सनातन संस्कृति चेतना परिषद द्वारा अभिनंदन समारोह सह सनातन व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रोहतास - जिले के डिहरी नगर स्थित अब्दुल कयूम अंसारी नगर भवन में रविवार को सनातन संस्कृति चेतना परिषद की रोहतास इकाई द्वारा अभिनंदन सह व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार सभी सनातनियों को जाति एवं उपजाति में बांटकर जातीय उन्माद फैला रही है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामचरितमानस पर सवाल पैदा करते हैं और उसी चाचा भतीजे की पार्टी के शिक्षा मंत्री जिनको पता नहीं कि रामचरित्र मानस हिंदू धर्म का एक महान ग्रंथ है। जो भगवान रामचंद्र का संदेश देकर मानव जीवन को सार्थक बनाती है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की नीतीश सरकार सभी को जाति मे बांटकर कर प्रदेश का विनाश करना चाहती हैं। जबकि इस देश में केवल दो ही जाति है, एक अमीर और दूसरा गरीब। तिवारी ने यह भी कहा कि सनातन धर्म में सभी हिंदू हरि भजन करते हैं तथा राम भक्त होते हैं। चाहे वह किसी जाति से हों। सनातन एक संस्कृति का रक्षक है। जो संस्कार देती है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Oct 09 2023, 17:16