सर में गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस, घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद

रोहतास: सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मदार दरवाजा मोहल्ले से शुक्रवार की देर रात एक युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। 

बताया जाता है कि मदार दरवाजा निवासी देवेंद्र प्रसाद के पुत्र नितेश कुमार ने रात्रि में करीब 12 बजे अवसाद में आकर अपने कमरे में हीं खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की रात नितेश पूरे परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे में चला गया। लेकिन सभी लोग जब अपने अपने कमरे में सोने चले गए तो अचानक रात के करीब 12 बजे के बाद उसके कमरे से गोली की तेज आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर जब सभी लोग उसके कमरे की तरफ गए तो देखा कि नितेश के सिर में गोली लगी है और वह जमीन पर छटपटा रहा है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। 

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया। 

इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है तथा घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा आशंका जताई जा रही है कि मामला पारिवारिक कलह एवं व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है।

सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीडीसी ने की बैठक, कई बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा

रोहतास : सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपविकास आयुक्त शेखर आनंद ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की। इस दौरान बारी-बारी से कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सफल क्रियान्वयन को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए।

बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु घर-घर से कचड़े का उठाव कर उपभोक्ता शुल्क का संग्रहण आवश्यक है। जिसके लिए आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक जीविका सभी ऑगनबाड़ी सेविका एवं जीविका दीदी के माध्यम से घर-घर जाकर विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगी। 

इसी क्रम में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के पूर्व तैयारी को लेकर मतदाता सूची में योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं विशेषकर महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु डीडीसी द्वारा सभी संबंधित विभाग को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। 

जबकि स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड बनवाने एवं अन्य योजनाओं पर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मनेरगा जॉबकार्ड में भी महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही गई। 

मौके पर जिला शल्य चिकित्सा पदाधिकारी केएन तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी सौरव तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द्र पाठक, जिला परियोजना प्रबंधक प्रासन कुमार, जिला समन्वयक अखिलेश्वर कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जनता दरबार के पहले दिन डीएम ने 33 लोगों की सुनी फरियाद, विधि सम्मत कार्रवाई के दिए निर्देश

रोहतास : राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रशासन को सुदृढ़ व संवेदनशील बनाने हेतु सरकार के निर्देश पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में नए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को पहले दिन 33 लोगों की समस्याएं सुनी। 

इस दौरान आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। 

जिसके बाद डीएम ने प्राप्त शिकायतों के निवारण हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से तत्काल दूरभाष पर जानकारी लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। 

इसके साथ हीं उन्होंने जनता दरबार में प्राप्त होने वाले शिकायतों के त्वरित समाधान और अनुश्रवण हेतु सभी आवेदनों को अनुश्रवण कोषांग को प्रेषित करने का भी निर्देश जारी किया है। 

जनता दरबार में प्राप्त होने वाले आवेदनों में प्रमुखतः स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, अंचल, बैंकिंग, अनुमंडल एवं पुलिस विभाग से संबंधित मामले शामिल रहे। 

जनता दरबार के दौरान अपर समाहर्ता चन्दशेखर सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय सिन्हा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य आवेदक उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जातीय जनगणना के विरोध में मुख्यमंत्री का जलाया गया पुतला

रोहतास - बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में लगातार कई वर्गों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। कोई आंकड़े को अधूरा बता रहा है तो कोई इसे पूरी तरह गलत बता रहा है। 

इसी क्रम में शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर मौर्य शक्ति के बैनर तले जातीय जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जातीय जनगणना के आंकड़ों के विरोध में नारे लगाए गए तथा बिहार सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। 

विरोध प्रदर्शन कर रहे मौर्य शक्ति के लोगों ने बताया कि जातीय जनगणना में काफी त्रुटि है। जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। जातीय जनगणना में काफी त्रुटि के वावजूद भी सरकार द्वारा इसे प्रकाशित कर दिया गया। जो बिल्कुल गलत है। 

