रैंकिंग निषेध सेमिनार का हुआ आयोजन, बच्चों का किया गया मार्गदर्शन

रोहतास : रैगिंग को हमेशा से अभिशाप के रूप में देखा जाता है। साथ ही यह दंडनीय अपराध भी है। रैगिंग किसी भी तरह से उचित नहीं है क्योंकि इसके प्रभाव से प्रताड़ित होने वाल कुछ भी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। रैगिंग से जितनी भी दूरी बनाए रखी जाए छात्रों के लिए उतना ही लाभदायक है।

उक्त विचार मंगलवार को नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में आयोजित रैंगिग निषेध सेमिनार को संबोधित करते हुए डिहरी की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने कही।

वहीं सेमिनार को संबोधित करते हुए मुफस्सिल थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार ने छात्रों को बताया कि इससे होने वाले नुकसान का किसी भी प्रकार से भरपाई नहीं किया जा सकता। इसलिए रैगिंग को ना कहें। उन्होंने कहा कि मर्यादा में रहते हुए अपने छोटे भाइयों को प्यार दें एवं उनका मार्गदर्शन करें। जबकि नवागंतुक मेडिकल छात्रों का भी आह्वान किया कि अपने से सीनियर्स को बड़े भाई के रूप में सम्मान देते रहे। रैगिंग

सेमिनार को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नारायण स्कूल आफ लॉ के डीन डॉ राकेश वर्मा, नारायण मेडिकल कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ अशोक देव, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कुमार आलोक प्रताप ,डीन फैकल्टी ऑफ़ मेडिसिन डॉ मुक्तिनाथ सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुनीत कुमार सिंह ,प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने किया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कार्यों का बहिष्कार करते हुए दिया धरना, सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोप

रोहतास - बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आहवान पर सोमवार को शंकर महाविद्यालय सासाराम के समक्ष शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरना दिया। 

शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वेतन सत्यापन कोषांग की मनमानी एवं बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग व विश्वविद्यालय के तानाशाही पूर्ण रवैये से तंग आकर कर्मचारियों द्वारा कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरना दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के वेतन से 25% कटौती की जा रही है तथा अनुकम्पा के आधार पर नवनियुक्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। जिससे शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों में सरकार व विश्वविद्यालय के खिलाफ काफी रोष है। अगर कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो यह धरना आगामी 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 

धरना कार्यक्रम के दौरान विनय प्रताप सिंह, विकास कुमार, डॉ० ओमकार, नाथ, ब्रज किशोर चौबे, राकेश रंजन पाण्डेय, संतोष कुमार चौबे, श्रीमती कल्याणी कुमारी, कुवेरा कुँवर, विपिन कुमार, हृदया नारायण यादव, संदीप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बदलते मौसम में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

रोहतास - जिले में बीते कई दिनों से हो रही झमाझम बारिश के बाद अब तेज धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। एक तरफ बिहार में डेंगू के बढ़ते मामले और दुसरी तरफ बदलते मौसम से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिसका सीधा असर जिले के अस्पतालों में देखने को मिलने लगा है। इसी क्रम में सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। 

मौसम के उतार-चढ़ाव से अक्सर बच्चे तथा बुजुर्गों के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। जिसको लेकर सभी को सतर्क रहना चाहिए। इस मौसम में सभी लोगों को खासतौर से बच्चे एवं बुजुर्गों के खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों को खुले में बिकने वाली चीजों से दूर ही रखना चाहिए। मौसम के पल-पल बदलते मिजाज से लोगों में मलेरिया, दस्त, निमोनिया, बुखार, स्कीन की समस्या आदि होने का खतरा बढ़ जाता है जिससे रहन-सहन व खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए। इसके अलावा डेंगू के बढ़ते मामलों ने भी लोगों को सताना शुरू कर दिया है। हालांकि डेंगू के बढ़ते मामले को देखकर जिले का स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है तथा सदर अस्पताल में मरीज के लिए अलग से एक डेंगू वार्ड भी बनाया गया है। जहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।

