गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा के सम्मानित अतिथि बने नगर निगम के सफाईकर्मी, नगर निगम प्रशासक ने धोया चरण, आरती उतारा और साथ में किया सहभोज


सरायकेला : 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह में कार्यक्रम में निगम के सफाईकर्मी बतौर अतिथि शामिल हुए. 

प्रशासक के साथ तमाम अधिकारी सफाईकर्मियों का चरण वंदन करते दिखे. प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद ने सफाईकर्मियों को बैठाकर खुद उनके पैर धोए. इसके बाद उन्हें तिलक लगाया और फूल माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया.

 वही आयुक्त ने कहा कि आदित्यपुर शहर को स्वच्छ रखने में जिन सफाई कर्मियों ने अपना योगदान दिया.सभी सम्मानित सफाईकर्मी इसके हकदार हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब हम संक्रमण के भय से सहमे थे, तब ये सफाईकर्मी अपनी जान की परवाह ना कर सफाई के काम में जुटे थे. इसलिए हमारा भी दायित्व है की इन्हे सम्मान मिले.प्रशासक ने कहा की आज गांधी जयंती है और बापू की प्रेरणा से ही स्वच्छता के प्रति सजग हुए है. 

उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनना होगा. पखवाड़ा के समापन समारोह में नगर निगम के सफाईकर्मियों के अलावे सभी कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. नगर निगम के सफाई कर्मियों को प्रशासक और निगम कर्मचारियों ने साथ बैठकर सहभोज भी किया.

सरायकेला :राहुल पैलेस होटल चांडिल के सौजन्य से बृहत रुप से चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान*

*

सरायकेला : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के शुभ पर राहुल पैलेस होटल चांडिल के संचालन सह झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम द्वारा चांडिल बाजार में बृहत रुप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

इस दौरान बाजार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जमा कचड़े का ढेर को जेसीबी मशीन द्वारा वहन में लोडकर सुरक्षित स्थन में फेंका गया और घर के कचड़े को जमा करने के लिए चांडिल बाजार वासियों के बीच 200 कूड़ेदान वितरण किया गया। इस दौरान सुखराम हेंब्रम ने कहा कि 'स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल' का जो बीड़ा राहुल पैलेस चांडिल के सौजन्य से उठाया गया है आज की स्वच्छता अभियान उसी का एक कड़ी है। 

उन्होंने कहा कि आगे भी चांडिल बाजार में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा।

सुखराम हेंब्रम को चांडिल वासियों ने फूलमाला पहनाकर, अंगवस्त्र देकर व लडडू खिलाकर किया सम्मानित 

सुखराम हेंब्रम द्वारा स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल अभियान का शुभारंभ करते हुए निरंतर इस कार्य को जारी रखने के लिए चांडिल के सैकड़ों लोगों ने बाजा गाजा के साथ राहुल पैलेस होटल आकर उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंगवस्त्र देकर व लडडू खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर नंदिता चक्रवर्ती, ऐडवोकेट असित चक्रवर्ती, रजिया सुल्ताना, स्वपन साव, विश्वनाथ मंडल, विद्युत दा, नंदू गुप्ता, मदन प्रमाणिक, राजेश महतो, नारायन दे, रुपेश दा आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के शुभ पर राहुल पैलेस होटल चांडिल के संचालन सह झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम द्वारा चांडिल बाजार में बृहत रुप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

इस दौरान बाजार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जमा कचड़े का ढेर को जेसीबी मशीन द्वारा वहन में लोडकर सुरक्षित स्थन में फेंका गया और घर के कचड़े को जमा करने के लिए चांडिल बाजार वासियों के बीच 200 कूड़ेदान वितरण किया गया। इस दौरान सुखराम हेंब्रम ने कहा कि 'स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल' का जो बीड़ा राहुल पैलेस चांडिल के सौजन्य से उठाया गया है आज की स्वच्छता अभियान उसी का एक कड़ी है। 

उन्होंने कहा कि आगे भी चांडिल बाजार में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा।

सुखराम हेंब्रम को चांडिल वासियों ने फूलमाला पहनाकर, अंगवस्त्र देकर व लडडू खिलाकर किया सम्मानित 

सुखराम हेंब्रम द्वारा स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल अभियान का शुभारंभ करते हुए निरंतर इस कार्य को जारी रखने के लिए चांडिल के सैकड़ों लोगों ने बाजा गाजा के साथ राहुल पैलेस होटल आकर उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंगवस्त्र देकर व लडडू खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर नंदिता चक्रवर्ती, ऐडवोकेट असित चक्रवर्ती, रजिया सुल्ताना, स्वपन साव, विश्वनाथ मंडल, विद्युत दा, नंदू गुप्ता, मदन प्रमाणिक, राजेश महतो, नारायन दे, रुपेश दा आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी करना ऐतिहासिक कदम- पुरेंद्र

सरायकेला : आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष, राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी जिला पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढाने वाले आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी किए जाने को ऐतिहासिक कदम बताते हुए केंद्र सरकार से पूरे देश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की है l

 उन्होंने आशा व्यक्त किया कि अब बिहार सरकार आबादी के आधार पर वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक्की के लिए समग्र योजना बनाएगी,साथ ही सभी राजनीतिक दल आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नजीर पेश करेंगेl

उन्होंने शहीद जगदेव प्रसाद के कथन "जिसकी जितनी हो आबादी, उसकी उतनी हो हिस्सेदारी" को दोहराते हुए केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों से आबादी के आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग कीl

इस संबंध में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी ने महिला आरक्षण विधेयक 2023 को यथाशीघ्र लागू किए जाने की मांग केंद्र सरकार से करते हुए कहा कि इसमें पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए भी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिएl सभी ने केंद्र सरकार से यह भी मांग किया कि देश की आधी आबादी महिलाओं के लिए राज्यसभा एवं विधान परिषद में भी आरक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिएlसंवाददाता सम्मेलन में राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता संजय कुमार, बैजू यादव उपस्थित थेl

गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन


रामगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने रामगढ़ शहर के गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

जिसके उपरांत उन्होंने मुक्तिधाम स्थित गांधी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया।

गांधी घाट पर उपायुक्त रामगढ़, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुक्तिधाम स्थित गांधी घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने गांधी जी के विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी आपको वहम हो और लगे कि आपने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लिया है तो अपने आस-पास के सबसे दिन-हीन/कमजोर और अंतिम व्यक्ति को देखिए और विचार कीजिए कि आपने आज तक अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है उससे उस व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है क्या उसके जीवन में कुछ परिवर्तन हुआ और जब आप यह सोचेंगे तो आपका वहम खुद ही कम होने लगेगा।

 इसका तात्पर्य यह है कि कोई भी व्यक्ति बड़ा इससे नहीं होता कि उसने कितना धन कमाया या सोशल मीडिया पर उसके कितने फॉलोअर्स हैं व्यक्ति बड़ा तब होता है जब वह समाज के उस दिन-हीन/कमजोर और अंतिम व्यक्ति के लिए कुछ कर सकने में सक्षम हो या कर पाए। तो आज हम लोग इसी संकल्प के साथ इस गांधी जयंती की शुरुआत करें और अपने जीवन के रूप रेखा में अवश्य ही गांधी जी के इस जंतर को शामिल करें और अपने साथ-साथ अपने समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य करें। वही कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि गांधी घाट के विद्युत सौदाहगृह को भी जल्द से जल्द क्रियान्वित करने हेतु कार्य किया जा रहे हैं तथा यथाशीघ्र इसे शुरू भी कर दिया जाएगा। 

साथ ही गांधी घाट को केवल छठ घाट ही नहीं बल्कि एक वृहद योजना के रूप में विकसित करने के लिए योजना तैयार की जा रही है एवं एक वृहद एवं भव्य तोरण द्वार का भी निर्माण जल्द से जल्द कराया जाएगा।

