*कन्नौज में टोल प्लाजा पर चलते ट्रक में लगी आग‚ धूँ–धूँ कर जला ट्रक‚ मौके पर पहुुंची फायबिग्रेड ने बुझाई आग*

यूपी के कन्नौज जिले में टोल प्लाजा पर एक ट्रक में अचानक आग लग गयी। आग लगते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। आनन–फानन ट्रक ड्राइवर व क्लीनर ने ट्रक से कूदकर जान बचाकर भाग गये। तब तक ट्रक धूॅं–धूँ कर जलने लगा।

आग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर आग को बुझवाया। दमकलकर्मियों ने बताया कि आग ने विकराल रूप पकड़ लिया था जिसकी वजह से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा सीमेंट ले जा रहे एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी। ट्रक के आगे के हिस्से में धूंआ उठते ही ड्राइवर व क्लीनर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाते हुए भाग खड़े हुए।

जिसके बाद ट्रक में आग तेजी से बढ़ती चली गयी। धूँ–धूँ कर ट्रक जलने लगा। बीच सड़क पर ट्रक में लगी आग से राहगीरों में हड़कंप मच गया। आनन–फानन इस बात की सूचना पुलिस को मिली।

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलवाया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ड्राइवर व क्लीनर ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान

कन्नौज में टोल प्लाजा पर चलते ट्रक में जैसे ही धुआं निकला ड्राइवर व क्लीनर दोनों ही सचेत हो गये। दोनों ने एक दूसरे का हांथ पकड़कर कूद कर भागने की ठान ली और दोनों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाते हुए मौके से फरार हो गये।

जिसके बाद ट्रक में आग भड़क गयी और ट्रक धूं–धूं कर जलने लगा। अगर मौके से सही समय पर ट्रक चालक व क्लीनर भाग न जाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

ट्रक में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया था। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग बुझाते वक्त आग और भड़क रही थी।

जिससे कड़ी मशक्कत के बाद ही दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों का कहना है कि ट्रक में लगी आग बहुत भयानक रूप ले चुकी थी। जिससे बुझाने में समय लगा।

कन्नौज सदर तहसील गेट पर पति–पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा देख मचा हड़कंप‚ पत्नी के हाथ बांधकर चलता रहा हंगामा

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में तहसील गेट पर बीच सड़क पर पति–पत्नी का हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। यह देख मौके पर भीड़ जमा हो गयी।

पति ने पत्नी पर यह आरोप लगाते हुए उसके हाथ बांध कर अपनी बेटी के हवाले कर दिया पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर किसी व्यक्ति के साथ भाग जाती है। जिसको लेकर पति ने उसको अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। इस बीच पति पत्नी के ड्रामे को देख भीड़ भी इकट्ठा होकर तमाशा देखती रही।

सदर तहसील गेट पर पुलिस चौकी भी स्थापित है‚ इसके बावजूद अक्सर यहां लोग ड्रामेबाजी करते देखे जाते है। इस बात का न तो पुलिस को खबर रहती है और न ही तहसील प्रशासन को। क्यों कि यह सब जानकर भी पुलिस व प्रशासन अनदेखी कर अनजान बन जाते है। ऐसा ही एक मामला बुधवार की सुबह सदर तहसील गेट पर देखने को मिला। जहां एक पति और पत्नी के बीच काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गयी जो तमाशा देखकर मजा लेती रही। भीड़ को देखकर जब मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे तो पति ने बताया कि उसका नाम महेश है और वह गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मड़हा गांव का रहने वाला है। उसकी पत्नी नीलम जो अक्सर घर से अंजान व्यक्तियों के साथ भाग जाती है। कई बार पहले भी यह ऐसा कर चुकी है। आज भी यह न जाने किस व्यक्ति के साथ जा रही थी। जिसको आज मैने रंगे हांथो पकड़ लिया। यह हमसे हाथापाई करने लगी इसलिए इसके हमने अंगौछे से हांथ बांधकर अपनी बेटी के हवाले कर दिया था‚ अब हम इसको अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर ले जा रहे है।

तीन बच्चों की मां को चढ़ा प्रेम का बुखार

महिला के पति महेश ने बताया कि मेरे तीन बच्चे है इसके बावजूद यह अक्सर प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो जाती है। कई बार यह पहले भी घर से बिना बताए कहीं चली गयी थी। हम लोग इसलिए इस पर नजर रखते है। इसके बावजूद मौका पाकर यह प्रेमी से बात करके घर से निकल जाती है। उसका कहना है कि तीन बच्चों के बावजूद यह प्रेम प्रसंग के चक्कर में पड़ी है। हम लोग बहुत परेशान है।

हंगामे की सूचना से पुलिस बेखबर

तहसील गेट पर ही पुलिस चौकी स्थापित है‚ लेकिन इसके बावजूद इस हंगामे की सूचना पुलिस को नही है। काफी देर तक पति–पत्नी का ड्रामा चलता रहा। भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठी हो गयी लेकिन पुलिस को किसी बात की भनक तक नही लगी। इस मामले को लेकर सरायमीरा चौकी प्रभारी शेखर सैनी ने बताया कि इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

कन्नौज इत्र नगरी में धार्मिक स्थल अब नही रहे सुरक्षित, रात को सोती रहती है पुलिस और कट जाती है गोलक

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले ने इन दिनों ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों ने सोती हुई पुलिस की नींद हराम कर दी है।

घर और मकानों के बाद अब धार्मिक स्थलों को चोर निशाना बना रहे हैं। महीने भर के अंदर तीन धार्मिक स्थलों पर चोरी की वारदातों से पुलिसिया गस्त पर सवाल उठने लगे है। ताजा मामला शहर के हाजीगंज मोहल्ले का है, जहाँ चोरों ने सुल्तानपीर दरगाह की गोलक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

आपको बताते चलें कि इत्र नगरी कन्नौज में इन दिनों चोरों का कहर चरम पर है, घर-मकान के बाद चोर अब धार्मिक स्थलों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला स्थित जैन मंदिर के बाद जामा मस्जिद और सुलतानपीर दरगाह की गोलक तोड़कर चोरी की यह तीसरी घटना सामने आई है। इन तीनो चोरी में समानता है की चोरी करने वाला एक ही युवक है। तीनो धार्मिक स्थलों पर गोलक तोड़कर ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

तीनो जगहों पर लाखो रुपए की नगदी चुराने की बात सामने आई है। जैन मंदिर में हुई चोरी के मामले की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की । यही वजह है कि चोरों के हौसले और बुलंद हौसले हो गए और फिर लगातार चोरी की घटनाएं सामने आने लगी।

ताजा मामला शहर क्षेत्र के मोहल्ला हाजीगंज का है यहां सुल्तानपीर मजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने गोलक तोड़ दी और उसमें रखी नगदी पार कर दी। अभी दो दिन पूर्व जैन मंदिर में तकरीबन 2.50 लाख की चोरी हुई थी।

पुलिस पर खड़े हुए सवालिया निशान

इसी तरह शहर चोरों ने जामा मस्जिद में भी चोरों की वारदात को अंजाम दिया था, एक महीना के अंदर तीसरी वारदात से लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इसी वजह से लोग पुलिस की रात्री गश्त पर भी सवाल खड़े कर रहे है। जिससे अब यही लग रहा गया है कि इत्र नगरी कन्नौज में धार्मिक स्थल अब चोरों से सुरक्षित नहीं है।

*कन्नौज में दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत की वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में ससुराल वालों से परेशान होकर दो बच्चों की मां ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। महिला के फांसी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

