धान के खेत में मिला दस फीट का मगरमच्छ, वन विभाग ने पकड़ा, अदवा बैराज जलाशय में छोड़ा

हलिया (मीरजापुर):हलिया क्षेत्र के परसिया मुड़पेली गांव में धान के खेत में बुधवार को चहलकदमी करते हुए पंहुचे दस फीट के मगरमच्छ को धान की सिंचाई के लिए खेत में पंहुचे किसान की सूचना पर मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा बैराज जलाशय में छोड़ा दिया। 

हलिया परसिया मुड़पेली गांव निवासी किसान छोटकु पाल बुधवार को धान की फसल में सिंचाई के लिए पानी लगाने के लिए पंहुचे तो देखा कि धान की खेत में करीब दस फीट का मगरमच्छ चहलकदमी कर रहा है जिस पर खेत में मगरमच्छ को देखकर किसान के होश उड़ गए।

खेत में मगरमच्छ को देखकर किसान ने तत्काल वन विभाग को सूचना दिया सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहयोग से धान के खेत से मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर वाहन पर लादकर अदवा बैराज के जलाशय में छोड़ दिया तब जाकर किसान ने राहत की सांस ली है।धान के खेत में मगरमच्छ के पंहुचने से किसानों व ग्रामीणों में दहशत मच गया था।

*पारिवारिक विवाद में अधेड़ ने कच्चे मकान में लगाया फांसी हालत गंभीर मंडलीय चिकित्सालय रेफर*

हलिया (मीरजापुर):हलिया थाना क्षेत्र के बैधा गांव निवासी अधेड़ ने बुधवार को पारिवारिक विवाद में कच्चे मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया कि मौके पर पहुंचे।

स्वजनों ने आनन फानन में युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उपचार के लिए गांव में किसी प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर गये कि काफी देर तक उपचार के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर जाने के लिए कहा जिस पर अधेड़ के भाई ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आया।

ज़हां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने अधेड़ को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया है।हलिया क्षेत्र के बैधा गांव निवासी 50 वर्षीय रामा ने सुबह किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद में संदिग्ध हालात में कच्चे मकान के बड़ेर में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया कि मकान में पंहुचे उसके स्वजनों ने फांसी के फंदे पर झुला हुआ देखकर युवक को तत्काल फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उपचार के लिए अधेड़ को उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर गये ज़हां पर हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया के लिए रेफर कर दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधेड़ की हालत गंभीर देखकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने अधेड़ को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया जिस पर अधेड़ के स्वजन उसे मंडलीय चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर चले गए।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद में अधेड़ ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास करने पर उसके स्वजन उपचार के लिए किसी प्राइवेट चिकित्सक के पास लेकर गये ज़हां पर हालत गंभीर देखकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे कि प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

*मीरजापुर : धान की फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए झटका करंट की चपेट में आकर बालक अचेत, पीएचसी पर चल रहा उपचार*

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के अतरी दक्षिण गांव में किसान द्वारा मवेशियों से धान की फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गये झटका करंट की तार की चपेट में आकर शौच के लिए जा रहा बालक अचेत हो गया मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने आनन फानन में अचेत अवस्था में बालक को उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा 108 के वाहन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक द्वारा बालक का उपचार किया जा रहा है बालक की हालत सामान्य बताई जा रही है।

हलिया के अतरी दक्षिण गांव निवासी लालता कोल का आठ वर्षीय पुत्र शिवकुमार बुधवार की सुबह सीवान की ओर शौच करने के लिए जा रहा था कि गांव निवासी एक किसान द्वारा धान की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए झटका करंट के तार से बाउंड्री किया हुआ था कि बालक झटका करंट की तार की चपेट में आकर अचेत हो गया।

जिस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने झटका करंट मशीन को बंद कराते हुए अचेत बालक को उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा 108 पर सूचना दिया मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा के ईएमटी संतोष भारतीय ने बालक को एंबुलेंस सेवा से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक डाक्टर हर्षवर्धन ने बालक का उपचार शुरू किया है बालक की हालत सामान्य बताई जा रही है।

*विंध्याचल : अर्धनग्न अवस्था में अज्ञात युवक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली*

मीरजापुर। जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को सुबह अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कोइरान बस्ती में एक अज्ञात युवक का शव जो अर्धनग्न अवस्था मे था मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

और इस सनसनीखेज घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को भी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई मे जुट गई और शव शिनाख्त कराने का प्रयास किया जारहा किन्तू समाचार लिखे जाने तक कोई सफलता हाथ नही लगी।

सुत्रो के मुताबिक बीती रात को उक्त युवक को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइरान बस्ती मे देखा गया और सुबह उसका शव बरामद हुआ

*पशु आश्रय स्थल गलरा का बीडीओ ने किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश*

मिर्जापुर। हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत गलरा में निराश्रित पशुओं के लिए बनाएं गए अस्थाई पशु आश्रय स्थल का मंगलवार की दोपहर बीडीओ राजीव कुमार शर्मा ने पशु आश्रय स्थल पर पंंहुचकर निरीक्षण किया मौके पर पशु आश्रय स्थल पर कुल 266 निराश्रित पशुओं को पशु आश्रय स्थल पर रखा गया है ।निराश्रित पशुओं को खिलाने के लिए करीब सौ कुंतल भूसा गोदाम में मौजूद मिला बीडीओ ने पशु आश्रय स्थल पर समुचित व्यवस्था साफ सफाई रखने का निर्देश पशु आश्रय स्थल को संचालित करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव को दिया कहा कि पशु आश्रय स्थल पर पशुओं की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा।

पशुओं के चिकित्सक द्वारा नियमित देखभाल करने का भी निर्देश दिया। बारिश होने से पशु आश्रय स्थल पर गंदगी का अंबार लगा रहा। पशु आश्रय स्थल पर मौजूद निराश्रित पशुओं से निकलने वाले गोबर से गैस आपूर्ति के लिए बन रहे गोबर गैस प्लांट के कार्य का भी बीडीओ ने निरीक्षण किया गोबर गैस प्लांट के कार्य को तेजी के साथ कराते हुए शुरु कराने का निर्देश दिया गोबर गैस प्लांट का कार्य काफी दिनों से बंद चल रहा था दो दिन पहले कार्य शुरू हुआ है गोबर गैस प्लांट के बन जाने से गांव में एलपीजी गैस के तर्ज पर गोबर गैस की आपूर्ति की जायेगी।

इस संबंध मे बीडीओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत गलरा में किसानों की फसलों को बेसहारा पशुओं से बचाने के लिए संचालित किये जा रहे अस्थाई पशु आश्रय स्थल व पशु आश्रय स्थल पर बन रहे गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है पशु आश्रय स्थल पर समुचित व्यवस्था साफ सफाई रखने का निर्देश ग्राम प्रधान व सचिव को दिया गया है।इस दौरान ज्वाइंट बीडीओ श्रीराम आदि मौजूद रहे।

*गांधी जयंती पर पर किया पौधरोपण*

राजगढ़, मीरजापुर। शान्ति निकेतन ई. का. पचोखरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न, पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्सोल्लास पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात राष्ट्रगान व दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किया गया।

साथ ही 02 अक्टूबर 2023 को 3016 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में अनिल कुमार सिंह ,प्रवक्ता, शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर, कॉलेज द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3016 वें दिन के क्रम में महात्मा गांधी की जयंती पर आम्रपाली आम व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बारहमासी सहजन के पौध का रोपण छात्र,छात्राओं के साथ ग्रीन गुरु जी ने विद्यालय परिसर में किया।

पौध रोपण के समय रिंकू सिंह,अरुण कुमार व बृज राज भारती, शनि कुमार,चंदन बाबू,विष्णु प्रताप दीवाना नामक छात्र व कौशल भारती, अंतिमा राव,अंतिमा,प्रांजलि सिंह,मनीषा,कलीमुन,शिवानी,प्रमिला,शिवा,काब्या, रिया,ज्योति,सपना तथा ज्योति राव नामक छात्राओं के साथ व दीप नरायन सिंह व विजय सोनकर के सहयोग से किया गया।

