*80 आशाओं को संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से सोमवार को क्षेत्र की 80 आशाओं को संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दाता अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ मनोज वर्मा बीसीपीएम ने आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि आगामी 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गांव-गांव घर-घर संचारी रोग को लेकर दस्तक अभियान चलाया जाएगा ।
जिसमें जिसमे लोगों घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बचाव के लिए एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगी, गांव में कहीं पर भी जल भराव ना होने दें एवं साफ सफाई का ध्यान रखें और कोई भी व्यक्ति बुखार से पीड़ित है तो उसे दवा देकर अस्पताल में भर्ती करायें। इस मौके पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और टीकाकरण को सफल बनाने, ड्यू लिस्ट बनाने, मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर जयदीप मौर्य , मनोज वर्मा बीसीपीएम, अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, धर्मेंद्र मौर्य एसके चौधरी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं आशाएं उपस्थित थीं।
Oct 09 2023, 18:39