*आधी अधूरी तैयारियां के बीच खोल दिये गए धान खरीद केंद्र*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विगत 1 अक्टूबर से सरकार द्वारा धान खरीद के लिए धान क्रय केंद्र खोले जाने थे, 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते 3 अक्टूबर मंगलवार से धान के केंद्र खोले जाने की आधी अधूरी तैयारी के साथ केवल बैनर टांगकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई, मंडी समिति पर सात प्रस्तावित क्रय केंद्रों में से केवल चार क्रय क्रेन्द्रो के बैनर टंगे हुए पाए गए जबकि मंडी समिति के प्लेटफार्म पर प्याज व अन्य सब्जियां भरी हुई थी,।
खाद एवं रसद विभाग के दो केंद्रो पर केंद्र प्रभारी रामस्वरूप एवं देवेंद्र प्रताप वर्मा मौजूद मिले, जबकि क्रय केंद्रों पर कोई भी व्यवस्था नजर नहीं आई, केवल बैनर टांगकर क्रय केंद्र की शुरुआत कर दी गई, मौके पर मौजूद केंद्र प्रभारी रामस्वरूप ने बताया कि, व्यवस्था की जा रही है पानी बरस जाने के कारण कोई भी किसान धान बेचने के लिए क्रेन्द्र पर नहीं आ रहा है।
Oct 03 2023, 16:48