*मिर्जापुर : जंगल में भेड़ चराने गए अधेड़ की अचानक तबियत बिगड़ने से हुई मौत*

मिर्ज़ापुर। हलिया थाना क्षेत्र के मतवार चौकी अंतर्गत रामपुर नौडिहा निवासी कन्हैया लाल पाल उर्फ़ (डंगर) की अचानक तबियत ख़राब हो जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मतवार चौकी क्षेत्र के रामपुर नौडिहा निवासी 55 वर्षीय कन्हैया लाल पाल उर्फ़ डंगर किसान थे और खेती बाड़ी के साथ साथ भेड़ पालक भी थे हमेशा की भांति जंगल में अपनी भेड़ों को लेकर रहते थे और चराते खिलाते थे।

रविवार को 11 बजे रात अचानक उनकी तबियत ख़राब हो गई और खुन की उल्टी दस्त करने लगे साथ रहे चरवाहों ने इसकी सूचना उनके घर वालों को दी घर वाले भेड़ के खरका पहुंचे और आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने तबियत को गंभीर देखते हुए उन्हें मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर लेकर जाने को कहा परिजनों ने अपने निजी साधन से मंडलीय अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक कन्हैया लाल के तीन पुत्र बड़े बेटे का नाम रमेश पाल 32 वर्ष, महेश पाल 28 वर्ष व छोटा बेटा गणेश पाल 20 वर्ष जिसकी अभी शादी नहीं हुई है पत्नी पार्वती का पती शोक में रो-रो कर बुराहाल है।

*धान के खेत में पंहुचे दस फीट के मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित ददरी जलाशय में छोड़ा*

हलिया (मीरजापुर):हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव में शनिवार की देर रात में एक मगरमच्छ करीब दस फीट का किसान के धान के खेत के बाहर चहलकदमी करता हुआ दिखाई दिया जिस पर किसान ने तत्काल वन विभाग को सूचना दिया ।

मौके पर रात्रि में पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के कारण मगरमच्छ धान के खेत में भाग गया । जिससे मगरमच्छ को रात्रि में नहीं पकड़ा जा सका सुबह से पंहुची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ददरी बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

भटवारी गांव निवासी किसान रामरक्षा उर्फ कल्लू सिंह शनिवार की रात्रि को अपने धान की खेत की ओर गये थे कि धान के खेत में एक मगरमच्छ करीब दस फीट का चहलकदमी करता हुआ देखकर ग्रामीणों व वन विभाग को सूचना दिया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ अंधेरे का फायदा उठाकर धान की खेत में घुस गया ।

जिससे मगरमच्छ को रात्रि में पकड़ा नहीं जा सका। रविवार की सुबह मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन दारोगा अजय प्रकाश व चंद्रशेखर प्रजापति, वन्यजीव रक्षक नीटू शर्मा, शीतला बक्स सिंह के साथ मौके पर पंंहुचकर धान के खेत के पास से ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत व प्रयास के बाद मगरमच्छ के उपर बोरा फेंककर मगरमच्छ को बांस के सहारे सुरक्षित पकड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादकर ददरी बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।वन दारोगा अजय प्रकाश ने बताया कि भटवारी गांव में किसान की धान के खेत में शिकार की तलाश में चहलकदमी करते हुए करीब दस फीट का मगरमच्छ पंहुच गया था किसान की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पंंहुचकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ददरी बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया गया है।

ट्रक के धक्के से घायल युवक की अस्पताल में मौत


मिजार्पुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रीवा मिजार्पुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी में बृहस्पतिवार को ट्रक का धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

शुक्रवार को ड्रमंडगंज पुलिस ने पंचनामा भरकर मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रयागराज जिले के कोरांव थानांतर्गत राजपुर निवासी 34 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र छोटेलाल बृहस्पतिवार को अपने तीन रिस्तेदार युवकों के साथ बाइक पर सवार होकर मध्यप्रदेश से वापस अपने घर आ रहे थे। उसी दौरान ड्रमंडगंज घाटी में बड़े मोड़ के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर एक ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया था। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर से घायल हो गए थे।

 पुलिस ने घायल तीनों युवकों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराने के बाद मंडलीय अस्पताल भेज दिया था। वहां रात में हालत गंभीर देख चिकित्सक की सलाह पर परिजन विनोद कुमार को इलाज के लिए प्रयागराज ले गए। जहां भोर में उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि शुक्रवार को परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पंचनामा कराने के बाद विनोद कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