चिकित्सक की सलाह-

क्या करें:-

- घर व आसपास की जगहों को स्वच्छ रखें।

- घर में फिनायल या नमक के पानी से पोंछा लगाएं।

- खाना खाने से पूर्व हाथ को साबुन से अच्छी तरह धो लें।

- फलों व सब्जियों को अच्छी तरह धो कर खाएं।

- घर के किसी कोने या बर्तन में पानी न जमा होने दें।

- रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

- कूलर के पानी को प्रतिदिन बदलते रहे।

क्या ना करें:-

- गीला कपड़ा ना पहनें।

- बारिश में भीगने से बचें।

- खाने वाली चीजों को खुले में ना छोड़े।

- बासी खाना न खाएं।

- तौलिया, रूमाल आदि को गीला ना छोड़े।

ऐसे मौसम में अपने खान-पान व रहन-सहन में बदलाव कर तथा कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने कहा कि मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन भी पूरी तरह मुस्तैद है तथा सभी जरूरी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। डेंगू को लेकर सदर अस्पताल में एक अलग वार्ड बनाया गया है जहां मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं सीएस ने लोगों को अपने खान-पान में बदलाव लाने तथा बाहरी चीजों को खाने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए घरों के आसपास बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें तथा रात को सोते समय मच्छरदानी का जरूर प्रयोग करें। बुखार आने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें तथा खून की जांच कराएं। जिससे रोगी का बेहतर उपचार किया जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आगामी त्योहारों को लेकर डीएम ने शहर का किया रात्रि भ्रमण, संवेदनशील जगहों को किया चिन्हित

रोहतास - आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए रविवार की रात जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान कई संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया तथा दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ति के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

रात्रि भ्रमण के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि डीएम द्वारा शहर के बौलिया रोड, आलमगंज रोड, चौक बाजार, मदार दरवाजा, चौखंडी, धर्मशाला रोड, पुराना थाना, नवरत्न बाजार, जानी बाजार, बस्ती मोड, मोची टोला, शेरगंज, मुरादाबाद नहर, कुराईच, लालगंज नहर, गौरक्षणी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया है। 

हालांकि इस दौरान दशहरा पर्व के अवसर पर मूर्ति स्थापना एवं पूजा पंडाल वाले जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया गया तथा पूजा पंडालों में एकत्रित होने वाली भीड़भाड़, आवागमन संबंधी रूट प्लान, मूर्ति विसर्जन रूट प्लान, साफ सफाई एवं मूलभूत नागरिक सुविधाओं के संबंध में कार्य योजना तैयारी हेतु रणनीति तैयार की गई। 

उन्होंने बताया कि आगामी पर्व त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है तथा सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर अलग-अलग बैठकों के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। वहीं पर्व के दौरान भीड़ के नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए भी जगह जगह बैरिकेटिंग और ड्राप गेट लगाए जाएंगे। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। 

रात्रि भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल कुमार, नजारत उप समाहर्ता भानु प्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सनातन संस्कृति चेतना परिषद द्वारा अभिनंदन समारोह सह सनातन व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रोहतास - जिले के डिहरी नगर स्थित अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन में रविवार को सनातन संस्कृति चेतना परिषद की रोहतास इकाई द्वारा अभिनंदन सह व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार सभी सनातनियों को जाति एवं उपजाति में बांटकर जातीय उन्माद फैला रही है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामचरितमानस पर सवाल पैदा करते हैं और उसी चाचा भतीजे की पार्टी के शिक्षा मंत्री जिनको पता नहीं कि रामचरित्र मानस हिंदू धर्म का एक महान ग्रंथ है। जो भगवान रामचंद्र का संदेश देकर मानव जीवन को सार्थक बनाती है। 

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की नीतीश सरकार सभी को जाति मे बांटकर कर प्रदेश का विनाश करना चाहती हैं। जबकि इस देश में केवल दो ही जाति है, एक अमीर और दूसरा गरीब। तिवारी ने यह भी कहा कि सनातन धर्म में सभी हिंदू हरि भजन करते हैं तथा राम भक्त होते हैं। चाहे वह किसी जाति से हों। सनातन एक संस्कृति का रक्षक है। जो संस्कार देती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

I.N.D.I.A के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्षों की हुई संयुक्त बैठक, जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा में कई मुद्दों पर बनी आपसी सहमति

रोहतास - I.N.D.I.A के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ रविवार को जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के रोहतास जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने की। जिसका उद्देश्य रोहतास जिले के सर्वांगीण विकास को कायम करने के लिए विचार विमर्श करना था।

इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज कुशवाहा से मिलकर उन्हें जिले की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और उनके शीघ्र निष्पादन के लिए प्रभारी मंत्री जयंत राज कुशवाहा से अनुरोध भी किया जाएगा।

उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों ने बारी-बारी से जिले की कई समस्याओं पर चर्चा किया और एकमत होकर उनके शीघ्र निष्पादन के तरीकों पर अपनी सहमति बनाई।

बैठक के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, सीपीआई के जिला सचिव सत्तार अंसारी, जिला सचिव रुपेश श्रीवास्तव, तथा भाकपा माले के प्रतिनिधि जैनम कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

देश में विकास बाधक है आइएनडीआइए गठबंधन - रामेश्वर चौरसिया

रोहतास - जिले के डेहरी में भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में आईएनडीआइए गठबंधन पूरी तरह बाधक है। हालांकि उन्होंने बिहार सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए जातिगत जनगणना के सर्वेक्षण को सही बताया। कहा कि जातिगत जनगणना करने का निर्णय भाजपा गठबंधन वाली बिहार की एनडीए सरकार में ही ली गई थी। जिसका श्रेय महागठबंधन सरकार लेना चाहती है।

उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि अब जरूरत आ गया है अति पिछड़ों के हाथ में सत्ता की कमान सौंपने की। भाजपा तो इसके पूर्व हीं दो-दो बार दो-दो उपमुख्यमंत्री का पद अति पिछड़ा को दे चुकी है। अब महागठबंधन सरकार को भी अति पिछड़ा को महत्वपूर्ण पद देते हुए मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने कई नेताओं एवं महत्वपूर्ण लोगों द्वारा बिहार में जातीय जनगणना को फर्जी बताने की बात को नकार दिया।

उन्होंने कहा कि जिन जातियों को यदि किसी कारण बस उनको लगता है कि उनकी जाति की संख्या के बारे में जानकारी सही नहीं दी गई है तो इसके लिए वह उचित फोरम पर अपना साक्ष्य के साथ शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सरकार को जरूर उसमें संशोधन करना चाहिए। सरकार को निश्चित रूप से उसमें संशोधन कर उनकी संख्या को फिर से जोड़ना चाहिए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

दशहरा को लेकर नगर पूजा समिति की हुई बैठक, कई बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा

रोहतास - आगामी दुर्गा पूजा पर्व की तैयारी को लेकर श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिवघाट के प्रांगण में रविवार को सासाराम नगर पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी एवं बैठक का संचालन नवनिर्वाचित महामंत्री संतोष कुमार ने किया। 

इस दौरान सड़क मरम्मती, पेयजल, विद्युत, मुख्य सड़क एवं गलियों में खंभों पर लगे स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, विसर्जन रूट में होने वाली परेशानी इत्यादि मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई तथा बताया गया कि जिला प्रशासन के सहयोग से सभी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

वहीं बैठक में उपस्थित लाइसेंसी बंधुओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया तथा जल्द से जल्द निपटारे की बात कही गई। 

बैठक के दौरान नगर पूजा समिति के पूर्व महामंत्री कमलेश महतो, राम इकबाल सिंह, मंगलानन्द पाठक, आशुतोष सिंह, सोनू सिन्हा, विनोद तिवारी, सरदार पप्पू सिंह, बेचू महतो, मुकेश पाण्डेय, ध्रुव सिंह, रजनीश कुमार वर्मा, संदीप सोनी, महेंद्र कांश्यकार, सुरेंद्र पांडेय, अनिल महतो, संजय कुमार गुप्ता, परशुराम सिंह, श्याम किशोर दुबे, अतेंद्र सिंह, अजय मिश्र सहित काफी संख्या में विभिन्न वार्डों के निवासी एवं सभी लाइसेंसी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

विधायक विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

रोहतास - सदर अस्पताल परिसर का रविवार को राजद के स्थानीय विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा मरीजों से भी चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर संतोष जताते हुए विधायक ने कहा कि परिसर को स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। परिसर को स्वच्छ रखकर हम लोगों को कई अवांछित रोगों से दूर रख सकते हैं। 

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि आम जनता की सेवा एवं तमाम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ससमय अस्पताल पहुंचें तथा अपने दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। हालांकि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन बेहतर तरीके से मरीजों की सेवा कर रहा है। लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। जिसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। 

इस क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी, दवा काउंटर, लेबर रूम, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, एनआईसीयू सहित विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया तथा पूरे अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की बात कही। 

वहीं दवा को लेकर विधायक ने कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े इसके लिए आवश्यक दवाओं की कमी होने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बाहर से दवा की खरीद कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाए। 

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, डॉ बीके पुष्कर सहित अन्य पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नदी में डूबने से एक किशोरी की मौत, गोताखोर की मदद से मिली लाश

रोहतास - जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्रशिला गांव के समीप नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है। 

बताया जाता है कि भद्रशिला गांव निवासी विजेंद्र प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी उर्फ अनु कुमारी जितिया पर्व के दौरान गांव की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करने के लिए गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। 

हालांकि उपस्थित महिलाओं के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और नदी के बहाव में किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिवसागर थाने की पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से शव को बरामद कर लिया। इसके बाद शव को सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया जहां पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। 

इधर घटना के बाद पारिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पर्व का माहौल मातम में तब्दील हो गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी