सरायकेला :नीमडीह में एसएम स्टील प्लांट के नाम पर की जा रही भूमि अधिग्रहण में बड़ा हेरफेर।
सरायकेला : नीमडीह के आदारडीह में 10 मौजा के ग्रामीणों ने की बैठक, इस बैठक में चौंकाने वाले खुलासे हुए
झारखंड में हमेशा से जमीन की लूट होती रही हैं। इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक दल भी समय समय पर रोटियां सेंकने का काम करती हैं लेकिन आजतक जमीन लूट पर रोक लगाने का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। राजनीतिक दलों के नेता झारखंड में जमीन खरीद बिक्री, लूट, सीएनटी - एसपीटी एक्ट के मुद्दे उठाकर विधायक और सांसद बन जाते हैं लेकिन जब वह सदन में पहुंचते तो यह मुद्दे गौण हो जाते हैं।
झारखंड में कंपनी लगाने के नाम पर भी खूब जमीन अधिग्रहण हुई और अबतक यह चली आ रही हैं। इसमें कई कंपनियों ने आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण करने के नाम पर ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। कई कंपनियों ने रोजगार देने के नाम पर जमीन अधिग्रहण की, लेकिन कंपनी नहीं लगाया है। ऐसे मामलों पर राज्य सरकार भी खामोश हो जाती हैं, जिससे जमींदाताओं को अपने पूर्वजों की जमीन से हाथ धोना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला झारखंड के सरायकेला - खरसावां जिले से सामने आया है। जहां स्टील प्लांट लगाने के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। पूरे मामले को जानने के बाद आप भी कहेंगे कि क्या यह झारखंड में ही हो रही हैं? जी हाँ झारखंड में ही झारखंडियों की कीमती जमीन को कौड़ियों के भाव खरीदा जा रहा है। इतना ही नहीं रजिस्ट्री डीड के कागजात में भी बड़ा हेरफेर का मामला सामने आया है।
सरायकेला - खरसावां जिले के नीमडीह अंचल में एस एम स्टील प्लांट लगाने के नाम पर करीब 500 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। दो साल पहले से भूमि अधिग्रहण चल रही हैं। इस दौरान एस एम स्टील कंपनी पर सरकारी, वन भूमि, शमशान घाट, नहर इत्यादि पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। इतना ही नहीं जमींदाताओं को प्रति एकड़ भूमि के एवज में 11 लाख रुपये भुगतान किया गया है जबकि कंपनी प्रबंधन द्वारा जब डीड रजिस्ट्री कागजात तैयार करवाया जा रहा है तो उसमें प्रति एकड़ भूमि के एवज में 41 से 44 लाख रुपये दर्शाया जा रहा है। यह बड़ा हेरफेर का मामला है।
एसएम स्टील कंपनी के इन करतूतों से नाराज ग्रामीण गोलबंद होना शुरू हो गया है। नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह में 8 से 10 मौजा के ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा बैठक बुलाई गई। ग्रामप्रधान रूप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में करीब 500 ग्रामीण शामिल हुए और एस एम स्टील कंपनी के कारनामों का खुलासा किया है। बैठक में क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि, ग्रामप्रधान समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों की मौजूदगी रही।
ग्रामीणों ने बताया कि डीड में 41 से 44 लाख प्रति एकड़ का कागजात बन रहा लेकिन ग्रामीणों को 11 लाख प्रति एकड़ दिए जा रहे हैं। वहीं, जमीनदाताओं को बहला फुसलाकर दलालों द्वारा गलत वंशावली बनवाकर डीड रजिस्ट्री कागजात तैयार करवाए जा रहे हैं, इसके लिए मुखिया एवं पूर्व ग्रामप्रधान के हस्ताक्षर एवं स्टैम्प का उपयोग भी किया जा रहा है। यह बड़े ही आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए हैं कि फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर भूमि अधिग्रहण की जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 50 ऐसे मामले हैं, जिनमें गलत वंशावली बनाकर भूमि अधिग्रहण किया गया है।
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि फिलहाल किसी भी तरह के भूमि अधिग्रहण पर तत्काल रोक लगना चाहिए और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अनीता पारित, मुखिया सुभाष सिंह, मुखिया सरस्वती मोदी, पूर्व उपमुखिया हाखूम कुमार, सनातन गोराई, निखिल कुमार, सीताराम कुम्हार, आदित्य कुमार, आदरडीह पंचायत समिति तारामणि सिंह, भोलानाथ कुम्हार, राज सिंह, मुकुंदा कुमार, शक्तिपद मंडल, प्रशांत कुमार, राज कुम्हार, विजय कुम्हार, तपन कुम्हार, मदन सिंह, देवाशीष कुम्हार, अर्जुन सिंह, दीपांकर कुम्हार, केशव गोराई, अमित कुम्हार, परिमल कुम्हार, आशीष कुम्हार, जाडू रजक, लालू रजक, तपन मंडल, भास्कर, छक्रधर कुम्हार, रवि मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Oct 03 2023, 19:45