saraikela

Oct 11 2023, 18:13

सरायकेला : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड समिति की बैठक संपन्न


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। इसके अलावे उपायुक्त ने विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त नें जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यक्रम में प्रगति लाने तथा ऐसी चयनित योजनाओं जिनमे कार्यक्रम प्रारम्भ नहीं किया गया है में यथाशीघ्र कार्यक्रम प्रारम्भ करने का निदेश दिया। वही जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सरायकेला खरसावां को नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में लोगो के सुविधा हेतू बैंक कॉरस्पॉडेंट सेवा प्रारम्भ करने हेतू कार्य में प्रगति लाने, सभी विद्यालयों में छूटे हुए बच्चो के बैंक खाता खुलवाने के निदेश दिया गया।

को गति देने पर बल दिया साथ ही उपायुक्त ने सुदूरवर्ती एवं बॉर्डर एरिया में स्कूल एवं आंगनबाड़ी में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालित योजनाओं मे गति लाने तथा प्रखंड स्तर पर कैंप आयोजित कर शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को सरकार के जल कल्याणकारी योजना जैसे- सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, मनरेगा समेत विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने तथा समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आपसी समन्वय स्थापित कर महिला एवं बाल विकास तथा उनके ससमय स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। 

बैठक मे उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, उप सम्हार्ता सामान्य शाखा, सीआरपीएफ कमांडेंट एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

saraikela

Oct 11 2023, 15:32

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे जमशेदपुर, एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबिली समारोह में किया शिरकत


जमशेदपुर : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबिली समारोह में शिरकत की. इससे पूर्व राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया।

राज्यपाल ने एक्सएलआरआई प्रबंधन के 75 वर्षों के सफर को ऐतिहासिक बताया और कहा यहां के छात्र देश ही नहीं दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं यह गर्व की बात है. 

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है कि टाटा स्टील के सहयोग से दुनिया का बेस्ट मैनेजमेंट संस्थान यहां संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा यहां के छात्र न केवल बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में लीडर की भूमिका में हैं, बल्कि देश को भी लीड कर रहे हैं.

 उन्होंने संस्थान के प्रोफेसर एवं छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं दी. वहीं कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी मौजूद रहे. संस्थान की ओर से राज्यपाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

saraikela

Oct 11 2023, 14:16

झारखंड क्रांति सेवा एवं हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने उयायुक्त कार्यालय का किया घेराव, जोरदार प्रदर्शन


जमशेदपुर :कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है, इसी मामले को लेकर आज झारखंड क्रांति सेवा एवं हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने उयायुक्त कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया और अभिलंब चिकित्सा व्यवस्था सुधार और नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस्तीफा की मांग की है ।

प्रदर्शनकारियों का कहना है की राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला और उनके गृह जिला के सरकारी अस्पताल गरीबों का सही से इलाज नहीं कर रहा है। वही एंबुलेंस लोगों को समय पर नहीं मिलता है ना डॉक्टर सही से इलाज कर रहा है। यहां तक की अस्पताल अपराधियों का अड्डा बन गया है । गरीब का इलाज कहां हो इसको लेकर गरीब त्राहिमाम कर रहे हैं ।वही इन लोगों ने जूनियर डॉक्टर पर पेशेंट को मारने का भी आरोप लगाया है। कहा है सीनियर डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आते है ।जूनियर डॉक्टर सही से इलाज नहीं कर पता है।

saraikela

Oct 11 2023, 13:38

सरायकेला:विधिक सेवा समिति द्वारा बाकार कुड़ी गांव चलाया गया कानूनी जागरूता अभियान


सरायकेला :- नालसा एवं झालसा तथा ड़ालसा तथा SDLSCअनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश पर PLV कार्तिक गोप ने कुकड़ू प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम- बाकार कुड़ी (वनडीह) गाँव मे महिलाओं के साथ मे हो रहे उत्पीड़न संबंधित अभियान लगातार 100 दिन तक अभियान चलाया जायेगा गया।

महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टॉपिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणों को जानकारी दिया गया।

साथ ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस नम्बर 9955802247 में संपर्क करने को कहाँ गया उपस्थित ग्रामीण आदि का भी संख्या में उपस्थित थे।

saraikela

Oct 10 2023, 21:10

झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति श्री रामदास सोरेन के नेतृत्व में टीम सरायकेला खरसावां पहुंची


सरायकेला : झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति श्री रामदास सोरेन के नेतृत्व में टीम सरायकेला खरसावां पहुंची।

 बैठक के दौरान समिति सदस्य माननीय इचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो,माननीय बहरागोड़ा विधायक श्री समीर महंथी, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहें।

समिति के सभापति रामदास सोरेन के अध्यक्षता में परिसदन सभागार सरायकेला में सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस दौरान क्रमवार विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने के निदेश दिए गए। बैठक के दौरान माननीय सभापति एवं अन्य सदस्य गण के द्वारा CSR मद से कल्याणकरी योजनाओं का चयन करने उसके क्रियांनवयन तथा मासिक समीक्षा सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए गए। 

बैठक के दौरान अवैध माइनिंग, परिचालन पर नियम संगत करवाई करने तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ कर लोगो को बेहतर सुविधा प्रदान करने तथा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिया गए । समीक्षा क्रम में विकास कार्य हेतू संचालित निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाकर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करनें के निदेश दिए। वही विधुत आपूर्ति सम्बन्धित प्राप्त शिकायत, नियमित समयावधी में ट्रांसफरमर बदलने तथा आमजनों द्वारा विभिन्न माध्यम से की जा रही शिकायतों पर त्वरित सुनिश्चित के निदेशक दिए गए। साथ ही जिले के उद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण हेतू आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, तथा खाद्य आपूर्ति में अनियमितता पर कड़ी करवाई करने तथा लाभुकों उचित मात्रा एवं निर्धारित समयानुसार वितरण हो यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

saraikela

Oct 10 2023, 17:55

बाघमुंडी : अयोध्या पहाड़ के ऊपरी बांध के पास बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिरने से एक की मौत: इस गाड़ी में और पर्यटक होने की सम्भावना

सरायकेला : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बाघमुंडी के अयोध्या पहाड़ के ऊपरी बांध के पास मंगलवार के सुबह गहरी खाई में जा गिरा । वाहन में चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. 

स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घटना के बारे सूचना बाघमुंडी थाने को दी, मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. एक घंटे से अधिक मशक्कत करने के बाद कार को क्रेन से उठाया गया।

 वाहन के अंदर एक शख्स का लहूलुहान शव मिला, तुरंत शव को पाथरडीह ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ओडिशा राज्य का नंबर प्लेट वाली इस गाड़ी के अंदर शव मिलने से सनसनी मच गई है, इस घटना का पता लगाने के लिए बाघमुंडी थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।गाड़ी में और कोन कौन था इसका खुलासा नहीं हो पाया ,

saraikela

Oct 10 2023, 17:45

सरायकेला : सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग

अपनी अपनी समस्याओं से उपायुक्त को कराया अवगत, उक्त मामलो पर नियमानुसार यथोचित करवाई का उपायुक्त नें दिया आश्वासन

सरायकेला- समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जन शिकायतों के निवारण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए दर्जनों लोग अपनी अपनी समस्याओं से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला को अवगत कराया। जनता दरबार में जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलो से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार यथोचित करवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

 इस दौरान उपायुक्त नें प्राप्त आवेदन के नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने को लेकर सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी आवश्यक दिशा निदेश दिए।

 इस दौरान उपायुक्त नें प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिविल सर्जन श्यक निदेशक समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को आपसी तालनेल स्थापित कर कुचाई प्रखंड अंतर्गत पेंशन योजना से वंचित लाभुको का आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए। 

आज जनता मिलन कार्यकर्म में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण, आपदा राहत योजना, कुचाई प्रखंड में वृद्धा, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन योजना से छूटे हुए लोगो को लाभ प्रदान करने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

saraikela

Oct 10 2023, 11:37

सरायकेला : अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, द्वारा 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत चौथी बार प्रभात फेरी निकाला गया

सरायकेला : NALSA, JHALSA एवम DLSA निर्देश पर 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा यह चौथी बार मंगलवार को प्रभात फेरी निकाला गया।

 मौक़े में मुख्य रूप से सचिव SDLSC सह एसडीजीएम श्री अमित आकाश सिन्हा, अनुमण्डलीय सिविल न्यायालय के कर्मचारीगण शिशर झां उत्तम कुमार नवल किशोर अरुण महतो गंगा पाल छकन लाला पटनायक मनमोहन दास अनिरुद्ध प्रजापति एवम एसडीऐलएस सी के पीएलवी कार्तिक गोप भुपेन चन्द महतो मो0 रमजान अंसारी लक्ष्मी सिंह सुबोध महतो मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पॉस्को (POCSO) Act, बाल विवाह से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

saraikela

Oct 10 2023, 11:27

सरायकेला : कोल्हान के चाैका थाना की पुलिस ने जब्त किया बालू लदा एक ट्रैक्टर: पीएम आवास का निर्माण में रोक

सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला खरासावां जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है । जिला पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी बालू कारोबारी अपना गोरखधंधा जारी रखे हुए हैं । 

जिला पुलिस लाख दावा करती रही कि बालू का अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जा चुका है । एक कहावतें अनुसार पुलिस डाल-डाल तो बालू माफिया कारोबारी पात-पात चल रहा है।  

इसी का नतीजा है कि आए दिन पुलिस बालू लदे वाहन जब्त करती रहती है। आज सुबह चौका थाना की पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। 

चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को चौका-कांड्रा सड़क से मुसरीबेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते में शत्रुध्नादित्य प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के सामने से जब्त किया गया । थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बालू लदे अन्य ट्रैक्टर भागने में सफल रहे।

 पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई ट्रैक्टरों से बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है ।इसके बाद पुलिस दल ने छापामारी की उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

बालू संकट से ग्रामीण हो रहे प्रभावित*

बालू पर प्रतिबंध लगने से स्थानीय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली, बांदना व सोहराई का त्योहार निकट आ रहा है। परब के मौके पर लोग अपने घर-आंगन की साफ-सफाई कर उसे नया लुक देते हैं।  

घर में टूट-फूट की मरम्मत कराते हैं. ऐसे में लोगों को बालू की आवश्यकता होती है। बालू पर सरकार और प्रशासन की गिद्ध दृष्टि से नदी किनारे रहने वाले लोग अपने निजी उपयोग के लिए भी बालू नहीं ले पा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराने वाले और अन्य सरकारी योजनाओं का काम कराने वाले भी बालू नहीं मिलने से परेशान हैं।

saraikela

Oct 09 2023, 21:01

सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न


सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। 

उक्त बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालयों में संचालित योजना जैसे छात्रवृति, एम डी एम, साइकल वितरण, अध्यनरत बच्चो का आधार नामांकन, बैंक खाता ओपनिंग इत्यादि के कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर बच्चो के बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेल खुद, विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर बच्चो के सर्वगिन विकास करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निदेश दिए।  

इस क्रम में उपायुक्त ने कहा सभी बच्चे ने ड्रेस कोड में विद्यालय आएं, विद्यालय में शौचालय एवं पेजल की व्यवस्था हो, समुचित साफ सफाई हो, सूची के अनुरूप मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाए यह सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यालय जँहा बच्चो की उपस्थिति 50% से कम है के प्रधानाचाय को सपस्टिकरण (शोकोज) करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें जिले में चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा करते हुए सभी तीन विद्यालयों में विषयवार शिक्षको की प्रतिन्युक्ति सुनिश्चित करने, कंप्यूटर क्लास हेतू शिक्ष की प्रतिनियुक्ति करने तथा साइंस लैब आईटीसी लैब स्थापित करने के निदेश दिए।

उपस्थिति:- उक्त बैठक में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चर्ल्स हेमबरम, एल डी एम श्री वीरेन शीट, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अंबुजा, ADPO प्रकास कुमार सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, BPO एवं अन्य उपस्थित रहे।