सरायकेला : सांसद संजय सेठ का प्रयास लाया रंग, एन एच ए आई ने निकाला चांडिल गोल चक्कर से जामडीह तक सड़क मरम्मती का टेंडर


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :रांची सांसद ने सड़क एवं परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के प्रति जताया आभार।

 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक NH32 के मरम्मती के कार्य का निकला टेंडर ।

रांची लोकसभा के माननीय सांसद श्री संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का जताया आभार । 

ज्ञात हो कि चांडिल गोल चक्कर से जामडीह तक सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए माननीय सांसद संजय सेठ जी लगातार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी एवं NHAI के अधिकारियों से पत्राचार एवं फोन के माध्यम से सड़क की मरमती के लिए वार्ता कर रहे थे जिसमें NHAI के अधिकारियों ने रेलवे की जमीन में सड़क निर्माण का मामला उठाया जिसमें माननीय सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को पत्राचार एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर रेलवे की जमीन में रोड निर्माण के लिए एनओसी (NOC) उपलब्ध करवाया । 

NHAI के अधिकारियों ने एनओसी मिलते ही प्राक्कलन तैयार कर इस रोड निर्माण का टेंडर निकला रोड मरम्मती का कार्य इस क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग थी । माननीय सांसद ने NHAI अधिकारियों से वार्ता कर के निर्देश दिया है कि रोड की मरमती का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो ।

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नें सभी पंजीकृत राजनीती दल के सदस्यों के साथ की बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में सभी पंजीकृत राजनीती दल के सदस्यों के साथ राशनलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन से सम्बन्धित प्राप्त प्रस्ताव को लेकर बैठक की।

 बैठक के दौरान 50- इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र एवं मतदाताओं के रेस्लाइजेशन (सुव्यवस्थीकरण) से सम्बन्धित प्राप्त प्रस्ताव पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

इस दौरान बताया गया कि मतदान केंद्र संख्या 314 से 337 तक पूर्व के मतदान केंद्र में तीन नए मतदान केंद्र को बढ़ाते हुए संबंधित मतदान केन्द्रो जहां 1400 सबसे अधिक मतदाता है, उन्हें नए मतदान केंद्र में स्थानांतरण किया गया है। जिनमे नए मतदान केंद्र 316 में 866 मतदाता, मतदान केंद्र संख्या 326 में 1244 मतदाता तथा मतदान केंद्र संख्या 354 में 1268 मतदाताओं स्थानांतरण किया जा रहा है। 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें राजनितिक दल के सदस्यों से वार्ता के क्रम में सुझाव पर चर्चा करते हुए मतदाताओं के सहुलियत को देखते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केंद्र या एक ही बल्डिंग में स्थित मतदान केंद्र में रखने के निदेश दिए। वही सम्बन्धित निर्वाची निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी को BLO / BLO सुपरवाइजर के माध्यम से सभी मतदाताओं को हस्तांतरण से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराने के निदेश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार, 

निर्वाची निबंधन पदाधिकारी इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा तथा विभिन्न राजनीती दल के सदस्यगण उपस्थित रहें।

सरायकेला : 7 अक्टूबर को एचएलएम ट्रॉफी के फाइनल में मुख्य अतिथि होंगे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक एवं समाजसेवी हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एच एल एम ट्रॉफी सीजन - 2 का आयोजन किया गया है। फुटबॉल खेल हरेलाल महतो के पैतृक गांव चांडिल प्रखंड के धातकीडीह में जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से आयोजित की गई हैं। इसमें 6 अक्टूबर को समाजसेवी हरेलाल महतो का जन्मदिन मनाने के साथ ही दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। 

आज धातकीडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जन सेवा ही लक्ष्य के प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने जानकारी दी कि 6 अक्टूबर को टाटा स्टील स्पोर्ट्स एंड टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन हेड हेमंत कुमार गुप्ता द्वारा एच एल एम ट्रॉफी का उदघाटन किया जाएगा। वहीं, शाम को झूमर सम्राट संतोष महतो एंड टीम द्वारा झूमर संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। दुर्योधन गोप ने कहा कि 7 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची सांसद संजय सेठ, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, झारखंड आंदोलनकारी नेता डॉ देवशरण भगत समेत कई पूर्व विधायक, पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

विजेता टीम को मिलेंगे दो लाख व उपविजेता को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार

6 एवं 7 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता - एच एल एम ट्रॉफी में विजेता टीम को दो लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

वहीं, उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टीम को एक - एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट खिलाड़ी को पुरस्कार के रूप में साइकिल दी जाएगी। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों के बीच मुकाबला होगा। प्रथम दिन आठ टीमों के बीच मुकाबला होगी, जिसमें से एक टीम फाइनल मैच को जाएगी। 7 अक्टूबर को शेष आठ टीमों की प्रतियोगिता होगी। 

अपने जन्मदिन पर ईचागढ़ विधानसभा के जनता को हरेलाल महतो देंगे रिटर्न गिफ्ट 

आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए दुर्योधन गोप ने बताया कि पिछले साल की भांति इस बार भी समाजसेवी हरेलाल महतो अपने जन्मदिन के अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा के जनता को रिटर्न गिफ्ट भेंट करेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए हरेलाल महतो ने एक नया एम्बुलेंस देने का निर्णय किया है। 6 अक्टूबर को अपने जन्मदिन पर नया एम्बुलेंस जनता को सुपुर्द करेंगे, जो कि निशुल्क रूप से जनता की सेवा में उपलब्ध रहेगी। 

फुटबॉल मैदान में ही 7 अक्टूबर को रक्तदान शिविर

दुर्योधन गोप ने जानकारी दी कि एच एल एम ट्रॉफी का फाइनल मैच के दिन 7 अक्टूबर को धातकीडीह फुटबॉल मैदान पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर में क्षेत्र के लोग रक्तदान करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है, उनमें जो रक्त संग्रह होती हैं उससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिलती हैं। 

प्रेस कांफ्रेंस में देवराज महतो, अमित महतो, भूषण महतो, हाथीराम महतो आदि मौजूद थे।

सरायकेला : कुकड़ू पंचायत परगामा गांव में एंबुलेंस की मांग,स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने लिखा पत्र।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को जिला सचिव मुबारक मोमिन के नेतृत्व में सिविल सर्जन को ज्ञापन सोफा जिसमें कुकड़ू प्रखंड के अंतर्गत पारगाम पंचायत में लगभग 15 ग्रामीण अवस्थित है. जिसमें लगभग पिछड़े वर्ग और गरीब परिवार निर्वाह करते हैं।

इस पंचायत के गांव वासियो का आयुष्मान भारत हेल्थ वैलनेस सेंटर पर निर्भर है. पर इस गांव में परिवाहन का समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामवासी जब बीमार पड़ते हैं यहां महिलाओं को कोई भी समस्या होती है तो बहुत ही आसुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

इस परिपेक्ष में इस परगामा पंचायत मे रोगी वाहन एंबुलेंस उपलब्ध होना अतिआवश्यक है. जिससे रोग से ग्रस्त व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जा सके।

 डॉक्टर द्वारा किसी बड़े हॉस्पिटल में रेफर करने पर पीड़ित व्यक्तियों को एंबुलेंस के द्वारा शहर के अस्पताल मैं भेजा जा सके।

एंबुलेंस उपलब्ध होने से गरीब परिवार के लोगों को आयुष्मान भारत हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर में सही समय पर पहुंचाया जा सकेगा.कांग्रेस कमेटी मुबारक मोमिन इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया था. जिसको लेकर बन्ना गुप्ता ने एक पत्र जारी किया था. इधर ग्रामीणों ने सिविल सर्जन से मिलकर गांव की समस्या से अगवत कराया और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन सौपने वालों में कार्यकारी अंबुज कुमार, पंचायत मुखिया लालू माझी, रुईदास माझी,जितेन माझी, खुर्शीद आलम, राणा सिंह, रिजवान खान, कैलाश महतो, तसलीमा मलिक आदि उपस्थित थे ।

सरायकेला :कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर की गई महत्वपूर्ण बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- जिला के आदित्यपुर कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां द्वारा मंगलवार को सिंहभूम लोकसभा  की महत्वपूर्ण बैठक कार्यकारी जिलाअध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में सरायकेला परी सदन में आहूत किया गया।

कार्यक्रम में सिंहभूम लोकसभा के सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में गीता कोड़ा एवं जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने जिला कांग्रेस कमेटी के सांगठनिक गतिविधियों का विस्तृत विवरण कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार से प्राप्त किया।

