*निरंकारी सत्संग एक तू ही निरंकार की भावना के साथ संपन्न*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय एच एम एच पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में निरंकारी सत्संग एक तू ही निरंकार की भावना के साथ संपन्न।
ज्ञातव्य है कि लहरपुर गेट के निकट जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में 13 वां क्षेत्रीय वार्षिक विशाल निरंकारी सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था परंतु भारी बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल में पानी भर जाने के चलते एसएमएस डिग्री कॉलेज में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सत्संग कार्यक्रम को जोनल इंचार्ज रितेश टंडन एवं ज्ञान प्रचारक प्रताप सिंह उदासी ने संबोधित करते हुए कहा कि, सत्संग का मुख्य उद्देश्य मानव को आध्यात्मिक जागृत प्रदान करना है, मानवता की सेवा ही ईश्वर भक्ति का अनुपम साधन है, ईश्वर प्रदत्त मानव जीवन का लक्ष्य ब्रह्म अनुभूत है, ब्रह्म ज्ञान के बाद मानव जीवन का आध्यात्मिक पहलू मजबूत हो जाता है और जब हम प्रभु के पास होते हैं तब हम किसी भी गलत कार्य को नहीं करते हैं और ना ही किसी का बुरा करते हैं, निरंकारी मिशन का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन में प्यार और परस्पर सहयोग सद्भाव जागृत करना है ।
जब हम जब हम निरंकार प्रभु को जान लेते हैं और उनसे अपना नाता जोड़ लेते हैं तब हम सभी बुराइयों से मुक्त होकर सभी के प्रति प्रेम की भावना रख विश्व बंधुत्व और शांति के लिए कार्य करते हैं। इस मौके पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।
Oct 06 2023, 15:40