दशहरा को लेकर नगर पूजा समिति की हुई बैठक, कई बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा
रोहतास - आगामी दुर्गा पूजा पर्व की तैयारी को लेकर श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिवघाट के प्रांगण में रविवार को सासाराम नगर पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी एवं बैठक का संचालन नवनिर्वाचित महामंत्री संतोष कुमार ने किया।
इस दौरान सड़क मरम्मती, पेयजल, विद्युत, मुख्य सड़क एवं गलियों में खंभों पर लगे स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, विसर्जन रूट में होने वाली परेशानी इत्यादि मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई तथा बताया गया कि जिला प्रशासन के सहयोग से सभी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
वहीं बैठक में उपस्थित लाइसेंसी बंधुओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया तथा जल्द से जल्द निपटारे की बात कही गई।
बैठक के दौरान नगर पूजा समिति के पूर्व महामंत्री कमलेश महतो, राम इकबाल सिंह, मंगलानन्द पाठक, आशुतोष सिंह, सोनू सिन्हा, विनोद तिवारी, सरदार पप्पू सिंह, बेचू महतो, मुकेश पाण्डेय, ध्रुव सिंह, रजनीश कुमार वर्मा, संदीप सोनी, महेंद्र कांश्यकार, सुरेंद्र पांडेय, अनिल महतो, संजय कुमार गुप्ता, परशुराम सिंह, श्याम किशोर दुबे, अतेंद्र सिंह, अजय मिश्र सहित काफी संख्या में विभिन्न वार्डों के निवासी एवं सभी लाइसेंसी उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी






Oct 08 2023, 18:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k