*करोड़ों का बजट होने के बाद भी ठप पड़ा है विकास कार्य*

अयोध्या- नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज सभासदों द्वारा तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। किसान नेता वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज के विभिन्न वार्डो में जल भराव बराबर बना रहता है। बरसात होने पर तहसील परिसर में पानी लबालब भर जाता है। अस्पताल रोड पर जल भराव बराबर बना रहता है। पूरे नगर पंचायत में टूटी-फूटी नालियां गंदगी से भट्टी पड़ी हुई है जैसे स्टेशन रोड पुलिस चौकी के पीoएसo.केo स्कूल के अगल- बगल खिरौनी भुलई का पुरवा सालेपुर नीमैचा कटरौली सोहावल सारा बिशनपुर उचितपुर कटरौली आदि जगहों पर नालियों पर ढक्कन तक नहीं लगाया गया । नगर पंचायत में आबादी के पास कूड़ो का अंबार लगा हुआ है, जिसमें डेंगू जैसे रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। जिसके कारण नगर पंचायत वीडियो में काफी आक्रोश व्याप्त है उक्त कर्मियों के निस्तारण हेतु नगर पंचायत के सभी सभासदों द्वारा पूर्व में अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जा चुका है।

बोर्ड की बैठक में उक्त कमियों के निस्तारण कराए जाने की चर्चा भी की जा चुकी है किंतु सचिन कुमार चौधरी नगर पंचायत अधिकारी के स्थिलता के कारण नगर पंचायत में कोई विकास कार्य निर्माण कार्य मरम्मतकार्य नहीं हो पा रहा है जबकि नगर पंचायत में करोड़ों का बजट पड़ा हुआ है यदि प्रशासन द्वारा समय से समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो नगर पंचायत में कोई भी विकास कार्य होना संभव नहीं प्रतीत होता है जो नगर पंचायत की जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में विकास कर नहीं कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है तहसीलदार ने एक हफ्ते का समय लेकर नगर पंचायत मे विकास कार्य करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देते समय सभासद शुभम यादव, सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार चौधरी, राम अभिलाष यादव राजेंद्र किसान मोहम्मद हलीम राम गनेश आदि लोग मौजूद रहे।

रतनपुर गांव में पंडित बाल्मिकी शर्मा पितरों के तर्पण के लिए पूजन अर्चन बाद रवाना

सोहावल अयोध्यार | तनपुर गांव में आज पंडित बाल्मिकी शर्मा अपने पितरों के तर्पण के लिए विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बाद रवाना हुए । इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोगो की मौजूदगी रही ।

इस अवसर पर पंडित राम कृपाल तिवारी की देखरेख में आयोजित पूजन अर्चन कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ। उसके बाद पंडित बाल्मिकी शर्मा जी की यात्रा का औपचारिक रूप से शुभारंभ हुआ।

इस दौरान पूरे गांव के सभी लोगो ने आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी किया और पितरों के तर्पण के लिए जा रहे पंडित बाल्मिकी शर्मा जी को रवाना किया । इस अवसर पर पंडित बाल्मिकी शर्मा अपने गांव के लोगो के और सभी सहयोगियों , शुभ चिंतकों , मित्रो के द्वारा इस अवसर पर मिले अपार भीड़ पर काफी भावविभोर और भावुक हो गए ।

अपने कुशल व्यवहार के लिए इलाके में काफी लोकप्रिय पंडित बाल्मिकी शर्मा का व्यवहार बहुत ही अच्छा है और जब जब भी किसी से भी मिले हमेशा बाल्मिकी शर्मा जी के चेहरे पर खुशी ही नजर आई । गत दिवस अपने सगे भाई की असमय मौत से बाल्मिकी शर्मा जी का परिवार भले ही बहुत दुखित रहा । लेकिन आज जब पूरा रतनपुर गांव के लोग पंडित बाल्मिकी शर्मा जी के साथ जुटे रहे तो वैसे ही चेहरे पर मुस्कान बाल्मिकी शर्मा के चेहरे पर दिखाई दिया और अपनों के अटूट प्रेम से वे कई बार भावुक भी हो गए ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ध्रुव कुमार शर्मा सत्येंद्र कुमार शर्मा ऋषभ शर्मा चंचल शर्मा चंचल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अमित यादव , राहुल शर्मा वीरेंद्र कुमार शर्मा शुभम शर्मा सचिन शर्मा बबलू शर्मा राधेश्याम शर्मा श्री राम शर्मा काली प्रसाद शर्मा नंदकिशोर शर्मा उर्फ नेता बराती लाल शर्मा बराती लाल शर्मा तन्मय विद्दू शर्मा रुद्र ,पत्रकार धर्मपाल सिंह , रामसूरत शर्मा दीनानाथ शर्मा वेदनाथ शर्मा विष्णु शर्मा जय शर्मा पुष्कर शर्मा मनोज शर्मा कन्हैया यादव समेत व समस्त शर्मा परिवार तथा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने बैठक करके केंद्र सरकार की किया कड़ी आलोचना

अयोध्या।केन्द्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता पर किये जा रहे हमलों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सदर को सौपा।

जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ सहित इससे जुड़े पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापामारी की गयी है।

छापेमारी के दौरान उनके मोबाइल, लेपटॉप, कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त कर लिये गये हैं। साथ ही कुछ पत्रकारों की गिरफ्तारी भी की गयी है। यह घटना लोकतंत्र के इतिहास में काला धब्बा है तथा इस देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का षड्यंत्र है।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह तथा रामदास वर्मा ने कहा भाजपा सरकार ने अपने गलत कार्यों को उजागर करने वाले देश के नामचीन पत्रकारों व विपक्ष के नेताओं जेल भेज कर बहुत ही निंदनीय काम किया है देश की जनता इसका जवाब देगी।

महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल तथा जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कांग्रेस पार्टी पत्रकारों पर हुए इस कार्यवाही की घोर निन्दा करती है और सरकार के इशारे पर हो रहे इस प्रकार के कृत्यों को हम कांग्रेसजन स्वीकार नहीं कर सकते।इस मौके पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, राम अवध, राम नरेश मौर्य, राजकुमार मौर्य अशोक कनौजिया आदि उपस्थित रहे।

*वाहनों का होगा संचालन*

अयोध्या । अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग अयोध्या ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि बहराइच-फैजाबाद-आजमगढ़ (राज्य मार्ग संख्या- 30) के किमी0 119.200 (रीडगंज) से देवकाली बाइपास (121.00) तक पी०क्यू०सी० (सीमेंट कंक्रीट) का कार्य दिनांक 05.10.2023 से प्रारम्भ किया गया है, फलस्वरूप उक्त मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन दिनांक 05.10.2023 से 31.10.2023 तक बाधित रहेगा।

उक्त अवधि में दर्शननगर से आने वाले बड़े वाहनों का संचालन देवकाली बेनीगंज मार्ग से होते हुये रामपथ होकर किया जायेगा तथा रीडगंज से आने वाले बड़े वाहनों का संचालन चैक मकबरा होते हुए नाका तक संचालित किया जायेगा।

*अयोध्या में त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश*

अयोध्या।जिला मजिस्टेज्ट नितीश कुमार ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र दिनांक 15 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को दुर्गा महानवमी एवं दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को विजयदशमी का पर्व मनाया जाना सम्भावित है। इस अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीलाओं का मंचन व दशहरा का मेला लगता है। दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है और विभिन्न स्थलो/घाटों पर परम्परागत रूप से प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम होता है ऐसे में यह आवश्यक है कि इन त्योहारों के दृष्टिगत जिले में शान्ति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस टीम मोबाइल रहे और सम्बन्धित मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी भी शान्ति बनाये रखने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखे समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का पूर्व से ही भ्रमण कर लें, ताकि किसी भी स्थान पर किसी प्रकार का कोई विवाद न हो।

नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने सम्पूर्ण आवंटित क्षेत्र तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील के क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे साथ ही उप जिला मजिस्ट्रेट आवश्यकतानुसार तहसील स्टाफ की ड्यूटी लगा लेंगे। सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों (क्षेत्राधिकारियों) से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु उत्तरदायी होगें। सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेगे कि त्योहार के अवसर पर कोई नई परम्परा किसी भी दशा में न कायम होने पाये। सभी सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या पूजा/कार्यक्रम स्थलों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित कार्यदायी विभागों से समन्वय कर समस्याओं का ससमय निवारण करायें और शासन के अद्यतन दिशा-निदेर्शों के क्रम में ही किसी भी कार्यक्रम के सम्बन्ध में नियमानुसार अनुमति देंगे।

अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में अपर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी होंगें। जिला मजिस्टेज्ट ने जनपद के सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के थानों/चौकियों में पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ शान्ति समिति की बैठकें ससमय आयोजित कराकर बैठक में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का ससमय निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, जनपद अयोध्या को इस निर्देश के साथ कि सभी लाइनों का निरीक्षण कराकर विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराते हुए निर्वाध रूप से उक्त त्यौहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा/मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अयोध्या कार्यक्रम/पूजा स्थलों पर विशेष दृष्टि रखते हुए जनसुरक्षा के दृष्टिगत यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त नगर निगम, अयोध्या/समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत/सीईओ कैंट बोर्ड तथा जिला पंचायत राज अधिकारी, अयोध्या अपने-अपने क्षेत्रों में पर्व के दृष्टिगत पर्याप्त साफ-सफाई, आवश्यक चूना छिड़काव, नलकूपों का संचालन/वाटर कोलोराइजेशन प्रकाश, पी0ए0 सिस्टम आदि व्यवस्था के साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या पर्व के अवसर पर सभी विसर्जन स्थलों पर मेडिकल कैम्प स्थापित करायेगे तथा सभी विसर्जन स्थलों पर मेडिकल कैम्प स्थापित करायेगे तथा सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त एम्बुलेंस की व्यवस्था रखेगे किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु पर्व से पूर्व तैयारी एवं पर्याप्त व्यवस्था कराते हुए नगर/ग्रामीण क्षेत्र के सभी सीएचसीध्पीएचसीध् स्वास्थ्य केन्द्र दुगार्पूजा/दशहरा के अवसर पर खुले रहेंगे।

प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग टीम बनाकर पूजा स्थलों/प्रतिमा विसर्जन का सभी मार्गों का निरीक्षण, कराकर पेड़ की डालों की कटाई-छटाई ससमय सुनिश्चित करायेगे जिससे पर्व के दौरान कोई असुविधा न हो। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अयोध्या पर्व के दौरान टीम बनाकर खाद्य पदार्थों की नियमित चेकिंग करायेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में अपमिश्रित खाद्य पदार्थ/सड़े गले खाद्य पदार्थ बाजारों में न बिकने पाये। उक्त के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से सम्वाद हेतु जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में कन्ट्रोल रूम रहेगा, जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है जिसमें शिफ्टवार कार्मिकों की ड्यूटी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा लगायी जायेगी और ड्यूटीरत कार्मिकों द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण सम्बन्धित विभागों द्वारा ससमय कराया जायेगा।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव की मौजूदगी में बुलाई बैठक

अयोध्या। जीवनधारा नमामि गंगे संस्था के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, नगर आयुक्त विशाल सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सतांशु पांडेय, ज्वाइंट मजिस्टेज्ट/उपजिलाधिकारी बीकापुर विशाल कुमार सहित जिला गंगा समिति अन्य सदस्यों/अधिकारियों एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, अर्थ गंगा मिशन के उपबन्धों, प्राकृतिक कृषि, गंगा ग्रामों/घाटों पर ठोस एवं तरल अपशिष्टों का निस्तारण एवं प्रबन्धन आदि की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व प्रभागीय वनाधिकारी ने जनपद में उक्त क्षेत्रों में किये गये महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जल संरक्षण एवं संचयन हेतु वृहद स्तर पर कार्य किये गये हैं, जिसमें अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा समदा झील का जीर्णोद्वार किया गया है। विलुप्त हो चुकी तिलोदकी नदी का पुनरूद्वार, तमसा नदी एवं विसुही नदी का पुनरूद्वार का कार्य किया गया है। जनपद के विभिन्न ग्रामों में एक-एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल के 166 सरोवरों पर कार्य चल रहा है। 22 अमृत सरोवर पर कार्य हो चुका है।

