*एफसीआई जाने वाले ट्रकों का समय किया जाए निर्धारित ,पुराने सीतापुर के निवासियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*
अयाज़ अहमद
सीतापुर। भारी वाहनों के आवागमन का समय निर्धारित करने के संबंध में पुराना सीतापुरवासियों ने गुरुवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें स्थानीय निवासियों का कहना है कि नो एंट्री के बावजूद एफसीआई जाने वाले ट्रक 24 घंटे लगातार पुराने सीतापुर के अति व्यक्त क्षेत्र से गुजरते रहते हैं। जबकि लालबाग जाने वाले एक ऑटो रिक्शा को भी पुलिस वाले रोक देते हैं लेकिन पुराने सीतापुर में एफसीआई से निकलने वाले ट्रकों पर कोई रोक नहीं लगाई जाती है।
जिस वजह से बुधवार को एफसीआई से निकले ट्रक ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। बच्चे की असमय मौत से आम जनमानस में काफी नाराजगी है। ऐसे में हम सभी की मांग है कि एफसीआई जाने और आने वाले ट्रकों का समय निर्धारित किया जाए। जिससे कि कोई और हादसा न हो सके। ज्ञापन देने के दौरान पूर्व सभासद एहतिशाम बेग अच्छे, मसूद आलम, शमीम बेग, मोहम्मद नबी मोल्हे, सभासद प्रदीप गुप्ता, पुराना सीतापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष मौलाना ज़ुबैर कासमी, अब्दुल खालिक, शराफ़त अली, कमलेश, नदीम, फिरोज़ अख्तर, शुएब सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
Oct 05 2023, 16:40