*बेमौसम हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बेमौसम हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कटने को तैयार धान की फसल भारी बारिश के कारण भीग जाने से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें, बाजारों में पसरा सन्नाटा।
सोमवार को दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते भारी गरज और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश शुरू हो गई भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर अपनी धान की फसल को लेकर चिंता की लकीरें।
क्षेत्र के किसान दिलीप शुक्ला, दिनेश पटेल, निखिल मल्होत्रा आदि ने अचानक हुई बारिश पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि धान की फसल काटने के लिए तैयार है परंतु तेज हवाओं के साथ हो रही भारी-बारिश के कारण धान की फसल का खेतों में गिरने का अंदेशा हो गया है इस बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। पितृपक्ष के चलते वैसे भी बाजार में ग्राहकों की आमद कम थी बारिश के चलते बाजारों में सन्नाटा छा गया।
Oct 02 2023, 19:44