विजयादशमी के पश्चात सड़कों पर चलेगा अतिक्रमण मुक्त अभियान, सीसीटीवी एवं स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का डीएम ने दिया निर्देश

रोहतास : शहर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

सुगम परिवहन के विषय पर विचार विमर्श करते हुए डीएम ने बताया कि शहर के विभिन्न मोड़ो पर बालु के ढेर लगे हैं तथा लोग सड़कों पर बेतरतीब ढंग से वाहन भी खड़े कर देते है। जिससे यातायात व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है।

जबकि सड़क व फुटपाथों पर भी कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। जिसको देखते हुए विजयादशमी के पश्चात विशेष अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित कराएं।

इस दौरान डीएम ने सड़कों पर फैली गंदगी पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की तथा नगर निगम को साफ-सफाई एवं सड़क पर लगी लाईटों को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया। जिससे रात्रि में यात्रियों को आने जाने में कठिनाई न हो।

साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहारों को देखते हुए सभी चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच कराने के लिए भी एसडीएम को निर्देशित किया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ प्रत्येक कक्षा में समय सारणी अवश्य लगाएं - डीएम

शिक्षा विभाग की योजनाओं का डीएम ने की समीक्षा, कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास। जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा मध्याहन भोजन, समग्र विकास, स्थापना, माध्यमिक शिक्षा, साक्षरता एवं डीबीटी के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की मंगलवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार द्वारा बिन्दुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विद्यालयों में नामांकित बच्चों को 75% की उपस्थिति के आधार पर छात्रवृति, पोषाक, नैपकीन, साईकल आदि की राशि दी जा रही है तथा आगामी 10 अक्टूबर तक सभी बच्चों के खाते में राशि हस्तानांतरण का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। लेकिन जिन बच्चों का खाता नही है अथवा आधार लिंक नही है, उसे डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एलडीएम से कोर्डिनेट कर जल्द से जल्द समाधान करने तथा विभाग के मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर बच्चों की विवरणी आदि प्रविष्ट कराने का निर्देश दिया। डीएम ने साफ तौर पर कहा कि विद्यालय में किसी भी परिस्थिति में मध्याहन भोजन योजना बंद नहीं होना चाहिए। इस दौरान नौहट्टा प्रखंड के दो विद्यालयों में पानी की समस्या के कारण अलटरनेट डे पर पीएचईडी द्वारा पानी टैंकर उपलब्ध कराने एवं कुछ विद्यालयों में हैण्डपम्प मरम्मति के लिए भी निर्देशित किया गया। वहीं बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि विद्यालय के पोषण क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक दिन 4 बजे से 5 बजे तक अध्यापक विजिट कर एक फिल्ड डायरी तैयार करें। जिसमें प्रत्येक घर में उपलब्ध बच्चों की संख्या, उनका नामांकन तथा घर के मुखिया का मोबाईल नं नोट करेंगे। ताकि छुटे हुये सभी बच्चों का 15 दिनों के अन्दर नामांकन सुनिश्चित कराया जा सके। विद्यालयों में बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ प्रत्येक कक्षा में समय-सारणी अवश्य लगी होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त शिक्षको के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए प्रतिनियुक्ति के पश्चात् मूल विद्यालय तथा प्रतिनियुक्ति वाले विद्यालय में शिक्षको की संख्या के संबंध में भी जानकारी मांगी तथा निर्देशित किया कि सभी गेस्ट शिक्षक एवं रेगुलर शिक्षक का नियमित भुगतान करें। मातृत्व लाभ के संबंध में लिये गये अवकाश में किसी कर्मी का वेतन नहीं रूकेगा। यदि ऐसे आवेदन लंबित है तो उनका निष्पादन शीघ्र करें। अंत में डीएम ने बताया कि माध्यमिक साक्षरता मिशन अन्तर्गत 936 टोला सेवक कार्यरत है तथा 56 नये टोला सेवको की बहाली की गई है। जिनका मुख्य उद्देश्य निरक्षर बच्चों को विद्यालय लाना, उन्हें कोचिंग देना तथा व्यस्क महिलाओं का साक्षर बनाना है। इसलिए अक्षर अंचल योजनान्तर्गत संचालित 936 सेंटरों के मॉनिटरींग पर ध्यान दें तथा सभी सेंटरों का डाटा बेस तैयार करते हुए सप्ताह में एक दिन सेंटर की महिलाओं से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम मे होंगे शामिल

