सरायकेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गम्हरिया प्रखंड मे विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सरायकेला : प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गम्हरिया प्रखंड मे मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,15 वीं वित्त ,रोजगार सृजन ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना , मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा बैठक किया गया ।
जिसमे निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री अपूर्ण आवास को अविलम्ब पूर्ण करेंगे, पंचायत सचिव जनसेवक को निर्देश दिया गयाI
मनरेगा योजना मे बिरसा हरित ग्राम योजनाओं मे जलकुण्ड निर्माण, बागवानी मित्र को कार्य मे लगाने का निर्देश दिया गया l
प्रतिग्राम औसत योजना 5 चालू रखना है एक्टिव मजदूरों का श्रम बजट लक्ष्य अनुसार प्रतिदिन कार्य मे लगाने का निर्देश दिया गया l
लंबित जियोटैग का शत प्रतिशत जियोटैग करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया गया दिया गया l ABPS मे लंबित आधार का शत प्रतिशत आधार केन्द्र मे सुधार कर मैपिंग हेतु जमा करने का निर्देश बिपिओ एवं रोजगार सेवक को दिया गया I
लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया l
बिपिओ, BC PMAYG, BC, 15th, AE, JE, पंचायत सचिव , जनसेवक, रोजगार सेवक को प्रतिदिन फील्ड विजिट कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि कार्य मे गुणवक्ता एवं प्रगति हो सके l
रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना मे लाभुकों का आवेदन जमा करने का निर्देश दिया, BPM JSLPS, पंचायत सचिव /जनसेवक को दिया गया l
बैठक मे पशुपालन पदा0,प्रखंड साहकारिता पदा 0,प्रखंड पंचायती राज पदा0,प्रखंड कार्य0 पदा0, प्रखंड समनव्यक PMAYG, प्रखंड समनव्यक 15 वीं वित्त , AE, JE, पंचायत सेवक , जनसेवक ,रोजगार सेवक इत्यादि कर्मी उपस्थित थे I
Oct 09 2023, 20:40