*धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार‚ लगातार चोरी की वारदातों से मचा हुआ था हड़कंप, सीसीटीवी से पुलिस ने की पहचान*


यूपी के कन्नौज जिले में एक महीने में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में उसने खुद अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह धार्मिक स्थलों की गोलक का ताला तोड़कर रूपये चोरी करता था‚ पुलिस ने अभियुक्त कब्जे से कुल 2560 /- रूपये व चोरी की घटना में इस्तेमाल की जाने वाली एक अपाचे मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बताया कि अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 अरविन्द कुमार के कुशल निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी सदर कन्नौज डॉ प्रियंका बाजपेई के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक  कोतवाली कन्नौज अजय कुमार अवस्थी के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों की गोलक का ताला तोड़कर रूपये चोरी करने वाला अभियुक्त शहंशाह पुत्र फहीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मिर्जापुर थाना मल्लांवा जिला हरदोई को चोरी के कुल 2560/- रूपये व चोरी की घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

जाने कब और कहां कैसे हुई घटनाएं

लगातार धार्मिक स्थलों पर हुई चोरियों से जिले में हड़कम्प मचा हुआ था। दिनांक 03.10.2023 की रात्रि में सुल्तानपीर दरगाह में रखे गोलक का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा रूपये चोरी कर लेने व दिनांक 06.09.2023 को शहर की मीरा टोला स्थित जामा मस्जिद के अन्दर रखे चन्दे वाली गोलक को अज्ञात चोर द्वारा तोड़कर उसमें रखे रूपये चोरी किए जाने के सम्बन्ध में एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया  उपरोक्त वीडियो के आधार पर आस पास के सभी सीसीटीवी को चैक किये गये तथा अभियुक्त की मोटरसाइकिल को ट्रेस किया गया।

दिनाँक 06/10/23 को प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमश: मु0अ0सं0 786/23 धारा 380 भादवि एवं मु0अ0सं0 789/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था । आज दिनांक 07.10.2023 को कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उपरोक्त चोरी की घटनाओ को अन्जाम देने वाले अभियुक्त शहंशाह पुत्र फहीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मिर्जापुर थाना मल्लांवा जिला हरदोई को चोरी के कुल 2560/- रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त शहंशाह उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि दि0 03.10.2023 की रात्रि में सुल्तानपीर दरगाह की गोलक का ताला तोड़कर मेरे द्वारा 2500 रूपये चुराए गए थे व दि0 06.10.23 को शहर की जामा मस्जिद की गोलक से 1100 रूपये  चुराए थे। अभियुक्त के कब्जे से कुल 2560 रूपये बरामद किये।

बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगो मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभि0 शहंशाह उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई किया चोरी का खुलासा

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई ने बताया कि दिनांक 03 अक्टूबर को कोतवाली कन्नौज में अज्ञात चोर द्वारा सुल्तानपीर दरगाह में गुल्लक का ताला तोड़कर रूपये चुराये गये तथा वायरल वीडियो के आधार पर मीर टोला स्थित जामा मस्जिद के अंदर रखी गुल्लक से अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

दिनांक 07 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस तथा एसओजी टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर ट्रेस किया गया तथा अभियुक्त शहंशाह फहीमुद्दीन निवासी मोहल्ला मिर्जापुर थाना मल्लांवा जनपद हरदोई से गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में घटना का कबूल किया गया। मौके से 2 हजार 560 रूपये तथा एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। 

*कन्नौज में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान‚ अब तक 10 लोगों को काटा‚ एक बच्चा गंभीर रूप से घायल*

कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। राह चलते यह कुत्ते किसी को भी अपना निशाना बना लेते है और फिर कई जगह काटकर घायल कर देते है। गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में ले जाया जाता है जहां उसको कुत्ते का इंजेक्शन लगवाकर वापस कर दिया जाता है। कुत्तों के आतंक से पूरा क्षेत्र डरा व सहमा हुआ है। अभी तक एक ही मोहल्ले में करीब 10 लोगों को कुत्तों ने काटा है। जिसमें मोहल्ले के कई बच्चे भी शामिल है। हाल ही में एक बच्चे के काटने पर लोगों ने कुत्ते को मार–मार कर मौत के घाट उतार दिया। ऐसे ही कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने अभी तक दो कुत्तों को मार भी दिया है इसके बावजूद क्षेत्र में 50–60 कुत्ते अभी भी आतंक ढाये हुए है। इसके बावजूद नगर पालिका की टीम व डॉग कैचर दस्ता इस ओर कतई ध्यान नही दे रहा है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कागजियाना के रहने वाले बृजेश ने बताया कि मोहल्ले में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है‚ शाम होते ही यह कुत्ते राह चलते किसी पर भी हमला कर देते हैं। अभी उनके भतीजे को भी काट लिया था। मोहल्ले के कई बच्चों को भी अपना निशाना बना चुके है। लगातार कुत्तों के हमले से हम सब भयभीत है। कभी भी यह अचानक हमला कर देते हैं। मोहल्लेवासी इसको लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके है। नगर पालिका को भी सूचित किया है। लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नही है। मोहल्ले में करीब 50–60 आवारा कुत्ते हैं जो एक साथ झुंड बनाकर चलते है। कभी –कभी महिलाओं और बच्चों पर हमला कर देते है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाते है।

कागजियाना मोहल्ले के रहने वाले मगनूम आलम ने बताया कि हमारे क्षेत्र में 10 लोगों को कुत्तों ने काटा है। अभी आज ही एक बच्चे को काटा है जिसको अस्पताल ले जाया गया है। क्षेत्र में कम से कम 50–60 कुत्ते हैं। कुत्तों के आतंक से सभी लोग परेशान है। हम लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल जाते है तो वहां भी कुत्तों के काटने से आये मरीजों की भीड़ लगी रहती है। जिला अस्पताल में कुत्ते के काटने के इंजेक्शन लगाये जाते है जिसमें भी नंबर लगाना पड़ता है।

कन्नौज में 20 साल से फरार चल रहा था अभियुक्त‚ पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने आखिर किस मामले में था वांछित

यूपी के कन्नौज जिले में 20 सालों से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा अभियुक्त आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस ने बताया कि यह षणयंत्र और हत्या के मामले में फरार चल रहा था। जिसको कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त कई बार पुलिस को चकमा देकर बचता रहा लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसको मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया है। पुलिस अब पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए उसको जेल भेजने की तैयारी में है। 

आपको बताते चलें कि सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर निवासी  रमेश चन्द्र पाठक पुत्र बसन्त लाल के खिलाफ न्यायालय में 51/99 अ0सं0 238/98 धारा 302/506 भादवि में वारण्ट निर्गत कराया गया था।जिसको लेकर पुलिस उसकी तलाश में दबिश लगातार दे रही थी। अभियुक्त पुलिस को 20 सालों से चकमा देकर फरार चल रहा था।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डा0 अरविन्द कुमार के मार्गदर्शन मे क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना सौरिख पुलिस टीम ने 20 सालों से फरार विचाराधीन अभियुक्त रमेश चन्द्र पाठक पुत्र बसन्त लाल को  गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय स्पेशल जज एससी/एसटी फर्रुखाबाद को भेज दिया गया ।

इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे ने बताया कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। जो एक मुकदमे में करीब 20 सालों से वांछित था। फरार अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस को इस अभियुक्त को काफी दिनों से तलाश थी।

*कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने सपा से तीन बार विधायक रहे चुके अनिल दोहरे के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि, मीडिया से हुए रूबरू*

कन्नौज सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से तीन बार विधायक रहे अनिल दोहरे के निधन के बाद आज सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव दिवांगत नेता को श्रद्धांजलि दी, अखिलेश यादव ने अनिल दोहरे के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी, अखिलेश यादव पूर्व विधायक के नसरापुर स्थित आवास पर पहुंचे थे, जहां मीडिया से बात करते अखिलेश यादव ने कहा कि यहां से विधायक रहे अनिल दोहरे आज हमारे बीच नहीं है इनका पुराना राजनीतिक परिवार रहा है उनके पिताजी से लेकर वह खुद परिवार के सभी सदस्य लगातार सेवा में  जनता के लिए लगे रहे।

कन्नौज की जनता के बीच में लगातार बने रहे समाजवादी पार्टी ने बहुत ही जिम्मेदार निष्ठावान ईमानदार कार्यकर्ता और नेता खोया है इसकी भरपाई नही हो सकती । महाराष्ट्र के समाजवादी प्रदेश अध्य्क्ष अबु आजमी के ठिकानों पर छापे के सवाल पर कहा कि ये कोई बड़ी बात नही है आज हमने एक अच्छा नेता खोया है।

पार्टी ने एक जिम्मेदार निष्ठावान, ईमानदार, कार्यकर्ता व नेता खोया

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के बहुत जिम्मेदार नेता यहां से विधायक रहे अनिल दोहरे आज हमारे बीच नही रहे। हालांकि उनका राजनीतिक परिवार रहा। उनके पिता जी से लेकर वह खुद और उनके परिवार के सभी सदस्य लगातार सेवा में लगे रहे जनता की। कन्नौज की जनता के बीच में सुख–दुख में लगातार बने रहे। समाजवादी पार्टी ने एक बहुत ही जिम्मेदार निष्ठावान, ईमानदार, कार्यकर्ता व नेता खोया है। इसकी भरपाई अब हमें मुश्किल है। इस समय पर हम यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी में परिवार को हिम्मत मिले।

राजनीती के शुरूआती दौर से हमने उन्हें देखा है। हमने बहुत से नेताओं के साथ और राजनीति में उनके साथ कैसे काम किया जाता है वह लगातार हम लोगों ने देखा है। अनिल दोहरे उनमें से थे जो ईमानदार थे। और कोई बात कही जाती थी तो छिपाते नही थे। जैसे कि राजनीतिक परिस्थितयां रही कन्नौज की उन्होंने समाजवादी पार्टी को हमेशा सही राय दी। समाजवादी पार्टी के हित में सोंचा उन्होंने समाजवादी पार्टी कैसे गांव–घर में पहुंचे मजबूत हो उस दिशा में लगातार वह मेहनत करते रहे लेकिन जो परिस्थितियां रही बीमारी के कारण बीमार हुए सुनने में यहां तक आता है कि जो उन्हें तकलीफ व परेशानी रही वह अपने परिवार से भी छिपा करके रखे।

पार्टी को कैसे मजबूत करें। अपने इलाज में भी लापरवाही कि उन्होंने डाक्टरों ने पूरी जिम्मेदारी से काम किया। बीमारियां कई ऐसी होती है पूरा अच्छा इलाज होने के बाद भी, सही इलाज होने के बाद भी वह हमारे परिवार के साथी को बचा नही पाये। बीमार रहे लेकिन पार्टी की सेवा करते रहे। तकलीफ परेशानी में रहे लेकिन किसी भी अपने सहयोगी, साथी और करीबियों को भी नही जानने दिया कि वह कितनी तकलीफ में है। ऐसे नेता को खोया है। हम सभी दुखी है और बहुत लंबे समय तक वह याद रहेंगे। बहुत समय लगेगा उनको भूल पाने के लिए। मै बल्कि जनता के बीच जो उन्होंने इतने दिन गुजारे है। बहुत सी जनता का सीधा उनके लगाव बना रहा।

महाराष्ट्र के समाजवादी प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी के ठिकानों की जा रही छापेमारी पर क्या बोले अखिलेश

यह विषय कोई बड़ा विषय नहीं है। जांच होना, छापे पड़ना आज हमने पार्टी के नेता को खोया है। हमारे लिए यह दुख बड़ा है। जिस नेता ने समाजवादी पार्टी को गांव–गांव पहुंचाया। लगातार मेहनत की और इतनी कम उम्र में उनका जाना। आज जहां इतने संसाधन है। इतनी अच्छी दवाइयां है। इतने अच्छे अस्पताल है। इसके बाद भी अगर हम नही बचा पा रहे है। तो कहीं न कहीं हम लोगों को सोचना होगा कि कितना बेहतर हम लोगों को इलाज करना पड़ेगा जिससे लोगों को जान बचाई जा सके और अगर सही समय पर जानकारी हो, समय पर सही डाइग्नोसिस, समय पर सही इलाज मिल जाये तो शायद हमको इतनी कम उम्र में इनको खोना नही पड़ता।

*कन्नौज में टोल प्लाजा पर चलते ट्रक में लगी आग‚ धूँ–धूँ कर जला ट्रक‚ मौके पर पहुुंची फायबिग्रेड ने बुझाई आग*

यूपी के कन्नौज जिले में टोल प्लाजा पर एक ट्रक में अचानक आग लग गयी। आग लगते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। आनन–फानन ट्रक ड्राइवर व क्लीनर ने ट्रक से कूदकर जान बचाकर भाग गये। तब तक ट्रक धूॅं–धूँ कर जलने लगा।

आग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर आग को बुझवाया। दमकलकर्मियों ने बताया कि आग ने विकराल रूप पकड़ लिया था जिसकी वजह से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा सीमेंट ले जा रहे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी। ट्रक के आगे के हिस्से में धूंआ उठते ही ड्राइवर व क्लीनर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाते हुए भाग खड़े हुए।

जिसके बाद ट्रक में आग तेजी से बढ़ती चली गयी। धूँ–धूँ कर ट्रक जलने लगा। बीच सड़क पर ट्रक में लगी आग से राहगीरों में हड़कंप मच गया। आनन–फानन इस बात की सूचना पुलिस को मिली।

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलवाया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ड्राइवर व क्लीनर ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान

कन्नौज में टोल प्लाजा पर चलते ट्रक में जैसे ही धुआं निकला ड्राइवर व क्लीनर दोनों ही सचेत हो गये। दोनों ने एक दूसरे का हांथ पकड़कर कूद कर भागने की ठान ली और दोनों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाते हुए मौके से फरार हो गये।

जिसके बाद ट्रक में आग भड़क गयी और ट्रक धूं–धूं कर जलने लगा। अगर मौके से सही समय पर ट्रक चालक व क्लीनर भाग न जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

ट्रक में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग बुझाते वक्त आग और भड़क रही थी।

जिससे कड़ी मशक्कत के बाद ही दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों का कहना है कि ट्रक में लगी आग बहुत भयानक रूप ले चुकी थी। जिससे बुझाने में समय लगा।

कन्नौज सदर तहसील गेट पर पति–पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देख मचा हड़कंप‚ पत्नी के हाथ बांधकर चलता रहा हंगामा

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में तहसील गेट पर बीच सड़क पर पति–पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। यह देख मौके पर भीड़ जमा हो गयी।

पति ने पत्नी पर यह आरोप लगाते हुए उसके हाथ बांध कर अपनी बेटी के हवाले कर दिया पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर किसी व्यक्ति के साथ भाग जाती है। जिसको लेकर पति ने उसको अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। इस बीच पति पत्नी के ड्रामे को देख भीड़ भी इकट्ठा होकर तमाशा देखती रही।

सदर तहसील गेट पर पुलिस चौकी भी स्थापित है‚ इसके बावजूद अक्सर यहां लोग ड्रामेबाजी करते देखे जाते है। इस बात का न तो पुलिस को खबर रहती है और न ही तहसील प्रशासन को। क्यों कि यह सब जानकर भी पुलिस व प्रशासन अनदेखी कर अनजान बन जाते है। ऐसा ही एक मामला बुधवार की सुबह सदर तहसील गेट पर देखने को मिला। जहां एक पति और पत्नी के बीच काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गयी जो तमाशा देखकर मजा लेती रही। भीड़ को देखकर जब मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे तो पति ने बताया कि उसका नाम महेश है और वह गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मड़हा गांव का रहने वाला है। उसकी पत्नी नीलम जो अक्सर घर से अंजान व्यक्तियों के साथ भाग जाती है। कई बार पहले भी यह ऐसा कर चुकी है। आज भी यह न जाने किस व्यक्ति के साथ जा रही थी। जिसको आज मैने रंगे हांथो पकड़ लिया। यह हमसे हाथापाई करने लगी इसलिए इसके हमने अंगौछे से हांथ बांधकर अपनी बेटी के हवाले कर दिया था‚ अब हम इसको अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर ले जा रहे है।

