Sitapur

Oct 11 2023, 19:01

अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन जनता इंटर कॉलेज रंगवा लहरपुर में किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन बुधवार जनता इंटर कॉलेज रंगवा लहरपुर मे किया गया ।

जिसमे बतौर मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह एसo आईo थाना लहरपुर व महिला सिपाही कोमल व विद्यालय प्रधानाचार्य गौतम जी व एक्सेस टू जस्टिस (पेस संस्था सीतापुर ) के जिला समन्वयक सर्वेश शुक्ला‌ के द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया तथा When Children Have Children पुस्तक का विमोचन कर छात्राओं व अतिथियों को वितरित की गयी एवं बाल विवाह रोकने हेतु शपथ कराई गयी।

बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जीवन कितना दयनीय प्रेस्थितियों भरा व काँटों भरा हो जाता है। इस के बारे में स्वयं भुक्त भोगी महिलाओ में मुशायरा बानो व जगपति देवी ने आपबीती सुनाई,कार्यक्रम मे लहरपुर टीम नूर आलम, अमरजीत, डॉ रहमत अली, मोनिका, वर्षा श्रीवास्तव, मोनिका पाल, उर्मिला देवी, रितु गुप्ता , मीरा सिंह, सुधा मिश्रा, राकेश कुमार, राहुल कुमार,आराधना दीक्षित उपस्थित रहीं.

Sitapur

Oct 11 2023, 19:00

ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल के निर्देश में आयोजित कार्यशाला में श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर द्वारा बाल श्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, अधीक्षक सी एच सी परसेंडी डॉक्टर सुनील कुमार ने महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई व विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया।

महिला कल्याण विभाग वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर दीपिका नाग व जिला बाल संरक्षण इकाई की अंजुम परवीन द्वारा महिलाओं को शिशु लिंगानुपात में सुधार व महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं के आर्थिक, सामाजिक पुनरुत्थान के दृष्टिगत बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन, बाल सेवा योजना, व महिलाओं की हेल्पलाइन नंबर 108,1090, 1098, 181, 1076 की विस्तृत जानकारी दी गई, तथा बालिकाओं को सुरक्षा, बाल अधिकारों एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों पर महिलाओं को जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बालिकाओं के जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा यदि हम शिक्षित होंगे तो हमारा शोषण नहीं हो सकता ।खंड विकास अधिकारी परसेंडी राजेश तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सरकार की मंशा के अनुरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य व योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में आशा आंगनबाड़ी एवं समूह की महिलाओं ने प्रतिभा किया

Sitapur

Oct 11 2023, 18:59

मस्जिद निर्माण किए जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर में एक विशेष समुदाय द्वारा बिना अनुमति के मस्जिद निर्माण किए जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने उप जिलाधिकारी कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर मस्जिद निर्माण तुरंत रोके जाने मांग की है।

ज्ञातव्य है कि नगर के मोहल्ला विकास नगर में बिना अनुमति के एक मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है । मस्जिद निर्माण की खबर मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के लोगों द्वारा रोष प्रकट किया गया। और एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी को मस्जिद निर्माण तुरंत रोके जाने के लिए दिया गया ।

। ज्ञापन में आरोप है कि मस्जिद का निर्माण जिस स्थान पर किया जा रहा है ।वहां पर मुस्लिम आबादी नग्णय है। मस्जिद निर्माण होने पर शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है ।इसलिए अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद का निर्माण तुरंत रोका जाए। ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से दिनेश चंद, धर्मेंद्र पांडे ,प्रखर पांडे ,मयंक टंडन ,ओम प्रकाश मिश्र, प्रभाकर ,पवन मिश्रा, योगेश मिश्रा, दीपक शुक्ला ,सुनील कुमार ,उदयवीर सिंह, सहित भारी संख्या में लोगों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी,नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मस्जिद के निर्माण के कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। और प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Sitapur

Oct 11 2023, 18:58

एसडीएम व सीओ की मौजूदगी भारी पुलिस फोर्स ने किया रूट मार्च

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में आगामी पर्व को लेकर एसडीएम व सीओ की मौजूदगी भारी पुलिस फोर्स ने किया रूट मार्च।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, नगर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी सहित भारी पुलिस फोर्स ने आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर के मजाशाह चौराहा से शहर बाजार, बिसवां तिराहा गेट सहित विभिन्न मार्गों पर रूट मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई, पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने इस मौके पर आम जनमानस से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

Sitapur

Oct 10 2023, 19:03

*शराब पीकर दबंगों ने की पिटाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला ठठेरीटोला निवासी मुनीर अहमद पुत्र अजीज अहमद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि राजकीय इंटर कॉलेज कन्या के समक्ष उसकी चक्की लगी हुई है उसकी चक्की के पास आए दिन स्कूल छुटने के समय रिंकू पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला ताड़ चले शराब पीकर आ जाता है उसके द्वारा 15 दिनों से रिंकू को चक्की पर आने से मना कर दिया गया।

जिस पर रिंकू ने सोमवार को उसे देख लेने की धमकी दी थी, मंगलवार को दोपहर जब प्रार्थी अपनी चक्की पर बैठा था तभी रिंकू अपने कुछ साथियों के साथ तीन मोटरसाइकिलों से आए और उसे मारने पीटने लगे रिंकू के हाथ में असलहा देखकर भाग पडा तो रिंकू और उसके साथियों ने दौड़ा-दौड़ा कर लात घुसो और लाठी डंडों से मारा-पीटा और जेब से?2600 भी निकाल लिए। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है मारपीट की घटना है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Oct 10 2023, 18:47

*गोशाला बनने के लिए ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन*

सकरन (सीतापुर) विकास खण्ड सकरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत अदवारी के सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत अदवारी मे गौशाला न होने से किसानो की फसल को आवारा पशुओ से बचाना बहुत मुश्किल हो रहा है इस सम्बन्ध मे ग्रामीणों ने कई बार ब्लाक व तहसील के अधिकारियों को अवगत कराया जब कि गांव में गोशाला बनने के लिए जगह का भी चिन्हीकरण हो चुका था फिर भी ग्राम पंचायत मे गौशाला नही बनवाया गया ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों से परेशान होकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को दिया है।

इस दौरान कपिल कुमार लोधी समाज सेवी, नरेन्द्र प्रताप सिंह किसान यूनियन जिला मीडिया प्रभारी , रमेश सिंह, मनेजर सिंह, राजेश सिंह, हंसराज सिंह, कोमल सिंह, कौशल सिंह, पुतान सिंह,सतेन्द्र सिंह कन्हैयालाल, भारत राजपूत, रामशरन, रमेश लोधी, मनोज सिंह, हरिहर सिंह, पतिराखन, राजेंद्र कुमार कोटेदार, राजेंद्र, विजय भारत, नन्दराम, रमाशंकर, राघव,प्रेमकुमार, विश्वपाल, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Sitapur

Oct 10 2023, 15:45

*150 आंगनबाड़ी वर्कर को दिया गया प्रशिक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय एच एम एच पीजी कॉलेज के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में 150 आंगनवाड़ी वर्कर को डॉक्टर सैयद राशिद अली की टीम के द्वारा साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड संपूर्ण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया गया।

इस मौके पर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रीयों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सैयद राशिद अली ने कहा कि एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को विपरीत रूप से प्रभावित करता है, यह समस्या संसार में सबसे अधिक पोषण संबंधी कमियों में से एक है, प्रदेश के आधे से अधिक किशोर किशोरी एनीमिया समस्या से ग्रस्त हैं, इस मौके पर उन्होंने आयरन और एनीमिया, एनीमिया के कारण और बचाव, पोषण और व्यक्तिगत सफाई एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर डॉक्टर सरोज लता, काउंसलर सविता ने भी आंगनवाड़ी वर्करों को पोषण के संबंध में प्रशिक्षित किया।

Sitapur

Oct 09 2023, 18:39

*ग्राम किशुनपुर में विवाहिता के भागने के मामले गांव में तनाव*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर में विवाहिता के भागने के मामले गांव में तनाव, बरजंग दल के कार्यकतार्ओं ने पुलिस के विरुद्ध की नारेबाजी । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगांव क्षेत्र के एक गांव से एक हिन्दू विवाहिता को लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी एक युवक उसको बहला फुसलाकर कर भगा ले गया, लड़की के पति की तहरीर पर हरगांव थाने में पुलिस ने विगत 8 अक्टूबर को रमजानी पुत्र टेनी, हनीफ पुत्र शब्बीर, कल्लू पुत्र टेनी, गुफरान पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम किशुनपुर कोतवाली लहरपुर पर धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ज्ञातव्य है कि हरगांव थाना क्षेत्र से रमजानी ने अपने उपरोक्त साथियों के सहयोग से विवाहिता को बहला फुसलाकर कर भगाया गया था विवाहिता का मायका लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में है, सोमवार को बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकतार्ओं ने विवाहिता का पता ना चलने एवं आरोपियों के ना पकडे जाने पर गांव में सोमवार सुबह हंगामा कांटा जिसके चलते शांत व्यवस्था बनाए रखने के लिए लहरपुर व तालगांव की भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि चार दिन बीतने को है लेकिन अभी तक लड़की को बरामद नहीं किया गया है, बजरंग दल के कार्यकतार्ओं का आरोप है कि पुलिस लड़की के परिवार वालों पर ही दबाव बना रही है जिसके चलते बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, गांव में शांत व्यवस्था कायम है और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

Sitapur

Oct 09 2023, 18:36

*80 आशाओं को संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से सोमवार को क्षेत्र की 80 आशाओं को संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दाता अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ मनोज वर्मा बीसीपीएम ने आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि आगामी 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गांव-गांव घर-घर संचारी रोग को लेकर दस्तक अभियान चलाया जाएगा ।

जिसमें जिसमे लोगों घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बचाव के लिए एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगी, गांव में कहीं पर भी जल भराव ना होने दें एवं साफ सफाई का ध्यान रखें और कोई भी व्यक्ति बुखार से पीड़ित है तो उसे दवा देकर अस्पताल में भर्ती करायें। इस मौके पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और टीकाकरण को सफल बनाने, ड्यू लिस्ट बनाने, मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर जयदीप मौर्य , मनोज वर्मा बीसीपीएम, अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, धर्मेंद्र मौर्य एसके चौधरी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं आशाएं उपस्थित थीं।

Sitapur

Oct 09 2023, 16:21

*रिश्तेदारी में आयी महिला को दबंगों ने पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) अपनी बहन के यहां रिश्तेदारी में आयी एक महिला को दबंगों ने मारापीटा महिला द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के टेंडवाडीह गांव निवासी अनीता थाना क्षेत्र के किर्तापुर गांव निवासी अपनी छोटी बहन लक्ष्मी के यहां रिश्तेदारी में आयी हुयी थी।

रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते कुछ लोग अनीता की बहन को गालियां दे रहे थे अनीता ने जब गालियां देने से मना किया तो गनेश,अतुल,अंजनी,विमल आदि ने मिलकर अनीता को मारापीटा अनीता ने उक्त चारों लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |