*राजगढ़ खंडहर में तब्दील शवदाह गृह बना नशेड़ियों का अड्डा*

राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के धनसीरिया निकरिक के मध्य, नदिहार राजगढ़ के मध्य बना 20 लख रुपए की लागत से शवदाह गृह बनाए गए हैं।शवदाह गृह में शांति स्थल शौचालय ऑफिस रूम बनाया गया है। साथ ही पीने के पानी के लिए हैंडपंप भी लगाया गया है बैठने के लिए टीनशेड लगाया गया है। ऑफिस रूम में रजिस्ट्री एंट्री और अन्य प्रकार के हिसाब लिखे जाते थे ।लेकिन अब वह पूरी तरह से गायब हो चुके हैं।

कोरोना महामारी में जिंदा तो जिंदा मुर्दा होने के बाद भी इंसान का संघर्ष खत्म नहीं हुआ ऐसे ऐसे देश दिखाई दिए जिनकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसे में जब अंतिम संस्कार के लिए जरूरत पड़ी तो कहीं भी शवदाह गृह खुद अपनी दुर्दशा पर आंसू बहता रहा लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है।शवदाह गृह में बड़े-बड़े घास झाइयां ग जाने से और रास्ता न होने से लोग यहां जाना उचित नहीं समझते हैं।

यहां पर नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है जो पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है।शवदाह गृह धनसीरिया निकरिका के मध्य में शवदाह गृह के बगल में चेक डैम बनाया गया है जहां पर लोग स्नान कर सकें पहले यहां पर निशुल्क लड़कियां दी जाती थी वर्ष 2016-17 से गंगा निर्मली कलर के लिए भारत सरकार अनेक योजनाएं चलाई थी गंगा किनारे कहीं भी शव को ना जलाया जाए।

इसके लिए प्रदेश सरकार ने गांव-गांव में शवदाह गृह बनवाया यह अभियान लगभग 1 साल तक चला इसके बाद गांव के लोग शवदाह गृह जाना छोड़ दिए हैं और चुनार, मीरजापुर, बनारस जाकर शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। जिसमें ग्राम प्रधान का सहयोग न मिलने से ग्राम वासी भी यहां पर आना छोड़ दिए हैं पहले ग्राम सभा से लड़कियों दी जाती थी ।ग्राम प्रधान इसके अध्यक्ष हुआ करते थे ,लेकिन अब ग्राम सभा ने अपना मुंह भी मोड़ लिया है।

यहां पर अधिकारी आना उचित नहीं समझते हैं। ग्रामीण मनोज भारती, संदीप कुमार, कृष्ण कुमार, जगदीश सिंह ,रामप्यारे, विनोद कुमार ,विनय कुमार ने कहा कि शवदाह गृह 20 लख रुपए की लागत से बनाए गए थे जहां पर गरीब तबके के लोगों को गांव में ही सुविधा देने के लिए सरकार ने योजना को लाया लेकिन ब्लाक कर्मचारियों और ग्राम प्रधानों की मिली भगत से योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है साथ ही ब्लॉक कर्मचारी और ग्राम पंचायत इस शवदाह गृह से अपना मुंह मोड़ रहे हैं। जो धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है और दरवाजे खिड़कियां सभी गायब हो रहे हैं देखने वाला यहां पर कोई नहीं है।

परड़वा में बना शवदाह गृह केवल गांव की शोभा बढ़ा रहा है। यहां पर भी गांव के लोग दाह संस्कार के लिए नहीं आ रहे हैं ।केवल कागजों पर दाह संस्कार हो रहे हैं और अधिकारी वह भाई लूटने में मशगूल है।शवदाह गृह कलवारी में भी बनाया गया है जो उपेक्षा का दर्द झेल रहा है इतनी लागत लगाकर ग्राम पंचायत में और कर पाए जाते तो बहुत विकास होता लेकिन ग्राम प्रधान और ब्लाक कर्मचारियों को मिली भगत से शवदाह गृह नशेड़ियों और जारी का अड्डा बनता जा रहा है।

जिससे यह नशेड़ियों का अड्डा बन गया और खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। लाखों की लागत से बना शवदाह गृह नशेड़ियों और जारी के लिए अड्डा बन चुका है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमाकांत से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जानकारी है लेकिन इसे एडियो पंचायत काम को देखेंगे जब राजगढ़ ब्लॉक के एडियो पंचायत पुरेन्द्र कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान के माध्यम से कार्य कराया जाएगा ब्लॉक से बजट पास नहीं होगा जो भी कार्य होगा ग्राम पंचायत ही कराएगा। 20 लाख की लागत से बना शवदाह गृह अधिकारियों के कान पर जू नहीं रेंग रहा है। ऐसे शवदाह गृह बनाने का क्या फायदा जो ग्रामीणों के लिए अंतिम संस्कार के लिए गांव में सुविधा होते हुए भी बनारस जाना पड़ रहा है ।जहां पर उन्हें आर्थिक के साथ-साथ मानसिक छटी उठानी पड़ रही है।

25 केवी का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जलने के कारण अंधेरे में रात्रि गुजरने को विवश, ग्रामीण शिकायत के बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

हलिया (मिर्जापुर)।हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत बेदउर में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जला हुआ है इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है जबकि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग सहित टोल फ्री नंबर शिकायत दर्ज कराया है इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात्रि गुज़ारनी पड़ रही है। 

जबकि शासन का निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर तीन दिन के अंदर बदल दिया जाय लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से जला हुआ ट्रांसफार्मर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बदला नहीं जा सका ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग है‌।गांव निवासी एडवोकेट देव प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह से गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए विद्युत विभाग व टोल फ्री नंबर पर शिकायत की गई है लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका है।इस संबंध में अवर अभियंता आनंद मिश्रा ने बताया कि ट्रांसफार्मर के लिए स्टोर में मांग किया गया है ट्रांसफार्मर स्टोर से मिलते ही बदलवा दिया जायेगा।

*राजगढ़ अघोषित बिजली कटौती से हो रही परेशानी , बार- बार ट्रिपिंग की समस्या से नहीं मिल पा रही निजात*

राजगढ़ मीरजापुर / राजगढ़ क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से आमजन के अलावा पशुओं को पानी पीने के अलावा धान भी सिंचाई के अभाव में सूख रही है । राजगढ़ क्षेत्र में एक हफ्ते पूर्व बारिश हुई । बारिश होने से किसान रेडा पर होने से परेशान हो रहे हैं ।इस समय सबसे ज्यादा पानी की जरूरत है जिसको किसान अपने धान को बचाने में लगे हुए हैं। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से सही तरीके से बिजली नहीं मिल रही है ।

देखा जाए तो मात्र 8 घंटे ही बिजली मिल रही है। राजगढ़ पावर हाउस से खोराडीह फीडर, भवानीपुर फीडर, राजगढ़ फीडर संचालित है। लेकिन रात्रि में बिजली कब आएगी कब जाएगी कुछ पता नहीं है। इस समय गांव में तालाब पोखरे बारिश से भरे हुए हैं लेकिन पानी का लेवल भी सही हो गया हैं।धान के अलावा मिर्च की भी सूख गई है।

चारों तरफ क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। राजगढ़ क्षेत्र के 3 दर्जन से ज्यादा गांव में बिजली मात्र 7 घंटे की आ रही है। उसमें से दो दर्जन से ज्यादा की बार की कटौती की जा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी रात में होती है रात को करीब 10:00 बजे बिजली आएगी 12:00 कट जाएगी फिर रात्रि 2:00 बजे बिजली आएगी भर में 4:00 बजे कट जाएगी उसके बाद सुबह में 9:00 बजे बिजली आएगी और यही रवैया बिजली विभाग अपनाया हुआ है पूछने पर ओवरलोड का बहाना बनाकर पल्ला झा ले रहा है और घटना उपभोक्ताओं को पढ़ रहा है और बिजली वसूली के लिए दिन-रात लगे हुए हैं बड़े व्यापारियों को छोड़कर छोटे और किसानों को परेशान किया जा रहा है।

बिजली जमा करने के लिए ।दर्जनों की संख्या पर राजगढ़ पावर में पहुंचे किसान प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार ,सुनील कुमार, छोटेलाल, धनंजय जायसवाल, महेंद्र सिंह, धर्मेंद्र ,सुमित कुमार विजय कुमार अभय सिंह सूर्य केश सिंह ने कहा कि धान और टमाटर भी सूख रही है।

बिजली नहीं आ रही है जिससे किसानों के पास आर्थिक और मानसिक क्षति हो रही है। दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने पत्र दिया कहा कि अगर बिजली नहीं मिली तो किसानों की धान सुख कर खराब हो जाएंगी। बारिश ना होने से धान सुख तो रही है।

लेकिन मिर्च भी सूख गई है। अभी 3 दिन पूर्व ही बारिश हुई लेकिन खेतों से पानी निकल गया और धान फूत रहा है और इसी समय पानी की सबसे ज्यादा धान को जरूरत होती है।

लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। ऊपर से बिजली विभाग का ग्रामीण इलाकों में बिजली ना देना रुला रहा है।

ओवरलोड की समस्या सालों से चल रही है लेकिन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

*मीरजापुर में दीवाल की जुड़ाई करते समय राजगीर की गिरकर मौत*

लालगंज, मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव निवासी राधे विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय दशरथ विश्वकर्मा की पक्की दीवार की जोड़ाई करते समय अचानक गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव निवासी राधे विश्वकर्मा राजगीर मिस्त्री का काम करता था मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां पक्की दीवार की जोड़ाई करने गया था कि जमीन पर ही खड़े हो कर दीवार जोड़ाई के दौरान अचानक गिर कर मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक राधे विश्वकर्मा के चार पुत्र हैं जिसमें राजेश, कमलेश, कन्हैया, मंगला व एक पुत्री है जिसका नाम आशा है। मृतक दो पुत्र तथा पुत्री की शादी कर चुका था।

*विन्ध्याचल : समस्त मेला कार्य तय समय पर होंगे पूरे - जिलाधिकारी*

विन्ध्याचल, मीरजापुर। नवरात्र मेंलाकार्यप्रगति के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंकानिरंजन ने मेलाक्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर कहा , किसी भी सूरत में सुनिश्चित अवधि में पूर्ण होगा मेला कार्य। विंध्याचल रोडवेज परिसर से होते हुए बरतर तिराहा, कोतवाली मार्ग, दीवानघाट, श्रीदुर्गाघाट, बलुआघाट, पक्काघाट, कचौड़ी गली, परिपथ, न्यू व्हीआईपी, पुरानी व्ही आई पी मार्ग तक कड़ी धूप में चक्रमण कर डीएम ने चल रहे मेला कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

गंगा घाटों पर पसरी गंदगी देखकर काफी खिन्न नजर आई जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी अंगद गुप्ता से कहा की जिन भवनों के सामने कूड़ा एकत्रित हो उन्हे नोटिस जारी किया जाय। डीएम ने बताया की विन्ध्य धाम तीर्थविकास परिषद स्थाई तौर पर अपने कोष से निकट भविष्य में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती करेगा जो विंध्यक्षेत्र में विशेष सफाई कार्य करते रहेंगे।

उन्होंने ईओ नगरपालिका से कहा की गंगाघाट पर टीनसेड की दुकानें बनाकर कर किराए पर दें, इससे जो भी धन किराए के रूप में प्राप्त हो उसे घाट की सफाई व्यवस्था में सम्मिलित करें। बिजली विभाग के कार्य में शिथिलता देख डीएम ने मौके पर मौजूद एसडीओ निर्देश जारी किया की जब तक कार्य पूर्ण नही हो जाता मेला क्षेत्र में मौजूद रहे, इसकी जिम्मेदारी मंदिर सुरक्षा प्रभारी सीपी पाण्डेय को देते हुए कहा की इनके उपस्थिति की निगरानी आप करोगे।

परिपथ में चल रहे कोरिडोर कार्य के प्रति असंतोष जताते हुए उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश जारी करते हुए कहा की अब समय आ गया है की आप दिन, रात दोनों शिफ्टों में कार्य करें नही तो समय पर कार्य पूर्ण नही हो पाएगा। परिपथ में मौजूद नालियों इत्यादि गड्ढों को चौबीस घंटे में पूर्ण कर पत्थर इत्यादि बिछाने का भी निर्देश जारी किया।

नवनिर्मित हवन कुंड के पूर्वी दीवाल को ऊपर से तीन फीट तोड़कर वहां जाली लगाने का निर्देश जारी किया जिससे हवन के दौरान उत्पन्न धुएं से अंदर उपस्थित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न हो। इस अवसर पर एडीएम वित्त राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, एसडीएम सिद्धार्थ यादव, एक्सियन गंगाप्रदूषण संजयकुमार, सीओ सिटी मनोज गुप्ता, सीओ यातायात अंजय कुमार , सूचनाधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, परियोजना प्रबंधक यूपी आर एन एन वीरेंद्र कुमार, ऋषिसिंह ( गोलू ) इत्यादि लोग मौजूद रहे।

*वन अभ्यारण्य क्षेत्र में वन भूमि की जुताई कर रहे दो लोगों को वन विभाग टीम ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर भेजा जेल*

हलिया (मीरजापुर): हलिया वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र के हलिया कंपार्टमेंट नंबर तीन में अबैध रुप से हल बैल से सोमवार की सुबह वन भूमि की जुताई कर रहे दो लोगों को सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी हलिया राम नारायण जैसल के निर्देश पर वन दारोगा चंद्रशेखर प्रजापति व वन्यजीव रक्षक रामदास आदिवासी शीतला बक्स सिंह मौके पर पंंहुचकर वन भूमि की जुताई कर रहे हलिया निवासी खुश्बू व मुनीब को गिरफ्तार कर रेंज परिसर दिघिया लाकर दोनों लोगों के खिलाफ रेंज में केस दर्ज कर गिरफ्तार दोनों लोगों को जेल भेज दिया है ‌‌।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी हलिया रामनारायण जैसल ने बताया कि हलिया कंपार्टमेंट नंबर तीन ग्राम हलिया सेंचुरी क्षेत्र में अबैध रुप से हल बैल से वन भूमि की जुताई कर रहे दो लोगों को वन टीम ने मौके पर पंंहुचकर गिरफ्तार कर रेंज परिसर में लाकर दोनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया है।

*ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत*

मिजार्पुर,राजगढ़। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार दोपहर खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई थी।

जानकारी के अनुसार ददरा गांव निवासी शशि शेखर (35) पुत्र ओम प्रकाश सिंह सोमवार दोपहर करीब दो बजे ददरा गांव में किराए पर खेत की जुताई करने गए थे। खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक शशि शेखर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई थी। मृतक के एक पांच वर्षीय बेटा है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

*महिला नें समय से पहले दिया दो बच्चों को जन्म मंडलीय चिकित्सालय में बच्चों का चल रहा उपचार*

हलिया (मीरजापुर): क्षेत्र के बरकछ गांव निवासी राजेश कुमार की पत्नी संजू को रविवार की देर शाम प्रसव पीड़ा शुरु होने पर स्वजनों ने महिला को उपचार के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुबार पर लेकर आये ज़हां पर महिला ने सात माह में ही एक पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया जिस पर नवजात शिशुओं की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जिस पर महिला के पति ने एंबुलेंस सेवा 108 पर सूचना दिया मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा 108 वाहन के ईएमटी संतोष भारतीय ने महिला सहित दोनों नवजात शिशुओं को उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर लेकर गये ज़हां पर दोनों नवजात शिशुओं का चिकित्सक ने उपचार शुरू किया हालत सामान्य बताई जा रही है।

एंबुलेंस के ईएमटी संतोष भारतीय ने बताया कि महिला को प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुबार लेकर आये ज़हां पर महिला ने सात माह के एक पुत्र व एक पुत्री को जन्म दिया जिस पर दोनों नवजात शिशुओं की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया दोनों नवजात शिशुओं को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जंहा पर उपचार के बाद हालत सामान्य है।

*नदी में गिरा बेसहारा बैल, ग्रामीणों ने निकाला बाहर*

मिर्ज़ापुर: ड्रमंडगंज कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास अदवा नदी में सोमवार को एक लावारिस बैल गिर गया। बैल के नदी में गिरने की जानकारी होने पर समाज सेवी मुन्ना सिंह, सत्यदेव सिंह,मंगल भूंज, दिनेश सिंह,राजन अग्रहरि, कल्लू आदि के सहयोग से रस्सी के सहारे बैल को गहरी नदी से बाहर निकाल लिया गया। सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम में पशुचिकित्साधिकारी डा. कमलेश कुमार व पशुधन प्रसार अधिकारी विपुल राय ने गंभीर रूप से घायल बेसहारा बैल का दवा उपचार जूट गये।

*मिर्जापुर : जंगल में भेड़ चराने गए अधेड़ की अचानक तबियत बिगड़ने से हुई मौत*

मिर्ज़ापुर। हलिया थाना क्षेत्र के मतवार चौकी अंतर्गत रामपुर नौडिहा निवासी कन्हैया लाल पाल उर्फ़ (डंगर) की अचानक तबियत ख़राब हो जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मतवार चौकी क्षेत्र के रामपुर नौडिहा निवासी 55 वर्षीय कन्हैया लाल पाल उर्फ़ डंगर किसान थे और खेती बाड़ी के साथ साथ भेड़ पालक भी थे हमेशा की भांति जंगल में अपनी भेड़ों को लेकर रहते थे और चराते खिलाते थे।

रविवार को 11 बजे रात अचानक उनकी तबियत ख़राब हो गई और खुन की उल्टी दस्त करने लगे साथ रहे चरवाहों ने इसकी सूचना उनके घर वालों को दी घर वाले भेड़ के खरका पहुंचे और आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने तबियत को गंभीर देखते हुए उन्हें मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर लेकर जाने को कहा परिजनों ने अपने निजी साधन से मंडलीय अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक कन्हैया लाल के तीन पुत्र बड़े बेटे का नाम रमेश पाल 32 वर्ष, महेश पाल 28 वर्ष व छोटा बेटा गणेश पाल 20 वर्ष जिसकी अभी शादी नहीं हुई है पत्नी पार्वती का पती शोक में रो-रो कर बुराहाल है।