मौर्य शक्ति की रोहतास जिला ईकाई इसका विरोध करता है तथा पुनः न्यायिक प्रक्रिया के साथ घर-घर व गांव गांव जनगणना कराने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि मौर्य शक्ति के मांगों का अगर पूरा नहीं किया गया तो पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कुख्यात अपराधी सत्येंद्र नट मध्यप्रदेश के कटनी से गिरफ्तार

रोहतास : मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से रोहतास पुलिस ने जिले के एक कुख्यात अपराधी सत्येंद्र नट को कटनी से गिरफ्तार कर लिया है। 

इस संदर्भ में जिले के डेहरी स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डेहरी एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की टॉप 10 सूची में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी सत्येंद्र नट चेन्नई गया एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा है। जिसको देखते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अकोढ़ी गोला थानाध्यक्ष, डीआइयू और एसटीएफ की संयुक्त टीम गठित की गई तथा गठित विशेष टीम ने कई कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सत्येंद्र नट को मध्यप्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर चेन्नई गया एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। 

इसके बाद रोहतास पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी सत्येंद्र नट को उसी ट्रेन से रोहतास लाया गया। 

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी सत्येंद्र नट पर काराकाट, अकोढी गोला, नासरीगंज, राजपुर, इंद्रपुरी सहित अन्य थानों में लूट, चोरी, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। 

गिरफ्तार अपराधकर्मी सतेंद्र नट रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सखरा का रहने वाला है।

वहीं विनीता सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी सत्येंद्र नट की गिरफ्तारी रोहतास पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है तथा गिरफ्तार अपराध कर्मी से रोहतास पुलिस पूछताछ कर रही है। जिससे कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

एक के बाद एक तीन विभागों की डीएम ने की समीक्षा, सख्त दिशा निर्देश किए जारी

रोहतास - जब से जिलाधिकारी नवीन कुमार ने रोहतास जिले की कमान संभाली है तब से लगातार उनके द्वारा बारी-बारी से विभिन्न विभागों की समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान योजनाओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा कार्य में तेजी लाने सहित लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश भी दिया जा रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को भी जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एक के बाद एक तीन विभागों की समीक्षा की। सर्वप्रथम आईसीडीएस विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि जिले में कुल 3388 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। जिसमें 1245 केन्द्रों का अपना भवन है तथा 200 केंद्र अन्य सरकारी भवनों मे संचालित है। इस पर डीएम ने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सीडीपीओ को विद्यालयों की जांच कर आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्यालय में स्थापित करने का निर्देश जारी किया तथा जर्जर विद्यालयों का एक डेटाबेस तैयार करने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में जितने बच्चों की संख्या दर्ज है, उतने हीं बच्चों की पोषाहार राशि डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की जायेगी। यदि संख्या बढ़ाकर अंकित की गई तो राशि की कटौती आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय से की जायेगी। इसके साथ हीं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को ग्रोथ मॉनिटरिंग व होम विजिट रेट को बढ़ाने एवं आईसीडीएस विभाग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्र खुलवाने के लिए निर्देशित किया गया। 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत शत-प्रतिशत आवेदनों का पंजीकरण नहीं होने पर डीएम ने घर-घर सर्वे करते हुए योग्य लाभुकों का पंजीकरण कराने तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में भी योग्य लाभुकों की प्रविष्टि 15 दिनों में करने का निर्देश दिया है।

इसके बाद डीएम द्वारा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की गई। जहां बताया गया कि ट्राई साईकल हेतु प्रति माह लगभग 60 आवेदन प्राप्त होते है तथा अब तक 1056 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 123 आवेदनों का वेरिफिकेशन अप्राप्त है। जिसपर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैनर, पोस्टर, पम्पलेट आदि के साथ प्रत्येक प्रखंड में एक एक होर्डिंग लगाने का निर्देश जारी किया। जबकि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत जिले में संचालित सभी तीन बुनियादी केन्द्रों को समय से खोलने का सख्त निर्देश देते हुए पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु सभी दिव्यांग जनों को जागरूक करने की बात कही। 