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुक्तिधाम स्थित गांधी घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करने तथा सत्य, अहिंसा, त्याग तथा स्वच्छता का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदर्शों का पालन करते हुए देश व समाज के कल्याण में अपना योगदान दें।

इसी क्रम में चाइल्डस वर्ल्ड विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम संस्था से कमल किशोर बगड़िया के द्वारा मुक्तिधाम संस्था के माध्यम से आम जनों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं आदि की जानकारी दी गई वहीं उन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया।

मौके पर निवर्तमान विधायक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र ममता देवी, जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

राष्ट्रपिता' महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर उप विकास आयुक्त, ने उनके चित्र पर माल्यार्पण दिया


सरायकेला : राष्ट्रपिता' महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर आज समाहरणालय भवन परिसर में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई समेत जिले के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा महात्मा गाँधी के तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

 इस दौरान उप विकास आयुक्त नें कहा कि जीवन में अगर किसी को आगे बढ़ना हो तो उन्हें गांधी जी की जीवनी पढ़नी चाहिए। 

अपनी गलतियों को स्वीकार करना और उनमें सुधार के प्रयास करने की सीख हमें गांधी जी से मिलती है। इस दौरान उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन करते हुए कहा कि देश के इन दो महापुरुषों की जीवनी से हमें यह सीख मिलती है कि त्याग व सादगी की भावना को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। 

राष्ट्रपिता के सत्य, अहिंसा, त्याग, आत्मसंयम एवं अनुशासित जीवन मूल्यों को हमें अपने जीवन एवं व्यवहार में चरितार्थ करना चाहिए। बापू का जीवन दर्शन हमें हृदय परिवर्तन द्वारा समस्याओं के स्थाई समाधान का मार्ग दिखाता है।

मौके पर सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा सह उप समहर्ता सामान्य शाखा, रेड क्रॉस सचिव श्रे देबाधिदेव चटर्जी , सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारी तथा समाहरणालय के कर्मी उपस्थित रहें।

सरायकेला ब्रेकिंग : राज्य में रुक रुक कर हो रहे बारिश से चांडिल डेम का जलस्तर बढ़ा,


 182 .22 हो जाने से आज कुल 10 रेडियल गेट खुला गया। 

सरायकेला ब्रेकिंग : राज्य में रुक रुक कर हो रहे बारिश से चांडिल डेम जलाशय में जलस्तर 182 .22 हो जाने से आज कुल 10 रेडियल गेट खुला गया । 

जिसमे 8 रेडियल गेट 4 /4 मीटर करके , 2 रेडियल गेट दो दो मीटर खुला गया । जिसे सुवर्णरेखा नदी की पानी बहाव तेज से चल रहा ,जिसे चांडिल डेम के निचला हिस्सा पश्चिम बंगाल व पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर के आसपास के क्षेत्र में बाड़ की स्थित बना है। 

ईचागढ़ प्रखण्ड के कोई गांव में घुसने लगा पानी जिसे देखते हुए ग्रामीण अच्छे जगह पर ले रहा आश्रय । चांडिल डेम डिविजन रहा मौन ।

चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम चैंबर के चुनाव का मतदान 9.10 बजे शुरू, अध्यक्ष राजकुमार व उपाध्यक्ष मनोज निषाद समेत चार निर्विरोध चुने गए


चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2023-25 के चुनाव के लिए सोमवार की सुबह नौ बजे चाईबासा के पिल्लई हॉल में मतदान शुरू हो गई है. चुनाव शुरू करने से पहले सभी ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मतगणना भी आज ही होगी. प्रथम पाली में चुनाव और द्वितीय पाली में मतगणना शुरू होगी. चुनाव में पहला मतदान अमित अग्रवाल ने किया. मालूम हो कि अध्यक्ष पद के लिए विकास चंद्र मिश्रा ने भी नामांकन पत्र खरीदा था, लेकिन निर्धारित समय तक फॉर्म जमा नहीं करने के कारण राजकुमार ओझा दूसरी बार निर्विरोध चुन लिए गए. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार गुप्ता एवं सीए अभिषेक दोदराजका, महासचिव पद के लिए छोटेलाल तामसोय एवं संतोष कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी सीए आयुष दोदराजका चुनाव मैदान में हैं. 

संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए इम्तियाज खान एवं मोदस्सर इमाम खान, चक्रधरपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप भगेरिया एवं विकास कुमार गुप्ता, जगन्नाथपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी मनोज निषाद चुनाव मैदान में हैं. कार्यकारिणी सदस्य के लिए दिनेश कुमार पिरोजीवाला, मोहित चिरानिया, जगविंदर प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार उपाध्याय, संजय कुमार, अमित ठाकुर, रघुनंदन पिरोजीवाला, मनीष पसारी, अभिषेक चौरसिया, राधा मोहन बनर्जी, अमरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार खीरवाल, छोटू लाल गुप्ता चुनाव मैदान में खड़े हैं. 

अध्यक्ष पद पर चुने गए राजकुमार ओझा, कोषाध्यक्ष पद पर आयुष दोदराजका, संयुक्त सचिव पद पर इम्तियाज खान और मुदस्सर इमाम खान निर्विरोध चुने गए हैं.

किस पद पर कौन उम्मीदवार

अध्यक्ष (पद-1)

1.राजकुमार ओझा (निर्विरोध)

उपाध्यक्ष (पद-2)

1. संजय कुमार अग्रवाल

2. मनीष कुमार गुप्ता

3. सीए अभिषेक दोदराजका

महासचिव (पद-1)

1. छोटेलाल तामसोय

2. संतोष कुमार सिन्हा

कोषाध्यक्ष (पद-1)

1. सीए आयुष दोदराजका (निर्विरोध)

संयुक्त सचिव (पद-2)

1. इम्तियाज खान (निर्विरोध)

2. मोदस्सर इमाम खान (निर्विरोध)

चक्रधरपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष (पद-1)

1. प्रदीप भगेरिया

2. विकास कुमार गुप्ता

जगन्नाथपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष (पद-1)

1. मनोज निषाद (निर्विरोध)

कार्यकारणी सदस्य (पद-11)

1. दिनेश कुमार पिरोजीवाला

2. मोहित चिरानिया

3. जगविंदर प्रताप सिंह

4. प्रकाश कुमार उपाध्याय

5. संजय कुमार

6. अमित ठाकुर

7. रघुनंदन पिरोजीवाला

8. मनीष पसारी

9. अभिषेक चौरसिया

10. राधा मोहन बनर्जी

11. अमरेंद्र कुमार मिश्रा

12. प्रमोद कुमार खीरवाल

13. छोटू लाल गुप्ता

सरायकेला :करम महोत्सव जैसे आयोजन से हमारे संस्कृति और सभ्यता का भी प्रचार- प्रसार होता है. चंपई सोरेन*

*

सरायकेला : झारखंडी परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है ये करम महोत्सव.भाई- बहन के अटूट प्रेम प्रतीक का यह पर्व झारखंड की पहचान है. करम महोत्सव जैसे आयोजन से न सिर्फ आपसी मेलजोल बढ़ता है बल्कि हमारे संस्कृति और सभ्यता का भी प्रचार- प्रसार होता है. 

उक्त बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में आयोजित विशाल करम महोत्सव के भव्य आयोजन के उपलक्ष पर कही।कुड़मी सेना (टेटोमिक) के द्वारा अदित्यपुर फुटबॉल मैदान में केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो के नेतृत्व में विशाल करम महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से भी लोग शिरकत करने पहुंचे. 

रिमझिम बारिश के बीच घंटे चले इस कार्यक्रम में कुड़माली झूमर नृत्य- संगीत का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन उपस्थित हुए, जहां उन्होंने करम महोत्सव के आयोजन को लेकर

कुड़मी सेना (टेटोमिक) के कार्यों की सराहना की.मंत्री ने अपने भाषण में कहा की वर्तमान समय में झारखंडी संस्कृति से जुड़े ऐसे पर्व और त्योहारों का बड़े व्यापक स्तर पर आयोजन करना अति आवश्यक है, इन आयोजनों से हमारे पारंपरिक सभ्यता और संस्कृति का प्रचार- प्रसार होता है, और नई पीढ़ी भी इससे अवगत होती है. मंत्री ने कहा कि भाषा ,सभ्यता और संस्कारों को बचाए रखना है तो करम महोत्सव जैसे आयोजन होते रहने चाहिए. 

इससे पूर्व करम महोत्सव का उद्घाटन जमशेदपुर की पूर्व सांसद सुमन महतो ने दीप प्रज्वलित के साथ दिवंगत सांसद सुनील महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.

सरायकेला : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने समाहरणालय परिसर की सफाई के लिए श्रमदान दिया


सरायकेला : गाँधी जयंती के पूर्व आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समाहरणालय परिसर सरायकेला खरसावां में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया l यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं पार्क समेत विभिन्न स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त समेत जिले के पदाधिकारियों एवं समाहरणालाय के कर्मियों ने श्रमदान देकर समाहरणालय भवन परिसर की सफाई किया l इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा अपने घर एवं आस-पड़ोस की साफ-सफाई करना हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है l अपने घर एवं आसपड़ोस को साफ - स्वच्छ रख कर हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं l 

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की टीम ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अभियान चला रही है l परंतु यह अभियान तभी सफल हो सकता है जब हम अपने घर में जैविक कचरा एवं प्लास्टिक को अलग-अलग डस्टबिन में रखें l ऐसा कर हम जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरे को मिक्स होने से रोक सकते हैं l जैविक कचरा एवं प्लास्टिक कचरा को अलग-अलग जमा करने से जैविक कचरा से कम्पोस्ट बनाने और प्लास्टिक कचरे को रिसाइकिल करने में मदद मिलेगी ल कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त नें मौक़े पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अपने आस पास साफ सफाई रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा स्वच्छता के प्रति अन्य लोगो को भी प्रेरित करने का शपथ ग्रहण कराया।

अभियान के तहत सीधो-कान्हू पार्क सरायकेला में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला श्री राजेंद्र प्रसाद एवं विधायक प्रतिनिधि श्री सानद आचार्य समेत विभिन्न पदाधिकारी एवं नेहरू युवा केंद्र के वॉलटियरस के द्वारा स्वैच्छिक श्रमदान कर सफाई अभियान चला गया।

समाहरणालय परिसर में चलाये गये सफाई अभियान में उप विकास आयुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंती पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल सरायकेला, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, जिला समन्वयक जल जीवन मिशन एवं अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहें।

सरायकेला : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ सफाई अभियान चलाया गया।

सरायकेला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सेवा स्वच्छ ता पखवाड़ा के तहत भाजपा आदित्यपुर मंडल वार्ड नंबर 16 के शक्ति केंद्र के सदस्य द्वारा मीडिया प्रभारी गुरजीत सिंह के नेतृत्व में रविवार को साफ सफाई स्वास्थ्य अभियान चलाया गया.

वही शेरे पंजाब चौक स्थित महापुरुष नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई करके उनकी प्रतिमा पर माला अर्पण किया गया. इस कार्यक्रम में मंडल सह संयोजक विजय सिंह, युवा मोर्चा जिला कोषअध्यक्ष अविनाश खंडेलवाल, मंत्री राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुनीता पासवान, लुस्की सोरेन, रवि ओझा, सुखदेव सरदार, रवि महतो, संजीव कुंडू, आकाश कुमार, सोनू माझी, आदित्य झा, विनय कुमार , कश्यप महतो,राजा डे,बिट्टू, मंटू दास, ऋषि, षष्ठी बनर्जी आदि उपस्थित थे ।