विंध्याचल में उत्तम स्वास्थ्य सुविधा हेतु पूर्व डीजीपी ने सीएम को लिखा पत्र

विंध्याचल , मीरजापुर । विंध्याचल धाम में उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पूर्व डीजीपी बिहार अरविन्द पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को पत्र लिखा । विंध्याचल के मूल निवासी पाण्डेय ने लिखे पत्र में उल्लेख किया है की विंध्यकोरिडोर निर्माण के साथ विंध्यधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ में भारी बढ़ोत्तरी हुई है । जिसमे तमाम विशिष्ठो का भी आगमन होता रहता है । 

इस दौरान अगर कोई आकस्मिक गंभीर बीमारी जैसे हृदयाघात इत्यादि की चपेट में आता है तो स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज का समुचित प्रबंध आवश्यक है । प्रति वर्ष विंध्यधाम में कुछ स्थानीय एवं बाहर से आए श्रद्धालुओं की इन आकस्मिक बीमारियों में सुविधाओं के अभाव में निधन हो जाता है । पूर्व डीजीपी ने प्रदेश सरकार का ध्यानाकृष्ट कराते हुए निवेदन किया है की स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाए , जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ स्थानियों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके ।

सीएम आवास लाभार्थी महिलाओं ने मनरेगा मजदूरी हड़प लेने का रोजगार सेवक पर लगाया आरोप

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ विकासखंड के धौरहा ग्राम पंचायत की आवास लाभार्थी महिलाओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास निर्माण का मनरेगा मजदूरी को, रोजगार सेवक द्वारा अपनी पत्नी व भाइयों के खाते में भुगतान किए जाने का आरोप लगाते हुए, रोजगार सेवक के विरुद्ध खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही का मांग किया है। खंड विकास अधिकारी ने लाभार्थियों को मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

विकासखंड के धौरहा गांव की मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी प्रीति, नीलम इंद्रावती पूनम, रीता देवी ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराया की धौरहा ग्राम पंचायत का रोजगार सेवक प्रमोद कुमार पेशे से वकील है। जो प्रतिदिन मड़िहान तहसील में वकालत करने के लिए जाते हैं। गांव में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों सहित अन्य कार्यों में अपना योगदान नहीं देते है।ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में हेरा फेरी कर अपनी पत्नी, भाइयों व सगे संबंधियों का फर्जी मास्टर रोल भरकर रोजगार सेवक द्वारा लाखों रुपए का गमन कर लिया गया है।

प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया कि शिकायत करने वाली महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास मिला है। आवास निर्माण में आवास लाभार्थियों द्वारा काम किया गया है। जिसकी मजदूरी आवास लाभार्थियों को ना देकर रोजगार सेवक द्वारा अपनी पत्नी ,भाइयों तथा सगे संबंधियों के खाते में भुगतान कर दिया गया है।

शिकायती पत्र में दर्शाया गया है, कि जॉब कार्ड संख्या 567 चंदा देवी पत्नी प्रमोद कुमार जो कि रोजगार सेवक हैं के खाते में आवास लाभार्थी प्रीति द्वारा किये गए काम का 14 दिन की मजदूरी 2856 रुपया, इंद्रावती के आवास का 9 दिन का मनरेगा मजदूरी 1836 रुपया रोजगार सेवक की पत्नी के खाते में भेज दिया गया है। जिसका मास्टर रोल संख्या 22688 एवं 26370 है।

इसी प्रकार आवास लाभार्थी विधवा पूनम, रीता,नीलम के आवास की मनरेगा मजदूरी रोजगार सेवक द्वारा अपनी पत्नी भाइयों तथा सगे संबंधियों के खाते में भुगतान किया गया है।साथ ही महिलाओं का आरोप है कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए विभिन्न कार्यों में रोजगार सेवक के भाई तथा पत्नी कभी काम नहीं करते। परंतु रोजगार सेवक द्वारा हेरा फेरी कर अपनी पत्नी तथा भाइयों के खाते में फर्जी तरीके से मजदूरी का भुगतान किया गया है।

जिसका विवरण शिकायती पत्र में दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी महिलाओं ने ग्राम रोजगार सेवक पर गलत ढंग से मनरेगा की मजदूरी हड़प करने का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी रमाकांत को पत्रक सौंप कर कार्यवाही का मांग किया है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने बताया कि आवास लाभार्थी महिलाओं द्वारा रोजगार सेवक पर मनरेगा की मजदूरी हड़प करने शिकायत पत्र मिला है।मामले की जाच कराई जाएगी।

रोजगार सेवक अपनी पत्नी भाइयों तथा सगे संबंधियों के खाते में कर दिया मनरेगा मजदूरी का भुगतान

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ विकासखंड के धौरहा ग्राम पंचायत की आवास लाभार्थी महिलाओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास निर्माण का मनरेगा मजदूरी को, रोजगार सेवक द्वारा अपनी पत्नी व भाइयों के खाते में भुगतान किए जाने का आरोप लगाते हुए, रोजगार सेवक के विरुद्ध खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही का मांग किया है। खंड विकास अधिकारी ने लाभार्थियों को मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

विकासखंड के धौरहा गांव की मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी प्रीति, नीलम इंद्रावती पूनम, रीता देवी ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराया की धौरहा ग्राम पंचायत का रोजगार सेवक प्रमोद कुमार पेशे से वकील है। जो प्रतिदिन मड़िहान तहसील में वकालत करने के लिए जाते हैं। गांव में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों सहित अन्य कार्यों में अपना योगदान नहीं देते है।ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में हेरा फेरी कर अपनी पत्नी, भाइयों व सगे संबंधियों का फर्जी मास्टर रोल भरकर रोजगार सेवक द्वारा लाखों रुपए का गमन कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया कि शिकायत करने वाली महिलाओं को मुख्यमंत्री आवास मिला है।

आवास निर्माण में आवास लाभार्थियों द्वारा काम किया गया है। जिसकी मजदूरी आवास लाभार्थियों को ना देकर रोजगार सेवक द्वारा अपनी पत्नी ,भाइयों तथा सगे संबंधियों के खाते में भुगतान कर दिया गया है। शिकायती पत्र में दर्शाया गया है, कि जॉब कार्ड संख्या 567 चंदा देवी पत्नी प्रमोद कुमार जो कि रोजगार सेवक हैं के खाते में आवास लाभार्थी प्रीति द्वारा किये गए काम का 14 दिन की मजदूरी 2856 रुपया, इंद्रावती के आवास का 9 दिन का मनरेगा मजदूरी 1836 रुपया रोजगार सेवक की पत्नी के खाते में भेज दिया गया है। जिसका मास्टर रोल संख्या 22688 एवं 26370 है।

इसी प्रकार आवास लाभार्थी विधवा पूनम, रीता,नीलम के आवास की मनरेगा मजदूरी रोजगार सेवक द्वारा अपनी पत्नी भाइयों तथा सगे संबंधियों के खाते में भुगतान किया गया है।साथ ही महिलाओं का आरोप है कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए विभिन्न कार्यों में रोजगार सेवक के भाई तथा पत्नी कभी काम नहीं करते। परंतु रोजगार सेवक द्वारा हेरा फेरी कर अपनी पत्नी तथा भाइयों के खाते में फर्जी तरीके से मजदूरी का भुगतान किया गया है।

जिसका विवरण शिकायती पत्र में दर्शाया गया है। मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी महिलाओं ने ग्राम रोजगार सेवक पर गलत ढंग से मनरेगा की मजदूरी हड़प करने का आरोप लगाते हुए खंड विकास अधिकारी रमाकांत को पत्रक सौंप कर कार्यवाही का मांग किया है।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने बताया कि आवास लाभार्थी महिलाओं द्वारा रोजगार सेवक पर मनरेगा की मजदूरी हड़प करने शिकायत पत्र मिला है।मामले की जाच कराई जाएगी।

ग्राम चौपाल में प्राप्त 112 शिकायतें में से मौके पर 109 का किया गया निस्तारण

मीरजापुर । आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ निर्देश के क्रम में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत सरैयाकमरघटा व सिंधोरा, विकास खण्ड-मझवां में आंही व बाड़ापुर, विकास खण्ड-सीटी में ग्राम पंचायत किरतारतारा व पथरा दसौधी विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड-कोन के ग्राम पंचायत हरसिंगपुर व गोबरदहां विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत काशीसरपत्ती व नरोईया, विकास खण्ड-लालगंज में ग्राम पंचायत दुबारखुर्द व गड़बड़, विकास खण्ड-हलिया में ग्राम पंचायत बसकोप व मटिहरा विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकला के ग्राम पंचायत हर्दीमिश्र व पियूरी, विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत चैकिया व इन्द्रकुश, विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम पंचायत अल्हुआ विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड-नरायनपुर के ग्राम पंचायत शिवपुर विकास खण्ड-सीखड़ में ग्राम पंचायत शिल्पी व पचराव, विकास खण्ड-जमालपुर में ग्राम पंचायत चंदौली व डोमरी में ग्राम चौपाल आयोजित हुई।

जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चौपाल में प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ग्राम प्रधान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

प्रत्येक ग्राम चौपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया। ग्राम चौपाल में कुल 112 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 109 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 03 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास, पंचायत भवन, इण्टर लाकिंग एवं नाली खड़ंजा आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया।

ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

डायरिया से पीड़ित महिला राजगढ़ सीएचसी में भर्ती

राजगढ़,मिर्जापुर। डायरिया से संक्रमित महिला को गुरुवार रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।

ददरा गांव की जसोदा 65 वर्ष गुरुवार की सुबह अचानक उसके पेट मे दर्द होने से उसे उल्टी दस्त होने लगी। महिला की हालत बिगड़ने पर गुरुवार की रात्रि उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। डॉ शशिकांत जैसल ने बताया कि महिला की हालत में पहले से काफी सुधार हुआ है।

इसी गांव के दो अन्य लोग भी डायरिया संकरण की चपेट में आ चुके हैं। जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है।

साइकिल सवार छात्रों को आटो ने मारी टक्कर निजी अस्पताल में चल रहा उपचार

मिर्जापुर।हलिया ड्रमंडगंज मार्ग हरसड गाँव के पास बाजार से कोचिंग पढ़कर अपनी साइकिल से गुरूवार की देर शाम घर वापस जा रहे थे दोनों छात्रों की साइकिल में तेजगति से आ रहे आटो ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे सड़क पर गिर कर छात्र गम्भीर रुप से घायल हो गये स्थानीय लोगों की सहयोग से उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ दोनों का उपचार चल रहा है।

वही दोनों की साइकिल छतिग्रस्त हो गयी है।हलिया थाना क्षेत्र के महुगढ गांव निवासी 13 वर्षीय मनीष तथा गांव निवासी 12 वर्षीय राहुल कक्षा 7 में पढ़ते हैं दोनों छात्र अपनी साइकिल से हलिया बाजार से कोचिंग पढ़कर घर वापस जा रहे थे जैसे ही महुगढ गांव निवासी गौरी शंकर अपनी ऑटो लेकर बाजार से घर वापस जा रहे थे कि हलिया ड्रमंडगंज मार्गज्ञहरसड़ गाँव के पास पीछे से जोरदार दोनों छात्रों की साइकिल में धक्का मार दिया जिससे दोनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायलों छात्रों को उपचार हथेड़ा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ज़हां पर दोनों छात्रों का उपचार चल रहा है।हालत सामान्य है।

बजट के अभाव में सिकुड़ा विंध्यमहोत्सव ,नौ दिनों की जगह तीन दिन का ही आयोजन - प्रियंकानिरंजन

विंध्याचल , मीरजापुर । बजट के अभाव में विंध्यमहोत्सव का आयोजन काफी सिकुड़ गया है । विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद के अंतर्गत आगामी शारदीय नवरात्र में आयोजित होने वाला विंध्य महोत्सव बासंतिक नवरात्र मेला के मुकाबले काफी छोटे स्तर पर आयोजित होगा । 

पिछले नवरात्र में आयोजित विंध्यमहोत्सव , गंगाआरती तथा आतिशबाजी की  खूब सराहना हुई थी । पर पिछले आयोजनों में कार्य करने वालों को अभी तक भुगतान नहीं हुआ है । 

इस विषय पर जिलाधिकारी प्रियंकानिरंजन ने बताया की कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए अभी बजट उपलब्ध नहीं है । पिछले नवरात्र में आयोजित समारोह में काम करने वालों का भुगतान अभी तक नही हो पाया है , इसलिए आगामी शारदीय नवरात्र में नौ दिनों की जगह तीन दिनों के लिए ही विंध्यमहोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।