Rohtas

Oct 05 2023, 19:01

प्रत्येक शुक्रवार को लगेगा जिलाधिकारी का जनता दरबार, लोगों की समस्याओं का होगा त्वरित निष्पादन

रोहतास - नए जिलाधिकारी नवीन कुमार अब हर माह के प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार लगाएंगे। जनता दरबार में आम लोगों की फरियाद सुनी जाएगी तथा उसके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जनता दरबार की शुरुआत की गई है। जनता दरबार में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा आन स्पाट हीं मामलों का निष्पादन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जिले में न्याय के साथ विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। 

जनता दरबार के आयोजन को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारीयों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है तथा जनता दरबार में आने वाले आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारी को भेजा जाएगा। जिससे आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 05 2023, 16:42

आगामी 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होगी विशाल रैली- भाकपा

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के कुशवाहा सभा भवन में गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रोहतास जिला इकाई द्वारा एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जहां बैठक में पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा आगामी 2 नवंबर को होने वाले रैली को लेकर रणनीति तैयार की गई।

बैठक के संदर्भ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र नाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा एक विशाल रैली आयोजित की जा रही है।

जिसको लेकर आज एक जिला स्तरीय तैयारी बैठक की गई तथा बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के तमाम जिलों में भी रैली को सफल बनाने के लिए तैयारी बैठक आयोजित की जा रही है।

वहीं 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली का मुख्य नारा बीजेपी हटाओ देश बचाओ होगा। जिसमें आइएनडीआइए गठबंधन में शामिल सभी पार्टी के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे तथा जनता को संबोधित करते हुए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।

Rohtas

Oct 05 2023, 11:22

किसान की करंट लगने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

रोहतास : जिले के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनवल गाँव के बधार में गुरुवार की सुबह घाँस काटने के लिए गए एक 45 वर्षीय किसान की करंट लगने से मौत हो गई है। मृत किसान रासबिहारी सिंह बभनवल गाँव के हीं निवासी थे। 

मृतक के भाई शंभू सिंह ने बताया कि रासबिहारी सिंह बधार में घाँस काटने के लिए गए थे। काफी देर होने के बाद जब घर वापस नहीं आये तो परिजन उनको खोजने के लिए बाधार में गए। जहां मृत अवस्था में रासबिहारी सिंह बधार में पड़े हुए थे। खेतों से गुजर रहे धारा प्रवाह विद्युत तार की चपेट में आने से रासबिहारी सिंह की मौके पर हीं मौत हो गई थी। 

वहीं घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना दावथ थाने को दी। जिसके बाद दावथ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की डेडबॉडी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 04 2023, 19:55

नल जल एवं नली गली निर्माण कार्य की डीएम ने की समीक्षा, कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

रोहतास - जिले में नल जल एवं नाली गली निर्माण कार्य में मिल रही शिकायतों को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने एक समीक्षा बैठक की। 

इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जिले के सभी दलित बस्तियों में नली-गली योजना को पूर्ण से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया।

पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को डीएम ने कहा कि ऐसे नये बसावट वाले क्षेत्र जहाँ नल-जल योजना की पहुँच नही है,उनका सर्वे कराकर गैप को चिन्हित करते हुए सभी जगहों पर नल-जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। 

यदि कही बड़े स्तर पर मरमती की आवश्यकता महसूस होती है तो उसके लिए अलग से प्राक्कलन तैयार करते हुए विभाग से राशि की अधियाचना करेंगें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 04 2023, 19:39

जिले में उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त, किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि विभाग के पदाधिकारी करेंगे क्षेत्र भ्रमण : जिलाधिकारी

रोहतास : जिले में उरर्वक की कोई कमी नही है। वर्तमान में कुल आवश्यकता 50 हजार मीट्रिक टन की है। जबकि उपलब्धता इससे अधिक है। जिसके कारण थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को खाद्य उपलब्ध कराने में कोई समस्या नही है। उक्त बातें जिला कृषि पदाधिकारी ने बुधवार को कृषि विभाग की एक समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार के समक्ष कही। 

कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में खाद्य की मात्रा उपलब्ध कराने का निर्धारण संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करेंगे। जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी जुड़ेगे तथा उर्वरक से संबंधित सभी जानकारियां साझा की जाएंगी। 

दुकान से उर्वरक निकलने से पहले पॉस पर इन्ट्री आवश्यक है तथा विक्रेता उर्वरक वितरण की पंजी भी संधारित करेंगे। उर्वरक निर्धारित विक्रय स्थल पर हीं भण्डारित होगी और घर में उर्वरक का भण्डारण कदापि नही किया जायेगा। डीएम ने कहा कि उर्वरक दुकानों के खुलने की जिम्मेवारी जिला कृषि पदाधिकारी की होगी। जबकि अंचलाधिकारी समय-समय पर सत्यापन करेंगे। 

इस दौरान कृषि समन्वयकों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के किसानों का डाटाबेस तैयार करें तथा प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतवार को विभाग के सभी पदाधिकारी अनिवार्यरूप से क्षेत्र भ्रमण करें। जिससे किसानों की समस्याओं का निराकरण हो सके। 

वहीं समीक्षा के दौरान जिला उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कोई भी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस कार्यरत नही है। यहाँ की भूमि बलुई व दोमट है। जो फल उत्पादन के लिए बेहतर है। अमरूद, आम, आवला, लिची के बाग लगाने की योजनाऐं संचालित हैं तथा आम के बाग 9.8 हेक्टेयर क्षेत्र में लगाया जा चुका है। 

वहीं कोचस प्रखंड में तुलसी उत्पादन के प्रति उत्सुक लोगों को संबंधित योजना से टैग करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि यांत्रिकीकरण के संबंध मे जिला पदाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 मे 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण रोहतास को दिया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 04 2023, 19:09

मेंटेनेंस कार्य के चलते सासाराम के इन इलाकों में कल गुरुवार को बिजली रहेगी बाधित

रोहतास - बिजली विभाग के 11 केवी लाइन में मेंटेनेंस कार्य के कारण जिला मुख्यालय सासाराम के तकिया फीडर, बेदा नहर एवं एसपी जैन कॉलेज फीडर में लगभग 2 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 

इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियंता धर्मवीर कुमार ने बताया कि गुरुवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक तीनों फिडरो के पावर सबस्टेशन में मेंटेनेंस को लेकर बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। 

मेंटेनेंस का कार्य तकिया व एसपी जैन कॉलेज सब स्टेशन में किया जाएगा। इस दौरान में तीनों फीडरो से संबंधित इलाके में बिजली आपूर्ति 2 घंटे तक बाधित रहेगी। 

वहीं बिजली विभाग के एसडीओ संदीप कुमार गुप्ता ने लोगों से अपने घरों में पानी का स्टॉक रखने एवं अन्य कार्यों को पूर्व में हीं संपादित करने का आग्रह किया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 04 2023, 19:07

*सासाराम समाहरणालय परिसर में गिरा पेड़, बाल-बाल बचे लोग

रोहतास - जिला समाहरणालय परिसर में बुधवार को तेज हवा के साथ हो रही बारिश के दौरान अचानक से एक गिर गया। हालांकि विशाल पेड़ गिरने से पेड़ के नीचे खड़े लोग बाल बाल बच गए लेकिन पेड़ के आसपास खड़े कई दुपहिया वाहन दब गए। 

घटना के संदर्भ में एक चश्मदीद शिवसागर प्रखंड के ग्राम पंचायत आलमपुर चौर निवासी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में तेज़ बारिश से अचानक एक पेड़ गिर पड़ा। जिससे कुछ देर के लिए कलेक्ट्रेट परिसर सासाराम में अफरातफरी मच गई। 

पेड़ के आसपास कुछ लोग खड़े थे लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। जबकि पेड़ गिरने से वहां खड़े कई बाईक दब गए। वाहन मालिकों एवं वहां मौजूद लोगों की मदद से किसी तरह कुछ बाइकों को बाहर निकाला गया तथा घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 04 2023, 21:55

जल जमाव को लेकर डीएम सख्त, जल्द निकासी के दिए निर्देश

रोहतास - जिला मुख्यालय सासाराम सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव की मिल रही शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। 

जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं नगर निगम के सिटी मैनेजर के साथ जिले के विभिन्न स्थलों पर हो रहे जल जमाव की स्थिति पर विमर्श करते हुए डीएम ने सख्त तेवर दिखाए। 

उन्होंने कहा कि सर्किट हाउस के आस-पास सहित समाहरणालय परिसर एवं शहर के अन्य स्थलों पर बरसात होने के कारण काफी पानी इकट्ठा हो गया है। जिससे जन- सामान्य को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

उन्होंने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जल जमाव वाले क्षेत्रों के नालों की जेसीबी से तुरंत सफाई करवाएँ तथा आवश्यकतानुसार नाले को चौड़ा करें। ताकि लोगों को जल जमाव की समस्या से जल्द निजात दिलाया जा सके। 

इस दौरान उन्होंने जल बहाव का नेटवर्क तैयार करने एवं शहर के ऐसे सभी स्थलों चिन्हित करने का भी निर्देश जारी किया है। जहां से जल जमाव की समस्या लगातार सामने आ रही है।

सासाराम से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Oct 03 2023, 18:06

ठाकुरों पर दिए गए बयान के खिलाफ निकाली गई राजपूत स्वाभिमान रैली

रोहतास : जिले के डेहरी आन सोन में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा दिए गए बयान के विरोध में राजपूत समाज द्वारा आज एक स्वाभिमान रैली निकाली गई। स्वाभिमान रैली में ठाकुर काफी आक्रोशित नजर आए तथा ठाकुरों के खिलाफ दिए गए बयान को निंदनीय बताया। 

राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि मनोज झा अपने बयान को वापस लें और अपने बयान पर माफी मांगे नहीं तो पूरे बिहार का राजपूत समाज पटना में एक रैली करेगी और आने वाले चुनाव में ठाकुर अपनी शक्ति का नमूना भी दिखा देगा। 

उन्होंने कहा कि ठाकुर का इतिहास समाज के सभी वर्ग व देश की रक्षा करने के लिए अपनी कुर्बानी देना है ना की जात-पात पर खेल खेलना है। किंतु कुछ लोग क्षत्रिय समाज के खिलाफ बयान देकर चर्चा में रहना चाहते हैं। जिसे क्षत्रिय समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। 

रैली के माध्यम से राजपूत समाज के लोगों ने जहां मनोज झा को इलाज करने की सलाह दी। वहीं ऐसे बयानों से बचने की भी चेतावनी दी। 

इस रैली में शामिल हजारों की भीड़ ने कई राजनीतिक दलों की चिंताएं भी बढ़ा दी है।

डेहरी के वीर कुंवर सिंह चौक पर आज काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग काला शर्ट व कुर्ता पहन एकजुट हुए तथा सभी ने एक दूसरे के माथे पर तिलक लगाया और वाहनों पर सवार होकर रैली के लिए निकल पड़े। 

रैली में शामिल लोग गाड़ियों व हाथों में भगवा झंडा तथा तिरंगा झंडा लिए हर हर महादेव, जय श्री राम, जय भवानी का नारा दे रहे थे।

रोहतास से दिवाकर तिवार

Rohtas

Oct 03 2023, 17:40

विजयादशमी के पश्चात सड़कों पर चलेगा अतिक्रमण मुक्त अभियान, सीसीटीवी एवं स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का डीएम ने दिया निर्देश

रोहतास : शहर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

सुगम परिवहन के विषय पर विचार विमर्श करते हुए डीएम ने बताया कि शहर के विभिन्न मोड़ो पर बालु के ढेर लगे हैं तथा लोग सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन भी खड़े कर देते है। जिससे यातायात व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है।

जबकि सड़क व फुटपाथों पर भी कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। जिसको देखते हुए विजयादशमी के पश्चात विशेष अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित कराएं।

इस दौरान डीएम ने सड़कों पर फैली गंदगी पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की तथा नगर निगम को साफ-सफाई एवं सड़क पर लगी लाईटों को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया। जिससे रात्रि में यात्रियों को आने जाने में कठिनाई न हो।

साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच कराने के लिए भी एसडीएम को निर्देशित किया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी