सरायकेला :एसएम स्टील के खिलाप JBKSS ने ग्रामीणों के साथ किया बैठक।

सराइकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह में गैर कानूनी तरीके से कंपनी के नाम ग्रामीणों के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों के साथ बैठक की गई ।

एस एम स्टील कंपनी के नाम पर जबरन जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। सीएनटी, एसपीटी कानून का उल्लंघन करने वाले भू० माफिया दलाल , आज हमारे पूर्वजों के आस्तिव्य को मिटाना चाहते हैं। जान जाए पर वचन न जाए ।

जान देंगे परंतु जमीन नही देंगे ,भू० माफिया को चिह्नित करके उसके विरोध मामला दर्ज कराएंगे । बैठक में उपस्थित जेबीकेएस से सक्रिय सदस्य गोपेश महतो , आदित्य महतो ,पूर्णशशी महतो , राज कुमार , विजय कुमार , फूलचंद महतो,तपन कुमार , दीपांकर कुमार , हेमंत महतो , परितोष कुमार ,शक्तिपद मंडल ,संतोष कुमार , रंजीत कुमार , मुकेश महतो , पंकज महतो , लालू महतो , आसमान महतो आदि उपस्थित थे।

पोटका : महिला की हत्या मामले में आरोपी हरेन मुर्मू गिरफ्तार।

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका थाना क्षेत्र के चेमाई जुडी गाँव की रहने वाली 32 वर्षीय साकरो मुर्मू नामक महिला की हत्या मामले में पोटका पुलिस ने आरोपी हरेन मुर्मू को गिरफ्तार किया हैं।

बताया जा रहा है की दो दिन पहले 32 वर्षीय महिला साकरो मुर्मू को हरेन मुर्मू नामक युवक ने गला दबाकर हत्या कर दिया था , और हत्या करने बाद वह फरार

हो गया वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर में आरोपी को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया।

जिला विधिक सेवा विधिक सेवा समिति द्वारा महिला उत्पीड़न और बाल श्रमिक के कानूनी अधिकार को लेकर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

सरायकेला : नालसा एवं झालसा तथा ड़ालसा तथा SDLSCअनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश पर आज PLV कार्तिक गोप द्वारा ईचागढ़ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम चिमटीया गाँव मे, *महिलाओं के साथ मे हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूकता और कानूनी जानकारी से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन तक चलाया जायेगा ।

इसमें महिलाओं के अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टाफिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। योजना के बारे मे ग्रामीणों को जानकारी दिया गया साथ ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस नम्बर 9955802247 में संपर्क करने को कहा गया। इस दौरान सेकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला:चांडिल डैम का जलस्तर पहुंचा 181.90 मीटर, कई गांव में घुसा पानी लोगो घर से कर रहे पलायन

सरायकेला : राज्य के विभिन्न जिले में पिछले कई दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण आज चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ गया है. गुरुवार की सुबह डैम का जलस्तर 181.90 मीटर दर्ज किया गया. डैम के 10 रेडियल गेट खोल दिए गए हैं.

बुधवार की शाम को डैम का जलस्तर 181.85 मीटर दर्ज किया गया था । डैम का जलस्तर बढ़ने के साथ ही डूब क्षेत्र के कई गांवों में जल प्रलय जैसी नौबत आ गई है. दर्जनों विस्थापित गांवों में डैम का पानी घुस गया है. इन गांवों के विस्थापित परिवार दहशत के साये में जीवन गुजार रहे हैं.

डैम का जलस्तर बढ़ने पर ईचागढ़ के अलावा कालीचामदा, बाबूचामदा, मैसाड़ा, बुरुहातु, लोपसोडीह, बांधडीह, आंडा, कल्याणपुर समेत दर्जनों गांव प्रभावित होता है. इन गांव के लोगों का पानी बढ़ने पर ऊंचे स्थानों पर बने सरकारी भवनों के अलावा अन्य सुरक्षित स्थानों में शरण लेना पड़ता है.

डैम के 10 रेडियल गेट खोलने के बाद जलस्तर आए कमी

डैम का जलस्तर बढ़ने के साथ ही 10 रेडियल गेटों को डेढ़-डेढ़ मीटर तक खोल दिया गया है. कुल 13 में से 10 रेडियल गेटों को खोले जाने के बाद डैम का जलस्तर स्थित बताया जा रहा है. दिन में अगर बारिश होती है और ऊपरी क्षेत्र से पानी नदी में आता है तो डैम का जलस्तर और अधिक बढ़ने की संभावना है.

ऐसे में गेटों को बढ़ाने की जरूरत होगी। पिछले दो दिनों से डैम का रेडियल गेट खोले जाने के बाद भी जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वैसे परियोजना प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वहीं ओडिशा के ब्यांगबिल डैम से पानी छोड़े जाने के बाद स्वर्णरेखा और खरकई नदी जमशेदपुर में उफान पर है.