पति व बच्चों के दिल्ली जाने से परेशान थी महिला

आपको बताते चलें कि थाना तालग्राम क्षेत्र के नगलाछोटे गांव में देर रात एक 38 वर्षीय आरती नाम की महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतका का पति उमेश चन्द्र अपने दोनो बच्चों को साथ में लेकर दिल्ली चला गया था । इस बात से महिला ने परेशान होकर यह कदम उठा लिया। परिजनों ने बताया कि नगलाछोटे गांव निवासी मृतका का पति उमेशचंद्र राजपूत दिल्ली में एक कंपनी में काम करता है। उसकी शादी औरैया जिले के दिबियापुर नंदपुर की रहने वाली आरती के साथ आज से 15 साल पहले हुई थी।

बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

शादी के बाद दो बच्चे हुए। उसके बाद पति-पत्नी के बीच पारिवारिक कलह को लेकर झगड़े होने लगे। इस दौरान पति अपने दो बच्चों स्नेहा व अश्नी को लेकर दिल्ली चला गया। जिससे आरती घर पर अकेली हो गयी थी। इसी बात से परेशान होकर पति और बच्चों के जाने के बाद उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वही जब रात में मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। देर रात पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में लिया है।

मृतका के पति ने पुलिस से कही यह बात

मृतक महिला के पति ने फोन पर बताया कि पत्नी बच्चों को मार देने की धमकी देती थी, इससे बच्चों को लेकर दिल्ली चला गया। इसी कारण फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। चौकी प्रभारी किशनवीर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*कन्नौज में मोमबत्ती कारोबारी के घर में लगी आग‚ हादसे में पिता–पुत्र की मौत‚ एक की हालत गंभीर*

यूपी के कन्नौज जिले में एक मोमबत्ती कारोबारी के यहां भीषण आग लग गयी। हादसे में मोमबत्ती कारोबारी सहित उसके पुत्र की आग की चपेट में आने से मौत हो गई‚ तो वहीं बेटी के दहेज के लिए रखा सामान भी जलकर राख हो गया। हादसे में एक घायल बेटे की हालत गंभीर है जो कानपुर रेफर किया गया है जहां कानपुर के अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

आपको बताते चलें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बिरतिया निवासी असलम खां एक मोमबत्ती कारोबारी हैं‚ जो कई सालों से मोमबत्ती बनाने का कारोबार अपने घर से ही कर रहे थे।

देर रात जब वह है अपने घर में अपने बेटे के साथ मोमबत्ती बना रहे थे, तभी अचानक आग लग गयी। आग ने विकराल रूप ले लिया। भीषण आग लग जाने से अफरा–तफरी का माहौल हो गया। पिता–पुत्र दोनों ने ही मिलकर आग बुझाने की कोशिश की तो दोनों ही आग की चपेट में आ गये।

यह देख उनका दूसरा बेटा भी बचाने को दौड़ा‚ जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गये। आनन–फानन तीनों को छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पिता असलम सहित पुत्र आशू खां की मौत हो गई‚ तो वहीं दूसरा पुत्र सोनू खां गंभीर रूप से घायल है।

जिसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है। मौके पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक बेटी के दहेज का रखा सारा सामान भी जलकर राख हो चुका था। पिता–पुत्र की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।

18 को बेटी की आनी थी बारात

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक असलम खान की बेटी की शादी तय हो चुकी थी। जिसकी 18 अक्टूबर को शादी होनी थी‚ बारात के लिए दहेज का सारा सामान खरीद कर रखा हुआ था‚ पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। लेकिन इस अग्निकांड से दहेज का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

शादी की खुशियां बदली मातम में

बेटी की शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गयी। अचानक लगी आग में पिता– पुत्र की हुई मौत से पूरा परिवार मातम करने लगा। परिवार में चीख–पुकार मच गयी। लोगों को रो–रोकर बुरा हाल है।

परिजनों का कहना है कि सभी लोग शादी की खुशियों की तैयारियों में जुटे थे। अचानक इस घटना ने सभी दिलों को झंकझाेर कर रख दिया। 

दीपावली के त्योहार को लेकर बनाई जा रही थी भारी मात्रा में मोमबत्ती

बिना परमीशन के घर में ही भारी मात्रा में एक फैक्ट्री की तरह मोमबत्ती बनाने का कारोबार किया जा रहा था। दीपावली त्योहार को लेकर 24 घंटे मोमबत्ती बनाने के काम में यह लोग जुटे हुए थे।

स्थानीय लोगों की मानें तो दीपावली त्यौहार को लेकर असलम अपने बेटे और लेबरों के साथ 24 घंटे मोमबत्ती बनाने का काम कर रहे थे‚ रात को भी मोमबत्ती बनाने का काम जारी था जिससे किसी तरह से आग लग गयी और मोम की बजह से आग ने विकराल रूप ले लिया‚ जिससे यह हादसा हो गया। 

मामले को लेकर क्या बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंच गयी। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया आग लगने की सूचना मिलते ही वह स्वयं मौके पर पहुंचे और आग की चपेट आये घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे में इलाज के दौरान अस्पताल में पिता–पुत्र की मौत हो चुकी है‚ तो वहीं एक और व्यक्ति घायल अवस्था में है जिसका इलाज जारी है। हादसा किन कारणों से हुआ है इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

*जैनमंदिर कार्यालय से ढाई लाख की चोरी से मचा हड़कंप, सीसीटवी में कैद हुआ चोर*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में बीती रात एक चोर ने जैन मंदिर कार्यालय की तिजोरी पर हांथ साफ कर दिया। सुबह जब मंदिर के दरबाजे का कुंडा टूटा देखा तो चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। लिसके बाद मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। मामले की जांच पड़ताल करने करने के बाद पुलिस मौके से वापस लौट गयी तो वहीं मंदिर समिति के लोगोें को कहना है कि मंदिर की तिजोरी से चोर से करीब ढाई लाख की नकदी चुराई है जिसको ले जाते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश करने में जुटी हुई है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल छिपट्टी स्थित जैन मंदिर के कार्यालय में बीती रात एक चोर ने करीब ढाई लाख रुपए की नकदी चुराकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। सुबह जब मंदिर के दरबाजे का कुण्डा टूटा देखा तो हड़कंप मच गया। आननझ्रफानन इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांचझ्रपड़ताल के बाद पूछताछ की तो लोगो ने बताया कि चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गयी है।

घात लगाकर हुई चोरी का सीसीटीवी में माल ले जाते दिखा चोर

चोरी की घटना बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसमें एक नकाबपोश चोर चोरी का माल एक गठरी में भरकर जाते हुए दिख रहा है। जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गयी है। जैन मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि जिसने भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है वह घात लगाकर पहले से यह जानकारी किए हुए था कि इस समय अधिक रूपया है क्यों कि 30 सितंबर को हमारे यह मंदिर में पर्व का समापन हुआ था जिसमें दान के मार्फत हमारे पास मंदिर में कैश आया थाङ्क चूंकि दूसरे दिन संडे था और आज 2 तारीख को भी बैंक बंद है गांधी जयंती के अवसर पर इसलिए वह पूरा पैसा वहीं पर रखा था जो किसी ने घात लगाकर तिजोरी तोड़कर सारा पैसा पार कर दिया।

मौके पर नहीं पहुंचे आलाधिकारी

मंदिर समिति के महामंत्री संजीव कुमार जैन ने बताया कि इस क्षेत्र में तीन जैन मंदिर मंदिर है और मंदिर के ठीक सामने जैन कार्यालय है। इसके बावजूद पुलिस की गश्त इधर नही हैङ्क अगर पुलिस की गश्त होती तो शायद यह घटना नही हो पाती। इस बात की लिखित सूचना थाना प्रभारी को भेजी जिसके बाद वहां से एक एसआई भेजा गया था जिन्होंने अपनी जांच करके वापस लौट गये। इतनी बड़ी घटना शहर के बीचोंझ्रबीच हुई है। पुलिस के आलाधिकारियों का यहां आना चाहिए लेकिन कोई नही आया है।

*कन्नौज में अवैध असलहा के साथ युवक का वीडियो हुआ वायरल‚ तलाश में जुटी पुलिस*

यूपी के कन्नौज जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें एक युवक अवैध देशी तमंचा के साथ देखा जा रहा है। जो अपने घर की छत पर तमंचा लहराते नजर आ रहा है। युवक का इस तरह से अपने घर की छत पर तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है।

वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया है। पुलिस अब इस युवक की तलाश करने में जुट गयी है। हालांकि ऐसे किसी भी वायरल पोस्ट की पुष्टि मीडिया संस्थान कतई नहीं करता है।

आपको बताते चलें कि वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र अतंर्गत ग्राम मित्रसेनपुर का बताया जा रहा है। जिसमें अवैध तमंचा के साथ जो युवक है उसका नाम राहुल है‚ जो दबंग किस्म का व्यक्ति है।

जिसका अवैध देशी तमंचे का साथ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक देशी तमंचे के साथ रील बनाता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में युवक ने भद्दी–भद्दी गालियों के साथ एक रील बनाई है।

इसके साथ उसकी कुछ फोटो भी असलहा के साथ वायरल हो रही है उसमें भी युवक हिंदी फिल्मों के विलेन की तरह तमंचे के साथ अलग–अलग स्टाइल में सेल्फी ले रहा है।

असलहों के साथ सेल्फी लेने के शौक मे पुलिस के घेरे में फंसा युवक

इस युवक ने कई तमंचा और कारतूस के फोटो भी युवक ने सोशल मीडिया पर डाले है। जिस तरह से युवक ने फोटो और वीडियो वायरल किये है उससे यह साबित होता है कि युवक काे असलहों के साथ सेल्फी लेने का शौक है।

इस कारण जो अब पुलिस के घेरे में फंस चुका है  असलहों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाला युवक सदर कोतवाली क्षेत्र के मित्रसेनपुर गांव का राहुल बताया जा रहा है। वायरल वीडियो और फोटो वायरल होने पर पुलिस ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर युवक की तलाश में जुट गयी है।

मानीमऊ चौकी प्रभारी का कहना है युवक की शिनाख्त की जा रही है। जल्द असलहों के साथ युवक गिरफ्त में होगा।

युवती को शादी का झांसा देकर सोने की चैन की सहित ठगे 20 हजार रूपये‚ मांगने पर की मारपीट

यूपी के कन्नौज जिले में एक युवती ठगी का आरोप लगाते हुए कई दिनों से थाने के चक्कर काट रही है। लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है पीड़िता अपने परिजनों के साथ रोज पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचती  है। पीड़िता का कहना है कि उसके ही गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने उसको शादी का झांसा देकर एक सोने की मटरमाला के साथ 20 हजार रुपये ले लिये थे‚ जो अब मांगने पर मारपीट करते है।

जिसकी शिकायत लेकर वह थाने आई है। ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धीरपुर निवासी सुमन पुत्री स्व० हरीराम ने कोतवाली तिर्वा पहुंचकर गुहार लगाते हुए बताया कि उसके ही गांव की रहने वाली मीरा पत्नी धर्मजीत ने उसकी शादी अपने देवर से कराने की बात कही थी‚ इसके बाद शादी कराने का झांसा देते हुए मीरा ने उससे एक सोने की मटरमाला सहित 20 हजार रुपये ले लिये।

जो उसने अपने पिता के इलाज के रखे रुपये में से दे दिये थे। इस दौरान उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद घर में जब रूपये देखे गये तो रुपये न मिलने पर उससे पूछा गया तो उसने घर वालों को पूरी बात बताई। जिसके बाद जब उसने मीरा से अपने रुपये और सोने की मटरमाला वापस देने को कहा तो मीरा उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत करने वह पुलिस के पास लगातार कोतवाली आ रही है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

