saraikela

Oct 04 2023, 21:34

सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न*

*

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में उपायुक्त नें सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू सेवन पर रोक लगाने, स्कूलों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू बिक्री पर रोक एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को तम्बाकू बिक्री ना करने, ना करवाने पर विशेष जाँच अभियान चलानें तथा विभिन्न माध्यम से लोगो को तम्बाकू के उपयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत करा जागरूक करने के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें कहा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जैसे- अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, फ़ूड सेफ्टी पदाधिकारी अपने-अपने स्तर से पहल करे ताकि तम्बाकू नियंत्रण अभियान को सफल बनाया जा सकें साथ ही अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू लोगों के लिए घातक है,इसके सेवन से लोग ह्रदय, सास एवं कैंसर जैसे जानलेवा रोग के शिकार हो रहे है, इसके सेवन से नए पीढ़ी के युवा काफ़ी प्रभावित हो रहें है। इस स्थिति में जरूरी है अपने परिवार के लोगों, आसपास के लोग एवम् मित्रों को तंबाकू एवम् सिगरेट सेवन करने से रोकें और इसके लिए आवश्यक कदम उठायें।

बैठक के दौरान बताया गया कि कोटपा (COTPA) अधिनियम की विभिन्न धाराएं कोटपा - 2003 के धारा (4) के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है. उल्लंघनकर्ता को 200 रुपए तक जुर्माना किया जायेगा।धारा 5 (1) एवम् 5 (3) के अनुसार किसी भी तंबाकू पदार्थों के प्रत्यक्ष एवम् अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर पूर्ण प्रतिबंध है।

इसका उल्लंघन करने पर दो वर्ष का कारावास/ एक हजार रुपए का आर्थिक दंड अथवा दोनों का प्रावधान है।धारा 6 A के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना ये उनके द्वारा बेचवाना दंडनीय अपराध है।धारा 6 के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है और यह दंडनीय अपराध है। उपायुक्त के द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि छापेमारी की प्रक्रिया को प्रभावी तरीके से लागू कर कोटपा अधिनियम (COTPA) के उल्लंघन करने पर नियमसंगत अधिनियमों का अनुपालन कर उक्त व्यक्ति को दंडित करें।

बैठक में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला परिवाहन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Oct 04 2023, 21:24

नियोजन अधिनियम 2021 के अंतर्गत अपने कर्मियों का पंजीकरण नहीं करने वाले जिले के 12 संस्थानों को बुधवार को जारी किया गया नोटिस


सरायकेला : राज्य अंतर्गत वैसे सभी प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक कार्य बल कार्यरत है, को झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करना अनिवार्य है। निजी प्रतिष्ठानों में बह्यस्त्रोत से सेवा प्रदाता संस्थाएं एवं संवेदक इत्यादि भी इस अधिनियम के दायरे में आते हैं। इसका अनुपालन नही करने वाले नियोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है।

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ल ने बताया कि जिले के अधिकांश संस्थानों द्वारा अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन किया जा रहा है। परन्तु विभिन्न माध्यमों से सूचित करने के उपरांत भी कुछ संस्थानों द्वारा इस अधिनियम के तहत निबंधन कराने के उपरांत भी निहित प्रावधानों का अनुपालन पूर्ण रूप से नही किया जा रहा है। जिन्हें चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।

इस सम्बन्ध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि अब तक जिले में कुल 72 नोटिस विभिन्न संस्थानो को दिया गया है। उन्होंने बताया की आज निम्नलिखित संस्थानों को नोटिस दिया गया है जो निम्न प्रकार है। 

नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड यूनिट 5, शापूर्जी पल्लोंजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, चतुर्वेदी मेटल सॉल्यूशन, मेसर्स अशोक सिंह कांट्रेक्टर, जय इंटरप्राइजेज, मेसर्स चक्रपाणि बिसवाल, अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड, नेशनल इंजीनियरिंग, गीतराज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेजर्स अब्दुल करीम अराक्कल एवं बीएमडब्ल्यू इंडस्टरीज लिमिटेड।

इस सम्बन्धित में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार नें जिले के सभी नियोजक, जिन्होंने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है, से अपील किया है कि इस अधिनियम के तहत यथाशीघ्र अपना निबंधन कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

saraikela

Oct 04 2023, 18:34

सरायकेला : महिला शक्ति पेट्रोलिंग की शुरुआत, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सरायकेला : जिला एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने आदित्यपुर थाने में महिला सुरक्षा को लेकर स्पेशल फोर्स का गठन किया गया.इसके लिए महिलाओं को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शक्ति पेट्रोलिंग टीम को समक्ष बनाया गया है ।

 इसको लेकर बुधवार को आदित्यपुर थाने से चार स्कूटी पर सवार 8 महिलाएं पुलिसकर्मियों को ड्रा ० विमल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसपी ने कहा कि शहरी क्षेत्र से इसकी शुरुआत हुई है.और ग्रामीण क्षेत्र में भी विभिन्न थाने में तैनात महिलाएं पुलिसकर्मी इसी तरह अपने थाने क्षेत्र में कार्यरत करेंगे.उन्होंने बताया कि इसके लिए एक मोबाइल नंबर 9798302490 भी विशेष रूप से जारी करते हुए. इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा. इस नंबर पर महिलाओं के फोन आते ही महिला पेट्रोलिंग टीम पीड़ित महिलाएं तक पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने की शुरुआत करेगी. 

पुलिस महिलाओं को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शक्ति पेट्रोलियम टीम को समक्ष बनाया गया है.मौके पर आदित्यपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन सिंह,और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

saraikela

Oct 04 2023, 18:18

सरायकेला: सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे में दिया गया ग्रामीणओं की बीच जानकारी


सरायकेला : नालसा एवं झालसा तथा ड़ालसा तथा SDLSC अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश पर PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ़ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम पामिया  गाँव मे महिला देहाती मजदुर के साथ मे हो रहे बलात्कार से संबंधित में 100 दिन तक अभियान चलाया जायेगा एवं महिलाओं का हक अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टाफिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणओं की बीच जानकारी दिया गया । 

साथ ही ग्रामीणों को बताए गए किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से दुर्वास 9955802247 में संपर्क करने जानकारी दिया जाए ।  

ग्रामीण लतिका सिंह सुमित्रा माझी सुकुन तुला माझी ठाकुर मनी देवी चुड़ा देवी रामधन सिंह मुण्डा समर सिंह मुण्डा बुद्धेशर माझी आदि काभी सेकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

saraikela

Oct 04 2023, 18:05

सरायकेला : सांसद संजय सेठ का प्रयास लाया रंग, एन एच ए आई ने निकाला चांडिल गोल चक्कर से जामडीह तक सड़क मरम्मती का टेंडर


सरायकेला :रांची सांसद ने सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के प्रति जताया आभार।

 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक NH32 के मरम्मती के कार्य का निकला टेंडर ।

रांची लोकसभा के माननीय सांसद श्री संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का जताया आभार । 

ज्ञात हो कि चांडिल गोल चक्कर से जामडीह तक सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए माननीय सांसद संजय सेठ जी लगातार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी एवं NHAI के अधिकारियों से पत्राचार एवं फोन के माध्यम से सड़क की मरमती के लिए वार्ता कर रहे थे जिसमें NHAI के अधिकारियों ने रेलवे की जमीन में सड़क निर्माण का मामला उठाया जिसमें माननीय सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को पत्राचार एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रेलवे की जमीन में रोड निर्माण के लिए एनओसी (NOC) उपलब्ध करवाया । 

NHAI के अधिकारियों ने एनओसी मिलते ही प्राक्कलन तैयार कर इस रोड निर्माण का टेंडर निकला रोड मरम्मती का कार्य इस क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग थी । माननीय सांसद ने NHAI अधिकारियों से वार्ता कर के निर्देश दिया है कि रोड की मरमती का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो ।

saraikela

Oct 04 2023, 18:02

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नें सभी पंजीकृत राजनीती दल के सदस्यों के साथ की बैठक


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में सभी पंजीकृत राजनीती दल के सदस्यों के साथ राशनलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन से सम्बन्धित प्राप्त प्रस्ताव को लेकर बैठक की।

 बैठक के दौरान 50- इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र एवं मतदाताओं के रेस्लाइजेशन (सुव्यवस्थीकरण) से सम्बन्धित प्राप्त प्रस्ताव पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

इस दौरान बताया गया कि मतदान केंद्र संख्या 314 से 337 तक पूर्व के मतदान केंद्र में तीन नए मतदान केंद्र को बढ़ाते हुए संबंधित मतदान केन्द्रो जहां 1400 सबसे अधिक मतदाता है, उन्हें नए मतदान केंद्र में स्थानांतरण किया गया है। जिनमे नए मतदान केंद्र 316 में 866 मतदाता, मतदान केंद्र संख्या 326 में 1244 मतदाता तथा मतदान केंद्र संख्या 354 में 1268 मतदाताओं स्थानांतरण किया जा रहा है। 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें राजनितिक दल के सदस्यों से वार्ता के क्रम में सुझाव पर चर्चा करते हुए मतदाताओं के सहुलियत को देखते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केंद्र या एक ही बल्डिंग में स्थित मतदान केंद्र में रखने के निदेश दिए। वही सम्बन्धित निर्वाची निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी को BLO / BLO सुपरवाइजर के माध्यम से सभी मतदाताओं को हस्तांतरण से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराने के निदेश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार, 

निर्वाची निबंधन पदाधिकारी इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा तथा विभिन्न राजनीती दल के सदस्यगण उपस्थित रहें।

saraikela

Oct 04 2023, 15:40

सरायकेला : 7 अक्टूबर को एचएलएम ट्रॉफी के फाइनल में मुख्य अतिथि होंगे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

सरायकेला : जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक एवं समाजसेवी हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एच एल एम ट्रॉफी सीजन - 2 का आयोजन किया गया है। फुटबॉल खेल हरेलाल महतो के पैतृक गांव चांडिल प्रखंड के धातकीडीह में जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से आयोजित की गई हैं। इसमें 6 अक्टूबर को समाजसेवी हरेलाल महतो का जन्मदिन मनाने के साथ ही दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। 

आज धातकीडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जन सेवा ही लक्ष्य के प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने जानकारी दी कि 6 अक्टूबर को टाटा स्टील स्पोर्ट्स एंड टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन हेड हेमंत कुमार गुप्ता द्वारा एच एल एम ट्रॉफी का उदघाटन किया जाएगा। वहीं, शाम को झूमर सम्राट संतोष महतो एंड टीम द्वारा झूमर संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। दुर्योधन गोप ने कहा कि 7 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची सांसद संजय सेठ, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, झारखंड आंदोलनकारी नेता डॉ देवशरण भगत समेत कई पूर्व विधायक, पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

विजेता टीम को मिलेंगे दो लाख व उपविजेता को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार

6 एवं 7 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता - एच एल एम ट्रॉफी में विजेता टीम को दो लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

वहीं, उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को एक - एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट खिलाड़ी को पुरस्कार के रूप में साइकिल दी जाएगी। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के बीच मुकाबला होगा। प्रथम दिन आठ टीमों के बीच मुकाबला होगी, जिसमें से एक टीम फाइनल मैच को जाएगी। 7 अक्टूबर को शेष आठ टीमों की प्रतियोगिता होगी। 

अपने जन्मदिन पर ईचागढ़ विधानसभा के जनता को हरेलाल महतो देंगे रिटर्न गिफ्ट 

आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए दुर्योधन गोप ने बताया कि पिछले साल की भांति इस बार भी समाजसेवी हरेलाल महतो अपने जन्मदिन के अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा के जनता को रिटर्न गिफ्ट भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए हरेलाल महतो ने एक नया एम्बुलेंस देने का निर्णय किया है। 6 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर नया एम्बुलेंस जनता को सुपुर्द करेंगे, जो कि निशुल्क रूप से जनता की सेवा में उपलब्ध रहेगी। 

फुटबॉल मैदान में ही 7 अक्टूबर को रक्तदान शिविर

दुर्योधन गोप ने जानकारी दी कि एच एल एम ट्रॉफी का फाइनल मैच के दिन 7 अक्टूबर को धातकीडीह फुटबॉल मैदान पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर में क्षेत्र के लोग रक्तदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है, उनमें जो रक्त संग्रह होती हैं उससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिलती हैं। 

प्रेस कांफ्रेंस में देवराज महतो, अमित महतो, भूषण महतो, हाथीराम महतो आदि मौजूद थे।

saraikela

Oct 03 2023, 19:45

सरायकेला : कुकड़ू पंचायत परगामा गांव में एंबुलेंस की मांग,स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने लिखा पत्र।

सरायकेला : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को जिला सचिव मुबारक मोमिन के नेतृत्व में सिविल सर्जन को ज्ञापन सोफा जिसमें कुकड़ू प्रखंड के अंतर्गत पारगाम पंचायत में लगभग 15 ग्रामीण अवस्थित है. जिसमें लगभग पिछड़े वर्ग और गरीब परिवार निर्वाह करते हैं।

इस पंचायत के गांव वासियो का आयुष्मान भारत हेल्थ वैलनेस सेंटर पर निर्भर है. पर इस गांव में परिवाहन का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामवासी जब बीमार पड़ते हैं यहां महिलाओं को कोई भी समस्या होती है तो बहुत ही आसुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

इस परिपेक्ष में इस परगामा पंचायत मे रोगी वाहन एंबुलेंस उपलब्ध होना अतिआवश्यक है. जिससे रोग से ग्रस्त व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जा सके।

 डॉक्टर द्वारा किसी बड़े हॉस्पिटल में रेफर करने पर पीड़ित व्यक्तियों को एंबुलेंस के द्वारा शहर के अस्पताल मैं भेजा जा सके।

एंबुलेंस उपलब्ध होने से गरीब परिवार के लोगों को आयुष्मान भारत हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर में सही समय पर पहुंचाया जा सकेगा.कांग्रेस कमेटी मुबारक मोमिन इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया था. जिसको लेकर बन्ना गुप्ता ने एक पत्र जारी किया था. इधर ग्रामीणों ने सिविल सर्जन से मिलकर गांव की समस्या से अगवत कराया और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन सौपने वालों में कार्यकारी अंबुज कुमार, पंचायत मुखिया लालू माझी, रुईदास माझी,जितेन माझी, खुर्शीद आलम, राणा सिंह, रिजवान खान, कैलाश महतो, तसलीमा मलिक आदि उपस्थित थे ।

saraikela

Oct 03 2023, 19:27

सरायकेला :कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर की गई महत्वपूर्ण बैठक


सरायकेला :- जिला के आदित्यपुर कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां द्वारा मंगलवार को सिंहभूम लोकसभा  की महत्वपूर्ण बैठक कार्यकारी जिलाअध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में सरायकेला परी सदन में आहूत किया गया।

कार्यक्रम में सिंहभूम लोकसभा के सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में गीता कोड़ा एवं जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने जिला कांग्रेस कमेटी के सांगठनिक गतिविधियों का विस्तृत विवरण कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार से प्राप्त किया।

मौके पर पूर्व जिलाअध्यक्ष विश्व हेंब्रम प्रदेश सचिव सुरेश धारी जिला कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर उपाध्याय कुणाल राय संदीप गोप सभी प्रखंड अध्यक्ष गण राजनगर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़ गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राहुल यादव सरायकेला नगर अध्यक्ष सौम्यरत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव रमाशंकर पांडे टुकुन भंज राणा सिंह खिरोड़ सरदार राज बागची महिला जिला अध्यक्ष वैजयंती बारी तसलीमा मलिक झरना मन्ना संगीता प्रधान रीना सिंह मुबारक मोमिन जगदीश नारायण चौबे गंभीर सिंह रिजवान खान रमेश ठाकुर सरबजीत प्रसाद मोनू झा पीके मिश्रा रितेश पासवान प्रकाश महतो आदि उपस्थित रहे।

saraikela

Oct 03 2023, 19:25

सरायकेला : गुमटी बस्ती मां मनसा मंदिर दुर्गा पूजा का भूमि पूजन किया गया।


सारायकेला :- जिला के आदित्यपुर में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से मंगलवार को गुमटी बस्ती नियर मां मनसा मंदिर के पर आंगन में दुर्गा पूजा को लेकर विधि विधान पाठ अनुष्ठान से भूमि पूजन किया गया।

इस भूमि पूजन में मुख्य रूप से उपस्थित थे रमेश बालमुच, बाबू ताती, अरुण आचार्य,साधु शर्मा, बिट्टू महतो, नन्हेंलाल, फागुन बेसरा, अर्जुन प्रधान, किशन सोनकर, रुई दास चाकी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा रिजवान खान, एमडी सिदत, राहुल यादव आदित्यपुर नगर अध्यक्ष कांग्रेस आदि उपस्थित थे।