अंत में डीएम द्वारा जिला बाल संरक्षण ईकाई विभाग की भी समीक्षा की गई तथा पाया कि वर्तमान में पर्यवेक्षण गृह मे 37 एवं बाल गृह मे कुल 21 बच्चे आवासीत है। जिसको लेकर उन्होंने पर्यवेक्षण गृह के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने, बच्चों के पठन- पाठन एवं कौशल विकास की गतिविधियों को बढ़ाने सहित परवरिस योजना के लाभुकों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

प्रत्येक शुक्रवार को लगेगा जिलाधिकारी का जनता दरबार, लोगों की समस्याओं का होगा त्वरित निष्पादन

रोहतास - नए जिलाधिकारी नवीन कुमार अब हर माह के प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार लगाएंगे। जनता दरबार में आम लोगों की फरियाद सुनी जाएगी तथा उसके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जनता दरबार की शुरुआत की गई है। जनता दरबार में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा आन स्पाट हीं मामलों का निष्पादन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। 

जनता दरबार के आयोजन को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारीयों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है तथा जनता दरबार में आने वाले आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारी को भेजा जाएगा। जिससे आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आगामी 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होगी विशाल रैली- भाकपा

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के कुशवाहा सभा भवन में गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रोहतास जिला इकाई द्वारा एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा आगामी 2 नवंबर को होने वाले रैली को लेकर रणनीति तैयार की गई।

बैठक के संदर्भ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र नाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा एक विशाल रैली आयोजित की जा रही है।

जिसको लेकर आज एक जिला स्तरीय तैयारी बैठक की गई तथा बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के तमाम जिलों में भी रैली को सफल बनाने के लिए तैयारी बैठक आयोजित की जा रही है।

वहीं 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली का मुख्य नारा बीजेपी हटाओ देश बचाओ होगा। जिसमें आइएनडीआइए गठबंधन में शामिल सभी पार्टी के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे तथा जनता को संबोधित करते हुए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।

किसान की करंट लगने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

रोहतास : जिले के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनवल गाँव के बधार में गुरुवार की सुबह घाँस काटने के लिए गए एक 45 वर्षीय किसान की करंट लगने से मौत हो गई है। मृत किसान रासबिहारी सिंह बभनवल गाँव के हीं निवासी थे। 

मृतक के भाई शंभू सिंह ने बताया कि रासबिहारी सिंह बधार में घाँस काटने के लिए गए थे। काफी देर होने के बाद जब घर वापस नहीं आये तो परिजन उनको खोजने के लिए बाधार में गए। जहां मृत अवस्था में रासबिहारी सिंह बधार में पड़े हुए थे। खेतों से गुजर रहे धारा प्रवाह विद्युत तार की चपेट में आने से रासबिहारी सिंह की मौके पर हीं मौत हो गई थी। 

वहीं घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना दावथ थाने को दी। जिसके बाद दावथ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की डेडबॉडी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नल जल एवं नली गली निर्माण कार्य की डीएम ने की समीक्षा, कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

रोहतास - जिले में नल जल एवं नाली गली निर्माण कार्य में मिल रही शिकायतों को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने एक समीक्षा बैठक की। 

इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जिले के सभी दलित बस्तियों में नली-गली योजना को पूर्ण से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया।

पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को डीएम ने कहा कि ऐसे नये बसावट वाले क्षेत्र जहाँ नल-जल योजना की पहुँच नही है,उनका सर्वे कराकर गैप को चिन्हित करते हुए सभी जगहों पर नल-जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। 

यदि कही बड़े स्तर पर मरमती की आवश्यकता महसूस होती है तो उसके लिए अलग से प्राक्कलन तैयार करते हुए विभाग से राशि की अधियाचना करेंगें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी