सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

अभियान के तहत कुपोषित बच्चों एवं एनीमिया पीड़ित महिलाओं को किया जाएगा चिन्हित-

सरायकेला : जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में समर अभियान के सफल संचालन हेतु सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के उपस्थिति में एक दिवसीय उन्मुखिकरण कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त नें कहा कि इस 1000 दिवसीय अभियान के अन्तर्गत अति गंभीर कुपोषण (Severe acute malnourished-SAM) से ग्रसित बच्चों, गंभीर एनीमिया से पीड़ित बच्चे, किशोरियों, युवतियां, धात्री माता एवं गर्भवती महिलाओं की पहचान की जायेगी। इन चिन्हित लोगो को उनके निकटमत आंगनबाड़ी केन्द्रो पर जांच की जायेगी और फिर अंततः कुपोषण (Severe acute malnourished - SAM) से ग्रसित बच्चों, गंभीर अनीमिया से पीड़ित बच्चे, किशोरियों, युवतियां, धात्री माता एवं गर्भवती महिलाओं का उपचार करवाया जायेगा । 

यह स्क्रीनिंग की प्रक्रिया प्रत्येक तीन माह पर दोहरायी जायेगी। उपायुक्त नें अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाने के निदेश दिए। उपायुक्त नें कहा जिला को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त करने की दिशा में कार्य करना है। 

इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में शत प्रतिशत बच्चो की उपस्थिति तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार उपलब्ध करायें। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों का नियमित वजन माप करायें एवं कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों का सूची तैयार कर नजदीकी एमटीसी में ससमय भर्ती सुनिश्चित करायें। उपायुक्त नें कहा ऐसे सभी घर जहां पर कुपोषण एवं अनीमिया से ग्रसित बच्चों, किशोरियों, युवतियाँ, धात्री माता एवं गर्भवती महिलाएं होती है, उन्हें सरकार के विभिन्न विभागों के ऐसे कार्यक्रमों से जोड़ा जायेगा जिनका कुपोषण निवारण पर प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव होता है।

 इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतू सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करे, पदाधिकारी अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर अपनी जवाबदेही पर कार्य करेंगे साथ ही सभी सम्बन्धित डेटा पोर्टल पर ससमय अपलोड करे ताकि अभियान की गतिविधियों का नियमित मोनेटरिंग किया जा सके।

इस दौरान उपायुक्त नें कार्यक्रम के सफल संचालन हेतू जिला एवं प्रखंड स्तर पर टीम गठित करने, प्रखंड स्तर पर कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने तथा अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान समर अभियान अन्तर्गत चिन्हित सैम, मैम, एनीमिक सस्पेक्टेड केस वाले लाभुकों को यथोचित लाभ प्रदान कराने के निमित्त नया कार्यप्रणाली तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इससे संबंधित कर्मियों का प्रखंडवार कैलेंडर तैयार कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा सस्पेक्टेड केस की पहचान कर उनका ससमय उपचार कराया जा सके और जिले से कुपोषण एवं एनीमिया को जड़ से खत्म किया जा सके।

मास्टर ट्रेनर्स अजय कुमार झारखंड राज्य पोषण मिशन द्वारा उपस्थित सभी MOIC, महिला पर्यवेक्षिका एवं उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को समर अभियान के संबंध में संपूर्ण विवरणी एवं प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त कार्यशाला में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, सिविल सर्जन डॉक्टर अजय सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, DPM JSLPS, सभी MOIC, सभी CDPO, सभी महिला प्रवेक्षिका एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : चांडिल अनुमंडलक्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आज 17 वर्षीय रजनी नामक हाथनी का जन्म दिन मनाया गया


Image 2Image 3Image 4Image 5

 इस अवसर पर 17 पाऊंड का केक काटा गया, वन विभाग के कर्मचारी के साथ स्थानीय लोग भी थे शामिल

जमशेदपुर प्रमंडल और सरायकेला खरसवां क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेचुरी माकूलाकोचा चेक नाका मे हथीनी रजनी के जन्मदिन पर 17 पाउंड के केक  काट कर रजनी का जन्म दिन  मनाया गया।

रजनी के जन्मदिन पर दलमा पश्चिमी रेंज के रेंजर दिनेश चंद्रा बताया कि यह खुशी की बात है कि इससे लोगों में एक अच्छा संदेश जाता है कि जब हम अपने बच्चों का जन्म दिन मना सकते हैं तो जंगली जानवर का क्यों नहीं।

 लोगों मे जंगली जानवरों के प्रति जागरूक करने का भी यह एक अवसर होता है। रजनी के जन्मदिन को लेकर वन विभाग यह संदेश देना चाहता है कि जानवर भी पृथ्वी के लिए महत्वपूर्ण हैं और उनका भी अपना महत्व है। इसी संदेश को ध्यान में रख कर जन्मदिन मनाया जा जाता है। कोशिश है कि इससे दूसरे भी सीख लें और जानवरों की संरक्षा व सुरक्षा के संदेश देने के लिए इसे आत्मसात करें। 

 स्कूली बच्चे हर साल रजनी की जन्मदिन पर आस पास के स्कूली बच्चे और ग्रामीणों के बच्चे सामिल रहते है। 

हथनी रजनी अपनी झुंड से बिछड़कर गढ्डे में फंसी मिली थी रजनी झुंड में रहने वाली मादा हाथी रजनी आपने साथी हाथियों के झुंड से बिछड़ कर चांडिल वन क्षेत्र के ईचागढ़ पिलीद जंगल और स्वर्ण रेखा नदी के समीप पीलीद एक गड्ढे में फंसा हुआ मिला था। उसे घायलावस्था में निकालकर टाटा जू लाया गया था, जहां काफी दिनों तक रजनी का इलाज हुआ। जब रजनी ठीक हो गई तो उसे चांडिल दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी माकूलाकोचा लाया गया। 

दलमा के मकुलाकोचा चेक नाका में बकायदा इस हाथीनी का नामकरण रजनी के रूप में किया गया था। उसी समय से रजनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा हे । रजनी का जन्मदिन मनाने के लिए दलमा वन आश्रयणी के कर्मचारियों के साथ ही मकुलाकोचा के ग्रामीण भी सामिल थे ।

सरायकेला : उपायुक्त ने साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जनता की समस्या,दिया त्वरित निष्पादन का आदेश


 



					
Image 2Image 3Image 4Image 5


सरायकेला: जिला समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जन शिकायतों के निवारण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र पहुँचे, सप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम में आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलो के निष्पदान हेतु उपायुक्त नें सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांत्रित कर यथोचित कार्रवाई के निदेश दिए।

आज जनता मिलन कार्यकर्म में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, JARDCL सड़को पर स्ट्रीट लाइट लगाने, चांडिल प्रखंड अंतर्गत मा दुर्गा जाग्रति समिति द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरतने, बैंक सखी के लंबित वेतन भुगतान, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम सुधार करने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

स्वास्थ्य सहिया द्वारा घर पर ही अविवाहित गर्भवती युवती का कराया गया प्रसव,युवती की मौत, अजन्मे बच्चे की सौदेबाजी,इस मामले में तीन महिला गिरफ्तार


Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा: कोल्हान के मनोहरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुरी टोला (भट्टी मोहल्ला) में एक महिला का अवैध रूप से घर में ही प्रसव कराने के पश्चात मृत्यु हो जाने तथा बच्चे का अवैध खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया।

 मामले की गंभीरता की देखते हुए जिला उपायुक्त द्वारा एस०डी०ओ० पोड़ाहाट, चक्रधरपुर के नेतृत्व में चार सदस्य टीम का गठन किया गया। जाँचोपरान्त यह बात प्रकाश में आई कि सहिया साधना साहू, सहिया चान्दू चाम्पिया तथा बच्चे को खरीदने वाली चाण्डिल थाना क्षेत्र के निवासी गुड्डी गुप्ता ने जानबुझ कर पूर्व नियोजित तारीके से युवती मुन्नी चाम्पिया के जान के खतरे में डाल कर घर के अंदर हीं प्रसव कराया जिससे युवकी की मृत्यु गयी । 

