I.N.D.I.A के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्षों की हुई संयुक्त बैठक, जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा में कई मुद्दों पर बनी आपसी सहमति
रोहतास - I.N.D.I.A के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ रविवार को जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के रोहतास जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने की। जिसका उद्देश्य रोहतास जिले के सर्वांगीण विकास को कायम करने के लिए विचार विमर्श करना था।
इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज कुशवाहा से मिलकर उन्हें जिले की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी और उनके शीघ्र निष्पादन के लिए प्रभारी मंत्री जयंत राज कुशवाहा से अनुरोध भी किया जाएगा।
उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों ने बारी-बारी से जिले की कई समस्याओं पर चर्चा किया और एकमत होकर उनके शीघ्र निष्पादन के तरीकों पर अपनी सहमति बनाई।
बैठक के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, सीपीआई के जिला सचिव सत्तार अंसारी, जिला सचिव रुपेश श्रीवास्तव, तथा भाकपा माले के प्रतिनिधि जैनम कुरैशी आदि उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी






Oct 08 2023, 18:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k