मौके पर पूर्व जिलाअध्यक्ष विश्व हेंब्रम प्रदेश सचिव सुरेश धारी जिला कोषाध्यक्ष सिद्धेश्वर उपाध्याय कुणाल राय संदीप गोप सभी प्रखंड अध्यक्ष गण राजनगर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गौड़ गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राहुल यादव सरायकेला नगर अध्यक्ष सौम्यरत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव रमाशंकर पांडे टुकुन भंज राणा सिंह खिरोड़ सरदार राज बागची महिला जिला अध्यक्ष वैजयंती बारी तसलीमा मलिक झरना मन्ना संगीता प्रधान रीना सिंह मुबारक मोमिन जगदीश नारायण चौबे गंभीर सिंह रिजवान खान रमेश ठाकुर सरबजीत प्रसाद मोनू झा पीके मिश्रा रितेश पासवान प्रकाश महतो आदि उपस्थित रहे।

सरायकेला : गुमटी बस्ती मां मनसा मंदिर दुर्गा पूजा का भूमि पूजन किया गया।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सारायकेला :- जिला के आदित्यपुर में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से मंगलवार को गुमटी बस्ती नियर मां मनसा मंदिर के पर आंगन में दुर्गा पूजा को लेकर विधि विधान पाठ अनुष्ठान से भूमि पूजन किया गया।

इस भूमि पूजन में मुख्य रूप से उपस्थित थे रमेश बालमुच, बाबू ताती, अरुण आचार्य,साधु शर्मा, बिट्टू महतो, नन्हेंलाल, फागुन बेसरा, अर्जुन प्रधान, किशन सोनकर, रुई दास चाकी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा रिजवान खान, एमडी सिदत, राहुल यादव आदित्यपुर नगर अध्यक्ष कांग्रेस आदि उपस्थित थे।

सरायकेला "चलो करें आवास पूरा" अभियान का उप विकास आयुक्त नें किया समीक्षा


Image 2Image 3Image 4Image 5

10 अक्टूबर तक सभी लंबित आवसो को पूर्ण करने के दिए निदेश

सरायकेला : उप विकास आयुक्त सरायकेला-खरसावां श्री प्रवीण कुमार गागराइ ने आज कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर

"चलो करें आवास पूरा" अभियान का समीक्षा किया।

 इस दौरान उप विकास आयुक्त नें प्रखंड अंतर्गत लाभुकवार लंबित आवास एवं अभियान अंतर्गत संचालित कार्यों का समीक्षा करते हुए आगामी 10 अक्टूबर 2023 तक सभी पंचायतो में लंबित आवास को पूर्ण करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें क्षेत्रीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाभुकों के साथ समव्य स्थापित कर लंबित आवास को पूर्ण करने हेतू प्रेरित करने तथा अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शत प्रतिशत लंबित आवास को पूर्ण कराने की ओर पहल कर अभियान को सफल बनाए। 

बैठक मे जिला समन्वयक आवास योजना, प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित रहे।

सरायकेला:समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला,समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जन शिकायतों के निवारण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों लोग उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला से क्रमवार मिलें, अपनी-अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।

 जनता मिलन में कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया वहीं अन्य शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन को उपायुक्त नें सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तानतरित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। 

जनता मिलन कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, चरित्र प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, तामोलिया- परडीह चौक समीप जर्जर पुल का पुनः निर्माण कराने, गम्हरिया टेंटोपोशी पंचायत में राशन डीलर द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरतने, चांडिल भाडूडीह में राशन डीलर द्वारा दो माह का हस्ताक्षर करा एक माह का राशन वितरण करने, श्रीनाथ विश्व विद्यालय में बीएड के छात्र- छात्राओं को 2020-21 की कल्याण छात्रवृति के लंबित भुगतान कराने,चांडिल अंतर्गत झबरी एवं आदित्यपुर अंतर्गत वार्ड संख्या 04 में आँगनवाड़ी सेविका चयन में अनियमितता बरतने समेत अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

इस दौरान माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई के द्वारा आकर्षिनी मंदिर में लगे हाईमास्क लाइट की मरमती एवं खरसावां के कैंसर मरीज को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने हेतू उपायुक्त को अवगत कराया जिसपर उपायुक्त नें जाँचोरान्त यथाशीघ्र हैमास्क लाइट की मरमत्ती कराने तथा सिविल सर्जन को नियमानुसार कैंसर मरीज को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान के निदेश दिए।