चांडिल में भी डैम के निचले हिस्से में नदी का जलस्तर बढ़ने से बहाव तेज हो गया है .

सरायकेला: विशेष समुदाय को मकान बेचने से नाराज बस्ती वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन*


सरायकेला : जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर बस्ती आई रोड़ के लोगों का सब्र का  बांध बुधवार को टूट पड़ा.और आदित्यपुर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे बस्ती वासियों ने बताया की आई रोड बस्ती निवासी संजय लाल नामक व्यक्ति द्वारा अपने मकान को 11लाख रुपए में अन्य समुदाय को बेचे जाने से नाराज है. बस्ती वासियों द्वारा मामले को लेकर सरायकेला पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी गुहार लगाई गई है. लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है.लोगों ने बताया कि संजय लाल नामक व्यक्ति द्वारा 11 लाख कीमत में अपने पुराने मकान को शाकिर अली नामक व्यक्ति को बेच दिया गया है ,जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं.

बस्ती वासियों वह उक्त मकान को लोग भी खरीदना चाहते हैं ,लेकिन अधिक कीमत में संजय लाल द्वारा बस्ती के लोगों को घर बेचने के बजाय बाहरी व्यक्ति को बेच दिया गया है. जिससे भविष्य में बस्ती का सहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ सकता है.आदित्यपुर बस्ती आई रोड के बस्ती वासियों का कहना है कि पुलिस द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है, तो मामले को सरायकेला अनुमंडल न्यायालय में भेजा जाए।

जिससे अनुमंडल न्यायालय द्वारा मामले को लेकर न्याय संगत कार्रवाई की जा सके।आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोश लोगों को समझा बूझकर मामला शांत करवाया और भरोसा दिलाया कि जल्दी उक्त मकान को विशेष समुदाय से मुक्त कराया जाएगा ।

सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न*

*

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में उपायुक्त नें सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू सेवन पर रोक लगाने, स्कूलों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू बिक्री पर रोक एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को तम्बाकू बिक्री ना करने, ना करवाने पर विशेष जाँच अभियान चलानें तथा विभिन्न माध्यम से लोगो को तम्बाकू के उपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत करा जागरूक करने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें कहा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जैसे- अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, फ़ूड सेफ्टी पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से पहल करे ताकि तम्बाकू नियंत्रण अभियान को सफल बनाया जा सकें साथ ही अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू लोगों के लिए घातक है,इसके सेवन से लोग ह्रदय, सास एवं कैंसर जैसे जानलेवा रोग के शिकार हो रहे है, इसके सेवन से नए पीढ़ी के युवा काफ़ी प्रभावित हो रहें है। इस स्थिति में जरूरी है अपने परिवार के लोगों, आसपास के लोग एवम् मित्रों को तंबाकू एवम् सिगरेट सेवन करने से रोकें और इसके लिए आवश्यक कदम उठायें।

बैठक के दौरान बताया गया कि कोटपा (COTPA) अधिनियम की विभिन्न धाराएं कोटपा - 2003 के धारा (4) के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है. उल्लंघनकर्ता को 200 रुपए तक जुर्माना किया जायेगा।धारा 5 (1) एवम् 5 (3) के अनुसार किसी भी तंबाकू पदार्थों के प्रत्यक्ष एवम् अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबंध है।

इसका उल्लंघन करने पर दो वर्ष का कारावास/ एक हजार रुपए का आर्थिक दंड अथवा दोनों का प्रावधान है।धारा 6 A के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना ये उनके द्वारा बेचवाना दंडनीय अपराध है।धारा 6 के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है और यह दंडनीय अपराध है। उपायुक्त के द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि छापेमारी की प्रक्रिया को प्रभावी तरीके से लागू कर कोटपा अधिनियम (COTPA) के उल्लंघन करने पर नियमसंगत अधिनियमों का अनुपालन कर उक्त व्यक्ति को दंडित करें।

बैठक में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवाहन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

नियोजन अधिनियम 2021 के अंतर्गत अपने कर्मियों का पंजीकरण नहीं करने वाले जिले के 12 संस्थानों को बुधवार को जारी किया गया नोटिस


सरायकेला : राज्य अंतर्गत वैसे सभी प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक कार्य बल कार्यरत है, को झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करना अनिवार्य है। निजी प्रतिष्ठानों में बह्यस्त्रोत से सेवा प्रदाता संस्थाएं एवं संवेदक इत्यादि भी इस अधिनियम के दायरे में आते हैं। इसका अनुपालन नही करने वाले नियोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है।

