*विभिन्न ग्राम सभाओं में आयुष्मान सभा का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों एवं विभिन्न ग्राम सभाओं में आयुष्मान सभा का आयोजन किया गया जिसमें सरकार की लोक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के बारे में जन समुदाय को अवगत कराया गया।
सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं आयुष्मान भारत ,गोल्डन कार्ड, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम,
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृअभियान,राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ कार्यक्रम, परिवार नियोजन,मिशन इंद्रधनुष, 0 से 5 वर्ष के बच्चो का टीकाकरण,राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम,अति कुपोषित बच्चो का प्रबंधन,
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम आदि के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई।
ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर में नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से रामरति एडीओ पंचायत सत्येंद्र कुमार सिंह ग्राम प्रधान अनीता देवी, आशा कमला देवी, राजरानी आशा,आंगनवाड़ी पुष्पा देवी, गीता देवी आंगनवाड़ी राजेश्वरी आंगनबाड़ी सब्रुनीसा ने आयुष्मान सभा में उपस्थित ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
Oct 02 2023, 19:45