अयोध्या में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित

अयोध्या  ।सांसद अयोध्या लल्लू सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी  नितीश कुमार की उपस्थिति में कलेक्टेªट के नवीन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर सांसद ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का भुगतान समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ आशा और ए0एन0एम0 हैं इनका समस्त भुगतान समय पर सुनिश्चित हो।

उन्होंने समस्त ए0एन0एम0 सब सेन्टर भवनो व परिसर को साफ–सुथरा रखने के निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत समस्त पात्र व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड बनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान  योजना से सुगमता से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

समस्त चिकित्सालयों को साफ सुथरा रखने, उपलब्ध सुविधाओं का बेहतर सदुपयोग करने तथा बेहतर चिकित्सीय सुविधायें प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समय पर चिकित्सालय पहुंचे, स्वास्थ्य सेवा जनहित का कार्य है उसे ठीक से करें।

चिकित्सक अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। चिकित्सक मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। मा0 सांसद ने बैठक में महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर विशेष ध्यान देने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय को निर्देशित किया।

बैठक में जनपद में आम आदमी को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराये जाने सम्बंधी विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, कमियों की जानकारी ली गयी तथा भविष्य में इसमें प्रभावी सुधार लाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों निर्देशित किया गया तथा भविष्य में मिलकर चिकित्सा सुविधाओं को आम आदमी तक सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करने हेतु आश्वास्त किया गया ।

इस अवसर पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक बीकापुर के प्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

*स्वास्थ्य एवं आजीविका में औषधीय पौधों का अधिक महत्व*

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा औषधीय सगंध एवं पान शोध परियोजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों को पौध वितरण एवं जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में यह कार्यक्रम छेतारी, गाजनपुर गांव में आयोजित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक ने कहा कि एलुवेरा, सतावर, अश्वगंधा के प्रयोग को प्रतिदिन करें। उन्होंने कहा कि औषधीय एवं सुगंधित पौधे स्वास्थ्य और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डा. पाठक ने किसानों से आहवान किया कि वे औषधीय पौधों की खेती करें इससे उनकी आय में भी वृद्धि हो सकती है।

परियोजना के मुख्य अन्वेषक डा. राम सुमन मिश्रा ने कहा कि हजारों किसान औषधीय एवं सुगंध पौधों की खेती करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। भारत में उत्पादन होने वाला सुगंध पौध का तेल विदेशों में निर्यात किया जाता है। विभागाध्यक्ष डा. भानु प्रताप ने पौधों में समय-समय पर वृद्धि एवं उनके विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी का संचालन डा. राम सुमन मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन अखंड प्रताप सिंह ने किया।

*गन्ना यांत्रिकीकरण हेतु उन्नत तकनीक का प्रदर्शन*

अयोध्या ।उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ द्वारा प्रायोजित परियोजना ”फार्म मषीनरी में सेन्टर आफ एक्सीलैन्स“ के अन्र्तगत किसानों के लिये गन्ना यांत्रिकीकरण हेतु उन्नत तकनीक नामक विषय पर 04 अक्टूबर 2023 को बलरामपुर चीनी मिल लि०, रौजागाँव अयोध्या के ग्राम - दशरथ मऊ, जिला अयोध्या में वृहद कार्यक्रम अयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन रौजागाँव चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

जिसमें आई0 आई0 एस0 आर0 के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 सुखबीर सिंह, डा0 राजेष यु0 मोदी एवं डा0 कामता प्रसाद द्वारा कार्यक्रम संचालन में मुख्य भूमिका निभाई गयी। कार्यक्रम में प्रारम्भ में रौजागाँव चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह द्वारा सभी वैज्ञानिकों का परिचय कराते हुये स्वागत किया गया एवं गन्ने के यांत्रिकीकरण एवं गन्ने की कीट-बीमारी के विषय में जानकारी देते हुये कार्यक्रम का प्रारम्भ गया।

