*निरंकारी सत्संग एक तू ही निरंकार की भावना के साथ संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय एच एम एच पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में निरंकारी सत्संग एक तू ही निरंकार की भावना के साथ संपन्न।

ज्ञातव्य है कि लहरपुर गेट के निकट जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में 13 वां क्षेत्रीय वार्षिक विशाल निरंकारी सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था परंतु भारी बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल में पानी भर जाने के चलते एसएमएस डिग्री कॉलेज में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सत्संग कार्यक्रम को जोनल इंचार्ज रितेश टंडन एवं ज्ञान प्रचारक प्रताप सिंह उदासी ने संबोधित करते हुए कहा कि, सत्संग का मुख्य उद्देश्य मानव को आध्यात्मिक जागृत प्रदान करना है, मानवता की सेवा ही ईश्वर भक्ति का अनुपम साधन है, ईश्वर प्रदत्त मानव जीवन का लक्ष्य ब्रह्म अनुभूत है, ब्रह्म ज्ञान के बाद मानव जीवन का आध्यात्मिक पहलू मजबूत हो जाता है और जब हम प्रभु के पास होते हैं तब हम किसी भी गलत कार्य को नहीं करते हैं और ना ही किसी का बुरा करते हैं, निरंकारी मिशन का मुख्य उद्देश्य मानव जीवन में प्यार और परस्पर सहयोग सद्भाव जागृत करना है ।

जब हम जब हम निरंकार प्रभु को जान लेते हैं और उनसे अपना नाता जोड़ लेते हैं तब हम सभी बुराइयों से मुक्त होकर सभी के प्रति प्रेम की भावना रख विश्व बंधुत्व और शांति के लिए कार्य करते हैं। इस मौके पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।

कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइकों सहित एक शातिर चोर को बनाया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइकों सहित एक शातिर चोर को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालगांव कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में कसरैला तिराहे पर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मनोज गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ एक संदिग्ध दो पहिया वाहन चालक को जब जांच हेतु रोका गया तो बाइक के कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सका।

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र पूरन, ग्राम पारा सराय थाना तालगांव बतलाया, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने उक्त वाहन को चोरी का बतलाया, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके ग्राम पारासंराय से उसकी निशानदेही पर एक और चोरी की बाइक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सुरेश के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं उसके विरुद्ध धारा 411 के तहत अपराध दर्ज करें उसे न्यायालय भेजा जा रहा है।

पुरानी पेंशन व पदोन्नति को लेकर धरने की रणनीति बनाई गईं

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर /सीतापर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ परसेंडी की एक बैठक गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आहूति की गई बैठक में आगामी 9 अक्टूबर को पुरानी पेंशन, पदोन्नति आदि को लेकर धरने की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता अखिलेश शर्मा ने की।

बैठक में प्रमुख रूप से नवीन श्रीवास्तव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, प्रेम चंद,मंत्री श्रीपाल, आकाश पांडे, राहुल अग्रवाल, अनिल सिंह,संतोष गहलोत, प्रदीप,संजीव,सूफियान, कमल किशोर,शंभू,पिरियेश, प्रिंस, दीपक वर्मा, संजय नायर,महेंद्र, अशीष सिंह, आनन्द देव,ब्रजेश सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

*एडीएम ने धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण*

अयाज़ अहमद

सीतापुर। जिले में विभिन्न एजेंसियों के कुल 160 क्रय केंद्रों पर स्थापित किए गए है, जिनपर धान खरीद होनी है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी राम भारत तिवारी ने डिप्टी आरएमओ रतन कुमार शुक्ला के साथ शहर के नवीन गल्ला मंडी स्थित विभिन्न क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां एडीएम ने सर्वप्रथम खाद्य विभाग के प्रथम क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।

जहां उन्होंने मौजूद क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मनोज कुमार से किसानों द्वारा लाए जा रहे धान की जानकारी लेते हुए धान की नमी की भी जांच की, जिसमें एक में 26.2 व दूसरे में 26.8 नमी पाई गई। इस दौरान मनोज कुमार ने बताया की मंडी में आने वाले धान की नमी 24 से 26 प्रतिशत आ रही है साथ ही जो धान मानक के अनुसार है उसका सत्यापन न होने के कारण खरीद नहीं हो पा रही है।

इस संबंध में जब मंडी सचिव से धान आवक के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस समय लगभग पांच से छः हजार कुंतल की आवक है साथ ही मंडी का भाव 1700 से 1900 रुपए प्रति कुंतल चल रहा है। इस दौरान विपणन निरीक्षक शांतनु मिश्र, सुनीता साहू, अनामिका सिंह, प्रिया यादव, मंडी निरीक्षक अनुराग गुप्ता सहित अन्य केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।

*11वें निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम शाहपुर स्थित बी, पैक्स साधन सहकारी समिति शाहपुर में सहकारिता विभाग के सौजन्य से आयोजित किया जा रहे नेत्र शिविरों की कड़ी में गुरुवार को 11वें निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन बी०-पैक्स शाहपुर में आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से किया गया।

शिविर में 280 नेत्र रोगियों का पंजीकरण कर डॉक्टर शिखा श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के द्वारा उनके नेत्रों का निरीक्षण कर परामर्श दिया गया, पंजीकृत 280 मरीजों में से 130 मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन हेतू चयनित कर आँख अस्पताल सीतापुर बस से निशुल्क ऑपरेशन हेतु भेजा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य, तरुण मिश्रा, लक्ष्मी नारायण मिश्र, शिवकुमार, रामनिवास, वरुण कुमार, रामेंद्र केशव, सत्य प्रकाश मिश्रा समिति के सचिव, प्रधानगण, मरीज व उनके तीमारदार उपस्थित थे।

*एफसीआई जाने वाले ट्रकों का समय किया जाए निर्धारित ,पुराने सीतापुर के निवासियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*

अयाज़ अहमद

सीतापुर। भारी वाहनों के आवागमन का समय निर्धारित करने के संबंध में पुराना सीतापुरवासियों ने गुरुवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें स्थानीय निवासियों का कहना है कि नो एंट्री के बावजूद एफसीआई जाने वाले ट्रक 24 घंटे लगातार पुराने सीतापुर के अति व्यक्त क्षेत्र से गुजरते रहते हैं। जबकि लालबाग जाने वाले एक ऑटो रिक्शा को भी पुलिस वाले रोक देते हैं लेकिन पुराने सीतापुर में एफसीआई से निकलने वाले ट्रकों पर कोई रोक नहीं लगाई जाती है।

जिस वजह से बुधवार को एफसीआई से निकले ट्रक ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। बच्चे की असमय मौत से आम जनमानस में काफी नाराजगी है। ऐसे में हम सभी की मांग है कि एफसीआई जाने और आने वाले ट्रकों का समय निर्धारित किया जाए। जिससे कि कोई और हादसा न हो सके। ज्ञापन देने के दौरान पूर्व सभासद एहतिशाम बेग अच्छे, मसूद आलम, शमीम बेग, मोहम्मद नबी मोल्हे, सभासद प्रदीप गुप्ता, पुराना सीतापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष मौलाना ज़ुबैर कासमी, अब्दुल खालिक, शराफ़त अली, कमलेश, नदीम, फिरोज़ अख्तर, शुएब सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संग्रहित किए गए 83 माटी कलश*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकास खंड के ब्लॉक सभागार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत विकासखंड परसेंडी की 83 ग्राम पंचायत से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संग्रहित किए गए 83 माटी कलश ग्राम प्रधान एवं पंचायत सेक्रेटरी लेकर गाजे बाजे के साथ विकासखंड परिसर में जमा हुए। ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी एवं खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने माटी कलशों का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर संजय वर्मा, मनोज कुमार त्रिवेद्वी, अनूप सिंह प्रधान, प्रकाश शुक्ल प्रधान, राममिलन प्रधान, ज्ञानेंद्र चौधरी प्रधान, फारूक प्रधान, रोशन मौर्य प्रधान, पंचायत सचिव नौशाद अली, राहुल थारो, सुरेश वर्मा, कनक सुंदरी, मनोज मौर्य, सहित सभी प्रधान, बीडीसी, पंचायत सचिव सभी ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।

*डिंगुरापुर में मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर में मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी को संबोधित तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को दिया ज्ञापन।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर स्थित देवी मंदिर का जीर्णोद्धार ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है, जिसे ग्राम प्रधान पति अबरार के द्वारा ग्रामीणों को धमकियां देकर मंदिर जीर्णोद्धार में अड़ंगा डालकर अशांत पैदा की जा रही है, बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी से ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि, यदि 10 अक्टूबर तक मंदिर का निर्माण नहीं कराया गया तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक बजरंग दल सीनू मिश्रा बजरंगी,सह संयोजक अभिषेक शुक्ला बजरंगी, प्रखंड उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा बजरंगी, डॉ पी एन वर्मा, बबलू सिंह बजरंगी, आराध्या बजरंगी, अमन बजरंगी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि बुधवार को तहसील एवं पुलिस प्रशासन ने मंदिर निर्माण पर रोक लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया था।

छोटे-छोटे मामलों को गांव स्तर पर ही सुलझाया जाए : रोहित दूबे


सकरन (सीतापुर) नवागंतुक थानाध्यक्ष ने प्रधानों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली े

सकरन एसओ रोहित दूबे ने थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया ।

जिसमें क्षेत्र के प्रधान व सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे बैठक को सम्बोधित करते हुए एसओ ने बताया कि गांव में होने वाले छोटे छोटे मामलों को गांव स्तर पर ही निबटाने की कोशिश की जाये तथा गांवों में मौजूद आपराधिक प्रवत्ति के लोगों पर नजर रखे उनकी गतिबिधियों के बारे में पुलिस को अवगत करायें गांवों में संदिग्ध ब्यक्ति नजर आने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें ।

पीडित को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा इस मौके पर प्रधान श्रवण गिरि,राहुल वर्मा,जमाल अंसारी, रामू,योगेंद्र यादव,राजकुमार सिंह, राजकिशोर, नेकराम निर्मल एसआई कनौजिया, उमानाथ पाण्डेय, राम सुमेर साहनी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

*दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न करने पर वर पक्ष ने शादी करने से किया इनकार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर कलां में दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न करने पर वर पक्ष ने शादी करने से किया इनकार, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद शब्बीर पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम न्यामूपुर कलां ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी कलीम पुत्र इस्माइल थाना मछरेहटा के साथ तय की थी और मंगनी में बर्तन, जेवर, कपड़े खानगी के पैसे भी दिए थे परंतु ससुराली जनों के द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग की जा रही थी मांग पूरी न होने पर कलीम, भाई नईम, बहनोई हनीफ, बहन व कलीम की मां सायरा बानो ने शादी करने से इनकार कर दिया।

जिससे उसकी काफी बदनामी हुई है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पति कलीम उसके भाई नईम, बहनोई हनीफ व बहन एवं कलीम की मां सायरा बानो के विरुद्ध धारा 504, 506, दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।