सीएम आवास लाभार्थी महिलाओं ने मनरेगा मजदूरी हड़प लेने का रोजगार सेवक पर लगाया आरोप
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ विकासखंड के धौरहा ग्राम पंचायत की आवास लाभार्थी महिलाओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास निर्माण का मनरेगा मजदूरी को, रोजगार सेवक द्वारा अपनी पत्नी व भाइयों के खाते में भुगतान किए जाने का आरोप लगाते हुए, रोजगार सेवक के विरुद्ध खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही का मांग किया है। खंड विकास अधिकारी ने लाभार्थियों को मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
विकासखंड के धौरहा गांव की मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी प्रीति, नीलम इंद्रावती पूनम, रीता देवी ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराया की धौरहा ग्राम पंचायत का रोजगार सेवक प्रमोद कुमार पेशे से वकील है। जो प्रतिदिन मड़िहान तहसील में वकालत करने के लिए जाते हैं। गांव में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों सहित अन्य कार्यों में अपना योगदान नहीं देते है।ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में हेरा फेरी कर अपनी पत्नी, भाइयों व सगे संबंधियों का फर्जी मास्टर रोल भरकर रोजगार सेवक द्वारा लाखों रुपए का गमन कर लिया गया है।
प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया कि शिकायत करने वाली महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास मिला है। आवास निर्माण में आवास लाभार्थियों द्वारा काम किया गया है। जिसकी मजदूरी आवास लाभार्थियों को ना देकर रोजगार सेवक द्वारा अपनी पत्नी ,भाइयों तथा सगे संबंधियों के खाते में भुगतान कर दिया गया है।
शिकायती पत्र में दर्शाया गया है, कि जॉब कार्ड संख्या 567 चंदा देवी पत्नी प्रमोद कुमार जो कि रोजगार सेवक हैं के खाते में आवास लाभार्थी प्रीति द्वारा किये गए काम का 14 दिन की मजदूरी 2856 रुपया, इंद्रावती के आवास का 9 दिन का मनरेगा मजदूरी 1836 रुपया रोजगार सेवक की पत्नी के खाते में भेज दिया गया है। जिसका मास्टर रोल संख्या 22688 एवं 26370 है।
इसी प्रकार आवास लाभार्थी विधवा पूनम, रीता,नीलम के आवास की मनरेगा मजदूरी रोजगार सेवक द्वारा अपनी पत्नी भाइयों तथा सगे संबंधियों के खाते में भुगतान किया गया है।साथ ही महिलाओं का आरोप है कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए विभिन्न कार्यों में रोजगार सेवक के भाई तथा पत्नी कभी काम नहीं करते। परंतु रोजगार सेवक द्वारा हेरा फेरी कर अपनी पत्नी तथा भाइयों के खाते में फर्जी तरीके से मजदूरी का भुगतान किया गया है।
जिसका विवरण शिकायती पत्र में दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी महिलाओं ने ग्राम रोजगार सेवक पर गलत ढंग से मनरेगा की मजदूरी हड़प करने का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी रमाकांत को पत्रक सौंप कर कार्यवाही का मांग किया है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने बताया कि आवास लाभार्थी महिलाओं द्वारा रोजगार सेवक पर मनरेगा की मजदूरी हड़प करने शिकायत पत्र मिला है।मामले की जाच कराई जाएगी।
Oct 09 2023, 16:38