इसी के साथ ही अयोध्या धाम व उसके आसपास स्थित विभिन्न पौराणिक कुंडों के जीर्णोद्धार/पुनरुद्धार का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। वर्तमान में 20 कुण्डों पर कार्य प्रगति पर है। सूर्यकुण्ड, हनुमान कुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड, गणेश कुण्ड आदि पर कार्य पूर्ण भी हो चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद में कई बड़े जल श्रोत यथा सिड़सिड़, सुरवारी, उधैला आदि झालें स्थित हैं जिन्हे संरक्षित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ ही अयोध्या में कई बड़ी परियोजनायें भी संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या एक पौराणिक शहर है यहां के पौराणिक कुण्डों पर बड़े स्तर पर कार्य चल रहा है।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण हेतु कार्यो एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों तथा नमामि गंगे योजना द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान नमामि गंगा संस्था के प्रतिनिधि गणों द्वारा जनपद में बड़े स्तर पर नमामि गंगे योजना के तहत संचालित कार्यो एवं जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता हेतु किये गये कार्यो की सराहना की तथा चीजों को और बेहतर करने की अपेक्षा की। नमामि गंगे द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन की भी सराहना की गई।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जनपद में सरयू के किनारे स्थित सभी 5 ब्लाकों में दो-दो ग्रामों को आदर्श सरयू बेसिन गंगा ग्राम के रूप में विकसित किया जायें, जिनमें सॉलिड एवम् लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट की अच्छी व्यवस्था, खेलकूद हेतु सरयू मैदान, अमृत सरोवर तालाब, अंत्येष्टि स्थल आदि सुविधायें उपलब्ध कराई जाएं। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को जलीय जन्तुओं को बचाने हेतु जागरूक किया जाये, कृषि अपशिष्टों को जलाने से रोका जायें। स्थानीय नदियों में वर्ष भर पानी की उपलब्धता पर और कार्य किया जाये। बैठक में निर्देशित किया गया कि जनपद में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु लोगों को जागरूक करने की दिशा में कार्य किया जाये। सरयू के किनारे स्थित ग्रामों के वासियों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नदी बेसिन ग्रामों में चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश दिये गये। उप निदेशक कृषि रासायनिक खाद का प्रयोग कम करने तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ाने पर्यावरण संरक्षण में सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं को प्रकृति से जोड़ने हेतु सरयू बेसिन ग्रामों में बोटिंग व अन्य सुविधाओं को विकसित कर वहां पर भ्रमण कराने को कहा। बैठक के उपरांत प्रतिनिधि मण्डल द्वारा राज घाट पर नंदनवन, निमार्णाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, ईंट भट्ठा का निरीक्षण किया गया तथा बनबीर पुर नर्सरी में पौधरोपण किया तथा अयोध्या के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। 

बैठक में अध्यक्ष/महानिदेशक हरिओम शर्मा, प्राकृतिक कृषि/एफपीओ स्वपिनल द्विवेदी, औद्योगिक अवशिष्ट प्रबंधन लोकेश शर्मा, मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण श्रीमती ममता शर्मा धमार्चार्या एवं समाज सेविका कु. आरती भारद्वाज ओएसडी/राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन, एसपी सिटी, संबंधित उपजिलाधिकारी व अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

कृषि विवि में किसान मेला 10 व 11 अक्टूबर को

कुमारगंज अयोध्या ।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।

यह मेला 10 व 11 अक्टूबर को लगेगा। किसान मेले को सफल बनाने के लिए कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसान मेले का आयोजन किसान भवन मैदान में किया जायेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

अपर निदेशक प्रसार प्रो. आर.आर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। किसान मेले में उत्तर प्रदेश के लगभग 30 जनपदों के किसान यहां पहुंचेंगे।

किसान मेले में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित 25 कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, मुख्य कैंपस, एफपीओ व सरकारी संस्थाओं द्वारा आधुनिक तकनीकियों से तैयार की गई फल, सब्जी, धान व गेहूं की उन्नत फसलों एवं बीजों का किसान अवलोकन कर सकेंगे।

किसानों को औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज सहित कई अन्य विषयों के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा।

अयोध्या में अफीम कोठी के मरम्मत में खर्च होंगे कई करोड़ रुपए खर्च

अयोध्या। रामनगरी के साथ-साथ नवाबों की नगरी रही फैजाबाद के नवाबों की विरासत को भी सहेजने में प्रदेश सरकार लगी है । बताया जाता है कि कभी नवाब शुजाउद्दौला का आलीशान महल रहा दिलकुश महल अब बन रहा म्यूजियम ।

अंग्रेजों ने बना दिया था नारकोटिक्स मुख्यालय और अंग्रेजों ने नाम दिया था अफीम कोठी । 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के बगल स्थित है अफीम कोठी जिसका लगभग 16 करोड 50 लाख रुपए की लागत से सुंदरीकरण का कार्य हो रहा है । अफीम कोठी के वजूद को देखते हुए उसी मसाले से बनाया जा रहा है म्यूजियम, जिस मसाले से नवाब शुजाउद्दौला ने बनाया था आलीशान महल ।

बताया जाता है कि इसमें चुना, सुर्खी, मेथी, उड़द की दाल, गोंद गूगल, बेलगिरी पाउडर से बनाया जा रहा है मसाला और टूटी-फूटी दीवारों को किया जा रहा है मरम्मत । इसी मसाले से किया जा रहा है प्लास्टर । यूपीपीसीएल कार्यदाई संस्था कर रही है काम, जून 2024 तक कार्य पूरा करने का है लक्ष्य।

अयोध्या में होगी तीरंदाजी प्रतियोगिता,25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन

अयोध्या।मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी पहुंचे ने अयोध्या आकर तीरंदाजी प्रतियोगिता को लेकर सर्किट हाउस में बैठक किया ।

भगवान राम के धनुष को भी प्रदेश सरकार देगी महत्व, अयोध्या में होगी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप तीरंदाजी प्रतियोगिता, तीन कैटेगरी की होगी तीरंदाजी प्रतियोगिता, इंडियन राउंड प्रतियोगिता जो लकड़ी का धनुष होता है, रिकर्व राउंड प्रतियोगिता वह धनुष जो भगवान राम जी व अर्जुन करते थे प्रयोग, मॉडर्न धनुष कंपाउंड प्रतियोगिता, 25 नवंबर से 30 नवंबर तक होगी प्रतियोगिता, देश की 43 टीम करेंगी प्रतिभाग, 1000 प्रतिभागी करेंगे प्रतिभाग, 550 पुरुष व 550 महिला खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग, जीआईसी ग्राउंड में होगा आयोजन, 25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन, 30 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे समापन, कई एशियन गेम्स के खिलाड़ी भी करेंगे प्रतिभाग, सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, तीरंदाजी संगठन के प्रदेश सचिव अजय गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, कमिश्नर आईजी,डीएम एसएसपी के साथ बैठक हुई । बैठक में खिलाड़ियों के रहने खाने व उनकी सुरक्षा पर मंथन हुआ ।

गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को मिली जमानत

अयोध्या। गोसाईगंज विधान सभा छेत्र के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत।फर्जी मार्कशीट के मामले में हुई सजा में मिली जमानत।

बस्ती के असलहा मामले में जमानत दाखिल।बस्ती मामले में भी जमानत होने के बाद जेल से रिहा होंगे खब्बू तिवारी।वर्तमान में अयोध्या मंडल कारागार में बंद है खब्बू तिवारी।खब्बू तिवारी की जमानत की खबर से समर्थकों में खुशी की लहर।