इसके उपरान्त डा0 सुखबीर सिंह द्वारा गन्ने की खेती में भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के योगदान के विषय में तथा वर्तमान में गन्ना खेती में प्रयोग होने वाले यंत्र एवं उसके महत्ता के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। डा0 संजीव कुमार द्वारा गन्ने की नवीनतम किस्मों व उसके बीज संवर्धन के विषय में, डा0 टी0के0 श्रीवास्तव द्वारा गन्ना उत्पादन की विभिन तकनीक यथा ट्रैंच, गड्ढा विधि के विषय में, डा0 राजेश यु0 मोदी द्वारा गन्ने की खेती में ड्रोन का प्रयोग एवं उसके लाभों के विषय में, डा0 सुखबीर सिंह द्वारा गन्ने की बुवाई व पेड़ी प्रबन्धन के विषय में, डा0 महाराम सिंह द्वारा गन्ना रोग/कीट व उनके नियंत्रण के विषय में, डा0 कामता प्रसाद द्वारा गन्ना फसल से किसान की आय में वृद्धि हेतु उन्नत तकनीक अपनाने के विषय में, डा0 राजेन्द्र गुप्ता द्वारा गन्ना फसल में जल प्रबन्धन व जल संयत्रण के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

साथ ही डा0 सुखबीर सिंह व ई0 रविकान्त पाण्डेय द्वारा 2 अक्टूबर को संचालित स्वच्छता अभियान के प्रति सबको जागरूक किया एवं सपथ ग्रहण कराया। कार्यक्रम के समापन के समय विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह उपस्थित सभी वैज्ञानिकों एवं गन्ना कृषकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गन्ना प्रबन्धक विकास सिंह, उप गन्ना प्रबन्धक अजीत राय, शमषेर सिंह, क्षेत्रिय सुपरवाइजर प्रदीप शुक्ला, बीरेन्द्र मौर्य, हरिषचन्द्र शुक्ला, प्रदीप वर्मा, लवकुष वर्मा व आन्नद बहादुर यादव, कृषकगण इष्वरलाल वर्मा, मनोज शर्मा, बालगोविन्द सिंह, अजय पाठक, प्रमोद, बलीराम, हरिषचन्द्र वर्मा, कमलेष यादव आदि उपस्थित रहें।

*अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या।मण्डलायुक्त/अध्यक्ष गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व की बैठक के अनुपालन आख्या की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा अयोध्या स्थित भजन संध्या स्थल,राम कथा संकुल में ऑडीटोरियम(मुक्ताकाशी प्रेक्षागृह)के व्यवसायिक संचालन हेतु ई-टेण्डर के माध्यम से चयनित फर्मो के साथ एम0ओ0यू0 के निष्पादन हेतु प्रारूप पर चर्चा की गयी।

समिति द्वारा अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन में राम की पैड़ी एवं अन्य प्रमुख मंदिरों पर विभिन्न अवसरों पर प्रज्जवलित दीपों को संकलित कर ई-दीपोत्सव प्रसाद मोबाइल एप्लीकेशन का निर्माण कर विक्रय करने की सेवाओं के सम्बंध में भी चर्चा की गयी। अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित म्युजिकल एलबम बनाये जाने के सम्बंध में विचार किया गया। मण्डलायुक्त ने म्यूजिक एलबम निर्माण में जिलाधिकारी संतकबीरनगर महेंद्र सिंह तंवर एवं प्रसिद्व साहित्यकार, यतीन्द्र मोहन मिश्र एवम अन्य प्रमुख साहित्यकारो से भी सहयोग लिये जाने के लिए कहा ।।बैठक में उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण/नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी सितांशु पांडेय, उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

*बीकापुर तहसील के अधिवक्ताओं ने जताया आक्रोश*

अयोध्या।बीकापुर बार बेंच में तकरार होने के बाद अफरा तफरी मच गई । इस अवसर पर बीकापुर बार एसोसिएशन के सभी वकील एसडीएम बीकापुर विशाल कुमार की तानाशाही पर धरने पर बैठे । रजिस्ट्री कार्यालय के दस्तावेज लेखक के निधन के बाद वकीलों ने किया था कंडोलेंस का प्रस्ताव लेकिन न्यायालय पर एसडीएम बैठे वाद सुनने, नाराज वकीलों ने धरने के बाद कल सभी न्यायालयों का बहिष्कार करेंगे ।

*अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माण कार्य में आई तेजी*

अयोध्या।अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट 82% के करीब बनकर तैयार । यह एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और 8 हवाई जहाजों की कैप्सिटी लैस है एयरपोर्ट में । करीब 2200 मीटर का रनवे भी बनकर तैयार है और डे और नाइट लैंडिंग की सुविधा से लैस है एयरपोर्ट ।

बताया जाता है कि दिसंबर माह तक शुरू हो जाएगा श्रीराम एयरपोर्ट । श्रीराम एयरपोर्ट से देश और दुनिया से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगी अयोध्या जिससे पर्यटन विकास काफी बढ़ेगा ।

सिंधी समाज से जुड़े मठ मंदिर की मिट्टी राम मंदिर में होगी समर्पित

अयोध्या।दुनिया भर के सिंधी समाज से जुड़े मठ मंदिरों की मिट्टी राम मंदिर में होगी समर्पित।31 अक्टूबर को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित होगी मिट्टी।दिल्ली से अयोध्या पहुंचे सिंधी समाज के लोगों ने ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय से मुलाकात किया ।

प्रगतिशील सिंधी समाज के सदस्य श्रीकांत भाटिया ने कहा कि भारत के सभी सिंधी मंदिरों से भी जुटा जा रहा मिट्टी।राम मंदिर में समर्पित करने के लिए दुनिया के 180 देश से मंगाई गई है मिट्टी।5 अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर सिंधी समाज के द्वारा जूटा जा रहा दुनिया भर के देशों की मिट्टी।200 से अधिक की संख्या में 31 अक्टूबर को मिट्टी लेकर पहुंचेंगे अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से स्वीकृति मिली ।

*वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक में रात भर चला महफिल का कार्यक्रम, पूरी मस्जिद फूलों व झालर से सजाई गई*

अयोध्या।तीन अक्टूबर रात्रि को वक्फ मस्जिद हसन रजा खां चौक मे आल इंडिया महफिल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बाहर जिले से व फैजाबाद से आए शायरो ने अपने कलाम पढे।

महफिल का संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश ने किया ।तकरीर मौलाना वसी हसन खां ने की । मुख्य अतिथि जिला जज महाराजगंज सै सरवर हुसैन रिजवी थे जिनको महफिल के कनवीनर व मुतावल्ली शूजात हुसैन वसीम, हामिद जाफर मीसम ने बुके देकर स्वागत किया । महफिल में बाहर जिले से आए मेहमान शायर ।

नजर सुल्तानपपूरी, नजीर बाकरी, ऊर्फी जलालपुरी, मुंताजीर निमौलवी, नजर सुलतानपुरी, ने महफिल मे अपने कलाम पढे, शहर फैजाबाद के शायरो में शफक , गदीर इमाम, साहिल कलांपूरी, अर्शी मौलाई, जियारत फैजाबादी, जलाल हैदर, ने अपने कलाम पढे ।

मस्जिद की सजावट लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही। महफिल समाप्ति पर मस्जिद के मुतावल्ली शुजात हुसैन वसीम व कनवीनर शफीक हुसैन रजी ने महफिल में आए लोगो का शुक्रिया अदा किया।

महफिल में मौलाना जफर अब्बास कुम्मी,मुनीर आबिदी, जमाल मेंहदी, केसर मेंहदी एडवोकेट, डा मेंहदी, सफी हैदर, शावेज एडवोकेट, शादाब हुसैन राजन, अहमद जमीर सैफी, वसी हैदर गुड्डू, शमीम हैदर, इब्ने हसन शम्सी, कामिल हसनैन, फैजान मिर्जा,एहतेशाम हसनैन, महमूद, नेहाल मेंहदी, परवेज साजिद रजा, आफाक इत्यादि लोग मौजूद थे ।

*अभिषेक सिंह 'अंकुर' को सर्वसम्मती से चुना गया प्रधान संघ पूरा का ब्लाक अध्यक्ष*

अयोध्या।अखिल भारतीय प्रधान संघ की एक बैठक बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पूरा बाजार पर आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता गंगौली प्रधान प्रतिनिधि अनिल तिवारी ने तथा संचालन खुशियालगंज प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार यादव ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से संघ के वर्तमान अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव की अस्वस्थता को देखते हुए अभिषेक सिंह सूर्यवंशी 'अंकुर' को संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष का अतिरिक्त दायित्व सौपा गया।

बैठक का संचालन कर रहे खुशियालगंज के प्रधान प्रतिनिधि श्री यादव ने अंकुर सिंह से जातिगत व दलगत भावना से ऊपर उठकर संगठन को सुचारू रूप से चलने का आह्वान किया। इसका समर्थन ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश कोरी,ब्लाक महासचिव अनूप कुमार वर्मा,अटरांवा ग्राम प्रधान ऊदल यादव,ददेरा ग्राम प्रधान लल्लन प्रसाद व सिरसंडा ग्राम प्रधान रामतेज कोरी सहित उपस्थित अन्य ग्राम प्रधानों ने भी किया।

ब्लाक महासचिव श्री वर्मा ने कहा कि इस कार्रवाई से जिला व प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत कराया जाएगा।ब्लॉक अध्यक्ष व ऐमी आलापुर ग्राम प्रधान रामजीत निषाद ने कहा कि सभी प्रधान साथी नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन के अधिकारों की लड़ाई ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लड़ने को तैयार है।

इस अवसर पर सनेथू ग्राम प्रधान विजय रंजन,समाहा कला ग्राम प्रधान,राजेश कुमार कोरी, सिरसंडा ग्राम प्रधान राम तेज, सरायरसी ग्राम प्रधान लल्ला सिंह,रोशन नगर ग्राम प्रधान अलाउद्दीन,राजेपुर ग्राम प्रधान मोनू सिंह,अकवारा राजेश मौर्य, नरियावा राकेश सिंह,प्रभावती, राना सिंह दुर्गापुर,प्रहलाद वर्मा, राम अवतार,संगीता देवी,अनिता सिंह,सुनील मौर्या,गौरव गुप्ता, राम जी वर्मा,मनोज कुमार,रमन लाल,प्रदीप कुमार,राघवेंद्र पांडेय, ध्रुवराज,अरुण कुमार सिंह,नारा प्रधान रमेश सिंह,मंजू सिंह,नीरज राणा,दीपेंद्र पांडेय व कृष्ण प्रताप आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

*दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए आठ नवम्बर से दीए बिछाने का कार्य होगा शुरू*

अयोध्या।दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियों में तेजी लाई। विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों के साथ गत दिनों राम की पैड़ी एवं चैधरी चरण सिंह घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।

11 नवम्बर को दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर दोनों स्थलों के 50 घाटों पर 24 लाख दीए वालंटियर्स द्वारा बिछाये जायेंगे। इन घाटों पर 14×14 का एक ब्लाक बनाया जायेगा। इसमें 196 दीए सजाये जायेंगे। कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों से की जा रही है।

21 लाख दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए वालंटियर्स द्वारा 24 लाख दीए राम की पैड़ी सहित 50 घाटों पर बिछाये जायेंगे। 20 अक्टूबर तक दीए एवं अन्य सामग्री को संग्रहित कर लिया जायेगा। इसके लिए राम की पैड़ी एवं चैधरी चरण सिंह घाटों पर पांच स्टोर बनाये गये है।

दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 एस एस मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए 25 हजार वालंटियर्स लगाये जायेंगे। इनकी सूची लगभग बन गई है। 08 नवम्बर को चिन्हित स्थानों पर दीए बिछाने का कार्य शुरू हो जायेगा।

इस बार 24 लाख दीपों में करीब एक लाख लीटर सरसों तेल से दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे। निरीक्षण के समय कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।