जनता मिलन में उपायुक्त के साथ सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

सरायकेला:लगातार हो रहे है बारिश के कारण जन जीवन अस्त -व्यस्त व्यस्त गिरे दो मकान,घर-गृहस्थी का सामान हुए बर्बाद

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: - कोल्हान के विभिन्न जिलों में लगातार हो रहे बारिश से जन जीवन हो गए अस्तवस्त । कोई घरों में घुसा पानी कही घरों की छत टूट कर गिरे। 

चार दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से कई लोगों के लिए आफत बन गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं कच्चे और कमजोर मकान भी ढहने लगे हैं।  

बारिश के कारण सोमवार की शाम चांडिल प्रखंड के झाबरी में दो मकान गिर गए। दिनभर रूक-रूककर हुई बारिश के कारण चौका थाना क्षेत्र के झाबरी गांव के मंगल चंद्र सिंह और सुकुमार सिंह का खपरैल का मकान गिर गया ।

हालांकि मकान गिरने के दौरान परिवार के किसी सदस्य को चोट नहीं लगी है। उस दौरान दोनों परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने घर में ही थे।मकान गिरने के कारण दोनों परिवार के लिए रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। आपने परिवार को छत और भोजन पानी करने के लिए जगह नहीं रहा ।

तिरपाल में गुजारी रात

मकान ढहने के बाद दोनों परिवार के समक्ष रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. सोमवार की रात दोनों परिवार के सदस्यों ने तिरपाल तान कर रात गुजारी । 

बताया गया कि बारिश के कारण मंगल चंद्र सिंह का मकान गिर गया ।मंगल के मकान गिरने के दौरान उसकी चपेट में आकर सुकुमार सिंह का मकान भी गिर गया. मकान पुराना और कमजोर हो गया था. इसके कारण मकान के अंदर रखे घर-गृहस्थी के सभी सामान बर्बाद हो गये। सामान के साथ खाने का राशन और बर्तन भी बर्बाद हो गया।

मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दोनों परिवार के सदस्यों ने आपदा प्रबंधन की ओर से सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

सरायकेला : चांडिल डैम का जलस्तर घटकर 181.50 पहुंचा, डिविजन 2 ने सात रेडियल गेट किया बंद


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के सबसे बहुचर्चित स्वर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना के चांडिल डैम का जलस्तर घटने के बाद मंगलवार को सात रेडियल गेट बंद कर दिए गए हैं।

वर्तमान में डैम का तीन रेडियल गेट को एक-एक मीटर तक खोल कर रखा गया है । मंगलवार की सुबह चांडिल डैम का जलस्तर 181.50 मीटर दर्ज किया गया । इससे चांडिल डैम के किनारे डूब क्षेत्र में रहने वाले विस्थापित परिवारों ने राहत की सांस ली है।

डैम का जलस्तर 181.85 मीटर के पार चले जाने के बाद डैम के 10 रेडियल गेटों को खोल दिया गया था । इनमें आठ गेट को 2/ 2 मीटर और दो गेट को एक-एक मीटर तक खोला गया था .इसके बाद डैम का जलस्तर तेजी से घटता गया ।

बीडीओ ने लिया जायजा

मंगलवार की सुबह चांडिल डैम का जलस्तर 181.50 मीटर पहुंचने के बाद सात रेडियल गेटों को बंद कर दिया गया । डैम के तीन रेडियल गेट एक-एक मीटर तक खुला है । 

वहीं जलस्तर बढ़ने के बाद ईचागढ़ गांव की सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे गांव की सड़कों पर आवागमन बंद हो गया था ।इसका जायजा लेने के लिए ईचगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सह प्रभारी अंचल अधिकारी किकू महतो ईचागढ़ गांव पहुंचे और स्थिति का आकलन किया।वे जलमग्न सड़कों से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। 

छह अक्टूबर तक होगी बारिश

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में छह अक्टूबर तक रोज बारिश होने की जानकारी दी है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि छह अक्टूबर तक रोज गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

मौसम पूर्वानुमान के बाद डैम के किनारे रहने वाले विस्थापित परिवारों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं. एक ओर डैम का जलस्तर घटने से जहां वे खुश हैं, वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर चिंतित भी हैं। आने वाले दिनों में अगर तेज बारिश हुई तो डैम का जलस्तर एक बार फिर बढ़ेगा और गांव जलमग्न होंगे।