Sitapur

Oct 03 2023, 15:31

*आधी अधूरी तैयारियां के बीच खोल दिये गए धान खरीद केंद्र*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विगत 1 अक्टूबर से सरकार द्वारा धान खरीद के लिए धान क्रय केंद्र खोले जाने थे, 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते 3 अक्टूबर मंगलवार से धान के केंद्र खोले जाने की आधी अधूरी तैयारी के साथ केवल बैनर टांगकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई, मंडी समिति पर सात प्रस्तावित क्रय केंद्रों में से केवल चार क्रय क्रेन्द्रो के बैनर टंगे हुए पाए गए जबकि मंडी समिति के प्लेटफार्म पर प्याज व अन्य सब्जियां भरी हुई थी,।

खाद एवं रसद विभाग के दो केंद्रो पर केंद्र प्रभारी रामस्वरूप एवं देवेंद्र प्रताप वर्मा मौजूद मिले, जबकि क्रय केंद्रों पर कोई भी व्यवस्था नजर नहीं आई, केवल बैनर टांगकर क्रय केंद्र की शुरुआत कर दी गई, मौके पर मौजूद केंद्र प्रभारी रामस्वरूप ने बताया कि, व्यवस्था की जा रही है पानी बरस जाने के कारण कोई भी किसान धान बेचने के लिए क्रेन्द्र पर नहीं आ रहा है।

Sitapur

Oct 03 2023, 15:29

*अलहिदापुर में संदिग्ध बुखार के चलते 15 दिनों में पांच लोगों की मौत, 70 लोग बीमार, नहीं मिल रहा उपचार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के अंतर्गत ग्राम मेवारामनगर के मजरा अलहिदापुर मैं संदिग्ध बुखार के चलते 15 दिनों में पांच लोगों की मौत जबकि 70 लोग इलाज के अभाव में बीमार, स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते इतवारी पुत्र भरोसे 55 वर्ष ,मटरु पुत्र झनकू 50 वर्ष, अशोक पुत्र हरचरन 45 वर्ष, शैलेन्द्री पत्नी आशीष 21 वर्ष, पत्नी कालिका 40 वर्ष,की संदिग्ध बुखार के चलते मृत्यु हो गई।

जिससे गांव में हाहाकार मचा है। ज्ञातव्य है कि सुनील के परिवार में रोहित मोहित बैजनाथ सहित नौ लोग, राम श्री के परिवार में 16 लोग, सुशील के परिवार में तीन लोग, राजेश के परिवार 6 लोग, चंद्रभान के परिवार में 11 लोग, सुंदरलाल के परिवार में सात लोग, कमलेश के परिवार में चार लोग, त्रिभुवन का पूरा परिवार, प्रताप के परिवार में 6 लोग संदिग्ध बुखार से पीड़ित हैं। गांव की विनीता व वैजयंती ने बताया कि, बुखार के चलते हमारे परिवार के एक-एक सदस्य की मौत हो गई है गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कोई भी सफाई कर्मी गांव में नहीं आता है गांव में एंटी लारवा का छिड़काव भी नहीं कराया गया है।

मच्छरों के आतंक के चलते बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और पूरा गांव बुखार से पीड़ित है, कोई भी स्वास्थ्य कर्मी गांव में नहीं आता है जिसके चलते पास पड़ोस के झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं। गांव में साफ सफाई के संबंध में खंड विकास अधिकारी परसेंडी राजेश तिवारी ने बताया कि, जानकारी मिली है गांव में सफाई अभियान चला कर एंटी लारवा एवं फागिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक परसेंडी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि, गांव में संदिग्ध बुखार की सूचना मिली है टीम भेजी जा रही है ग्रामीणों की जांच करा कर दवाइयां वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Sitapur

Oct 02 2023, 19:50

*परसेंडी विकासखंड के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय पर महात्मा गांधी जयंती मनाई गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। परसेंडी विकासखंड के अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय पर महात्मा गांधी जयंती मनाई गई, इस अवसर पर राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख, राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतवर्ष के चतुर्थ प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर मनोज कुमार त्रिवेदी, अनूप सिंह प्रधान, मनजीत सिंह, संजय वर्मा, अनिलेश यादव, मनोज मौर्य , लक्ष्मण तिवारी, राहुल, हिमांशु दीक्षित, सुरेश वर्मा, कनक सुंदरी, नौशाद अली उपस्थित रहे। अन्य कार्यक्रम गन्ना उत्पादक औद्योगिक हायर सेकेंडरी स्कूल में गांधी जयंती मनाई गई।

जेएस सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी पारारसराय, मां कमला देवी विद्यापीठ इंटर कॉलेज, सरदार सिंह शिवराज सिंह महाविद्यालय, लालजी सिंह महाविद्यालय मोहरया, राही पूर्व माध्यमिक विद्यालय राही, प्राथमिक विद्यालय मदनपुर, प्राथमिक विद्यालय चांदपुर, प्राथमिक विद्यालय हिलालपुर, प्राथमिक विद्यालय वजीरपुर कहीमारा, आंगनबाड़ी केंद्र राही में धूमधाम से मनाया गया।

Sitapur

Oct 02 2023, 19:49

*हमारा जीवन सुसंस्कृत हो, विकृत नहीं : भाईश्री*

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य(सीतापुर)। जीवन में संस्कृत का विस्तार हो, बच्चों में संस्कार बढ़े हमारी संस्कृति बढ़े हम विकृत ना बने इसलिए हम स्वयं और अपनी संतानों को सुसंस्कारिक बने । जब हम संस्कृत होंगे तब हमारे अंदर सेवा का भाव बनेगा और हम अपनी पद, प्रतिष्ठा, धन, परिस्थिति का स्वेच्छापूर्वक सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय प्रयोग में ला सकेंगे। यह प्रवचन भगवताचार्य रमेश भाई ओझा ने भागवत कथा में कहे । नैमिष स्थित कालीपीठ संस्थान द्वारा कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री के पावन सानिध्य में आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । 

कथा प्रारम्भ से पूर्व कालीपीठ गोपाल शास्त्री, भाष्कर शास्त्री, बिन्दा प्रसाद त्रिपाठी, शुबेन्दु शर्मा, गायत्री प्रसाद भट्ट, चेतन त्यागी, राजाराम त्रिपाठी ने व्यास जी का माल्यार्पण किया । कथा विश्राम आरती में अंजू बाला सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग अभिषेक पांडये, नीलू सिंह आदि सम्मिलित रहे । कथा की भूमिका बनाते हुए व्यासजी ने कहा कि समय को रोकना संभव नहीं है, प्राणायाम के माध्यम से हम थोड़ी देर सांस रोक सकते हैं लेकिन समय नहीं, समय को सार्थक करना संभव है । नैमिषारण्य  तीर्थ में हम सत्संग के माध्यम से इस समय को सार्थक कर रहे हैं । सत्संग स्वयं को चार्ज करने की व्यवस्था है इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लगता । यदि आपका मोबाईल डिस्चार्ज हो जाए तो आपको मोबाइल चार्ज करना पड़ता है । ऐसे ही जब आपका शरीर डिस्चार्ज हो जाता है तो उसे सत्संग रूपी चार्जर से चार्ज क्यों नहीं करते।

Sitapur

Oct 02 2023, 19:47

*केसरिया हिंदू वाहिनी ने रैली निकाल बुजुर्गों को किया सम्मानित*

कृष्ण पाल ( के डी सिंह )

पिसावां (सीतापुर) गांधी जयंती के अवसर पर केसरिया हिन्दू वाहिनी संगठन द्वारा महोली अर्जुन वाटिका स्थित कार्यालय से नैमिष के लिए भव्य रैली निकली गयी जिसे उपजिला अधिकारी अभिनव कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

रैली नगर भृमण करते हुये पिसावां मिश्रिख होते हुए नैमिष वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों को प्रतिदिन की जरूरत संबंधी वस्तुएं देकर सम्मानित किया गया संगठन के संस्थापक अतुल मिश्रा ने बताया यात्रा का उद्देश्य गरीब ,निराश्रित वृद्ध जनों को दर्शन एवं यात्रा कराना तथा उनकी देखभाल के लिए लोगों को शंकल्प दिलाना है।

इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीष बाजपई, प्रदेश प्रभारी कुलदीप बाजपई, जिलाध्यक्ष डॉ संजीव शर्मा, जिला संगठन मंत्री शुभम तिवारी, जिला प्रभारी सुनील शुक्ला, नगर अध्यक्ष दिवाकर बाजपेई, शुभम श्रीवास्तव, विमलेश यादव, प्रफुल्ल त्रिवेदी, साकेत तिवारी, शिवम अमित मिश्रा प्रभाकर शुक्ला प्रेम शंकर तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Sitapur

Oct 02 2023, 19:46

*खण्ड स्तरीय कलश में संग्रहित की गयी विकास खण्ड के गावों की मिट्टी*

कृष्ण पाल ( के डी सिंह )

पिसावां (सीतापुर) ब्लाक परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व बीडीओ द्वारा

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा एकत्र की गई गावों की मिट्टी को संग्रहीत कर खंड स्तरीय कलश तैयार करके जिला मुख्यालय भेजा गया।

सोमवार को ब्लाक परिसर में स्थित शहीद स्तम्भ व महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वीर सपूतों को नमन करते हुये