*राजधानी लखनऊ में किया गया मिर्ज़ापुर के युवा योगाचार्य, योग गुरु ज्वाला को सम्मानित*

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमतीनगर में महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया की ओर से योगतरंग महोत्सव कार्यक्रम में भारत के उन्नीस विभिन्न प्रदेशों से आए हुए विशेष योगाचार्यों तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगासन खेल, योग एवं आयुर्वेद को एक नई दशा एवं दिशा दे रहे योग गुरुओं को सम्मानित कर उनका व प्रदेश का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।

इस अवसर पर मिर्जापुर के जाने-माने युवा योगाचार्य व राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को संस्था के निदेशक आरपी सिंह व उप निदेशक मनीष प्रताप सिंह ने सर्टिफिकेट व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित करते हुए योग एवं आयुर्वेद को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए तथा देश का गौरव बढ़ाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर बताया गया कि एमडीवीटीआई इंडिया परिवार आगामी भविष्य में गुरुओं की विशेष सहायता से योग आयुर्वेद को लेकर आगे बढ़ने तथा स्वस्थ भारत व समृद्ध भारत एवं वैदिक भारत के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर संस्था के निदेशक आरपी सिंह एवं उप निदेशक मनीष प्रताप सिंह ने देश के विभिन्न स्थान से आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार कर उनका स्वागत व सम्मान किया।

इस अवसर पर सेजल कक्कड़ ने कहा कि एमडीवीटीआई इंडिया परिवार योगकुलम योग की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंच कर लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं निरोग बनाने का कार्य करेगा। राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु जोगी ज्वाला सिंह ने कहा कि योगतरंग महोत्सव कार्यक्रम में पूरे भारत से आए हुए योग की दिशा में विशेष महारत हासिल किए हुए योग गुरुओं को सम्मानित कर अपने भारतीय संस्कृति सभ्यता व योग का एक विशेष परिचय दिया है और निश्चित ही एक दिन भारत स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत व समृद्ध भारत के साथ-साथ विश्व गुरु बनेगा।

इस अवसर पर रणधीर सिंह,

सतेन्द्र, दीपाली शुक्ला, सर्वेश मिश्रा, उपहारिका शुक्ला, गौरी, अमृता गुप्ता, विकास, रंजीत यादव, साहिल, मोहित, मालविका, मंगलम आदि के साथ-साथ देश के कोने-कोने से आए योग गुरु व योग साधक मौजूद रहे।

राजगढ़ कचरा युक्त वाहन को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजगढ़ मीरजापुर। विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के गोल्हनपुर गांव में स्वच्छता ही सेवा के तहत पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने सुबह लगभग 10 बजे अपने पैतृक गांव के गली पुरा में झाड़ू लगाकर साफ सफाई करते हुए दिया स्वच्छता का संदेश।

मड़िहान विधायक रमाशंकर #सिंह पटेल ने कहा कि सभी को अपने गांव में अगल-बगल जहां भी कचरा दिखे वहां पर साफ-सफाई करें साफ सफाई करने से बीमारियां नहीं आती है उन्होंने कहा कि सभी को साफ सफाई करनी चाहिए।

ग्राम पंचायत में कचरा उठा कर फेंकने के लिए कचरा युक्त वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जहां भी कचरा दिखेगा कचरा युक्त वहां से उठाकर वहां से कचरे को कंपोज खाद में बदलकर किसानों को वितरित किया जाएगा। जिससे किसान अपने खेतों में डालकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामाकांत, सहायक विकास अधिकारी पुरेन्द्र कुमार, सचिव सौरभ पाण्डेय, प्रधान इंश पटेल , सूर्य बली सिंह ,राम बली पटेल,राकेश सिंह पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम आयोजित

मीरजापुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा, मीरजापुर मे प्रो श्रीराम सिंह, अध्यक्ष की अध्यक्षता मे गांधी जयंती की पूर्व संधया पर एक तारीख एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

केन्द्र के प्रशासनिक भवन, सीड हब, मत्स्य तालाब, किसान छात्रावास, आवासीय कालोनी आदि की साफ सफाई केन्द्र के कर्मचारीगण डा एस स्थानों सिंह, राजेश कुमार सिंह, हरेन्द्र कुमार मौर्य और प्रक्षेत्र पर काम करने वाले दैनिक कर्मचारियों के साथ किया गया। बागवानी पौधों के थानों की सफाई और निराई गुडाई भी की गई।

कार्यक्रम मे स्थानीय किसानो ने भी सक्रिय सहयोग दिया।इस प्रकार यह कार्यक्रम पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के प्रति स्वच्छाअंजलि के रूप में समर्पित किया गया। अंत द्वारा सभी को धन्यवाद प्रस्ताव के साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

महात्मा गांधी का विचार था ‘‘स्वच्छ जीवन सादा जीवन’’ जिसे स्वच्छता कार्यक्रम के रूप में पूरे देश में चलाया जा रहा हैं -डाॅ हरिओम

मीरजापुर । स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण डाॅ हरिओम ने विन्ध्याचल पहुंचकर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र के साथ अटल चैराहा (अमरावती चैराहा) पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मूर्ति एवं मूर्ति के आस पास सफाई की गयी।

तत्पश्चात नोडल अधिकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल गंगा नदी के किनारे दीवान घाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया तथा विन्ध्याचल के गलियो में स्थित दुकानदारो को अपने दुकानों के आस पास डस्टबिन रखने का निर्देश देते हुये कहा कि सभी लोग दुकानो से निकलने वाले कूड़ा आदि को डस्टबिन में डाले तथा अपने आस पास सफाई रखे।

उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर 2023 के एक दिन पूर्व सफाई अभियान शासन के निर्देश पर किया जा रहा हैं। उन्होेने कहा कि महात्मा गांधी को जो विचार था स्वच्छ जीवन सादा जीवन उसको पूरे देश में अभियान के तौर पर चलाया जा रहा हैं। इस अभियान में सभी जन प्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी व सभी प्रतिष्ठानो के लोग शामिल होकर कई स्थलों पर सफाई अभियान चला रहें। उन्होने जन सामान्य से भी अपील करते हुये कहा कि इस अभियान में बढ़ चढ़ कर शामिल हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान की देखरेख व सफलता के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश के जनपदों में वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है उसी क्रम में हमे भी जनपद मीरजापुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने कहा कि यह अभियान आम आदमी के लिये प्रतीकात्मक अभियान है इसे जन आन्दोलन के रूप में लेते हुये सभी लोग अपने आस पास सफाई रखे तथा पूरे देश स्वच्छ बनाये।

इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधायक नगर रत्नाकर मिश्र के साथ प्रातः काल विन्ध्याचल पहंुचकर मन्दिर के आस पास, पक्का घाट मार्ग तथा गंगा घाटो पर झाड़ू लगाकर एवं जगह जगह रखे कूड़ा को उठाया गया। जिलाधिकारी द्वारा दुकानदारो से अपील की गयी कि वे अपने दुकानों के आस पास साफ सफाई रखे तथा डस्टबिन अवश्य रखे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है।

उसी क्रम में आज मां विन्ध्यवासिनी के धाम से स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जो जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चलाया गया। उन्होेने कहा कि श्रमदान करके सभी लोगों को श्रम की महत्ता के बारे में जागरूक करने के साथ स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, उपायुक्त मनरेगा मो नफीस, स्वच्छता क्वार्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय रोडवेजन परिसर विन्ध्याचल में भी सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गनाइजेशन के द्वारा पूरे रोडवेज परिसर व आस पास के सड़को पर सफाई अभियान चलाकर सुलभ के प्रबन्धक मृत्युजंय पाठक एवं अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की गयी।