Kannuaj

Oct 11 2023, 16:07

*जानें कांग्रेस की रणनीति, गौरव संवाद अभियान को लेकर कांग्रेस ने की प्रेस कांफ्रेंस*

कन्नौज। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में दलितों को एकजुट करने के लिए अभियान शुरू करने की रणनीति बनाई है।यह अभियान संविधान दिवस तक चलेगा ।इसके तहत प्रत्येक विधानसभा में तथा सभी ब्लॉक क्षेत्र में अधिकार पत्र भरवाए जायेंगे।इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी हैं। कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 'स्वाभिमान के वास्ते, संविधान के रास्ते" के नारे के साथ दलित गौरव संवाद के अभियान की शुरुआत की जाएगी।

शहर के मकरंद नगर कन्नौज रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुई प्रेस वार्ता मे कांग्रेस ने रणनीति बनाते हुए बताया कि दलितों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस ने गौरव संवाद अभियान की शुरुआत करने जा रही है। यह अभियान आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस तक चलेगा ।इस तरह दलितों को अधिकार पत्र दिए जायेंगे। दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश पॉलिवॉल ने कहा है कि प्रत्येक कांशीराम के विचारो को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।इससे दलित नागरिक अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होगा।

ऐसे भरे जायेंगे दलित अधिकार मांग पत्र

दलित अधिकार मांग पत्र दलित समाज के डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता,शिक्षक ,समाजसेवी,जिला पंचायत के वर्तमान या पूर्व सदस्य इसे भरेंगे।प्रत्येक विधानसभा में 500 दलित अधिकार मांग पत्र भरवाए जायेंगे।इसके साथ ही रात्रि में चौपाल भी की जायेंगी।इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष तारिक बशीर,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अभिनाश दुबे,महिला अध्यक्ष रीना सिंह,पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस एससीएसटी राम भरोसे कमल और नगर अध्यक्ष एहसान उल हक समेत अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहें।

Kannuaj

Oct 10 2023, 19:36

*कन्नौज में संदिग्ध अवस्था में मिला अधेड़ का शव, परिजनों नें जताई हत्या की आशंका

कन्नौज जिले मे एक गाँव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया।  शब की पहचान होने पर इसकी सूचना घर परिवार के लोगों को दी। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।

घर के लोगों ने हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जाहिर की। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। 

जनपद कन्नौज के जलालपुर पनवारा चौकी क्षेत्र के मतौली गांव के देसी शराब ठेका के पास संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शब देखे जाने से गांव में हड़कंप मच गया। अधेड़ की पहचान बनपुरा नारायनपुर के राम सिंह उर्फ पप्पू उम्र 55 वर्ष पुत्र लाल सिंह के रूप में हुई। वहीं इसकी सूचना घर परिवार के लोगों को दी।

सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। राम सिंह दो भाइयों में सबसे छोटा था । चार बेटी दो बेटे हैं । जिसमें चार बेटियों की शादी तथा एक बेटे की शादी भी कर दी है।

 सूचना मिलती है पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार, क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रियंका वाजपेई, जलालपुर पनवारा चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र, पचोर चौकी से सुरक्षाकर्मी जितेंद्र कुमार, तिर्वा कोतवाली इंचार्ज विजय सिंह सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। 

घर व परिवार के लोगों ने हत्या कर शब फेके जाने की आशंका जाहिर की है तो वही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों को समझाने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही ।

Kannuaj

Oct 10 2023, 19:09

*कन्नौज: पूर्व सपा विधायक अनिल दोहरे के आवास पहुंचे राज्य मंत्री असीम अरुण ने सैल्यूट कर दी श्रद्धांजलि*

कन्नौज की सदर सीट से तीन बार विधायक रहे सपा विधायक अनिल दोहरे का निधन हो जाने के बाद मंगलवार की सुबह उनके निजी आवास पर वर्तमान सरकार के राज्य मंत्री असीम अरुण पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पहुंचकर सैल्यूट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने अनिल दोहरे के अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान न होने की गलती स्वीकारते हुए परिजनों से क्षमा मांगी । 

आपको बताते चलें कि सदर विधानसभा सीट से सपा के पूर्व विधायक रहे अनिल दोहरे का 6 अक्टूबर को निधन हो गया था। उनके लीवर में कैंसर की शिकायत थी, जिसका इलाज चल रहा था। गुरुवार की शाम करीब 4 बजकर 13 मिनट पर एसजीपीजीआई लखनऊ में 59 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई थी। इसके बाद उनके अंतिम संस्कार पर राजकीय सम्मान न होने पर राजनीति भी गर्म हो गयी थी हालांकि इस बात को लेकर भाजपा सरकार के राज्य मंत्री ने इस बीच एक ट्वीट के माध्यम से अपने कन्नौज मे न होने की बात कही थी उनका कहना था कि मै अभी बाहर हूँ और जब वह कन्नौज पहुंचेंगे तो अवश्य इस बात की माफी मांगेगे। इसके बाद मंगलवार की सुबह वर्तमान सरकार के मंत्री एवं सदर विधायक असीम अरुण पूर्व सपा विधायक अनिल दोहरे के आवास पहुंचे। जहां पर अनिल दोहरे को पहले सलामी दी और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है वह उनके बड़े भाई थे इसलिए उनके बेटे और उनकी बेटी पूर्व विधायक के सपने को पूरा करेंगे।इसके साथ पूर्व में गलती की क्षमा मांगी।  

एक छोटे से गाँव के रहने वाले थे पूर्व विधायक

पूर्व विधायक अनिल दोहरे कन्नौज जिले के एक छोटे से गाँव टिकैयापुर्वा के रहने वाले थे जो अनौगी क्षेत्र मे आता है । उन्होंने 2007 में समाजवादी पार्टी के टिकट से सदर विधानसभा चुनाव लड़ा था।पहली ही बार चुनाव को जीतने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। सपा से वह लगातार 2022 तक सदर सीट से विधायक रहे। 2022 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण से चुनावी मैदान में हार गए थे।किंतु वर्तमान विधायक असीम अरुण ने निधन की जानकारी मिलते ही शोक संवेदना ट्विटर के माध्यम से व्यक्त की। जबकि पूर्व विधायक के अंत्येष्टि में शामिल न हो पाने का दुख भी जाहिर किया।

पूर्व विधायक की अंतिम संस्कार के सपाइयों का फूटा गुस्सा

तीन बार विधायक होने के बाद भी अंतिम संस्कार के समय राजकीय सम्मान न मिलने से सपाइयों में गुस्सा फूट पड़ा। सपा कारकतार्ओं का कहना है कि हमारे विधायक को राजकीय सम्मान न मिलने पर हम लोगों मे रोष व्याप्त है । हालांकि इस गलती को स्वीकारते हुए वर्तमान सरकार के राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गलती तो गलती होती हैं। पूर्व पुलिस अधिकारी होने के तहत इस गलती को सुधारेंगे और आने वाली तेरहवीं कार्यक्रम में पूर्व में हुई गलती को सुधारने का प्रयास करेंगे।

Kannuaj

Oct 10 2023, 17:27

*कन्नौज मे सड़क हादसे मे घायल किशोर की हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम*

कन्नौज जिले के छिबरामऊ में जीटी रोड पार कर रहे किशोर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया। जहां पर सड़क हादसे में घायल किशोर की अस्पताल में मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिघौली निवासी विवेक (13) पुत्र अशोक कुमार अपने गांव के ही शिवम (15) पुत्र ननकूलाल के साथ साइकिलों से जीटी रोड पार कर रहा था, तभी सिंहपुर मोड के पास जीटी रोड पार करते समय विवेक की साइकिल में छिबरामऊ से बेवर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

हादसे में विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस विवेक को सौ शैय्या अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने विवेक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। विवेक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम

परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता खेतीबाड़ी करते हैं। विवेक मटेहना के विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। वह दो बहनों में इकलौता था। लेकिन आज उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।

कोतवाल अजय कुमार पाठक ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Kannuaj

Oct 10 2023, 10:14

*कन्नौज में किसान के खेत में लगी भीषण आग‚ 5 बीघा धान की फसल जलकर हुआ राख*

यूपी के कन्नौज जिले में एक किसान के खेत में देर रात अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप  ले लिया। भीषण आग की चपेट में आकर खेत में खड़ी धान के फसल जलने लगी। आग की लपटों को देख गांव के लोगों में हड़कंप मच गया।

गांव के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची‚ तब तक किसान की फसल जलकर राख हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब जाकर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। 

आपको बताते चलें कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर निवासी किसान मनीष कुमार के खेत में देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख गांव के लोगों में हड़कंप रहा। धीरे–धीरे आग ने खेत में खड़ी धान की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।

यह देख आसपास खड़ी धान की पकी फसल को लेकर लोग अपने-अपने खेतों की तरफ फसल बचाने को भाग खड़े हुए। गांव के लोगों ने इस बात की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसान के खेत की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।

पीड़ित आग लगाने का लगाया आरोप

पीड़ित किसान मनीष कुमार ने बताया कि देर रात करीब साढ़े 10 बजे मेरें धान के खेत में किसी ने आग लगा दी थी। जिससे 5 बीघा में खड़ी धान की फसल जलकर राख हो गयी थी‚ उसने बताया कि वह खेती करके ही अपने परिवार का भरण पोषण करता है और यह खेत बटाई पर लिया था। जिसकी मालकिन श्यामा देवी है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस और फायब्रिगेड को दी गई थी जिसके बाद फायरबिग्रेड ने आकर मौके पर आग बुझाई।

किसान ने की मुआबजे की मांग

देर रात लगी आग की लपटो से किसान की पूरी फसल जलकर राख हो गई । अपनी जली हुई फसल को देखकर किसान के आखो से आंसू निकल आये। हांलाकि रात होने की बजह से मौके पर कोई अधिकारी नही पहुंच सका जिसकी बजह से अभी तक अधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है‚ लेकिन पीड़ित किसान ने अपनी आग से जली हुई फसल की भरपाई के लिए अधिकारियों से मुआबजा दिये जाने की मांग की है।

Kannuaj

Oct 08 2023, 18:14

*कन्नौज में अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन, एसपी ने दिए दिशा-निर्देश*

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गई। गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी ने प्रतिभाग किया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, संपत्ति जब्ती, हिस्ट्रीशीटर,गैंग पंजीकृत करने तथा ठरअ (रासुका) के तहत कार्यवाही करके अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु तथा ध्वनि प्रदूषण, मिशन शक्ति व आॅपरेशन त्रिनेत्र आदि अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

अपराध गोष्ठी मे एसपी ने दिए यह निर्देश

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक व थाना प्रभारियों को जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत असामाजिक व शरारती तत्वों को चिन्हित कर भारी धन राशि से पाबंद करने हेतु निर्देशित किया गया। पूरे जनपद में सीसीटीवी कैमरे के जाल का और अधिक सघन बनाने तथा लगे हुए सी0सी0टी0वी0 की बारीकी से निगरानी करने हेतु निर्देशित किया ।

थानों में लंबित विवेचनाओं को अविलंब निस्तारित करने व थाने के सभी रजिस्टरों को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया।सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आम जनता से अधिक से अधिक संवाद स्थापित करके उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। वर्तमान में चलाए जा रहे विभिन्न अभियान की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

Kannuaj

Oct 08 2023, 11:22

*धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार‚ लगातार चोरी की वारदातों से मचा हुआ था हड़कंप, सीसीटीवी से पुलिस ने की पहचान*


यूपी के कन्नौज जिले में एक महीने में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में उसने खुद अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह धार्मिक स्थलों की गोलक का ताला तोड़कर रूपये चोरी करता था‚ पुलिस ने अभियुक्त कब्जे से कुल 2560 /- रूपये व चोरी की घटना में इस्तेमाल की जाने वाली एक अपाचे मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बताया कि अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 अरविन्द कुमार के कुशल निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी सदर कन्नौज डॉ प्रियंका बाजपेई के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक  कोतवाली कन्नौज अजय कुमार अवस्थी के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों की गोलक का ताला तोड़कर रूपये चोरी करने वाला अभियुक्त शहंशाह पुत्र फहीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मिर्जापुर थाना मल्लांवा जिला हरदोई को चोरी के कुल 2560/- रूपये व चोरी की घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

जाने कब और कहां कैसे हुई घटनाएं

लगातार धार्मिक स्थलों पर हुई चोरियों से जिले में हड़कम्प मचा हुआ था। दिनांक 03.10.2023 की रात्रि में सुल्तानपीर दरगाह में रखे गोलक का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा रूपये चोरी कर लेने व दिनांक 06.09.2023 को शहर की मीरा टोला स्थित जामा मस्जिद के अन्दर रखे चन्दे वाली गोलक को अज्ञात चोर द्वारा तोड़कर उसमें रखे रूपये चोरी किए जाने के सम्बन्ध में एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया  उपरोक्त वीडियो के आधार पर आस पास के सभी सीसीटीवी को चैक किये गये तथा अभियुक्त की मोटरसाइकिल को ट्रेस किया गया।

दिनाँक 06/10/23 को प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमश: मु0अ0सं0 786/23 धारा 380 भादवि एवं मु0अ0सं0 789/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 07.10.2023 को कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उपरोक्त चोरी की घटनाओ को अन्जाम देने वाले अभियुक्त शहंशाह पुत्र फहीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मिर्जापुर थाना मल्लांवा जिला हरदोई को चोरी के कुल 2560/- रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त शहंशाह उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि दि0 03.10.2023 की रात्रि में सुल्तानपीर दरगाह की गोलक का ताला तोड़कर मेरे द्वारा 2500 रूपये चुराए गए थे व दि0 06.10.23 को शहर की जामा मस्जिद की गोलक से 1100 रूपये  चुराए थे। अभियुक्त के कब्जे से कुल 2560 रूपये बरामद किये।

बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगो मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभि0 शहंशाह उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई किया चोरी का खुलासा

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई ने बताया कि दिनांक 03 अक्टूबर को कोतवाली कन्नौज में अज्ञात चोर द्वारा सुल्तानपीर दरगाह में गुल्लक का ताला तोड़कर रूपये चुराये गये तथा वायरल वीडियो के आधार पर मीर टोला स्थित जामा मस्जिद के अंदर रखी गुल्लक से अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

दिनांक 07 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस तथा एसओजी टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर ट्रेस किया गया तथा अभियुक्त शहंशाह फहीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मिर्जापुर थाना मल्लांवा जनपद हरदोई से गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में घटना का कबूल किया गया। मौके से 2 हजार 560 रूपये तथा एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। 

Kannuaj

Oct 07 2023, 13:57

*कन्नौज में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान‚ अब तक 10 लोगों को काटा‚ एक बच्चा गंभीर रूप से घायल*

कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। राह चलते यह कुत्ते किसी को भी अपना निशाना बना लेते है और फिर कई जगह काटकर घायल कर देते है। गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में ले जाया जाता है जहां उसको कुत्ते का इंजेक्शन लगवाकर वापस कर दिया जाता है। कुत्तों के आतंक से पूरा क्षेत्र डरा व सहमा हुआ है। अभी तक एक ही मोहल्ले में करीब 10 लोगों को कुत्तों ने काटा है। जिसमें मोहल्ले के कई बच्चे भी शामिल है। हाल ही में एक बच्चे के काटने पर लोगों ने कुत्ते को मार–मार कर मौत के घाट उतार दिया। ऐसे ही कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने अभी तक दो कुत्तों को मार भी दिया है इसके बावजूद क्षेत्र में 50–60 कुत्ते अभी भी आतंक ढाये हुए है। इसके बावजूद नगर पालिका की टीम व डॉग कैचर दस्ता इस ओर कतई ध्यान नही दे रहा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कागजियाना के रहने वाले बृजेश ने बताया कि मोहल्ले में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है‚ शाम होते ही यह कुत्ते राह चलते किसी पर भी हमला कर देते हैं। अभी उनके भतीजे को भी काट लिया था। मोहल्ले के कई बच्चों को भी अपना निशाना बना चुके है। लगातार कुत्तों के हमले से हम सब भयभीत है। कभी भी यह अचानक हमला कर देते हैं। मोहल्लेवासी इसको लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके है। नगर पालिका को भी सूचित किया है। लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नही है। मोहल्ले में करीब 50–60 आवारा कुत्ते हैं जो एक साथ झुंड बनाकर चलते है। कभी –कभी महिलाओं और बच्चों पर हमला कर देते है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाते है।