तीन बच्चों की मां को चढ़ा प्रेम का बुखार

महिला के पति महेश ने बताया कि मेरे तीन बच्चे है इसके बावजूद यह अक्सर प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो जाती है। कई बार यह पहले भी घर से बिना बताए कहीं चली गयी थी। हम लोग इसलिए इस पर नजर रखते है। इसके बावजूद मौका पाकर यह प्रेमी से बात करके घर से निकल जाती है। उसका कहना है कि तीन बच्चों के बावजूद यह प्रेम प्रसंग के चक्कर में पड़ी है। हम लोग बहुत परेशान है।

हंगामे की सूचना से पुलिस बेखबर

तहसील गेट पर ही पुलिस चौकी स्थापित है‚ लेकिन इसके बावजूद इस हंगामे की सूचना पुलिस को नही है। काफी देर तक पति–पत्नी का ड्रामा चलता रहा। भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठी हो गयी लेकिन पुलिस को किसी बात की भनक तक नही लगी। इस मामले को लेकर सरायमीरा चौकी प्रभारी शेखर सैनी ने बताया कि इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

कन्नौज इत्र नगरी में धार्मिक स्थल अब नही रहे सुरक्षित, रात को सोती रहती है पुलिस और कट जाती है गोलक

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले ने इन दिनों ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों ने सोती हुई पुलिस की नींद हराम कर दी है।

घर और मकानों के बाद अब धार्मिक स्थलों को चोर निशाना बना रहे हैं। महीने भर के अंदर तीन धार्मिक स्थलों पर चोरी की वारदातों से पुलिसिया गस्त पर सवाल उठने लगे है। ताजा मामला शहर के हाजीगंज मोहल्ले का है, जहाँ चोरों ने सुल्तानपीर दरगाह की गोलक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

आपको बताते चलें कि इत्र नगरी कन्नौज में इन दिनों चोरों का कहर चरम पर है, घर-मकान के बाद चोर अब धार्मिक स्थलों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला स्थित जैन मंदिर के बाद जामा मस्जिद और सुलतानपीर दरगाह की गोलक तोड़कर चोरी की यह तीसरी घटना सामने आई है। इन तीनो चोरी में समानता है की चोरी करने वाला एक ही युवक है। तीनो धार्मिक स्थलों पर गोलक तोड़कर ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

तीनो जगहों पर लाखो रुपए की नगदी चुराने की बात सामने आई है। जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की । यही वजह है कि चोरों के हौसले और बुलंद हौसले हो गए और फिर लगातार चोरी की घटनाएं सामने आने लगी।

ताजा मामला शहर क्षेत्र के मोहल्ला हाजीगंज का है यहां सुल्तानपीर मजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने गोलक तोड़ दी और उसमें रखी नगदी पार कर दी। अभी दो दिन पूर्व जैन मंदिर में तकरीबन 2.50 लाख की चोरी हुई थी।

पुलिस पर खड़े हुए सवालिया निशान

इसी तरह शहर चोरों ने जामा मस्जिद में भी चोरों की वारदात को अंजाम दिया था, एक महीना के अंदर तीसरी वारदात से लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इसी वजह से लोग पुलिस की रात्री गश्त पर भी सवाल खड़े कर रहे है। जिससे अब यही लग रहा गया है कि इत्र नगरी कन्नौज में धार्मिक स्थल अब चोरों से सुरक्षित नहीं है।

*कन्नौज में दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत की वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में ससुराल वालों से परेशान होकर दो बच्चों की मां ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। महिला के फांसी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

पति व बच्चों के दिल्ली जाने से परेशान थी महिला

आपको बताते चलें कि थाना तालग्राम क्षेत्र के नगलाछोटे गांव में देर रात एक 38 वर्षीय आरती नाम की महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतका का पति उमेश चन्द्र अपने दोनो बच्चों को साथ में लेकर दिल्ली चला गया था । इस बात से महिला ने परेशान होकर यह कदम उठा लिया। परिजनों ने बताया कि नगलाछोटे गांव निवासी मृतका का पति उमेशचंद्र राजपूत दिल्ली में एक कंपनी में काम करता है। उसकी शादी औरैया जिले के दिबियापुर नंदपुर की रहने वाली आरती के साथ आज से 15 साल पहले हुई थी।

बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

शादी के बाद दो बच्चे हुए। उसके बाद पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह को लेकर झगड़े होने लगे। इस दौरान पति अपने दो बच्चों स्नेहा व अश्नी को लेकर दिल्ली चला गया। जिससे आरती घर पर अकेली हो गयी थी। इसी बात से परेशान होकर पति और बच्चों के जाने के बाद उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वही जब रात में मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। देर रात पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में लिया है।

मृतका के पति ने पुलिस से कही यह बात

मृतक महिला के पति ने फोन पर बताया कि पत्नी बच्चों को मार देने की धमकी देती थी, इससे बच्चों को लेकर दिल्ली चला गया। इसी कारण फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। चौकी प्रभारी किशनवीर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*कन्नौज में मोमबत्ती कारोबारी के घर में लगी आग‚ हादसे में पिता–पुत्र की मौत‚ एक की हालत गंभीर*

यूपी के कन्नौज जिले में एक मोमबत्ती कारोबारी के यहां भीषण आग लग गयी। हादसे में मोमबत्ती कारोबारी सहित उसके पुत्र की आग की चपेट में आने से मौत हो गई‚ तो वहीं बेटी के दहेज के लिए रखा सामान भी जलकर राख हो गया। हादसे में एक घायल बेटे की हालत गंभीर है जो कानपुर रेफर किया गया है जहां कानपुर के अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

आपको बताते चलें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बिरतिया निवासी असलम खां एक मोमबत्ती कारोबारी हैं‚ जो कई सालों से मोमबत्ती बनाने का कारोबार अपने घर से ही कर रहे थे।

देर रात जब वह है अपने घर में अपने बेटे के साथ मोमबत्ती बना रहे थे, तभी अचानक आग लग गयी। आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग लग जाने से अफरा–तफरी का माहौल हो गया। पिता–पुत्र दोनों ने ही मिलकर आग बुझाने की कोशिश की तो दोनों ही आग की चपेट में आ गये।

यह देख उनका दूसरा बेटा भी बचाने को दौड़ा‚ जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गये। आनन–फानन तीनों को छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पिता असलम सहित पुत्र आशू खां की मौत हो गई‚ तो वहीं दूसरा पुत्र सोनू खां गंभीर रूप से घायल है।

जिसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है। मौके पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक बेटी के दहेज का रखा सारा सामान भी जलकर राख हो चुका था। पिता–पुत्र की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।

18 को बेटी की आनी थी बारात

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक असलम खान की बेटी की शादी तय हो चुकी थी। जिसकी 18 अक्टूबर को शादी होनी थी‚ बारात के लिए दहेज का सारा सामान खरीद कर रखा हुआ था‚ पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन इस अग्निकांड से दहेज का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

शादी की खुशियां बदली मातम में

बेटी की शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गयी। अचानक लगी आग में पिता– पुत्र की हुई मौत से पूरा परिवार मातम करने लगा। परिवार में चीख–पुकार मच गयी। लोगों को रो–रोकर बुरा हाल है।

परिजनों का कहना है कि सभी लोग शादी की खुशियों की तैयारियों में जुटे थे। अचानक इस घटना ने सभी दिलों को झंकझाेर कर रख दिया। 

दीपावली के त्योहार को लेकर बनाई जा रही थी भारी मात्रा में मोमबत्ती

बिना परमीशन के घर में ही भारी मात्रा में एक फैक्ट्री की तरह मोमबत्ती बनाने का कारोबार किया जा रहा था। दीपावली त्योहार को लेकर 24 घंटे मोमबत्ती बनाने के काम में यह लोग जुटे हुए थे।

स्थानीय लोगों की मानें तो दीपावली त्यौहार को लेकर असलम अपने बेटे और लेबरों के साथ 24 घंटे मोमबत्ती बनाने का काम कर रहे थे‚ रात को भी मोमबत्ती बनाने का काम जारी था जिससे किसी तरह से आग लग गयी और मोम की बजह से आग ने विकराल रूप ले लिया‚ जिससे यह हादसा हो गया। 

मामले को लेकर क्या बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंच गयी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया आग लगने की सूचना मिलते ही वह स्वयं मौके पर पहुंचे और आग की चपेट आये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे में इलाज के दौरान अस्पताल में पिता–पुत्र की मौत हो चुकी है‚ तो वहीं एक और व्यक्ति घायल अवस्था में है जिसका इलाज जारी है। हादसा किन कारणों से हुआ है इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

*जैनमंदिर कार्यालय से ढाई लाख की चोरी से मचा हड़कंप, सीसीटवी में कैद हुआ चोर*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में बीती रात एक चोर ने जैन मंदिर कार्यालय की तिजोरी पर हांथ साफ कर दिया। सुबह जब मंदिर के दरबाजे का कुंडा टूटा देखा तो चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। लिसके बाद मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। मामले की जांच पड़ताल करने करने के बाद पुलिस मौके से वापस लौट गयी तो वहीं मंदिर समिति के लोगोें को कहना है कि मंदिर की तिजोरी से चोर से करीब ढाई लाख की नकदी चुराई है जिसको ले जाते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश करने में जुटी हुई है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल छिपट्टी स्थित जैन मंदिर के कार्यालय में बीती रात एक चोर ने करीब ढाई लाख रुपए की नकदी चुराकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। सुबह जब मंदिर के दरबाजे का कुण्डा टूटा देखा तो हड़कंप मच गया। आननझ्रफानन इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांचझ्रपड़ताल के बाद पूछताछ की तो लोगो ने बताया कि चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गयी है।

घात लगाकर हुई चोरी का सीसीटीवी में माल ले जाते दिखा चोर

चोरी की घटना बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसमें एक नकाबपोश चोर चोरी का माल एक गठरी में भरकर जाते हुए दिख रहा है। जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गयी है। जैन मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि जिसने भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है वह घात लगाकर पहले से यह जानकारी किए हुए था कि इस समय अधिक रूपया है क्यों कि 30 सितंबर को हमारे यह मंदिर में पर्व का समापन हुआ था जिसमें दान के मार्फत हमारे पास मंदिर में कैश आया थाङ्क चूंकि दूसरे दिन संडे था और आज 2 तारीख को भी बैंक बंद है गांधी जयंती के अवसर पर इसलिए वह पूरा पैसा वहीं पर रखा था जो किसी ने घात लगाकर तिजोरी तोड़कर सारा पैसा पार कर दिया।

मौके पर नहीं पहुंचे आलाधिकारी

मंदिर समिति के महामंत्री संजीव कुमार जैन ने बताया कि इस क्षेत्र में तीन जैन मंदिर मंदिर है और मंदिर के ठीक सामने जैन कार्यालय है। इसके बावजूद पुलिस की गश्त इधर नही हैङ्क अगर पुलिस की गश्त होती तो शायद यह घटना नही हो पाती। इस बात की लिखित सूचना थाना प्रभारी को भेजी जिसके बाद वहां से एक एसआई भेजा गया था जिन्होंने अपनी जांच करके वापस लौट गये। इतनी बड़ी घटना शहर के बीचोंझ्रबीच हुई है। पुलिस के आलाधिकारियों का यहां आना चाहिए लेकिन कोई नही आया है।