*ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर निर्माण की सूचना दूसरे पक्ष के ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर में ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर निर्माण की सूचना दूसरे पक्ष के ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई, सूचना पाकर मौके पर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार एवं कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने मौके पर पहुंच कर स्थित का जांच की और मंदिर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी ग्राम समाज की भूमि पर मंदिर का निर्माण कराया गया था और मंदिर के बगल में ही नए मंदिर के निर्माण की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार दिलीप कुमार एवं कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के द्वारा नये मंदिर निर्माण को रोक दिया गया और निर्माण स्थल पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया की सरकारी भूमि पर मंदिर के निर्माण का प्रयास ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था जिसकी दूसरे पक्ष की सूचना पर रोक दिया गया है और निर्माण न किया जाए इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
Oct 04 2023, 16:49