*कन्नौज में किसान के खेत में लगी भीषण आग‚ 5 बीघा धान की फसल जलकर हुआ राख*
यूपी के कन्नौज जिले में एक किसान के खेत में देर रात अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग की चपेट में आकर खेत में खड़ी धान के फसल जलने लगी। आग की लपटों को देख गांव के लोगों में हड़कंप मच गया।
गांव के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची‚ तब तक किसान की फसल जलकर राख हो चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब जाकर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।
आपको बताते चलें कि इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर निवासी किसान मनीष कुमार के खेत में देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख गांव के लोगों में हड़कंप रहा। धीरे–धीरे आग ने खेत में खड़ी धान की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।
यह देख आसपास खड़ी धान की पकी फसल को लेकर लोग अपने-अपने खेतों की तरफ फसल बचाने को भाग खड़े हुए। गांव के लोगों ने इस बात की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसान के खेत की पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।
पीड़ित आग लगाने का लगाया आरोप
पीड़ित किसान मनीष कुमार ने बताया कि देर रात करीब साढ़े 10 बजे मेरें धान के खेत में किसी ने आग लगा दी थी। जिससे 5 बीघा में खड़ी धान की फसल जलकर राख हो गयी थी‚ उसने बताया कि वह खेती करके ही अपने परिवार का भरण पोषण करता है और यह खेत बटाई पर लिया था। जिसकी मालकिन श्यामा देवी है।
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस और फायब्रिगेड को दी गई थी जिसके बाद फायरबिग्रेड ने आकर मौके पर आग बुझाई।
किसान ने की मुआबजे की मांग
देर रात लगी आग की लपटो से किसान की पूरी फसल जलकर राख हो गई । अपनी जली हुई फसल को देखकर किसान के आखो से आंसू निकल आये। हांलाकि रात होने की बजह से मौके पर कोई अधिकारी नही पहुंच सका जिसकी बजह से अभी तक अधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है‚ लेकिन पीड़ित किसान ने अपनी आग से जली हुई फसल की भरपाई के लिए अधिकारियों से मुआबजा दिये जाने की मांग की है।
Oct 10 2023, 17:27