स्वास्थ्य सहिया द्वारा घर पर ही अविवाहित गर्भवती युवती का कराया गया प्रसव,युवती की मौत, अजन्मे बच्चे की सौदेबाजी,इस मामले में तीन महिला गिरफ्तार
चाईबासा: कोल्हान के मनोहरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुरी टोला (भट्टी मोहल्ला) में एक महिला का अवैध रूप से घर में ही प्रसव कराने के पश्चात मृत्यु हो जाने तथा बच्चे का अवैध खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया।
मामले की गंभीरता की देखते हुए जिला उपायुक्त द्वारा एस०डी०ओ० पोड़ाहाट, चक्रधरपुर के नेतृत्व में चार सदस्य टीम का गठन किया गया। जाँचोपरान्त यह बात प्रकाश में आई कि सहिया साधना साहू, सहिया चान्दू चाम्पिया तथा बच्चे को खरीदने वाली चाण्डिल थाना क्षेत्र के निवासी गुड्डी गुप्ता ने जानबुझ कर पूर्व नियोजित तारीके से युवती मुन्नी चाम्पिया के जान के खतरे में डाल कर घर के अंदर हीं प्रसव कराया जिससे युवकी की मृत्यु गयी ।
तदोपरान्त प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनोहरपुर के टंकित आवेदन के आधार मनोहरपुर थाना कांड संख्या - 40/2023 दिनांक- 06.10.2023 धारा 304/370(4)/120(B) भा0द0वि० एवं 81 किशोर न्याय (बच्चो की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
(1) साधना साहू, पति संतोष साहू, सा०- तुरी टोला ( भट्टी टोला), थाना-मनोहरपुर,
(2) चांदू चाम्पिया, पति - बीरंची चाम्पिया, सा० घाटकुड़ी, थाना- गुवा (3) गुड्डी गुप्ता उर्फ श्वेता कुमारी गुप्ता, पिता स्व० किशोरी लाल गुप्ता, सा० + थाना मनोहरपुर, सभी जिला पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा
> छापामारी दलः-
(1) थाना प्रभारी, मनोहरपुर (2) थाना प्रभारी, नोवामुण्डी
(3) मनोहरपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं महिला सिपाही
किया है पूरा मामला
बता दें की मनोहरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुरी टोला ( भट्टी मोहल्ला) में एक युवती की अवैध रूप से घर में ही प्रसव कराने के बाद मृत्यु हो गयी थी. इस घटना के बाद बच्चे का अवैध खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया था. मामले की गंभीरता की देखते हुए डीसी ने चक्रधरपुर एसडीओ के नेतृत्व में चार सदस्य टीम का गठन किया था. जाँच के बाद इसका खुलासा हुआ की सहिया साधना साहू, सहिया चान्दू चाम्पिया और बच्चे को खरीदने वाली चाण्डिल निवासी गुड्डी गुप्ता ने जानबुझ कर पूर्व नियोजित तरीके से युवती मुन्नी चाम्पिया की जान को खतरे में डाल कर गैर संस्थागत प्रसव कराया जिससे युवती की मृत्यु हो गयी.इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर मनोहरपुर थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और तीनों को गैर इरादतन हत्या, किशोर न्याय अधिनियम-2015 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है. इस मामले के खुलासे व कार्रवाई में चक्रधरपुर की एसडीओ रीना हांसदा, मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार सहित
Oct 06 2023, 17:05