सरायकेला : अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, द्वारा 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत चौथी बार प्रभात फेरी निकाला गया

सरायकेला : NALSA, JHALSA एवम DLSA निर्देश पर 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा यह चौथी बार मंगलवार को प्रभात फेरी निकाला गया।

 मौक़े में मुख्य रूप से सचिव SDLSC सह एसडीजीएम श्री अमित आकाश सिन्हा, अनुमण्डलीय सिविल न्यायालय के कर्मचारीगण शिशर झां उत्तम कुमार नवल किशोर अरुण महतो गंगा पाल छकन लाला पटनायक मनमोहन दास अनिरुद्ध प्रजापति एवम एसडीऐलएस सी के पीएलवी कार्तिक गोप भुपेन चन्द महतो मो0 रमजान अंसारी लक्ष्मी सिंह सुबोध महतो मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पॉस्को (POCSO) Act, बाल विवाह से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

सरायकेला : कोल्हान के चाैका थाना की पुलिस ने जब्त किया बालू लदा एक ट्रैक्टर: पीएम आवास का निर्माण में रोक

सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला खरासावां जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है । जिला पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी बालू कारोबारी अपना गोरखधंधा जारी रखे हुए हैं । 

जिला पुलिस लाख दावा करती रही कि बालू का अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जा चुका है । एक कहावतें अनुसार पुलिस डाल-डाल तो बालू माफिया कारोबारी पात-पात चल रहा है।  

इसी का नतीजा है कि आए दिन पुलिस बालू लदे वाहन जब्त करती रहती है। आज सुबह चौका थाना की पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। 

चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को चौका-कांड्रा सड़क से मुसरीबेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते में शत्रुध्नादित्य प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के सामने से जब्त किया गया । थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बालू लदे अन्य ट्रैक्टर भागने में सफल रहे।

 पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कई ट्रैक्टरों से बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है ।इसके बाद पुलिस दल ने छापामारी की उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

बालू संकट से ग्रामीण हो रहे प्रभावित*

बालू पर प्रतिबंध लगने से स्थानीय ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली, बांदना व सोहराई का त्योहार निकट आ रहा है। परब के मौके पर लोग अपने घर-आंगन की साफ-सफाई कर उसे नया लुक देते हैं।  

घर में टूट-फूट की मरम्मत कराते हैं. ऐसे में लोगों को बालू की आवश्यकता होती है। बालू पर सरकार और प्रशासन की गिद्ध दृष्टि से नदी किनारे रहने वाले लोग अपने निजी उपयोग के लिए भी बालू नहीं ले पा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराने वाले और अन्य सरकारी योजनाओं का काम कराने वाले भी बालू नहीं मिलने से परेशान हैं।

सरायकेला: उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न


सरायकेला : जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। 

उक्त बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालयों में संचालित योजना जैसे छात्रवृति, एम डी एम, साइकल वितरण, अध्यनरत बच्चो का आधार नामांकन, बैंक खाता ओपनिंग इत्यादि के कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर बच्चो के बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेल खुद, विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर बच्चो के सर्वगिन विकास करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निदेश दिए।  

इस क्रम में उपायुक्त ने कहा सभी बच्चे ने ड्रेस कोड में विद्यालय आएं, विद्यालय में शौचालय एवं पेजल की व्यवस्था हो, समुचित साफ सफाई हो, सूची के अनुरूप मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाए यह सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यालय जँहा बच्चो की उपस्थिति 50% से कम है के प्रधानाचाय को सपस्टिकरण (शोकोज) करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें जिले में चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा करते हुए सभी तीन विद्यालयों में विषयवार शिक्षको की प्रतिन्युक्ति सुनिश्चित करने, कंप्यूटर क्लास हेतू शिक्ष की प्रतिनियुक्ति करने तथा साइंस लैब आईटीसी लैब स्थापित करने के निदेश दिए।

उपस्थिति:- उक्त बैठक में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चर्ल्स हेमबरम, एल डी एम श्री वीरेन शीट, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अंबुजा, ADPO प्रकास कुमार सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, BPO एवं अन्य उपस्थित रहे।

लोहरा समाज को जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने के विरोध में अनुमंडल मुख्य में धरना एवं प्रदर्शन



बुंडू: लोहरा समाज को जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने की माँग को लेकर सोमवार को बुंडू अनुमंडल कार्यालय के समक्ष लोहरा/ करमाली समन्वय समिति द्वारा हजारों की संख्या में प्रदर्शन किया गया एवं धरना दिया गया । 

धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बुंडू एसडीओ को सौंपा गया । धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष जगदीश लोहरा ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा 19 जनवरी 2006  पत्रांक 355 के तहत खतियान के अतिरिक्त स्थलीय जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोहरा समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया था । 

उन्होंने आरोप लगाया कि आदेश के बावजुद गत कई माह से लोहरा समाज के लोगों को प्रमाण पत्र निर्गत करने में विभाग उदासीन बनी हुई है । इसका ख़ामियाज़ा लोहरा समाज के लोगों को भुगतना पड़ रहा है । मुख्यमंत्री के नाम बुंडू एसडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में जांच प्रतिवेदन में तेजी लाते हुये जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की गई है ।

सरायकेला :प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, मॉडल कैरियर सेंटर का आयोजन


सरायकेला : मॉडल कैरियर सेंटर सह2 जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से डिग्री कॉलेज, खरसावां में पीएम नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया। 

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया की उक्त मेला में रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटिड, मॉल मेटालिक्स लिमिटिड एवं युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा अप्रेंटिसशिप हेतु 38 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवम साक्षात्कार

सरायकेला :उत्पाद विभाग ने छापामारी कर 150 लीटर अवैध विदेशी शराब किया जब्त


सरायकेला : अधीक्षक उत्पाद एवम मधनिषेध विभाग के निर्देश पर सरायकेला खरसावां के टीम ने संबंधित थाना के साथ संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर चांडिल थानांतर्गत काठजोर जंगल में  संचालित अवैध विदेशी शराब विनिर्माणशाला पर की छापेमारी।

 छापेमारी दल ने इस दौरान

150 लीटर के लगभग तैयार अवैध विदेशी शराब जब्त किया ।

 संबंधित संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया तथा कानूनी कारबाई की जा रही है।

संकल्प सप्ताह के तहत आकांक्षी प्रखंड सरायकेला के सभी पंचायत में आजीविका समूह द्वारा,समृद्धि दिवस मनाया गया।

सरायकेला : संकल्प सप्ताह के तहत आकांक्षी प्रखंड सरायकेला के सभी पंचायत में आजीविका समूह की दीदियों के द्वारा उनके उत्पाद एवं किया जा रहे व्यवसाय से संबंधित प्रदर्शनी लगाते हुए समृद्धि दिवस मनाया गया।

 इस अवसर पर सभी पंचायत भवनों में समृद्धि दिवस का कार्यक्रम मनाते हुए आजीविका के और भी संसाधनों पर जेएसएलपीएस के पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा प्रकाश डाला गया।  

किस प्रकार आजीविका समूह अपने और अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते हैं और सरकार से किस प्रकार उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जा रही है इस पर भी विचार विमर्श किया गया।  

विदित हो कि दिनांक 30 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुभारंभ किए गए संकल्प सप्ताह के तहत दिनांक 3 अक्टूबर को स्वास्थ्य मेला से प्रारंभ करते हुए आकांक्षी प्रखंड के विभिन्न बिंदुओं से संबंधित मेला प्रदर्शनी के माध्यम से संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से होना है।

 आज के समृद्धि दिवस पर लगाए गए प्रदर्शनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जेएसएलपीएस द्वारा विभिन्न पंचायत में जाकर अवलोकन भी किया गया।

कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डाॅ० सुनीता देबदूत सोरेन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सह जांच शिविर लगाया गया

 घाटशिला: कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डाॅ० सुनीता देबदूत सोरेन द्वारा हरेक महीने रविवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क हेल्थ चेकअप सह जांच शिविर में फुलडुंगरी स्थित उनके आवास पर मरीजों को ईलाज किया गया। ब्रह्मानन्द अस्पताल के सर्जन डॉ देवदूत सोरेन ने मरीजों के देखा एवं परामर्श दिया। 

अभी बारिश का मौसम होने के कारण लोगों के बीच पेट की समस्या और वायरल फीवर बढ़ गया है, साथ ही डॉ सुनीता देबदूत सोरेन ने डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए सभी आये हुए मरीजों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया कि अभी मच्छरदानी लगा कर ही सोए, साथ ही अपने आस-पास पानी ना जमने दे, साफ-सफाई रखे. 

 डॉ देवदूत सोरेन ने बावशीर, हाइड्रोसील और कैंसर के मरीजों को भी निःशुल्क परामर्श दिया। साथ ही साथ मरीजों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की भी जाँच की गई । मौके पर संतोष मुर्मू, बिनय बेरा, नीमा संजय हेम्बरम, रघुवंश मिश्रा, अशीम दास,मदन टुडु आदि मौजूद थे।

विधिक सेवा समिति ने चलाया कानूनी जागरूकता अभियान

रायकेला : नालसा एवं झालसा तथा ड़ालसा तथा SDLSCअनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश  पर PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम रानी डीह टोला  मे जागरूकता अभियान चलाया तथा महिला उत्पीड़न, वाल श्रम कानून और अन्य कानून की जानकारी दी गई।

घाटशिला : ऐतिहासिक होगा 12 अक्टूबर का संकल्प यात्रा : डॉ सुनीता

घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड के अंतर्गत बादिया गांव में भाजपा नेत्री डॉ० सुनीता देवदूत सोरेन की उपस्थिति में एक बैठक किया गया । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 12 अक्टूबर घाटशिला के राजस्टेट मैदान में आयोजित होने वाले संकल्प यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार तरीके से तैयारी किया जा रहा है ।

डॉ सुनीता ने कहा : आगामी 12 अक्टूबर को घाटशिला में आयोजित होने वाले संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि के रूप में हमारे झारखंड प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री सह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का आगमन हो रहा है । इस बैठक में बाबूलाल मरांडी के अलावे झारखंड के प्रदेश स्तरीय बहुत सारे वरिष्ठ भाजपा के नेता भी मौजूद रहेंगे । यह संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है वर्तमान समय में संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश के पांचों प्रमंडल से चलते हुए कोल्हान की धरती के घाटशिला विधानसभा में आगमन होने जा रहा है । 

 घाटशिला विधानसभा के सभी कार्यकर्ता एवं जिले के पदाधिकारी जोर - शोर से लगे हुए हैं । इसलिए आज हमने मुसाबनी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं के संग की बैठक की । तथा उन सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । 

मौके पर , संजय मुर्मू, संतोष मुर्मू, उप मुखिया सुनीता पान, ग्राम प्रधान हरिपद हँसदा, भारती हँसदा, धीरेन पातर, कविता पातर, निहार दत्ता, बिमला सोरेन, रायमनी टुडू, निमा रजक, कमलेश सिंह, आदि मौजूद रहे।