*तालाब में स्नान के दौरान दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत*
मीरजापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत चितांग गांव के पगार मौजा में बनाए गए तालाब में स्नान के दौरान दो बच्चों की पानी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई। परिजनों को सूचना होने पर मौके पर पहुंच कर शव को पानी में से बाहर निकाल कर घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दिए। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत चितांग गांव के पगार मौजा निवासी लालता प्रसाद का 9वर्षीय पुत्र सोनू व सत्तन का 7 वर्षीय पुत्र संदीप बुधवार को दोपहर बाद लगभग 2:00 बजे गांव स्थित तालाब में रस्सी बाल्टी लेकर नहाने गए थे जहां पर पानी खींचने के दौरान गहरे गड्ढे में डूबने से दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई।
मौके पर पहुंची लालता की छोटी बच्ची गुड्डी ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया । जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चे के शव को निकाल कर घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे लहंगपुर चौकी प्रभारी सदानंद सिंह अपने पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल करने में जुट गए। बताया गया कि लालता प्रसाद मुशहर पैर से विकलांग है इनके दो पुत्र व आठ लड़की है एक पुत्र और चार पुत्री की शादी कर चुके है वहीं पर सत्तन के तीन पुत्र है जिसमें मृतक सबसे छोटा पुत्र था। लालता के दो पुत्र क्रमशः झिंगुरी व सोनू तथा लड़की मकोई, संगीता, अनीता, मनीता, लुट्टुरी, डंगहरी, गुड्डी वह एक का नाम नहीं मिल पाया। वहीं पर सत्तन के तीन पुत्र सुनील, गोलू व मृतक संदीप है । लालता व सत्तन पगार मौजा में झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे कि यह घटना घट गई। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Oct 11 2023, 17:28