पीड़िता के भाई रामासरे ने बताया कि घर में मटरमाला और 20 हजार रुपये रखे थे जो गायब हो गये है। जब इस बारे में सुमन से पूछा गया तो उसने शादी के बदले मीरा नाम की महिला को देना बताया।

जिसके बाद वह जब हम लोगों के कहने पर मीरा से मांगने गयी तो उन लोगों ने इसके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पुलिस से की‚ लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

मामले को लेकर क्या बोले थाना प्रभारी

ठठिया थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ल ने इस मामले को लेकर बताया कि इनकी शिकायत आई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है। पूछताछ में दोनों ही पक्ष अपनी–अपनी बात कह रहे है।

जांच–पड़ताल की जा रही है। जल्द ही शिकायत का निस्तारण करा दिया जायेगा और पीड़िता के रुपये सहित जो भी सामान है वापस दिलाया जायेगा। तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

कन्नौज के छिबरामऊ नवीन मंडी परिसर में चबूतरे पर कब्जे को लेकर व्यापारी और किसान नेता भिड़े‚ दोनों पक्षों में हुई मारपीट से बढ़ा तनाव‚ कोतवाली

कन्नौज जिले की छिबरामऊ निगम मंडी परिषद में बने नीलामी के चबूतरे को लेकर किसान नेता व व्यापारी आपस में भिड़ गये। देखते– ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट करने लगे। जिससे मौके पर तनावपूर्ण स्थित हो गयी।

 दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट कर अभद्रता किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेते हुए मामले की जांच–पड़ताल करने में जुट गयी है।

 पुलिस का कहना है कि मौके पर यथास्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया है। जल्द ही मामले को सुलझा दिया जायेगा।

आपको बताते चले कि कोतवाली छिबरामऊ अंतर्गत नवीन मंडी परिसर में किसानों और व्यापारियों के लिए नीलामी के चार चबूतरे का निर्माण कराया गया था। जिससे कि बरसात के दिनों में किसानों और व्यापारियों की फसल को पानी से कोई नुकसान न हो।

 इसमें से एक चबूतरे पर छिबरामऊ कस्बे के ग्राम रामपुर निगोह निवासी अवनीश कुमार भी अपना व्यापार करते हैं। जब वह दुकान पर व्यापार करने के लिए बैठे ही थे तो उसी समय भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता उनकी दुकान के अंदर घुसकर आए और गाली–गलौज करने लगे। 

जब उन्होंने ऐसा करने से रोका तो धक्का–मुक्की करते हुए अभद्रता करने लगे और देखते ही देखते मारपीट करने पर उतारू हो गये। जिससे दोनों पक्षों में मौके पर ही मारपीट होने लगी। मारपीट से मौके पर तनाव की स्थित उत्पन्न हो गयी। किसी तरह से आस–पास के लोगों ने बीच–बचाव कर मामला शांत करा दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे।

दूसरे पक्ष ने भी लगाया मारपीट का आरोप, दोनों दी पुलिस को तहरीर

कोतवाली पहुंचे दूसरे पक्ष की ओर से राज्यपाल सिंह का कहना है कि छिबरामऊ नवीन मंडी परिसर में उनकी आढ़त है। व्यापार करते हैं। 29 सितंबर को देर शाम वह आढ़त बंद कर नवीन मंडी स्थल से घर चले गये थे‚ जिसके बाद 30 सितंबर को जब वह नवीन मंडी स्थल पर पहुंचे तो उनके चबूतरे पर जहां व टट्टर डालकर अपना व्यापार करते थे उस जगह पर अवनीश कुमार ने कब्जा कर लिया है।

 जब उन्होने इस बात का विरोध किया तो कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर अवनीश कुमार ने हमला बोल दिया। इसके बाद मौके पर मारपीट से तनाव की स्थित उत्पन्न हो गयी। 

कब्जा हटाए जाने को लेकर तहसील पहुंचे भाकियू नेताओं ने की नारेबाजी

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के नेताओं ने नारेबाजी करते हुए इस मामले को लेकर तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि छिबरामऊ नवीन मंडी समिति परिसर में किसानों के व्यापार के लिए चार चबूतरों का निर्माण कराया गया था‚ जिसके बाद निगम मंडी के कई व्यापारी इन चबूतरों को अपने कब्जे में लेकर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं जो सरासर गलत है।

 जिसपर कब्जा हटाए जाने की मांग करते हुए उन्होंने उप जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा को सौपा है। उनका कहना है कि जल्द इस पर कार्यवाही की जाये।

मामले को लेकर क्या बोले कोतवाली प्रभारी

दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले के बाद जब कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षो ने पुलिस से शिकायत करते हुए तहरीर दी‚ तो पुलिस ने दोनों ही पक्षों को मामले में कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देते हुए मामला शांत किये जाने की बात कही है।

 कोतवाली प्रभारी अजय कुमार पाठक ने बताया कि दोनों ही पक्ष छिबरामऊ नवीन मंडी में बनी दुकान की जगह को लेकर भिड़ गये थे‚ जिनको शांत करा दिया गया है।

 मौके पर शांति कायम है। दोनों ही पक्षों ने तहरीर दी है जिसकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

कन्नौज में ट्रेक्टर से आलू लेकर जा रहे किसानों को ट्रक ने मारी टक्कर‚ एक की मौत‚ चार घायल‚ दो की हालत गंभीर

यूपी के कन्नौज जिले में ट्रक और ट्रेक्टर में टक्कर हो जाने से भीषण सड़क  हादसा हो गया। हादसे में ट्रेक्टर सवार एक की मौत हो गयी तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन–फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो लोगों को गंभीर अवस्था में डाक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी लेकिन ट्रक चालक तब तक मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सदरपुर के रहने वाले 45 वर्षीय सतीश पुत्र जसवंत‚ 24 वर्षीय अशोक पुत्र रामबाबू‚ 50 वर्षीय उमेश चन्द्र पुत्र जसवंत‚ 30 वर्षीय शनि पुत्र रामसेवक व 45 वर्षीय रामबाबू पुत्र नत्थू ट्रेक्टर से सवार होकर आशा कोल्ड से आलू निकालने आये थे। जिसके बाद आलू लादकर यह लोग अपने घर वापस सदरपुर जा रहे थे‚ कि रास्ते में जसोदा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेक्टर में टक्कर मार दी। ट्रेक्टर लगते ही ट्रेक्टर सवार लोग आलू सहित नीचे उछलकर गिरे जिससे सतीश की ट्रक के नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी‚ तो वहीं अशोक‚ उमेश‚ शनि व रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गये। चारों घायलों को गंभीर अवस्था में जिल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उमेश चन्द्र व शनि की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

दो लोगों की हालत गंभीर

मृतक के परिजन संजय शाक्य ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक्सीडेंट हो गया ट्रक और ट्रेक्टर से इसमें चार लोग धायल है एक सतीश मृतक है। यह सभी लोग आशा कोल्ड स्टोरेज से आलू लेकर सदरपुर गांव जा रहे थे। तभी जसोदा के पास एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक लोग की मौत हुई और चार लोग घायल है जिनमें गंभीर हालत में दो लोगों को कानपुर रेफर किया गया है।

चिकित्सक ने दी यह जानकारी

डॉ० रवि कुमार शर्मा ने बताया कि जसोदा के पास एक्सीडेंट हुआ है। वहां से घायल अवस्था में लाये गये है। एक ट्रक ने ट्रेक्टर को टक्कर मारी है ओर उनमें से एक सतीश चन्द्र नाम के व्यक्ति है जो मृत अवस्था में आये थे। इसके अलावा उमेश‚ शनि‚ रामबाबू और एक काशीराम है यह चार घायज अवस्था में आये है। इनमें से उमेश और शनि गंभीर अवस्था में थे। जिनको मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। और रामबाबाू व काशीराम फिलहाल सही स्थित में है।