कागजियाना मोहल्ले के रहने वाले मगनूम आलम ने बताया कि हमारे क्षेत्र में 10 लोगों को कुत्तों ने काटा है। अभी आज ही एक बच्चे को काटा है जिसको अस्पताल ले जाया गया है। क्षेत्र में कम से कम 50–60 कुत्ते हैं। कुत्तों के आतंक से सभी लोग परेशान है। हम लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते है तो वहां भी कुत्तों के काटने से आये मरीजों की भीड़ लगी रहती है। जिला अस्पताल में कुत्ते के काटने के इंजेक्शन लगाये जाते है जिसमें भी नंबर लगाना पड़ता है।

Kannuaj

Oct 06 2023, 20:49

कन्नौज में 20 साल से फरार चल रहा था अभियुक्त‚ पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने आखिर किस मामले में था वांछित

यूपी के कन्नौज जिले में 20 सालों से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा अभियुक्त आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने बताया कि यह षणयंत्र और हत्या के मामले में फरार चल रहा था। जिसको कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त कई बार पुलिस को चकमा देकर बचता रहा लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसको मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया है। पुलिस अब पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए उसको जेल भेजने की तैयारी में है। 

आपको बताते चलें कि सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर निवासी  रमेश चन्द्र पाठक पुत्र बसन्त लाल के खिलाफ न्यायालय में 51/99 अ0सं0 238/98 धारा 302/506 भादवि में वारण्ट निर्गत कराया गया था।जिसको लेकर पुलिस उसकी तलाश में दबिश लगातार दे रही थी। अभियुक्त पुलिस को 20 सालों से चकमा देकर फरार चल रहा था।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डा0 अरविन्द कुमार के मार्गदर्शन मे क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना सौरिख पुलिस टीम ने 20 सालों से फरार विचाराधीन अभियुक्त रमेश चन्द्र पाठक पुत्र बसन्त लाल को  गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय स्पेशल जज एससी/एसटी फर्रुखाबाद को भेज दिया गया ।

इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे ने बताया कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। जो एक मुकदमे में करीब 20 सालों से वांछित था। फरार अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस को इस अभियुक्त को काफी दिनों से तलाश थी।

Kannuaj

Oct 06 2023, 12:36

*कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने सपा से तीन बार विधायक रहे चुके अनिल दोहरे के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि, मीडिया से हुए रूबरू*

कन्नौज सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से तीन बार विधायक रहे अनिल दोहरे के निधन के बाद आज सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव दिवांगत नेता को श्रद्धांजलि दी, अखिलेश यादव ने अनिल दोहरे के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, अखिलेश यादव पूर्व विधायक के नसरापुर स्थित आवास पर पहुंचे थे, जहां मीडिया से बात करते अखिलेश यादव ने कहा कि यहां से विधायक रहे अनिल दोहरे आज हमारे बीच नहीं है इनका पुराना राजनीतिक परिवार रहा है उनके पिताजी से लेकर वह खुद परिवार के सभी सदस्य लगातार सेवा में  जनता के लिए लगे रहे।

कन्नौज की जनता के बीच में लगातार बने रहे समाजवादी पार्टी ने बहुत ही जिम्मेदार निष्ठावान ईमानदार कार्यकर्ता और नेता खोया है इसकी भरपाई नही हो सकती । महाराष्ट्र के समाजवादी प्रदेश अध्य्क्ष अबु आजमी के ठिकानों पर छापे के सवाल पर कहा कि ये कोई बड़ी बात नही है आज हमने एक अच्छा नेता खोया है।

पार्टी ने एक जिम्मेदार निष्ठावान, ईमानदार, कार्यकर्ता व नेता खोया

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बहुत जिम्मेदार नेता यहां से विधायक रहे अनिल दोहरे आज हमारे बीच नही रहे। हालांकि उनका राजनीतिक परिवार रहा। उनके पिता जी से लेकर वह खुद और उनके परिवार के सभी सदस्य लगातार सेवा में लगे रहे जनता की। कन्नौज की जनता के बीच में सुख–दुख में लगातार बने रहे। समाजवादी पार्टी ने एक बहुत ही जिम्मेदार निष्ठावान, ईमानदार, कार्यकर्ता व नेता खोया है। इसकी भरपाई अब हमें मुश्किल है। इस समय पर हम यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी में परिवार को हिम्मत मिले।

राजनीती के शुरूआती दौर से हमने उन्हें देखा है। हमने बहुत से नेताओं के साथ और राजनीति में उनके साथ कैसे काम किया जाता है वह लगातार हम लोगों ने देखा है। अनिल दोहरे उनमें से थे जो ईमानदार थे। और कोई बात कही जाती थी तो छिपाते नही थे। जैसे कि राजनीतिक परिस्थितयां रही कन्नौज की उन्होंने समाजवादी पार्टी को हमेशा सही राय दी। समाजवादी पार्टी के हित में सोंचा उन्होंने समाजवादी पार्टी कैसे गांव–घर में पहुंचे मजबूत हो उस दिशा में लगातार वह मेहनत करते रहे लेकिन जो परिस्थितियां रही बीमारी के कारण बीमार हुए सुनने में यहां तक आता है कि जो उन्हें तकलीफ व परेशानी रही वह अपने परिवार से भी छिपा करके रखे।

पार्टी को कैसे मजबूत करें। अपने इलाज में भी लापरवाही कि उन्होंने डाक्टरों ने पूरी जिम्मेदारी से काम किया। बीमारियां कई ऐसी होती है पूरा अच्छा इलाज होने के बाद भी, सही इलाज होने के बाद भी वह हमारे परिवार के साथी को बचा नही पाये। बीमार रहे लेकिन पार्टी की सेवा करते रहे। तकलीफ परेशानी में रहे लेकिन किसी भी अपने सहयोगी, साथी और करीबियों को भी नही जानने दिया कि वह कितनी तकलीफ में है। ऐसे नेता को खोया है। हम सभी दुखी है और बहुत लंबे समय तक वह याद रहेंगे। बहुत समय लगेगा उनको भूल पाने के लिए। मै बल्कि जनता के बीच जो उन्होंने इतने दिन गुजारे है। बहुत सी जनता का सीधा उनके लगाव बना रहा।

महाराष्ट्र के समाजवादी प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी के ठिकानों की जा रही छापेमारी पर क्या बोले अखिलेश

यह विषय कोई बड़ा विषय नहीं है। जांच होना, छापे पड़ना आज हमने पार्टी के नेता को खोया है। हमारे लिए यह दुख बड़ा है। जिस नेता ने समाजवादी पार्टी को गांव–गांव पहुंचाया। लगातार मेहनत की और इतनी कम उम्र में उनका जाना। आज जहां इतने संसाधन है। इतनी अच्छी दवाइयां है। इतने अच्छे अस्पताल है। इसके बाद भी अगर हम नही बचा पा रहे है। तो कहीं न कहीं हम लोगों को सोचना होगा कि कितना बेहतर हम लोगों को इलाज करना पड़ेगा जिससे लोगों को जान बचाई जा सके और अगर सही समय पर जानकारी हो, समय पर सही डाइग्नोसिस, समय पर सही इलाज मिल जाये तो शायद हमको इतनी कम उम्र में इनको खोना नही पड़ता।