Sitapur

Oct 09 2023, 18:39

*ग्राम किशुनपुर में विवाहिता के भागने के मामले गांव में तनाव*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर में विवाहिता के भागने के मामले गांव में तनाव, बरजंग दल के कार्यकतार्ओं ने पुलिस के विरुद्ध की नारेबाजी । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगांव क्षेत्र के एक गांव से एक हिन्दू विवाहिता को लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी एक युवक उसको बहला फुसलाकर कर भगा ले गया, लड़की के पति की तहरीर पर हरगांव थाने में पुलिस ने विगत 8 अक्टूबर को रमजानी पुत्र टेनी, हनीफ पुत्र शब्बीर, कल्लू पुत्र टेनी, गुफरान पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम किशुनपुर कोतवाली लहरपुर पर धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ज्ञातव्य है कि हरगांव थाना क्षेत्र से रमजानी ने अपने उपरोक्त साथियों के सहयोग से विवाहिता को बहला फुसलाकर कर भगाया गया था विवाहिता का मायका लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में है, सोमवार को बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकतार्ओं ने विवाहिता का पता ना चलने एवं आरोपियों के ना पकडे जाने पर गांव में सोमवार सुबह हंगामा कांटा जिसके चलते शांत व्यवस्था बनाए रखने के लिए लहरपुर व तालगांव की भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि चार दिन बीतने को है लेकिन अभी तक लड़की को बरामद नहीं किया गया है, बजरंग दल के कार्यकतार्ओं का आरोप है कि पुलिस लड़की के परिवार वालों पर ही दबाव बना रही है जिसके चलते बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, गांव में शांत व्यवस्था कायम है और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

Sitapur

Oct 09 2023, 18:36

*80 आशाओं को संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से सोमवार को क्षेत्र की 80 आशाओं को संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दाता अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ मनोज वर्मा बीसीपीएम ने आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि आगामी 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गांव-गांव घर-घर संचारी रोग को लेकर दस्तक अभियान चलाया जाएगा ।

जिसमें जिसमे लोगों घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बचाव के लिए एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगी, गांव में कहीं पर भी जल भराव ना होने दें एवं साफ सफाई का ध्यान रखें और कोई भी व्यक्ति बुखार से पीड़ित है तो उसे दवा देकर अस्पताल में भर्ती करायें। इस मौके पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और टीकाकरण को सफल बनाने, ड्यू लिस्ट बनाने, मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर जयदीप मौर्य , मनोज वर्मा बीसीपीएम, अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, धर्मेंद्र मौर्य एसके चौधरी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं आशाएं उपस्थित थीं।

Sitapur

Oct 09 2023, 16:21

*रिश्तेदारी में आयी महिला को दबंगों ने पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) अपनी बहन के यहां रिश्तेदारी में आयी एक महिला को दबंगों ने मारापीटा महिला द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के टेंडवाडीह गांव निवासी अनीता थाना क्षेत्र के किर्तापुर गांव निवासी अपनी छोटी बहन लक्ष्मी के यहां रिश्तेदारी में आयी हुयी थी।

रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते कुछ लोग अनीता की बहन को गालियां दे रहे थे अनीता ने जब गालियां देने से मना किया तो गनेश,अतुल,अंजनी,विमल आदि ने मिलकर अनीता को मारापीटा अनीता ने उक्त चारों लोगों के बिरूद्ध तहरीर दी है पुलिस ने मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

Sitapur

Oct 08 2023, 17:15

*साढ़े सात घंटे विद्युत आपूर्ति बधित रहने के चलते क्षेत्र में मचा हाहाकार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय पावरहाउस को आने वाली 32 केवीए लाइन पर ब्रेकडाउन हो जाने के कारण नगर क्षेत्र में लगभग साढ़े सात घंटे विद्युत आपूर्ति बधित रहने के चलते क्षेत्र में हाहाकार मच गया और लोग पानी व मोबाइल चार्जिंग को तरस गए। आज प्रातः ग्राम ताहपुर पावर हाउस से आने वाली 32 केवीए लाइन पर ब्रेकडाउन हो गया।

जिसके चलते फाल्ट का पता लगाने के लिए विद्युत कर्मियों ने पेट्रोलिंग कर ग्राम ताहपुर के निकट 32 केवीए का केबिल बॉक्स जल जाने की सूचना पर नगर क्षेत्र की आपूर्ति बधित हो गई लगभग साढ़े सात घंटे तक विद्युत आपूर्ति बधित रही जिसके लेकर क्षेत्र में हाहाकर मच गया और लोगों के इनवर्टर फेल हो गए व मोबाइल चार्जिंग ना होने के कारण मोबाइल भी बंद हो गये, विद्युत कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर केबल बॉक्स को दुरुस्त कर नगर की आपूर्ति 7:30 घंटे की बाद बहाल कर दी, विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

Sitapur

Oct 08 2023, 17:14

*संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक मंदबुद्धि बालिका लापता*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर पांडे संराय में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक मंदबुद्धि बालिका लापता, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पुरनपुर पांडे सराय निवासी रामस्वरूप पुत्र राधेश्याम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है, कि उनकी 12 वर्षीय पुत्री मुस्कान जो की मंदबुद्धि है घर से बिना बताए विगत 5 अक्टूबर को कहीं चली गई है, काफी प्रयास करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला है, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, लापता बालिका के पिता रामस्वरूप की तहरीर पर धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर बालिका का पता लगाया जा रहा है।

Sitapur

Oct 07 2023, 19:07

*शौर्य पदक से पुरस्कृत मेजर अभिषेक सिंह का भव्य स्वागत*

सीतापर- क्षेत्र के अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल में शनिवार को पराक्रम वीरता और शौर्य के लिए विशिष्ट सम्मान शौर्य पदक से पुरस्कृत मेजर अभिषेक सिंह के प्रथम नगर आगमन पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम व गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस प्रेरणा परक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेजर अभिषेक सिंह ने कहा, विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए अपने लक्ष्य को पूर्व निर्धारित कर लेना चाहिए और अपने पूरी ताकत के साथ उसे लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाना चाहिए चाहे प्रशासनिक सेवा का क्षेत्र हो चाहे बैंकिंग हो चाहे इंजीनियरिंग हो अथवा आर्मी को ज्वाइन करने वाले को बाल्यावस्था से ही सपना बुनने शुरू कर देना चाहिए और इंटरमीडिएट, स्नातक करने के बाद उन सपनों को साकार करने मैं अपनी पूरी ताकत लगा देनी चाहिए। 

कार्यक्रम को संस्थान के संस्थापक भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मेजर अभिषेक सिंह को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर संस्थान के प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया गया, वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा अपने हाथ से बनाए गए स्वागत मॉडल पेंसिल चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध  निदेशक अदिति पुरी, प्रधानाचार्य, अध्यापक अध्यापिकाएं व छात्र-छात्राएं सहित क्षेत्र के गणमन नागरिक उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 07 2023, 17:03

*तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापर- नगर क्षेत्र के आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन शनिवार को सम्पन्न । शिविर में स्काउट मास्टर मनोज कुमार यादव तथा गाइड कैप्टन श्रीमती शालिनी शुक्ला ने स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को गांठे बांधना, तंबू लगाना, अल्प संसाधन में भोजन बनाना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बच्चों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्काउट प्रार्थना, स्काउट गीत, दैनिक वंदना, स्काउट झंडा गीत सीखा। तीन दिवसीय स्काउट गाइड के समापन के अवसर पर शिक्षकों ने स्काउट शिक्षा के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के अध्यापक रमेश चंद्र मिश्र, विनोद कुमार शुक्ला, नीता सिंह, शिव कुमार मिश्रा, रमाशंकर पांडे, संजीत मिश्रा, सचिन वर्मा, राघवेंद्र सिंह, महेंद्र कटियार इत्यादि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार निगम ने किया। शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने स्काउट मास्टर मनोज यादव, गाइड कैप्टन शालिनी शुक्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Sitapur

Oct 07 2023, 16:51

*अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- बार एसोसिएशन के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने के संबंध में एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अनिल कुमार को दिया। ज्ञापन में मांग की गई है अधिवक्ता गण आम जनमानस को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहता है जिससे समाज विरोधी, दबंग आए दिन हत्याएं और उनके परिवार जनों एवं उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचने का कार्य करते हैं, जिससे न्याय का यह स्तंभ घायल है। यदि अधिवक्ता संरक्षित ना हुआ तो गरीबों को न्याय दिलाने की बात महज कल्पना ही साबित होगी।

अधिवक्ताओं ने मांग कि जब तक अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू नहीं होगा तब तक प्रत्येक शनिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करवाने की मांग करता रहेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से बालकृष्ण वर्मा, प्रमोद बाजपेई, रोहित गौड़, सुनील कुमार बंसवार, रोहित पांडे, ओमेंद्र द्विवेदी, सर्वेशतिवारी, दुर्गेश गिरी, प्रशांत मिश्रा सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 07 2023, 16:50

*कूड़ा कचरा निस्तारण प्लांट का डीपीआरओ ने किया निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गोरिया प्रहलादपुर में बन रहे कूड़ा कचरा निस्तारण प्लांट का डीपीआरओ मनोज कुमार ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को डीपीआरओ मनोज कुमार ने ग्राम गोरिया प्रहलादपुर का निरीक्षण कर गांव में लगे कूड़े के ढेर को देखकर नाराजगी व्यक्त की और उसे तुरंत साफ सफाई कराए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कूड़ा कचरा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया।

इस दौरान उन्होंने गांव में बने सचिवालय का भी निरीक्षण किया। डीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि भारत सरकार की निरीक्षण के लिए टीम आनी है इसीलिए स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान महेंद्र सिंह एडीपीआरओ , सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा के साथ ग्राम प्रधान वसीम बानो, प्रतिनिधि सोनू एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Sitapur

Oct 07 2023, 16:47

*स्कूली बच्चे पहुंचे तहसील मुख्यालय, देखी समाधान दिवस की कार्यवाही*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के बशर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एंड कंप्यूटर सेंटर के दो दर्जन से अधिक बच्चों ने समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय में आकर समाधान दिवस की करवाई को देखा एवं तहसील मुख्यालय के विभिन्न विभागों का भ्रमण कर कार्य का अवलोकन किया तथा समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से भेंट की। स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद जकी बशर ने बताया कि जिस प्रकार हमारा समाज एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की तरफ अग्रसर है आज की जो जनरेशन है वह दूसरों की मदद करने वाली होनी चाहिए ना कि दूसरों से मदद लेने वाली, अपना काम करने के साथ-साथ सभी को दूसरों की मदद भी करनी चाहिए, इसी क्रम में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न सरकारी कार्यालयों का भ्रमण करा कर उन्हें काम करने के तौर तरीकों से अवगत कराया जा रहा है जिसके चलते बच्चों को समाज की भी जानकारी हो सके। इस मौके पर समाधान दिवस में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें कोतवाली की विजिट कराने को कहा जिससे उन्हें कानून के बारे में जागरूक कराया जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी सहित तहसील के अधिकारी कर्मचारी व बच्चे मौजूद थे।