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ल ने बताया कि जिले के अधिकांश संस्थानों द्वारा अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन किया जा रहा है। परन्तु विभिन्न माध्यमों से सूचित करने के उपरांत भी कुछ संस्थानों द्वारा इस अधिनियम के तहत निबंधन कराने के उपरांत भी निहित प्रावधानों का अनुपालन पूर्ण रूप से नही किया जा रहा है। जिन्हें चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।

इस सम्बन्ध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि अब तक जिले में कुल 72 नोटिस विभिन्न संस्थानो को दिया गया है। उन्होंने बताया की आज निम्नलिखित संस्थानों को नोटिस दिया गया है जो निम्न प्रकार है। 

नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड यूनिट 5, शापूर्जी पल्लोंजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, चतुर्वेदी मेटल सॉल्यूशन, मेसर्स अशोक सिंह कांट्रेक्टर, जय इंटरप्राइजेज, मेसर्स चक्रपाणि बिसवाल, अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड, नेशनल इंजीनियरिंग, गीतराज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेजर्स अब्दुल करीम अराक्कल एवं बीएमडब्ल्यू इंडस्टरीज लिमिटेड।

इस सम्बन्धित में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार नें जिले के सभी नियोजक, जिन्होंने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है, से अपील किया है कि इस अधिनियम के तहत यथाशीघ्र अपना निबंधन कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

सरायकेला : महिला शक्ति पेट्रोलिंग की शुरुआत, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सरायकेला : जिला एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने आदित्यपुर थाने में महिला सुरक्षा को लेकर स्पेशल फोर्स का गठन किया गया.इसके लिए महिलाओं को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शक्ति पेट्रोलिंग टीम को समक्ष बनाया गया है ।

 इसको लेकर बुधवार को आदित्यपुर थाने से चार स्कूटी पर सवार 8 महिलाएं पुलिसकर्मियों को ड्रा ० विमल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसपी ने कहा कि शहरी क्षेत्र से इसकी शुरुआत हुई है.और ग्रामीण क्षेत्र में भी विभिन्न थाने में तैनात महिलाएं पुलिसकर्मी इसी तरह अपने थाने क्षेत्र में कार्यरत करेंगे.उन्होंने बताया कि इसके लिए एक मोबाइल नंबर 9798302490 भी विशेष रूप से जारी करते हुए. इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा. इस नंबर पर महिलाओं के फोन आते ही महिला पेट्रोलिंग टीम पीड़ित महिलाएं तक पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने की शुरुआत करेगी. 

पुलिस महिलाओं को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शक्ति पेट्रोलियम टीम को समक्ष बनाया गया है.मौके पर आदित्यपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन सिंह,और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

सरायकेला: सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे में दिया गया ग्रामीणओं की बीच जानकारी


सरायकेला : नालसा एवं झालसा तथा ड़ालसा तथा SDLSC अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश पर PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ़ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम पामिया  गाँव मे महिला देहाती मजदुर के साथ मे हो रहे बलात्कार से संबंधित में 100 दिन तक अभियान चलाया जायेगा एवं महिलाओं का हक अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टाफिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणओं की बीच जानकारी दिया गया । 

साथ ही ग्रामीणों को बताए गए किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से दुर्वास 9955802247 में संपर्क करने जानकारी दिया जाए ।  

ग्रामीण लतिका सिंह सुमित्रा माझी सुकुन तुला माझी ठाकुर मनी देवी चुड़ा देवी रामधन सिंह मुण्डा समर सिंह मुण्डा बुद्धेशर माझी आदि काभी सेकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

सरायकेला : सांसद संजय सेठ का प्रयास लाया रंग, एन एच ए आई ने निकाला चांडिल गोल चक्कर से जामडीह तक सड़क मरम्मती का टेंडर


सरायकेला :रांची सांसद ने सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के प्रति जताया आभार।

 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक NH32 के मरम्मती के कार्य का निकला टेंडर ।

रांची लोकसभा के माननीय सांसद श्री संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का जताया आभार । 

ज्ञात हो कि चांडिल गोल चक्कर से जामडीह तक सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए माननीय सांसद संजय सेठ जी लगातार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी एवं NHAI के अधिकारियों से पत्राचार एवं फोन के माध्यम से सड़क की मरमती के लिए वार्ता कर रहे थे जिसमें NHAI के अधिकारियों ने रेलवे की जमीन में सड़क निर्माण का मामला उठाया जिसमें माननीय सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को पत्राचार एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रेलवे की जमीन में रोड निर्माण के लिए एनओसी (NOC) उपलब्ध करवाया । 

NHAI के अधिकारियों ने एनओसी मिलते ही प्राक्कलन तैयार कर इस रोड निर्माण का टेंडर निकला रोड मरम्मती का कार्य इस क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग थी । माननीय सांसद ने NHAI अधिकारियों से वार्ता कर के निर्देश दिया है कि रोड की मरमती का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो ।