*पशु आश्रय स्थल गलरा का बीडीओ ने किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश*
मिर्जापुर। हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत गलरा में निराश्रित पशुओं के लिए बनाएं गए अस्थाई पशु आश्रय स्थल का मंगलवार की दोपहर बीडीओ राजीव कुमार शर्मा ने पशु आश्रय स्थल पर पंंहुचकर निरीक्षण किया मौके पर पशु आश्रय स्थल पर कुल 266 निराश्रित पशुओं को पशु आश्रय स्थल पर रखा गया है ।निराश्रित पशुओं को खिलाने के लिए करीब सौ कुंतल भूसा गोदाम में मौजूद मिला बीडीओ ने पशु आश्रय स्थल पर समुचित व्यवस्था साफ सफाई रखने का निर्देश पशु आश्रय स्थल को संचालित करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव को दिया कहा कि पशु आश्रय स्थल पर पशुओं की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा।
पशुओं के चिकित्सक द्वारा नियमित देखभाल करने का भी निर्देश दिया। बारिश होने से पशु आश्रय स्थल पर गंदगी का अंबार लगा रहा। पशु आश्रय स्थल पर मौजूद निराश्रित पशुओं से निकलने वाले गोबर से गैस आपूर्ति के लिए बन रहे गोबर गैस प्लांट के कार्य का भी बीडीओ ने निरीक्षण किया गोबर गैस प्लांट के कार्य को तेजी के साथ कराते हुए शुरु कराने का निर्देश दिया गोबर गैस प्लांट का कार्य काफी दिनों से बंद चल रहा था दो दिन पहले कार्य शुरू हुआ है गोबर गैस प्लांट के बन जाने से गांव में एलपीजी गैस के तर्ज पर गोबर गैस की आपूर्ति की जायेगी।
इस संबंध मे बीडीओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत गलरा में किसानों की फसलों को बेसहारा पशुओं से बचाने के लिए संचालित किये जा रहे अस्थाई पशु आश्रय स्थल व पशु आश्रय स्थल पर बन रहे गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है पशु आश्रय स्थल पर समुचित व्यवस्था साफ सफाई रखने का निर्देश ग्राम प्रधान व सचिव को दिया गया है।इस दौरान ज्वाइंट बीडीओ श्रीराम आदि मौजूद रहे।
Oct 04 2023, 15:53