*कूड़ा कचरा निस्तारण प्लांट का डीपीआरओ ने किया निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकासखंड क्षेत्र के ग्राम गोरिया प्रहलादपुर में बन रहे कूड़ा कचरा निस्तारण प्लांट का डीपीआरओ मनोज कुमार ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को डीपीआरओ मनोज कुमार ने ग्राम गोरिया प्रहलादपुर का निरीक्षण कर गांव में लगे कूड़े के ढेर को देखकर नाराजगी व्यक्त की और उसे तुरंत साफ सफाई कराए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कूड़ा कचरा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया।

इस दौरान उन्होंने गांव में बने सचिवालय का भी निरीक्षण किया। डीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि भारत सरकार की निरीक्षण के लिए टीम आनी है इसीलिए स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान महेंद्र सिंह एडीपीआरओ , सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा के साथ ग्राम प्रधान वसीम बानो, प्रतिनिधि सोनू एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

*स्कूली बच्चे पहुंचे तहसील मुख्यालय, देखी समाधान दिवस की कार्यवाही*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के बशर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एंड कंप्यूटर सेंटर के दो दर्जन से अधिक बच्चों ने समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय में आकर समाधान दिवस की करवाई को देखा एवं तहसील मुख्यालय के विभिन्न विभागों का भ्रमण कर कार्य का अवलोकन किया तथा समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से भेंट की। स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद जकी बशर ने बताया कि जिस प्रकार हमारा समाज एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की तरफ अग्रसर है आज की जो जनरेशन है वह दूसरों की मदद करने वाली होनी चाहिए ना कि दूसरों से मदद लेने वाली, अपना काम करने के साथ-साथ सभी को दूसरों की मदद भी करनी चाहिए, इसी क्रम में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न सरकारी कार्यालयों का भ्रमण करा कर उन्हें काम करने के तौर तरीकों से अवगत कराया जा रहा है जिसके चलते बच्चों को समाज की भी जानकारी हो सके। इस मौके पर समाधान दिवस में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव ने बच्चों से मुलाकात कर उन्हें कोतवाली की विजिट कराने को कहा जिससे उन्हें कानून के बारे में जागरूक कराया जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी सहित तहसील के अधिकारी कर्मचारी व बच्चे मौजूद थे।

*सरकारी खड़ंजे को उखाड़ फेंकने पर ग्राम प्रधान ने पिता-पुत्र पर दर्ज कराया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा*

सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम ईरापुर में गांव में लगे सरकारी खड़ंजे को उखाड़ कर फेंकने पर ग्राम प्रधान ने पिता पुत्र पर मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान खैरुल्लापुर रामनरेश वर्मा ने ग्राम ईरापुर निवासी रामकुमार पुत्र सटल्लू एवं अभिषेक पुत्र राम कुमार के विरुद्ध गांव में लगे सरकारी खड़ंजे को खोद का क्षतिग्रस्त किए जाने एवं पूछने पर कि ऐसा क्यों किया उसे पर नाराज होकर उक्त लोगों ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया।

कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, ग्राम प्रधान की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 506 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दिव्यांग प्रमाण पत्र के नाम पर फर्जीवाड़ा दिव्यांगों ने काटा हंगामा


पिसावां (सीतापुर) ब्लाक परिसर में प्रमाण पत्र के नाम पर ठगी को लेकर दिव्यांगों ने जमकर हंगामा काटा आरोप था कि नि:शुल्क दिव्यांग प्रमाण पत्र देने के नाम पर उन्हें ब्लॉक परिसर में बुलाया गया था। लेकिन पचास रुपये लेकर उन्हें एक संगठन का सादा कार्ड थमा दिया गया जिससे आक्रोशित दिव्यांगों ने जमकर हंगामा काटते हुये संगठन के एक व्यक्ति को घेर लिया लेकिन मौका पाते ही वह फरार हो गया ब्लाक में मौजूद जिम्मेदार इससे अंजान बने रहे।

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिव्यांग शिविर के आयोजन को लेकर ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव की फोटो लगा पोस्टर प्रसारित हो रहा था जिसमे लिखा था छह व सात अक्टूबर को ब्लाक परिसर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे नि:शुल्क दिव्यांग प्रमाणपत्र व उपकरण के लिये आवेदन लिये जायेंगे। जिसकी सूचना पर शुक्रवार को सैकड़ों दिव्यांग ब्लाक परिसर पहुच गये जहां पर गरीब किसान मजदूर सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तीन लोग मीटिंग हाल में दिव्यांगों से पचास रुपये लेकर संगठन का सादा कार्ड पकड़ा रहे थे जिसको लेकर दिव्यांगों ने संगठन के लोगो का घेराव कर हंगामा काटने लगे लेकिन मौका पाते ही संगठन के तीनो लोग मौके से फरार हो गये इतना होने के बाद बीडीओ व ब्लाक प्रमुख अंजान बने रहे।

खण्ड विकास अधिकारी प्रीती तिवारी ने बताया ब्लाक की तरफ से कोई कार्यक्रम नही था ऐसे कार्यक्रम होने पर उच्चधिकारियों द्वारा हमे लिखित में दिया जाता है।उन्होंने बताया पता चला है पोस्टर पर ब्लाक प्रमुख की फोटो लगी है उन्हीं के द्वारा ही यह करवाया गया होगा।

बेटी के बलात्कारी पिता को मिली सजा ए मौत

सीतापुर। नाबालिग बेटी से बलात्कार एवं उसकी हत्या करने के आरोपी पिता को विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट ने सजा ए मौत और अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

ज्ञात हो कि एक फरवरी 2020 को थाना रेउसा पर वादी द्वारा सूचना दी गयी थी कि उनकी नाबलिग पुत्री घर में बिना बताये कहीं चली गयी है। इस सूचना पर थाना रेउसा में मुकदमा अपराध सं0 34/20 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । तत्कालीन उप निरीक्षक अजय दुबे द्वारा मुकदमें की विवेचना प्रारम्भ की गयी एवं वादी से कड़ाई से पूछतांछ की गयी तो वादी ने बताया कि घटना वाले दिन वह और उसकी पुत्री घर में अकेले थे और मैने ही अपनी पुत्री के साथ जबरदस्ती गलत काम किया था।

पुत्री ने यह बात अपनी मम्मी से बताने को कहा तब मैने अपनी लड़की का गला दबाकर उसे मार दिया। लाश को घर के आंगन में बने पानी के गड्ढे में डाल कर छिपा दिया। इसके बाद मै घटना को छिपाने के लिये अपनी लड़की के गुम होने का नाटक करते हुए उसकी तलाश करने लगा और थाने पर आकर मुकदमा लिखाया। पूर्व में पंजीकृत मुकदमें में धारा 302, 201, 376एबी भादवि व 5एम/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। धारा बढ़ोत्तरी के पश्चात निरीक्षक नोवेन्द्र सिंह सिरोही द्वारा विवेचना ग्रहण कर अग्रिम विवेचना सम्पादित की गयी। चार फरवरी 2020 को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा आरोपी पिता के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था ।

पाक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने इस मामले की सुनवाई के उपरांत अभियुक्त रामकृपाल पुत्र रामदत्त चौहान निवासी कांतापुरवा मजरा रसूलपुर थाना रेउसा को दोषी पाते हुए मृत्युदंड व साठ हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने की सजा सुनाई है।

पर्याप्त और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत तंत्र में किया जा रहा तेजी से सुधार : ऊर्जा मंत्री

सीतापुर। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने आज जनपद के ग्राम रहीमाबाद के फीडर बरई जलालपुर हुसैनगंज पहुंचकर फीडर का निरीक्षण किया तथा गांव के प्रधान एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं से विद्युत सम्बंधी परेशानियों और विद्युत सुधार के लिए हो रहे कार्यों की जानकारी ली। रहीमाबाद गांव के प्रधान ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि गांव की बिजली की स्थिति ठीक है। ऊर्जा मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय रहीमाबाद के पास ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तारों को बदलने संबंधी कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को ट्रांसफार्मर के समुचित रख-रखाव सम्बंधी आवश्यक निर्देश भी दिये।

उन्होंने जलालपुर फीडर का भी निरीक्षण किया, फीडर के लोड पैनल एवं ट्रांसफार्मर को देखा, लागबुक को चेक किया तथा फीडर की साफ-सफाई को बनाये रखने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत की जर्जर व्यवस्था को बदलने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए विभाग की पांच योजनाओं के मद में कार्य हो रहे हैं।

वर्तमान में कुल 23 हजार करोड़ रूपये से अधिक के कार्य चल रहे हैं। इसमें आरडीएसएस में 17 हजार करोड़ रूपये, बिजनेस प्लान में 5 हजार करोड़ रूपये, नगरीय निकायों की विद्युत व्यवस्था हेतु 1 हजार करोड़ रूपये, मुख्य अभियंता के स्तर से 1 हजार करोड़ रूपये के कार्य धरातल पर चल रहे हैं और विद्युत की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सीतापुर जनपद के लिए आरडीएसएस योजना में 146 करोड़ रू0 के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इसमें से 25 लाख रूपये प्रत्येक गांव के लिए विद्युत व्यवस्था हेतु मंजूर किया गया है। 2.40 करोड़ रूपये के कार्य इस उपकेन्द्र के तहत कराया जा रहा है। इस दौरान जर्जर-खुले तारों एवं जर्जर-झुके पोलों को बदला जा रहा है।

ओवरलोड ट्रांसफार्मर अतिभारित फीडर को बदला जा रहा, इनकी क्षमता बढ़ाई जा रही। विद्युत उपकेन्द्रों में भी आवश्यक सुधार के कार्य किये जा रहे हैं साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली पहुंचाने में लगाये गये बांस-बल्ली को भी हटाया जा रहा।

विद्युत विभाग के सभी अधिकारी युद्धस्तर पर इन कार्यों को तेजी से करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने ने कहा कि कुछ महीनों के पश्चात प्रदेश की बदहाल विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त कर विद्युत की समस्या से हमेशा के लिए उपभोक्ताओं को छुटकारा दिलाया जायेगा।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना है।

इसके लिए ही प्रदेश सरकार विद्युत व्यवस्था के पुराने ढांचे को बदलकर उसमें सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्बाध आपूर्ति में बाधा बन रही छोटी-छोटी कमियों को अनुरक्षण माह में दूर किया जायेगा, पूरे अक्टूबर माह प्रिवेंटिव मिंटिनेंस के लिए अनुरक्षण कार्य किया जा रहा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत विभाग में हो रहे कार्यों में विगत एक माह में एक लाख खम्भे बदले गये। 6 हजार किमी0 से अधिक लम्बाई के जर्जर-खुले तारों को बदला गया।

निरीक्षण के दौरान एमडी भवानी सिंह, मुख्य अभियन्ता विद्युत लखनऊ राजीव कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता नंद लाल, अधिशाषी अभियन्ता टेस्टिंग अशोक यादव, अधिशाषी अभियन्ता सीतापुर द्वितीय दिलीप कुमार गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*सीएचसी पर नही आते क्षय रोग के चिकित्सक*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकास खंड की सीएचसी में नही आते क्षय रोग के डाक्टर मरीजों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है |

विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडा में विगत कई दिनों से क्षय रोग के चिकित्सक डॉ. सत्यप्रकाश नही आ रहे है।

डाक्टर के न आने से क्षयरोग विभाग के रूम में ताला लटकता रहता है इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिये मजबूरन बिसवां, सीतापुर जाना पड़ रहा है |

सीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज देशमणि ने बताया कि हम बाहर है केन्द्र आने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

*रथ के द्वारा संचारी रोगों से बचाव के बारे में प्रचार प्रसार किया जायेगा : डा. सुनील वर्मा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रचार प्रसार रथ को परसेंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉक्टर सुनील वर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुनील वर्मा ने बताया कि, रथ के द्वारा संचारी रोगों से बचाव के बारे में प्रचार प्रसार किया जायेगा एवं क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जाकर संचारी रोग के प्रति बचाव हेतु लोगों को जागरूक करेगा।

ज्ञातव्य है कि यह अभियान 3 अक्टूबर से आगामी 31 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आगामी 16 अक्टूबर से आगामी 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें आशा और आंगनवाड़ी एवं फ्रंटलाइन वर्कर घर-घर जाकर लोगों को वेक्टर जनित रोगों, एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगे।इस अवसर पर कुष्ठ रोग से संजय वर्मा, बीसीपीएम पूनम वर्मा, आशा संगिनी पूनम वर्मा, नीलम सिंह, प्रतिभा मिश्रा, आदित्य दीक्षित उपस्थित थे।

*आजमगढ़ : विश्व हिंदू परिषद द्वारा शौर्य जागरण यात्रा पर हुई बैठक*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।लालगंज स्थानीय नगर के शगुन मैरिज हॉल में विश्व हिंदू परिषद द्वारा शौर्य जागरण यात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद लालगंज जिला अध्यक्ष उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांशु नें बताया कि शौर्य जागरण यात्रा विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा निकाली जा रही है ।शौर्य जागरण यात्रा पूरे भारत में निकाली जा रही है ।

इसी क्रम में बजरंग दल के शौर्य जागरण यात्रा दिनांक 9 अक्टूबर सोमवार को लालगंज जिले में पहुंच रही है इससे पूर्व महमदपुर होते हुए अन्य स्थानों पर शौर्य जागरण यात्रा में सम्मिलित लोगों का स्वागत किया जाएगा जिसमें चार पहिया और दोपहिया वाहन के साथ भगवा ध्वज लेकर लोग रहेंगे तथा गांव-गांव होते हुए हिंदू समाज सहभागिता लेगा यह यात्रा 10 अक्टूबर को वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगा। बैठक में योगेंद्र राय, अशोक राय, मनोज सिंह, कृष्ण चंद्र माथुर ,शिवसागर बरनवाल ,अरुण सिंह, अभिनव सिंह, कुंदन सिंह, इंद्राज चौहान, लक्ष्मी चौरसिया ,सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

*वन्य प्राणी चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत लहरपुर इकाई द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत, स्थानीय सेंट बिलाल इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेश खुरेशिया वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने जंगली जानवरों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनसे बचाव एवं वन्यजीवों पर दया करने का संदेश दिया। इस मौके पर आयोजित वन्य प्राणी चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे एवं मुख्य अतिथि ज्ञानेश खुरेशिया ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।इस मौके पर बोलते हुए वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने कहा पर्यावरण संरक्षण और वनों को सुरक्षित रखने में आप सभी लोग अपना सहयोग दें जब बन सुरक्षित होंगे तो वन्य जीव जंगल में रहेंगे और आबादी की ओर नहीं आएंगे, उन्होंने सभी को जागरुक करते हुए प्रकृति, वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव व सुनील कुमार, वन दरोगा अरविंद गिरी राजकुमार, राम बक्श , स्कूल प्रबंधक खलीकुर रहमान सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ज्ञानेश खुरेशिया, वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने चित्र प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवानी मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार सगूफी परवीन तृतीय पुरस्कार सृष्टि गुप्ता एवं साहिब को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।