तदोपरान्त प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनोहरपुर के टंकित आवेदन के आधार मनोहरपुर थाना कांड संख्या - 40/2023 दिनांक- 06.10.2023 धारा 304/370(4)/120(B) भा0द0वि० एवं 81 किशोर न्याय (बच्चो की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

(1) साधना साहू, पति संतोष साहू, सा०- तुरी टोला ( भट्टी टोला), थाना-मनोहरपुर,

(2) चांदू चाम्पिया, पति - बीरंची चाम्पिया, सा० घाटकुड़ी, थाना- गुवा (3) गुड्डी गुप्ता उर्फ श्वेता कुमारी गुप्ता, पिता स्व० किशोरी लाल गुप्ता, सा० + थाना मनोहरपुर, सभी जिला पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा

> छापामारी दलः-

(1) थाना प्रभारी, मनोहरपुर (2) थाना प्रभारी, नोवामुण्डी

(3) मनोहरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं महिला सिपाही

किया है पूरा मामला

बता दें की मनोहरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुरी टोला ( भट्टी मोहल्ला) में एक युवती की अवैध रूप से घर में ही प्रसव कराने के बाद मृत्यु हो गयी थी. इस घटना के बाद बच्चे का अवैध खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया था. मामले की गंभीरता की देखते हुए डीसी ने चक्रधरपुर एसडीओ के नेतृत्व में चार सदस्य टीम का गठन किया था. जाँच के बाद इसका खुलासा हुआ की सहिया साधना साहू, सहिया चान्दू चाम्पिया और बच्चे को खरीदने वाली चाण्डिल निवासी गुड्डी गुप्ता ने जानबुझ कर पूर्व नियोजित तरीके से युवती मुन्नी चाम्पिया की जान को खतरे में डाल कर गैर संस्थागत प्रसव कराया जिससे युवती की मृत्यु हो गयी.इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर मनोहरपुर थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और तीनों को गैर इरादतन हत्या, किशोर न्याय अधिनियम-2015 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है. इस मामले के खुलासे व कार्रवाई में चक्रधरपुर की एसडीओ रीना हांसदा, मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार सहित

सरायकेला :दो दिवसीय HLM ट्रॉफी का आयोजन, इस अवसर पर आजसू नेता हरेलाल महतो का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया


Image 2Image 3Image 4Image 5

सराईकेला : दो दिवसीय HLM ट्रॉफी का शुभारंभ टाटा स्टील स्पोर्ट्स एंड टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन हेड हेमंत कुमार गुप्ता,ईचागढ़ समाज सेवी हरेलाल महतो, महंत विद्यानंद सरस्वाती ने किया । इस दौरान हरेलाल महतो केक काटकर अपना जन्मदिन भी मनाया । 

इस मौके पर इचागढ़ वासियों यो

ने जन्मदिन की उन्हें हार्दिक बधाई दी । वही हरेलाल महतो ने तोहफा के रूप में आघुनिक तकनीकी से लैंस एम्बुलेंस को जनता को सौपा । 

 इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा की हमारे क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य के लिए इस वर्ष भी एम्बुलेंस गिफ्ट कर रहे है । ताकी एम्बुलेंस के अभाव में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हो ,ओर समय पर उसका इलाज जमशेदपुर में हस्पताल में हो सेके।

 इस बीच खेल का शुभारंभ टाटा स्टील स्पोर्ट्स एंड टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन ने किया । वहीं एचएलएम ट्रॉफी का शुभारंभ करते हुये कहा कि हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित दो दिवासीय यह फुटवॉल प्रतियोगिता यहां के ग्रामीण फुटवॉल खिलाड़ियों के लिए वरदान है ।

जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं उन्हें अच्छे पुरस्कार मनी के साथ आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा ।इस मौके पर जन सेवा ही लक्ष्य के सदस्य और इचागढ़ विघान सभा के आजसू पदाधिकारी एवं सैकडो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

सरायकेला : चांडिल डैम जलाशय में देखने को मिलेगा कुदरत का नजारा,दृश्य रहे अद्भुत

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के बहुउद्देशी परियोजना के तहत बना यह जलाशय 22 हजार हैक्टर में फैले हुए है । चांडिल डैम पहुंचने वाले सैलानियों को बहुत जल्द वाटर पार्क समेत हाउस वोट व अन्य आधुनिक वोट की सुविधा जल्द मिलेगी , इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

दरअसल, चांडिल डैम में स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत पर्यटन का विकास किया जाएगा । इसके तहत डैम में पर्यटन के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ वित्तीय सहायता दी जाएगी ।

चांडिल डैम में पर्यटन के विकास की रूपरेखा तय करने के लिए केंद्र सरकार ने मेसर्स वॉयंट्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को परियोजना विकास एवं प्रबंधन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है । 

मेसर्स वॉयंट्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड धरातल पर संभावनाओं की तलाश कर विभाग को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएगी और पर्यटन के विकास का खाका तैयार करेगी। 

चांडिल डैम का सुंदर नजारा

सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना अंतर्गत चांडिल डैम में वाटर पार्क के निर्माण के लिए छह करोड 64 लाख, 78 हजार 900 रुपये और चारदीवारी के लिए दो करोड़ 80 लाख 35 हजार 700 रुपये का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।  

इसके राशि आवंटन के लिए विभाग से अधियाचना की गई है। वहीं जल संसाधन विभाग के अधीन जलाशय में जलक्रीड़ा संचालन के लिए पर्यटन निदेशालय को 30 गुणा 30 का जेटी, 20 सीटर, नौ सीटर, छह सीटर, चार सीटर और दो सीटर मोटर वोट सभी दो-दो की संख्या में, एक जेट वोट, छह कयाक वोट, दो सौ लाइफ जैकेट और 30 लोगों की क्षमता वाले हाउस वोट के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है।

चांडिल डैम में पर्यटन के विकास और संवर्धन के लिए विभाग की ओर से आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

इको टूरिज्म के रूप में होगा विकसित

भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के तहत चांडिल डैम को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा. जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक में इसको लेकर चर्चा किया गया है।

सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित चांडिल डैम को कायाकल्प कर यहां पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा. वैसे साल दर साल चांडिल डैम पहुंचने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है. चांडिल डैम में देश-विदेश के पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थान बनता जा रहा है। डैम क्षेत्र में बाहर से पर्यटक आकर दो-चार दिन गुजारे, इसकी व्यवस्था की जाएगी. इको टूरिज्म के लिए वन प्रमंडल से भूमि उपलब्ध कराने से संबंधित प्रतिवेदन देने और डीपीआर लेने पर व्यापक चर्चा की है, जल्द ही इसका नतीजा देखने को मिलेगा ।

सरायकेला:कामरेड सत्यनारायण सिंह 'जनवादी' की द्वितीय पुण्यतिथि मनी


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- कामरेड सत्यनारायण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर आदित्यपुर- 2 स्थित उनके आवास एवं पटना जिला स्थित लई गांव में पूजा- हवन आयोजित किया गया एवं परिवारजनों, मित्रजनो एवं मोहल्ले गांव के लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कियाl

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि कामरेड सत्य नारायण सिंह को लोग 'जनवादी' के नाम से पुकारते थेl स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह आदित्यपुर के साथ-साथ अपने गांव लई में भी बहुत लोकप्रिय थेl 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बतलाया कि आपातकाल के दौरान 1975- 76 में सत्यनारायण सिंह अपने अन्य पांच साथियों के साथ 10 दिनों की जेल यात्रा भी किया थाl 

स्वर्गीय सत्य नारायण सिंह शहीद राम छवि सिंह के टीम के सक्रिय सदस्य थेlआज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवदयाल सिंह, राधे कृष्ण सिंह, पुरेंद्र नारायण सिंह, पंकज कुमार सिंह, नीतीश कुमार सिंह, शेखर कुमार, एस डी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, देव प्रकाश, अरविंद कुमार, दिलीप मंडल, संतोष यादव, बैजू यादव, अधिवक्ता संजय कुमार, राकेश कुमार, पूर्व पार्षद संदीप साहू, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, राजेश यादव, राजेश्वर पंडित, दिनेश शाह, आशुतोष गुप्ता, विनोद जयसवाल, ऋषि गुप्ता, रवि प्रकाश सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित थेl

सरायकेला :आदित्यपुर : शुक्रवार को कुलुप्तंगा क्षेत्रों में 4घंटे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी

सरायकेला : विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल आदित्यपुर1 के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर 1 के 11 केवी कुलुप्तंगा फीडर में दुर्गा पूजा के उपलक्ष में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर , पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर इत्यादि ) करने के कारण विद्युत आपूर्ति सुबह 11.00 बजे से 03.00 बजे तक बाधित रहेंगी

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रभावित क्षेत्र:- रोड न 11 से 28 तक, बाबा आश्रम, बनता नगर, मोती नगर, वास्तु विहार, साई काॅलोन इत्यादि।

अति आवश्यक होने के कारण यह कार्य किया जा रहा है।

इसके अलावा विधुत सम्बन्धित जानकारी या विशेष परिस्थिति में निम्नलिखित नम्बरों पर भी संपर्क कर सकते हैं।

सहायक विद्युत अभियंता, अदीत्यपुर 1- 9431135929

कनीय विधुत अभियंता, अदीत्यपुर 1- 9431135950

नियंत्रण कक्ष - 8434659950

असुविधा के लिए खेद है।

यह सूचना जनहित में जारी की जाती है।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त नें गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह पंचायत का किया औचक निरिक्षण

Image 2Image 3Image 4Image 5

मनरेगा एवं आवास योजनाओं का स्थल निरिक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निदेश

सरायकेला : उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने आज गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बांधडीह पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा विरसा हरित ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा आंगनवाड़ी केंद्र नवाडीह, प्राथमिक मध्य विद्यालय नुवाडीह एवं बड़ाकाकडा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुपुर का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निदेश दिए।

निरिक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त नें मनरेगा अंतर्गत विरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण का वृक्षारोपण में तेजी लाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्थल निरीक्षण क्रम में निलंबित आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निदेश दिए वही विभिन्न विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र के निरिक्षण क्रम में केंद्र में उपस्थित बच्चो से संवाद स्थापित कर शिक्षको को बच्चो के शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधिया आयोजित करने तथा कैलेंडर के अनुसार मध्यान भोजन उपलब्ध कराने समेत आवश्यक दिशा निदेश दिए।

निरिक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त के साथ बांधडीह पंचायत की मुखिया, मनरेगा एवं आवास योजना के जिला समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित रहें।

सरायकेला :एसएम स्टील के खिलाप JBKSS ने ग्रामीणों के साथ किया बैठक।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सराइकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह में गैर कानूनी तरीके से कंपनी के नाम ग्रामीणों के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों के साथ बैठक की गई ।

एस एम स्टील कंपनी के नाम पर जबरन जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। सीएनटी, एसपीटी कानून का उल्लंघन करने वाले भू० माफिया दलाल , आज हमारे पूर्वजों के आस्तिव्य को मिटाना चाहते हैं। जान जाए पर वचन न जाए ।

जान देंगे परंतु जमीन नही देंगे ,भू० माफिया को चिह्नित करके उसके विरोध मामला दर्ज कराएंगे । बैठक में उपस्थित जेबीकेएस से सक्रिय सदस्य गोपेश महतो , आदित्य महतो ,पूर्णशशी महतो , राज कुमार , विजय कुमार , फूलचंद महतो,तपन कुमार , दीपांकर कुमार , हेमंत महतो , परितोष कुमार ,शक्तिपद मंडल ,संतोष कुमार , रंजीत कुमार , मुकेश महतो , पंकज महतो , लालू महतो , आसमान महतो आदि उपस्थित थे।