झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति श्री रामदास सोरेन के नेतृत्व में टीम सरायकेला खरसावां पहुंची


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति श्री रामदास सोरेन के नेतृत्व में टीम सरायकेला खरसावां पहुंची।

 बैठक के दौरान समिति सदस्य माननीय इचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो,माननीय बहरागोड़ा विधायक श्री समीर महंथी, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहें।

समिति के सभापति रामदास सोरेन के अध्यक्षता में परिसदन सभागार सरायकेला में सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस दौरान क्रमवार विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने के निदेश दिए गए। बैठक के दौरान माननीय सभापति एवं अन्य सदस्य गण के द्वारा CSR मद से कल्याणकरी योजनाओं का चयन करने उसके क्रियांनवयन तथा मासिक समीक्षा सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए गए। 

बैठक के दौरान अवैध माइनिंग, परिचालन पर नियम संगत करवाई करने तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ कर लोगो को बेहतर सुविधा प्रदान करने तथा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिया गए । समीक्षा क्रम में विकास कार्य हेतू संचालित निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाकर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करनें के निदेश दिए। वही विधुत आपूर्ति सम्बन्धित प्राप्त शिकायत, नियमित समयावधी में ट्रांसफरमर बदलने तथा आमजनों द्वारा विभिन्न माध्यम से की जा रही शिकायतों पर त्वरित सुनिश्चित के निदेशक दिए गए। साथ ही जिले के उद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण हेतू आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, तथा खाद्य आपूर्ति में अनियमितता पर कड़ी करवाई करने तथा लाभुकों उचित मात्रा एवं निर्धारित समयानुसार वितरण हो यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

बाघमुंडी : अयोध्या पहाड़ के ऊपरी बांध के पास बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिरने से एक की मौत: इस गाड़ी में और पर्यटक होने की सम्भावना

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बाघमुंडी के अयोध्या पहाड़ के ऊपरी बांध के पास मंगलवार के सुबह गहरी खाई में जा गिरा । वाहन में चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. 

स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घटना के बारे सूचना बाघमुंडी थाने को दी, मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. एक घंटे से अधिक मशक्कत करने के बाद कार को क्रेन से उठाया गया।

 वाहन के अंदर एक शख्स का लहूलुहान शव मिला, तुरंत शव को पाथरडीह ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ओडिशा राज्य का नंबर प्लेट वाली इस गाड़ी के अंदर शव मिलने से सनसनी मच गई है, इस घटना का पता लगाने के लिए बाघमुंडी थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।गाड़ी में और कोन कौन था इसका खुलासा नहीं हो पाया ,

सरायकेला : सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग

Image 2Image 3Image 4Image 5

अपनी अपनी समस्याओं से उपायुक्त को कराया अवगत, उक्त मामलो पर नियमानुसार यथोचित करवाई का उपायुक्त नें दिया आश्वासन

सरायकेला- समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जन शिकायतों के निवारण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए दर्जनों लोग अपनी अपनी समस्याओं से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला को अवगत कराया। जनता दरबार में जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलो से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार यथोचित करवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

 इस दौरान उपायुक्त नें प्राप्त आवेदन के नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने को लेकर सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी आवश्यक दिशा निदेश दिए।

 इस दौरान उपायुक्त नें प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिविल सर्जन श्यक निदेशक समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को आपसी तालनेल स्थापित कर कुचाई प्रखंड अंतर्गत पेंशन योजना से वंचित लाभुको का आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए। 

आज जनता मिलन कार्यकर्म में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण, आपदा राहत योजना, कुचाई प्रखंड में वृद्धा, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन योजना से छूटे हुए लोगो को लाभ प्रदान करने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

सरायकेला : अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, द्वारा 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत चौथी बार प्रभात फेरी निकाला गया

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : NALSA, JHALSA एवम DLSA निर्देश पर 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा यह चौथी बार मंगलवार को प्रभात फेरी निकाला गया।

 मौक़े में मुख्य रूप से सचिव SDLSC सह एसडीजीएम श्री अमित आकाश सिन्हा, अनुमण्डलीय सिविल न्यायालय के कर्मचारीगण शिशर झां उत्तम कुमार नवल किशोर अरुण महतो गंगा पाल छकन लाला पटनायक मनमोहन दास अनिरुद्ध प्रजापति एवम एसडीऐलएस सी के पीएलवी कार्तिक गोप भुपेन चन्द महतो मो0 रमजान अंसारी लक्ष्मी सिंह सुबोध महतो मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पॉस्को (POCSO) Act, बाल विवाह से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

सरायकेला : कोल्हान के चाैका थाना की पुलिस ने जब्त किया बालू लदा एक ट्रैक्टर: पीएम आवास का निर्माण में रोक

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला खरासावां जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है । जिला पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी बालू कारोबारी अपना गोरखधंधा जारी रखे हुए हैं । 

जिला पुलिस लाख दावा करती रही कि बालू का अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जा चुका है । एक कहावतें अनुसार पुलिस डाल-डाल तो बालू माफिया कारोबारी पात-पात चल रहा है।  

इसी का नतीजा है कि आए दिन पुलिस बालू लदे वाहन जब्त करती रहती है। आज सुबह चौका थाना की पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। 

चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को चौका-कांड्रा सड़क से मुसरीबेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते में शत्रुध्नादित्य प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के सामने से जब्त किया गया । थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बालू लदे अन्य ट्रैक्टर भागने में सफल रहे।

 पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई ट्रैक्टरों से बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है ।इसके बाद पुलिस दल ने छापामारी की उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

बालू संकट से ग्रामीण हो रहे प्रभावित*

बालू पर प्रतिबंध लगने से स्थानीय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली, बांदना व सोहराई का त्योहार निकट आ रहा है। परब के मौके पर लोग अपने घर-आंगन की साफ-सफाई कर उसे नया लुक देते हैं।  

घर में टूट-फूट की मरम्मत कराते हैं. ऐसे में लोगों को बालू की आवश्यकता होती है। बालू पर सरकार और प्रशासन की गिद्ध दृष्टि से नदी किनारे रहने वाले लोग अपने निजी उपयोग के लिए भी बालू नहीं ले पा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराने वाले और अन्य सरकारी योजनाओं का काम कराने वाले भी बालू नहीं मिलने से परेशान हैं।

सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। 

उक्त बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालयों में संचालित योजना जैसे छात्रवृति, एम डी एम, साइकल वितरण, अध्यनरत बच्चो का आधार नामांकन, बैंक खाता ओपनिंग इत्यादि के कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर बच्चो के बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेल खुद, विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर बच्चो के सर्वगिन विकास करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निदेश दिए।  

इस क्रम में उपायुक्त ने कहा सभी बच्चे ने ड्रेस कोड में विद्यालय आएं, विद्यालय में शौचालय एवं पेजल की व्यवस्था हो, समुचित साफ सफाई हो, सूची के अनुरूप मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाए यह सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यालय जँहा बच्चो की उपस्थिति 50% से कम है के प्रधानाचाय को सपस्टिकरण (शोकोज) करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें जिले में चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा करते हुए सभी तीन विद्यालयों में विषयवार शिक्षको की प्रतिन्युक्ति सुनिश्चित करने, कंप्यूटर क्लास हेतू शिक्ष की प्रतिनियुक्ति करने तथा साइंस लैब आईटीसी लैब स्थापित करने के निदेश दिए।

उपस्थिति:- उक्त बैठक में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चर्ल्स हेमबरम, एल डी एम श्री वीरेन शीट, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अंबुजा, ADPO प्रकास कुमार सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, BPO एवं अन्य उपस्थित रहे।

लोहरा समाज को जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने के विरोध में अनुमंडल मुख्य में धरना एवं प्रदर्शन




					
Image 2Image 3Image 4Image 5


बुंडू: लोहरा समाज को जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने की माँग को लेकर सोमवार को बुंडू अनुमंडल कार्यालय के समक्ष लोहरा/ करमाली समन्वय समिति द्वारा हजारों की संख्या में प्रदर्शन किया गया एवं धरना दिया गया । 

धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बुंडू एसडीओ को सौंपा गया । धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष जगदीश लोहरा ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा 19 जनवरी 2006  पत्रांक 355 के तहत खतियान के अतिरिक्त स्थलीय जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोहरा समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया था । 

उन्होंने आरोप लगाया कि आदेश के बावजुद गत कई माह से लोहरा समाज के लोगों को प्रमाण पत्र निर्गत करने में विभाग उदासीन बनी हुई है । इसका ख़ामियाज़ा लोहरा समाज के लोगों को भुगतना पड़ रहा है । मुख्यमंत्री के नाम बुंडू एसडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में जांच प्रतिवेदन में तेजी लाते हुये जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की गई है ।

सरायकेला :प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, मॉडल कैरियर सेंटर का आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : मॉडल कैरियर सेंटर सह2 जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से डिग्री कॉलेज, खरसावां में पीएम नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया। 

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त मेला में रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटिड, मॉल मेटालिक्स लिमिटिड एवं युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा अप्रेंटिसशिप हेतु 38 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवम साक्षात्कार

सरायकेला :उत्पाद विभाग ने छापामारी कर 150 लीटर अवैध विदेशी शराब किया जब्त


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : अधीक्षक उत्पाद एवम मधनिषेध विभाग के निर्देश पर सरायकेला खरसावां के टीम ने संबंधित थाना के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर चांडिल थानांतर्गत काठजोर जंगल में  संचालित अवैध विदेशी शराब विनिर्माणशाला पर की छापेमारी।

 छापेमारी दल ने इस दौरान

150 लीटर के लगभग तैयार अवैध विदेशी शराब जब्त किया ।

 संबंधित संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया तथा कानूनी कारबाई की जा रही है।

संकल्प सप्ताह के तहत आकांक्षी प्रखंड सरायकेला के सभी पंचायत में आजीविका समूह द्वारा,समृद्धि दिवस मनाया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : संकल्प सप्ताह के तहत आकांक्षी प्रखंड सरायकेला के सभी पंचायत में आजीविका समूह की दीदियों के द्वारा उनके उत्पाद एवं किया जा रहे व्यवसाय से संबंधित प्रदर्शनी लगाते हुए समृद्धि दिवस मनाया गया।

 इस अवसर पर सभी पंचायत भवनों में समृद्धि दिवस का कार्यक्रम मनाते हुए आजीविका के और भी संसाधनों पर जेएसएलपीएस के पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा प्रकाश डाला गया।  

किस प्रकार आजीविका समूह अपने और अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते हैं और सरकार से किस प्रकार उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जा रही है इस पर भी विचार विमर्श किया गया।  

विदित हो कि दिनांक 30 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुभारंभ किए गए संकल्प सप्ताह के तहत दिनांक 3 अक्टूबर को स्वास्थ्य मेला से प्रारंभ करते हुए आकांक्षी प्रखंड के विभिन्न बिंदुओं से संबंधित मेला प्रदर्शनी के माध्यम से संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से होना है।

 आज के समृद्धि दिवस पर लगाए गए प्रदर्शनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जेएसएलपीएस द्वारा विभिन्न पंचायत में जाकर अवलोकन भी किया गया।