*वन्य प्राणी चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत लहरपुर इकाई द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत, स्थानीय सेंट बिलाल इंटर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानेश खुरेशिया वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने जंगली जानवरों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनसे बचाव एवं वन्यजीवों पर दया करने का संदेश दिया। इस मौके पर आयोजित वन्य प्राणी चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे एवं मुख्य अतिथि ज्ञानेश खुरेशिया ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।इस मौके पर बोलते हुए वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने कहा पर्यावरण संरक्षण और वनों को सुरक्षित रखने में आप सभी लोग अपना सहयोग दें जब बन सुरक्षित होंगे तो वन्य जीव जंगल में रहेंगे और आबादी की ओर नहीं आएंगे, उन्होंने सभी को जागरुक करते हुए प्रकृति, वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख रूप से उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव व सुनील कुमार, वन दरोगा अरविंद गिरी राजकुमार, राम बक्श , स्कूल प्रबंधक खलीकुर रहमान सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ज्ञानेश खुरेशिया, वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने चित्र प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवानी मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार सगूफी परवीन तृतीय पुरस्कार सृष्टि गुप्ता एवं साहिब को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Oct 06 2023, 15:57