शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कार्यों का बहिष्कार करते हुए दिया धरना, सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोप
रोहतास - बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आहवान पर सोमवार को शंकर महाविद्यालय सासाराम के समक्ष शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरना दिया।
शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वेतन सत्यापन कोषांग की मनमानी एवं बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग व विश्वविद्यालय के तानाशाही पूर्ण रवैये से तंग आकर कर्मचारियों द्वारा कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरना दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के वेतन से 25% कटौती की जा रही है तथा अनुकम्पा के आधार पर नवनियुक्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। जिससे शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों में सरकार व विश्वविद्यालय के खिलाफ काफी रोष है। अगर कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो यह धरना आगामी 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
धरना कार्यक्रम के दौरान विनय प्रताप सिंह, विकास कुमार, डॉ० ओमकार, नाथ, ब्रज किशोर चौबे, राकेश रंजन पाण्डेय, संतोष कुमार चौबे, श्रीमती कल्याणी कुमारी, कुवेरा कुँवर, विपिन कुमार, हृदया नारायण यादव, संदीप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Oct 10 2023, 16:50