*पारिवारिक विवाद में अधेड़ ने कच्चे मकान में लगाया फांसी हालत गंभीर मंडलीय चिकित्सालय रेफर*
हलिया (मीरजापुर):हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव निवासी अधेड़ ने बुधवार को पारिवारिक विवाद में कच्चे मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया कि मौके पर पहुंचे।
स्वजनों ने आनन फानन में युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उपचार के लिए गांव में किसी प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर गये कि काफी देर तक उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर जाने के लिए कहा जिस पर अधेड़ के भाई ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आया।
ज़हां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने अधेड़ को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया है।हलिया क्षेत्र के बैधा गांव निवासी 50 वर्षीय रामा ने सुबह किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद में संदिग्ध हालात में कच्चे मकान के बड़ेर में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया कि मकान में पंहुचे उसके स्वजनों ने फांसी के फंदे पर झुला हुआ देखकर युवक को तत्काल फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उपचार के लिए अधेड़ को उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर गये ज़हां पर हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया के लिए रेफर कर दिया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधेड़ की हालत गंभीर देखकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने अधेड़ को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया जिस पर अधेड़ के स्वजन उसे मंडलीय चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर चले गए।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद में अधेड़ ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास करने पर उसके स्वजन उपचार के लिए किसी प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर गये ज़हां पर हालत गंभीर देखकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे कि प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
Oct 04 2023, 18:46