*डिंगुरापुर में मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर में मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी को संबोधित तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को दिया ज्ञापन।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर स्थित देवी मंदिर का जीर्णोद्धार ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है, जिसे ग्राम प्रधान पति अबरार के द्वारा ग्रामीणों को धमकियां देकर मंदिर जीर्णोद्धार में अड़ंगा डालकर अशांत पैदा की जा रही है, बजरंग दल ने उप जिलाधिकारी से ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि, यदि 10 अक्टूबर तक मंदिर का निर्माण नहीं कराया गया तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला सह संयोजक बजरंग दल सीनू मिश्रा बजरंगी,सह संयोजक अभिषेक शुक्ला बजरंगी, प्रखंड उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा बजरंगी, डॉ पी एन वर्मा, बबलू सिंह बजरंगी, आराध्या बजरंगी, अमन बजरंगी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि बुधवार को तहसील एवं पुलिस प्रशासन ने मंदिर निर्माण पर रोक लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया था।








Oct 05 2023, 16:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k