*मीरजापुर : धान की फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गए झटका करंट की चपेट में आकर बालक अचेत, पीएचसी पर चल रहा उपचार*
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के अतरी दक्षिण गांव में किसान द्वारा मवेशियों से धान की फसल की सुरक्षा के लिए लगाए गये झटका करंट की तार की चपेट में आकर शौच के लिए जा रहा बालक अचेत हो गया मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने आनन फानन में अचेत अवस्था में बालक को उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा 108 के वाहन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक द्वारा बालक का उपचार किया जा रहा है बालक की हालत सामान्य बताई जा रही है।
हलिया के अतरी दक्षिण गांव निवासी लालता कोल का आठ वर्षीय पुत्र शिवकुमार बुधवार की सुबह सीवान की ओर शौच करने के लिए जा रहा था कि गांव निवासी एक किसान द्वारा धान की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए झटका करंट के तार से बाउंड्री किया हुआ था कि बालक झटका करंट की तार की चपेट में आकर अचेत हो गया।
जिस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने झटका करंट मशीन को बंद कराते हुए अचेत बालक को उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा 108 पर सूचना दिया मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा के ईएमटी संतोष भारतीय ने बालक को एंबुलेंस सेवा से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आये ज़हां पर चिकित्सक डाक्टर हर्षवर्धन ने बालक का उपचार शुरू किया है बालक की हालत सामान्य बताई जा रही है।
Oct 04 2023, 16:02