आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीण पशुओं को प्राथमिक स्कूल दारानगर में किया बंद
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम दारानगर में आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीण पशुओं को प्राथमिक स्कूल दारानगर में बंद करने के लिए जमा हुए थे।
इसकी सूचना शिक्षकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी को दी गई खंड शिक्षा अधिकारी ने तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन व ब्लॉक मुख्यालय को सूचना दी, ग्रामीणों द्वारा स्कूल में पशु बंद करने की योजना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ।
पुलिस बल, तहसील प्रशासन, क्षेत्रीय लेखपाल, पशुधन प्रसार अधिकारी, ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों को समझा बूझकर उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। खंड शिक्षा शाहीन अधिकारी ने मौके पर जमा ग्रामीणों को समझाया कि स्कूल में पशु बंद करने से समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि आपके बच्चों की शिक्षा बाधित होगी। तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव के सभी छुट्टा पशुओं को शीघ्र गौशाला में भेज दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि ब्लॉक में तीन नई गौशालाएं बन रही हैं और तीन गौशालाएं प्रस्तावित हैं, शीघ्र ही गौशाला बनने के उपरांत आवारा पशुओं की समस्या से ग्रामीणों को राहत मिल जाएगी।
Oct 04 2023, 16:04