ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल के निर्देश में आयोजित कार्यशाला में श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर द्वारा बाल श्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, अधीक्षक सी एच सी परसेंडी डॉक्टर सुनील कुमार ने महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई व विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया।
महिला कल्याण विभाग वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर दीपिका नाग व जिला बाल संरक्षण इकाई की अंजुम परवीन द्वारा महिलाओं को शिशु लिंगानुपात में सुधार व महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं के आर्थिक, सामाजिक पुनरुत्थान के दृष्टिगत बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन, बाल सेवा योजना, व महिलाओं की हेल्पलाइन नंबर 108,1090, 1098, 181, 1076 की विस्तृत जानकारी दी गई, तथा बालिकाओं को सुरक्षा, बाल अधिकारों एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों पर महिलाओं को जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बालिकाओं के जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा यदि हम शिक्षित होंगे तो हमारा शोषण नहीं हो सकता ।खंड विकास अधिकारी परसेंडी राजेश तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सरकार की मंशा के अनुरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य व योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में आशा आंगनबाड़ी एवं समूह की महिलाओं ने प्रतिभा किया
Oct 11 2023, 19:01