क्षेत्रीय विधायक शाशांक त्रिवेदी व बीडीओ प्रीती तिवारी ने खंड स्तरीय कलश तैयार किया । बताते चलें कि ब्लाक के प्रत्येक घर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संग्रहित की गयी मिट्टी को खण्ड स्तरीय कलश में संग्रहित कर जिला मुख्यालय भेजा गया।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मिथलेश यादव, एडीओ पंचायत अमित चतुवेर्दी, कुशाग्र दीक्षित, विजय मिश्रा, राजकिशोर, अनुराग मिश्रा, संदीप शुक्ला, प्रधान अरविंद यादव, वीरेंद्र गुप्ता, शाहिद अली, मुन्ना खां, श्रीचंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Sitapur

Oct 02 2023, 19:45

*डांस का विरोध किया तो जान से मारने की दी धमकी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टकेली निवासी दिलीप कुमार वर्मा ने ताल गांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनके गांव में राजेश कुमार अपने दरवाजे पर डांस करा रहा था बीती देर रात शोर गुल होने पर वह जहां डांस हो रहा था वहां पर गया तो राजेश एक व्यक्ति को जो की अकबरपुर का रहने वाला था उसे मार रहे थे।

बीच बचाव करने पर राजेश, अंबुज, अमरनाथ उर्फ दरोगा निवासी टकेली उसे गालियां देने लगे और वहां पड़ी कुर्सियों से उस पर वार करने लगे, मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे बीच बचाव करके छोड़वा दिया, उक्त लोगों के द्वारा उसे जान से मार देने की धमकी भी दी गई। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, दिलीप कुमार वर्मा की तहरीर पर राजेश, अंबुज और अमरनाथ के विरुद्ध धारा 323, 504,506 के तहत अपराध दर्ज कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Oct 02 2023, 19:44

*विभिन्न ग्राम सभाओं में आयुष्मान सभा का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों एवं विभिन्न ग्राम सभाओं में आयुष्मान सभा का आयोजन किया गया जिसमें सरकार की लोक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के बारे में जन समुदाय को अवगत कराया गया।

सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं आयुष्मान भारत ,गोल्डन कार्ड, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम,

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृअभियान,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ कार्यक्रम, परिवार नियोजन,मिशन इंद्रधनुष, 0 से 5 वर्ष के बच्चो का टीकाकरण,राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम,अति कुपोषित बच्चो का प्रबंधन,

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम आदि के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।

ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर में नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से रामरति एडीओ पंचायत सत्येंद्र कुमार सिंह ग्राम प्रधान अनीता देवी, आशा कमला देवी, राजरानी आशा,आंगनवाड़ी पुष्पा देवी, गीता देवी आंगनवाड़ी राजेश्वरी आंगनबाड़ी सब्रुनीसा ने आयुष्मान सभा में उपस्थित ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

Sitapur

Oct 02 2023, 19:43

*बेमौसम हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बेमौसम हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कटने को तैयार धान की फसल भारी बारिश के कारण भीग जाने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें, बाजारों में पसरा सन्नाटा।

सोमवार को दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते भारी गरज और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश शुरू हो गई भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर अपनी धान की फसल को लेकर चिंता की लकीरें।

क्षेत्र के किसान दिलीप शुक्ला, दिनेश पटेल, निखिल मल्होत्रा आदि ने अचानक हुई बारिश पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि धान की फसल काटने के लिए तैयार है परंतु तेज हवाओं के साथ हो रही भारी-बारिश के कारण धान की फसल का खेतों में गिरने का अंदेशा हो गया है इस बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। पितृपक्ष के चलते वैसे भी बाजार में ग्राहकों की आमद कम थी बारिश के चलते बाजारों में सन्नाटा छा गया।

Sitapur

Oct 02 2023, 15:22

*काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से सकुशल निकाला गया सांड*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के बिसवां तिराहा गेट के निकट ईदगाह जाने वाले मार्ग पर मस्जिद के निकट लकड़ी प्लाट के नजदीक पड़े खंडहर के एक काफी गहरे गड्ढे में  एक आवारा सांड  गिर गया था,और भूख प्यास से तड़फ रहा था । जिसे लोगों ने  देखा तो निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे  रविवार को स्थानीय लोगों   ने घटना की जानकारी  उप जिलाधिकारी अनिल रस्तोगी व तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी को दी जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम  ने फॉरेस्ट विभाग को सूचित किया  ।

मौके पर पहुंची फॉरेस्ट टीम ने सांड की हालत देख,  नगर पालिका को सूचना दी ,जिसपर मौके पर पहुंची जेसीबी मशीन से सांड को निकालने के लिए करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फारेस्ट टीम व नगर पालिका कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के उपरान्त जेसीबी मसीन से सांड को गड्ढे से सकुशल बाहर निकाला गया। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। आज सोमवार को स्थानीय पशुपालन विभाग की टीम के द्वारा घायल सांड का उपचार किया गया और स्थानीय समाजसेवियों द्वारा उसे चारा उपलब्ध कराया गया।