*एफसीआई जाने वाले ट्रकों का समय किया जाए निर्धारित ,पुराने सीतापुर के निवासियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*

अयाज़ अहमद

सीतापुर। भारी वाहनों के आवागमन का समय निर्धारित करने के संबंध में पुराना सीतापुरवासियों ने गुरुवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें स्थानीय निवासियों का कहना है कि नो एंट्री के बावजूद एफसीआई जाने वाले ट्रक 24 घंटे लगातार पुराने सीतापुर के अति व्यक्त क्षेत्र से गुजरते रहते हैं। जबकि लालबाग जाने वाले एक ऑटो रिक्शा को भी पुलिस वाले रोक देते हैं लेकिन पुराने सीतापुर में एफसीआई से निकलने वाले ट्रकों पर कोई रोक नहीं लगाई जाती है।

जिस वजह से बुधवार को एफसीआई से निकले ट्रक ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। बच्चे की असमय मौत से आम जनमानस में काफी नाराजगी है। ऐसे में हम सभी की मांग है कि एफसीआई जाने और आने वाले ट्रकों का समय निर्धारित किया जाए। जिससे कि कोई और हादसा न हो सके। ज्ञापन देने के दौरान पूर्व सभासद एहतिशाम बेग अच्छे, मसूद आलम, शमीम बेग, मोहम्मद नबी मोल्हे, सभासद प्रदीप गुप्ता, पुराना सीतापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष मौलाना ज़ुबैर कासमी, अब्दुल खालिक, शराफ़त अली, कमलेश, नदीम, फिरोज़ अख्तर, शुएब सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संग्रहित किए गए 83 माटी कलश*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकास खंड के ब्लॉक सभागार में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत विकासखंड परसेंडी की 83 ग्राम पंचायत से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संग्रहित किए गए 83 माटी कलश ग्राम प्रधान एवं पंचायत सेक्रेटरी लेकर गाजे बाजे के साथ विकासखंड परिसर में जमा हुए। ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी एवं खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने माटी कलशों का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर संजय वर्मा, मनोज कुमार त्रिवेद्वी, अनूप सिंह प्रधान, प्रकाश शुक्ल प्रधान, राममिलन प्रधान, ज्ञानेंद्र चौधरी प्रधान, फारूक प्रधान, रोशन मौर्य प्रधान, पंचायत सचिव नौशाद अली, राहुल थारो, सुरेश वर्मा, कनक सुंदरी, मनोज मौर्य, सहित सभी प्रधान, बीडीसी, पंचायत सचिव सभी ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।

*डिंगुरापुर में मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर में मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी को संबोधित तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को दिया ज्ञापन।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर स्थित देवी मंदिर का जीर्णोद्धार ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है, जिसे ग्राम प्रधान पति अबरार के द्वारा ग्रामीणों को धमकियां देकर मंदिर जीर्णोद्धार में अड़ंगा डालकर अशांत पैदा की जा रही है, बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी से ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि, यदि 10 अक्टूबर तक मंदिर का निर्माण नहीं कराया गया तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक बजरंग दल सीनू मिश्रा बजरंगी,सह संयोजक अभिषेक शुक्ला बजरंगी, प्रखंड उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा बजरंगी, डॉ पी एन वर्मा, बबलू सिंह बजरंगी, आराध्या बजरंगी, अमन बजरंगी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि बुधवार को तहसील एवं पुलिस प्रशासन ने मंदिर निर्माण पर रोक लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया था।

छोटे-छोटे मामलों को गांव स्तर पर ही सुलझाया जाए : रोहित दूबे


सकरन (सीतापुर) नवागंतुक थानाध्यक्ष ने प्रधानों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली े

सकरन एसओ रोहित दूबे ने थाना परिसर में एक बैठक का आयोजन किया ।

जिसमें क्षेत्र के प्रधान व सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे बैठक को सम्बोधित करते हुए एसओ ने बताया कि गांव में होने वाले छोटे छोटे मामलों को गांव स्तर पर ही निबटाने की कोशिश की जाये तथा गांवों में मौजूद आपराधिक प्रवत्ति के लोगों पर नजर रखे उनकी गतिबिधियों के बारे में पुलिस को अवगत करायें गांवों में संदिग्ध ब्यक्ति नजर आने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें ।

पीडित को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा इस मौके पर प्रधान श्रवण गिरि,राहुल वर्मा,जमाल अंसारी, रामू,योगेंद्र यादव,राजकुमार सिंह, राजकिशोर, नेकराम निर्मल एसआई कनौजिया, उमानाथ पाण्डेय, राम सुमेर साहनी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

*दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न करने पर वर पक्ष ने शादी करने से किया इनकार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर कलां में दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग पूरी न करने पर वर पक्ष ने शादी करने से किया इनकार, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद शब्बीर पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम न्यामूपुर कलां ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी कलीम पुत्र इस्माइल थाना मछरेहटा के साथ तय की थी और मंगनी में बर्तन, जेवर, कपड़े खानगी के पैसे भी दिए थे परंतु ससुराली जनों के द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल की अतिरिक्त मांग की जा रही थी मांग पूरी न होने पर कलीम, भाई नईम, बहनोई हनीफ, बहन व कलीम की मां सायरा बानो ने शादी करने से इनकार कर दिया।

जिससे उसकी काफी बदनामी हुई है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पति कलीम उसके भाई नईम, बहनोई हनीफ व बहन एवं कलीम की मां सायरा बानो के विरुद्ध धारा 504, 506, दहेज अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*क्षेत्र में नवरात्र महोत्सव को भारी श्रद्धा एवं उल्लास से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। क्षेत्र में नवरात्र महोत्सव को भारी श्रद्धा एवं उल्लास से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र का पावन पर्व भारी श्रद्धा के साथ घरों एवं देवी मंदिरों पर मनाया जाता है, मुख्य कार्यक्रम दुर्गा जागरण समिति केसरीगंज के तत्तावधान में देवी मंदिर पर आयोजित किया जाता है।

दुर्गा जागरण समिति का 33वां नवरात्र महोत्सव आगामी 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक मनाया जाएगा जिसमें प्रथम दिवस 15 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे विशाल शोभा यात्रा देवी मंदिर केसरीगंज से सूर्य कुण्ड को प्रस्थान करेगी व 16 से 23 अक्तूबर तक वृंदावन से आई सुप्रसिद्ध रासलीला मंडली श्री राधा रमण लीला संस्थान द्वारा रासलीला का मंचन प्रतिदिन दोपहर 1 से 5 व रात्रि 8 से 12 होगा। यज्ञ के यज्ञाचार्य गरूड़ ध्वज बाजपेई व यज्ञ यजमान रामपाल त्रिवेदी होंगे ।अंतिम दिन 23 अक्तूबर को यज्ञ पूर्णाहुति व कुमारिका भोज भंडारा होगा।

कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव प्रताप पांडेय व समिति के पदाधिकारीगण शिव शंकर गुप्ता, मनोज गुप्ता,अनूप मिश्रा, सुधारक मिश्रा, रमा निकेत,श्याम किशोर, मोहित त्रिवेदी, कन्हैया गुप्ता आदि सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान देंगे।

*संदिग्ध बुखार से हुई मौत की खबर छपने पर गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के अंतर्गत ग्राम मेवाराम नगर मजरा अलहिदापुर में संदिग्ध बुखार के चलते हुई मौतों की खबर छपने के बाद ब्लॉक एवं स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को गांव में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा का छिड़काव किया वहीं संदिग्ध मरीजों की जांच स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम के द्वारा की गई ।

परसेंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नौशाद अली एवं उनकी टीम के द्वारा गांव के बीमार लोगों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई इस संबंध में डॉक्टर नौशाद अली ने बताया कि 186 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई,52 मरीजों रैपिड मलेरिया टेस्ट किया गया एवं 12 संदिग्ध मरीजों की स्लाइड बनाकर जांच हेतु भेजा गया। खंड विकास अधिकारी परसेंडी राजेश तिवारी ने बताया कि प्रभावित गांव में विशेष सफाई अभियान चला कर एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

*ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर निर्माण की सूचना दूसरे पक्ष के ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर में ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर निर्माण की सूचना दूसरे पक्ष के ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई, सूचना पाकर मौके पर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार एवं कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने मौके पर पहुंच कर स्थित का जांच की और मंदिर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी ग्राम समाज की भूमि पर मंदिर का निर्माण कराया गया था और मंदिर के बगल में ही नए मंदिर के निर्माण की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार दिलीप कुमार एवं कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के द्वारा नये मंदिर निर्माण को रोक दिया गया और निर्माण स्थल पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया की सरकारी भूमि पर मंदिर के निर्माण का प्रयास ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था जिसकी दूसरे पक्ष की सूचना पर रोक दिया गया है और निर्माण न किया जाए इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

*बगैर परमिट के काटे गये एक सैकडा प्रतिबंधित पेड़*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में दो दिन के भीतर वन विभाग की मिली भगत से ठेकेदारों ने करीब एक सैकडा प्रतिबंधित पेड़ का कटान बगैर परमिट के करवा डाला ग्रामीणों की सूचना के बाद विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाना चर्चा का विषय बना हुआ है |

जिले के गांजरी क्षेत्र में इस समय वन विभाग के संरक्षण में खुले आम हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ो पर आरा चलाया जा रहा है क्षेत्रीय लकडी माफिया बगैर परमिट बनवाये ही क्षेत्रीय वन कर्मियों से मिलकर उनको तयशुदा कमीशन देकर समूची बागों का सफाया करवा रहे है बानगी के तौर पर सोमवार को ताजपुर सलौली निवासी बिशम्भर यादव की बाग में लगे 9 आम 5 जामुन 3 नीम 2 शीशम के पेड़ों को मंगलवार को सकरन निवासी सियाराम राजपूत के खेत में लगे 8 आम 7 जामुन 3 शीशम के पेंडों को इसी रात उमराकलां गांव निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 7 आम के पेंडों को रविवार को सिरकिंडा गांव निवासी एक ब्यक्ति की बाग में लगे 24 आम, नीम,गूलर के पेड़ों को इसी रात बरियारी निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 4 शीशम के पेड़ो को तथा सकरन निवासी एक ब्यक्ति की बाग में लगे 8 जामुन 4 नीम 5 शीशम 5 गूलर बुधवार को दुगनिया गांव निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 5 आम के प्रतिबंधित पेड़ो को क्षेत्रीय ठेकेदारों ने बगैर परमिट बनवाये ही कटवा लिया सूत्रो से जानकारी मिली है।

कि क्षेत्र में हो रहे प्रतिबंधित पेड़ो के कटान में क्षेत्रीय वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव बीस प्रतिशत कमीशन लकडी ठेेकेदारों से लेते है यही वजह है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती है

मामले को लेकर जब क्षेत्रीय वन अधिकारी एके सिद्दीकी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी मौके पर टीम भेजी गयी है जांच कर कार्यवाही की जायेगी |

*रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट पांच घायल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुयी मारपीट में पांच लोग घायल हो गये दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के डीहपुरवा मजरा लखनियापुर गांव निवासी सुबोध व जगरानी के बीच रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था उसी विवाद को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगा विवाद बढ जाने पर दोनो ओर से लाठी डंडा निकल आये और मारपीट होने लगी मारपीट में एक पक्ष से ऋषिनाथ ,रोहित व दूसरे पक्ष से गुड्डा,मोहिनी, पवन चोटें आयी है दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने सुन्दर,विजयपाल,रामकुमार,विन्दकुमार,ऋषिनाथ,रोहित,सुरेश,सुबोध के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |

एसओ रोहित दूबे ने बताया कि दोनो ओर से मिली तहरीर के आधार पर आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |