*स्वास्थ्य एवं आजीविका में औषधीय पौधों का अधिक महत्व*
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा औषधीय सगंध एवं पान शोध परियोजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को पौध वितरण एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में यह कार्यक्रम छेतारी, गाजनपुर गांव में आयोजित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने कहा कि एलुवेरा, सतावर, अश्वगंधा के प्रयोग को प्रतिदिन करें। उन्होंने कहा कि औषधीय एवं सुगंधित पौधे स्वास्थ्य और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डा. पाठक ने किसानों से आहवान किया कि वे औषधीय पौधों की खेती करें इससे उनकी आय में भी वृद्धि हो सकती है।
परियोजना के मुख्य अन्वेषक डा. राम सुमन मिश्रा ने कहा कि हजारों किसान औषधीय एवं सुगंध पौधों की खेती करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। भारत में उत्पादन होने वाला सुगंध पौध का तेल विदेशों में निर्यात किया जाता है। विभागाध्यक्ष डा. भानु प्रताप ने पौधों में समय-समय पर वृद्धि एवं उनके विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी का संचालन डा. राम सुमन मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन अखंड प्रताप सिंह ने किया।
Oct 05 2023, 18:07