लोहरा समाज को जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने के विरोध में अनुमंडल मुख्य में धरना एवं प्रदर्शन
बुंडू: लोहरा समाज को जाति प्रमाणपत्र निर्गत करने की माँग को लेकर सोमवार को बुंडू अनुमंडल कार्यालय के समक्ष लोहरा/ करमाली समन्वय समिति द्वारा हजारों की संख्या में प्रदर्शन किया गया एवं धरना दिया गया ।
धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन बुंडू एसडीओ को सौंपा गया । धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष जगदीश लोहरा ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा 19 जनवरी 2006 पत्रांक 355 के तहत खतियान के अतिरिक्त स्थलीय जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोहरा समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया था ।
उन्होंने आरोप लगाया कि आदेश के बावजुद गत कई माह से लोहरा समाज के लोगों को प्रमाण पत्र निर्गत करने में विभाग उदासीन बनी हुई है । इसका ख़ामियाज़ा लोहरा समाज के लोगों को भुगतना पड़ रहा है । मुख्यमंत्री के नाम बुंडू एसडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में जांच प्रतिवेदन में तेजी लाते हुये जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग की गई है ।
Oct 09 2023, 21:01