*धान के खेत में पंहुचे दस फीट के मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित ददरी जलाशय में छोड़ा*
हलिया (मीरजापुर):हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव में शनिवार की देर रात में एक मगरमच्छ करीब दस फीट का किसान के धान के खेत के बाहर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया जिस पर किसान ने तत्काल वन विभाग को सूचना दिया ।
मौके पर रात्रि में पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के कारण मगरमच्छ धान के खेत में भाग गया । जिससे मगरमच्छ को रात्रि में नहीं पकड़ा जा सका सुबह से पंहुची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ददरी बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
भटवारी गांव निवासी किसान रामरक्षा उर्फ कल्लू सिंह शनिवार की रात्रि को अपने धान की खेत की ओर गये थे कि धान के खेत में एक मगरमच्छ करीब दस फीट का चहलकदमी करता हुआ देखकर ग्रामीणों व वन विभाग को सूचना दिया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ अंधेरे का फायदा उठाकर धान की खेत में घुस गया ।
जिससे मगरमच्छ को रात्रि में पकड़ा नहीं जा सका। रविवार की सुबह मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन दारोगा अजय प्रकाश व चंद्रशेखर प्रजापति, वन्यजीव रक्षक नीटू शर्मा, शीतला बक्स सिंह के साथ मौके पर पंंहुचकर धान के खेत के पास से ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत व प्रयास के बाद मगरमच्छ के उपर बोरा फेंककर मगरमच्छ को बांस के सहारे सुरक्षित पकड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादकर ददरी बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।वन दारोगा अजय प्रकाश ने बताया कि भटवारी गांव में किसान की धान के खेत में शिकार की तलाश में चहलकदमी करते हुए करीब दस फीट का मगरमच्छ पंहुच गया था किसान की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पंंहुचकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ददरी बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया गया है।
Oct 09 2023, 16:36