रोहतास : भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के 100वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आ रहे हैं।

पटना स्थित बापू सभागार में स्वर्गीय मिश्र की जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जेपी नड्डा शिरकत करेंगे। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने आज मंगलवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इस दौरान जेपी नड्डा स्वर्गीय मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आत्मसात करने के लिए पार्टी के लोगों को संकल्प दिलाएंगे तथा आगामी चुनाव को लेकर कई रणनीतियों पर चर्चा भी की जाएगी।

मनोज शर्मा ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के कई बड़े नेता सभी जिलों में जाकर पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान कर रहे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, जिला महामंत्री विजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी पुलकित सिंह, विवेक सिंह, संजय केसरी, नगर अध्यक्ष संदीप सोनी, अशोक साह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: अलग-अलग गांव में सर्पदंश से दो लोगो की मौत

रोहतास: जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी ओपी के अगरसीडिहरा और बिसोपुर गांव में सर्प दंश से दो लोगों की मौत हो गई है। 

मामले की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी जितेंद्र पंडित ने बताया कि बिसोपुर निवासी 60 वर्षीय चंद्रबली पासवान अपने गोशाला में सो रहे थे। इस बीच तेज वर्षा होने के कारण एक जहरीला सर्प गोशाला में घुस गया। जहां घर में सो रहे चंद्रबली पासवान को डंस लिया। तेज दर्द होने के कारण वे बाहर निकले और परिवार के लोगों को आवाज दी। 

जिसके बाद परिजन‌ उन्हें तत्काल झाड़ फूंक के लिए ले गए। लेकिन सुधार नही हुआ और इस बीच उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई। तब उन्हें सासाराम स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि दूसरी घटना ओपी क्षेत्र के अगरसीडिहरा गांव में हुई। 

जब रविवार की रात जय प्रकाश लाल का 22 वर्षीय दिव्यांग पुत्र चंदन कुमार रात में लघु शंका करने के लिए घर से बाहर निकला। इस बीच घास में छिपे जहरीले सांप में उसे डंस लिया।

 चिल्लाने की आवाज पर परिवार के लोगों ने जब रोशनी में देखा तो एक जहरीला सांप तेजी से भाग रहा था। तब वे झाड़ फूंक के लिए आसपास के कई गांवों में ले गए और स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनकी मृत्यु हो गई।

स्वर्गीय सत्यनारायण यादव की मूर्ति का अनावरण करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने जनसभा को किया संबोधित, मंच पर नोंक-झोंक के साथ कुर्सियां भी दिखी ख

रोहतास: पिछले लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार सासाराम पहुंची पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचते हीं सर्वप्रथम मीरा कुमार ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे स्थित स्वर्गीय सत्यनारायण यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। 

जिसके बाद शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंची। जहां मंच पर आते हीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों का बड़ा हार पहनाया तथा बारी-बारी से पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

 इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मीरा कुमार के समर्थन में जमकर नारे लगाए तथा इसी क्रम में मंच पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच हल्की नोकझोंक भी देखी गई। अपने संबोधन में लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि सासाराम के लोग मेरे हृदय में हैं। लेकिन कोरोना काल की वजह से बीते कई वर्षों से वे सासाराम नहीं आ पा रही थी।

 आज स्वर्गीय सत्यनारायण यादव के मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जो मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सत्यनारायण यादव समाज के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे तथा समाज हित में उनके अभूतपूर्ण योगदान के कारण हीं लोग उन्हें प्यार से गुरुजी बुलाते थे। वहीं मीरा कुमार ने कहा कि आज बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना का आंकड़ा सार्वजनिक कर दिया गया है। जिसका लोगों का काफी फायदा होगा। 

जातीय जनगणना के विरोध में विपक्ष द्वारा काफी व्यवधान उत्पन्न किए गए लेकिन आखिरकार महागठबंधन की जीत हुई। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन अब पूरी तरह से मजबूत हो चुकी है तथा आगामी चुनाव में केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा। 

इसके अलावा जनसभा को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अभिजीत, दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल, करगहर विधायक संतोष मिश्रा, कांग्रेस नेता ददन पहलवान आदि ने भी संबोधित किया। 

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, विधान परिषद् सदस्य अशोक पाण्डेय, जाप नेता लाल साहब, जाप जिलाध्यक्ष विशाल कुशवाहा सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं में नोकझोंक, कुर्सियां दिखी खाली

जनसभा के दौरान मंच से एक मजेदार वाक्या भी सामने आया। जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच मंच पर उपस्थिति एवं नाम के संबोधन को लेकर हल्की-फुल्की नोक झोंक भी हुई। 

शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में आयोजित गुरूजी के मूर्ति अनावरण समारोह में आगे से तो कुर्सियां भरी रही। लेकिन पिछे काफी कुर्सी खाली दिखाई दी। बड़ी बात है कि ऐसा तब हुआ जब राजद, कांग्रेस तथा जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर डीएम ने किया सम्मानित, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को दिए गए मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र

रोहतास: जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ब्लॉक कोडिनेटर, स्वच्छता प्रवेक्षक एवं जनप्रतिनिधियों को नए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया है। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्वच्छता हमारी जीवनशैली का अंग है।

 स्वच्छ वातावरण स्वच्छ गाँव, स्वच्छ शरीर एवं स्वस्थ मानसिक अवस्था हमें शारिरिक रूप से सबल बनाती है तथा इससे कार्य दक्षता में अपेक्षित वृद्धि होती है। साथ हीं स्वच्छ वातावरण में रहने से लोग बीमारी से मुक्त रहते हैं तथा आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। 

डीएम ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या ने देहाती क्षेत्रों में भी कचडा प्रबंधन की आवश्यकता को जन्म दिया है। जिससे गांव गली एवं वातावरण को प्रदुषण मुक्त रखने के लिए सूखा एवं गीला कचड़ा का अलग-अलग उठाव किया जाता है तथा उसे कचडा प्रसंस्करण ईकाई तक पहुंचाया जाता है। जहाँ इसका डिस्पोजल किया जाता है। 

इस दौरान संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष 2023-24 में जितने पंचायतों द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु राशि पंचायतों को हस्तानांतरित की गई थी। उन सभी पंचायतों में आवश्यक समाग्रियों का क्रय कर यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करें। 

सम्मानित होने वाले पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों में चेनारी, कोचस एवं तिलौथू के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दयानंद सिंह मुखिया ग्राम पंचायत हथिनी, आभा कुमारी मुखिया ग्राम पंचायत नोनहर, शारदा देवी मुखिया ग्राम पंचायत दरिहट, संजय कुमार सिंह मुखिया ग्राम पंचायत उसरी सहित नासरीगंज, डेहरी एवं तिलौथू के प्रखण्ड समन्वयक व स्वच्छता प्रवेक्षक सुमित कुमार, पप्पु यादव, किरण देवी, रामअवतार पासवान शामिल रहे।

*राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित कर नए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने किया पदभार ग्रहण

रोहतास: जिले के नए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रभारी जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद से सोमवार को अपना संपूर्ण प्रभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। 

फिर जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पहुंचकर रोहतास जिलाधिकारी के रूप में अपना संपूर्ण कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

 रोहतास जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं तथा लगातार पर्यटन के क्षेत्र में काफी कार्य भी किए गए हैं। जिन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा। वहीं जिले के विकास के लिए पूर्व जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा शुरू कराए गए विकास कार्य को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

 उन्होंने कहा कि जिले की आधारभूत समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं सहित जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। जिससे जिले को समृद्ध बनाने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा जा सके। बता दें कि जिलाधिकारी नवीन कुमार इससे पूर्व मुंगेर जिले के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।

 जिसके बाद बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर धर्मेंद्र कुमार का स्थानांतरण करते हुए नवीन कुमार को रोहतास जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त कर दिया है। जबकि धर्मेंद्र कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, अर्ध निर्मित हथियार व जिंदा कारतूस के साथ औजार भी बरामद

रोहतास: जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केनार काला जंगल में चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का शनिवार को रोहतास पुलिस ने उद्भेदन किया है। छापेमारी के दौरान उक्त स्थल से चेनारी थाने की पुलिस को अर्ध निर्मित तीन सेट हथियार व एक कारतूस के साथ काफी मात्रा में हथियार बनाने वाले औजार भी बरामद हुए हैं। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए चेनारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि केनार कला गांव के समीप जंगल में गुपचुप तरीके से कुछ लोगों द्वारा हथियार बनाने का कार्य किया जा रहा है। 

सूचना को काफी गंभीरता से लिया गया तथा तत्काल एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। जहां से पुलिस को अर्ध निर्मित तीन सेट हथियार, कारतूस तथा शस्त्र बनाने वाले कई सामग्री हाथ लगी है। हालांकि छापेमारी के दौरान इस अपराध में शामिल सभी लोग उक्त स्थल से पहले हीं फरार हो चुके थे। जिसको देखते हुए पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अगली कार्रवाई जारी रखी है।

रोहतास: पोषण मित्र योजना के तहत 9 टीवी मरीजों को लिया गया गोद

रोहतास: जिले के कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को निक्षय पोषण मित्र योजना के तहत 9 मरीजों को गोद लेकर पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराया गया। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर तुषार कुमार ने बताया कि टीबी मरीजों को निक्षय पोषण मित्र योजना के तहत प्रखंड के समाजसेवियों व पीएचसी के स्वास्थ कर्मियो द्वारा 9 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार (फ़ूड पैकेट) वितरित किया गया है। 

इस निक्षय पोषण योजना के तहत रोगियों को गोद लेने वालों मे निक्षय मित्र डॉ तुषार कुमार पीएचसी कोचस, मतुर रहमान ताज पीएचसी कोचस, सोनू कुमार शर्मा पीएचसी कोचस, प्रमेद्र कुमार अनु अल्ट्रासाउंड मोहनिया रोड कोचस, डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह पीएचसी कोचस, डॉक्टर अखिलेश कुमार दीपक, डॉक्टर राजेश्वर सिंह, रजनीकांत भूषण एवं सिकेन्द्र सिंह शामिल रहे।

 जिन्होंने एक-एक टीबी मरीजों को गोद लिया व मरीजों को गोद लेकर 1 माह के लिये फूड पैकेट प्रदान किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कोचस प्रखंड के सभी इलारजत टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए अन्य समाज सेवियों से भी निवेदन किया। 

वही डॉक्टर कृष्णा प्रताप सिंह द्वारा सभी टीबी मरीजों को योगा कराया गया व रोज सुबह योगा करने के लिए जानकारियां दी गई।

रोहतास: परीक्षा को लेकर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू*

रोहतास: केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को देखते हुए सदर एसडीओ आशुतोष रंजन ने जिला मुख्यालय सासाराम में अनावश्यक एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। 

यह प्रतिबंध आगामी 01, 07 एवं 15 अक्टूबर को होने वाले परीक्षा के दौरान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक लागू रहेगा। 

जिससे परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर ससमय पहुँचने में जाम की समस्या आदि का सामना नहीं करना पड़े तथा प्रश्न पत्रों को भी सभी परीक्षा केन्द्रों पर ससमय पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके साथ हीं आम लोगों की परेशानी एवं यातायात नियंत्रण के मद्देनजर शहर में प्रवेश करने वाले चिन्हित चार मार्गों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। 

ताकि लालगंज नहर, बेदा, एसपी जैन मोड़ तथा मुरादाबाद में हीं सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक एम्बुलेंस, सरकारी वाहन, स्कूल वाहन, परिक्षार्थियों के वाहन इत्यादि को छोड़कर भारी व अनावश्यक वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोका जा सके। 

वहीं एसडीएम ने सासाराम अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आयोग द्वारा बनाए गए सभी 18 परीक्षा केंद्रों के आसपास सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक फोटो स्टेट, साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, खाद्य सामग्री की दुकानें आदि को बंद रखने सहित 100 मीटर की परिधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक साथ एकत्र होने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। 

उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो और परीक्षा केंद्रों के आसपास आवागमन सुचारू रूप से जारी रहे।