आगामी त्योहारों को लेकर डीएम ने शहर का किया रात्रि भ्रमण, संवेदनशील जगहों को किया चिन्हित
रोहतास - आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए रविवार की रात जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान कई संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया तथा दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ति के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए।
रात्रि भ्रमण के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि डीएम द्वारा शहर के बौलिया रोड, आलमगंज रोड, चौक बाजार, मदार दरवाजा, चौखंडी, धर्मशाला रोड, पुराना थाना, नवरत्न बाजार, जानी बाजार, बस्ती मोड, मोची टोला, शेरगंज, मुरादाबाद नहर, कुराईच, लालगंज नहर, गौरक्षणी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया है।
हालांकि इस दौरान दशहरा पर्व के अवसर पर मूर्ति स्थापना एवं पूजा पंडाल वाले जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया गया तथा पूजा पंडालों में एकत्रित होने वाली भीड़भाड़, आवागमन संबंधी रूट प्लान, मूर्ति विसर्जन रूट प्लान, साफ सफाई एवं मूलभूत नागरिक सुविधाओं के संबंध में कार्य योजना तैयारी हेतु रणनीति तैयार की गई।
उन्होंने बताया कि आगामी पर्व त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है तथा सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर अलग-अलग बैठकों के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है। वहीं पर्व के दौरान भीड़ के नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए भी जगह जगह बैरिकेटिंग और ड्राप गेट लगाए जाएंगे। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
रात्रि भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल कुमार, नजारत उप समाहर्ता भानु प्रकाश इत्यादि उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी







Oct 09 2023, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k