर आस पास के सभी सीसीटीवी को चैक किये गये तथा अभियुक्त की मोटरसाइकिल को ट्रेस किया गया।
दिनाँक 06/10/23 को प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमश: मु0अ0सं0 786/23 धारा 380 भादवि एवं मु0अ0सं0 789/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 07.10.2023 को कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उपरोक्त चोरी की घटनाओ को अन्जाम देने वाले अभियुक्त शहंशाह पुत्र फहीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मिर्जापुर थाना मल्लांवा जिला हरदोई को चोरी के कुल 2560/- रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त शहंशाह उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि दि0 03.10.2023 की रात्रि में सुल्तानपीर दरगाह की गोलक का ताला तोड़कर मेरे द्वारा 2500 रूपये चुराए गए थे व दि0 06.10.23 को शहर की जामा मस्जिद की गोलक से 1100 रूपये चुराए थे। अभियुक्त के कब्जे से कुल 2560 रूपये बरामद किये।
बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगो मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभि0 शहंशाह उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई किया चोरी का खुलासा
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई ने बताया कि दिनांक 03 अक्टूबर को कोतवाली कन्नौज में अज्ञात चोर द्वारा सुल्तानपीर दरगाह में गुल्लक का ताला तोड़कर रूपये चुराये गये तथा वायरल वीडियो के आधार पर मीर टोला स्थित जामा मस्जिद के अंदर रखी गुल्लक से अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 07 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस तथा एसओजी टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर ट्रेस किया गया तथा अभियुक्त शहंशाह फहीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मिर्जापुर थाना मल्लांवा जनपद हरदोई से गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में घटना का कबूल किया गया। मौके से 2 हजार 560 रूपये तथा एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
Oct 12 2023, 12:16