*क्षेत्र में नवरात्र महोत्सव को भारी श्रद्धा एवं उल्लास से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। क्षेत्र में नवरात्र महोत्सव को भारी श्रद्धा एवं उल्लास से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र का पावन पर्व भारी श्रद्धा के साथ घरों एवं देवी मंदिरों पर मनाया जाता है, मुख्य कार्यक्रम दुर्गा जागरण समिति केसरीगंज के तत्तावधान में देवी मंदिर पर आयोजित किया जाता है।
दुर्गा जागरण समिति का 33वां नवरात्र महोत्सव आगामी 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक मनाया जाएगा जिसमें प्रथम दिवस 15 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे विशाल शोभा यात्रा देवी मंदिर केसरीगंज से सूर्य कुण्ड को प्रस्थान करेगी व 16 से 23 अक्तूबर तक वृंदावन से आई सुप्रसिद्ध रासलीला मंडली श्री राधा रमण लीला संस्थान द्वारा रासलीला का मंचन प्रतिदिन दोपहर 1 से 5 व रात्रि 8 से 12 होगा। यज्ञ के यज्ञाचार्य गरूड़ ध्वज बाजपेई व यज्ञ यजमान रामपाल त्रिवेदी होंगे ।अंतिम दिन 23 अक्तूबर को यज्ञ पूर्णाहुति व कुमारिका भोज भंडारा होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव प्रताप पांडेय व समिति के पदाधिकारीगण शिव शंकर गुप्ता, मनोज गुप्ता,अनूप मिश्रा, सुधारक मिश्रा, रमा निकेत,श्याम किशोर, मोहित त्रिवेदी, कन्हैया गुप्ता आदि सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान देंगे।
Oct 04 2023, 16:51